मीन राशिफल 2016 - Meen Rashifal 2016 in Hindi
नए साल में हम आपके लिए लेकर आएँ हैं पूरे साल का भविष्यफल, ताकि आपका आने वाला बीते हुए कल से बेहतर हो। यहाँ आपको मिलेंगी प्रेम-संबंध, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य और कारोबार आदि से संबंधित समस्त जानकारियाँ। तो फिर इंतज़ार किस बात का! आइए, एक नज़र डालते हैं मीन राशिफल 2016 पर...
आपने अक्सर सुना होगा कि फलाँ आदमी की ग्रह दशा आजकल ठीक नहीं चल रही है। आपने बिल्कुल सही सुना है, क्योंकि व्यक्ति के जीवन ग्रह वास्तव में प्रभावित करते हैं। आपके ग्रहों की बात करें तो वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक में और बृहस्पति के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। वहीं राहु और केतु 31 जनवरी के बाद क्रमशः सिंह तथा कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। आइए अब उन सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं जो इस वक़्त आपके ज़ेहन में तूफ़ान मचा रहें हैं।
पारिवारिक जीवन
नए साल में आपके गृहस्थ जीवन के बारें में सितारों का कहना है कि इसे लेकर अगस्त तक आपको कुछ परेशानी हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करने के आपके सभी प्रयास विफल हो सकते हैं। परिणाम स्वरूप विवाद की स्थिति लगातार बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन में अगस्त के बाद स्थिरता आएगी। माता के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी, लेकिन पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। इस समय आपके लिए यही बेहतर होगा कि अन्य लोगों की बातों को आप ध्यान से सुनें और अपनी बातों को दूसरे के उपर थोपने की कोशिश न करें। अपनी बात किसी अन्य के उपर थोपना थोड़े समय के लिए तो मददगार साबित हो सकता है, लेकिन हमेशा के लिए। जैसे कहा भी गया कि “कबीरा हांडी काठ की चढे न दूजी बार”।
स्वास्थ्य
सेहत के मामले में अगस्त तक आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। बृहस्पति की महादशा से गुजर रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है। आँत, लिवर, किडनी और रक़्त जनित समस्या हो सकती है। खान-पान के प्रति बेहद ही सजग रहें और सीमित मात्रा में आहार लें। नियमत रूप से व्यायाम करें अन्यथा निश्चित तौर पर सेहत एक बड़ी चिंता की सबब बन सकती है।
आर्थिक जीवन
यह साल आर्थिक रूप से आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पैसे उड़ाने की योजना बना लें। अनावश्यक रूप से पैसे ख़र्च करने से बचें। धन का आगमन तो निर्वाध रूप से होता रहेगा। हालाँकि अगस्त तक आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि आपके साथ धोखा-धड़ी होने की संभावना है। वैसे आप इस वर्ष कुछ नए सामान भी ख़रीदेंगे और पैसों की बचत भी करने में कामयाब रहेंगे।
नौकरी पेशा
कहते हैं कि अच्छे दिन आने से पहले बूरे दिन देखने पड़ते हैं। आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। शुरूआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन समय के साथ स्थितियों में सुधार होगा। वर्ष 2016 सफल होने के लिए आपको ढेरों मौक़े देगा, परंतु आपकी क़ाबिलियत उन मौक़ों को पहचानने में ही है। नई नौकरी मिल सकती है, हालाँकि नई नौकरी नहीं मिलने तक वर्तमान नौकरी को छोड़ना बेवकुफ़ी भरा काम होगा। यदि आपने नई नौकरी मिलने से पहले वर्तमान नौकरी छोड़ दिया, तो नई नोकरी के लिए लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
कारोबार
जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उनको इस वर्ष अच्छा लाभ प्राप्त होगा, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतज़ार भी करना होगा, यानि अगस्त तक। नए कारोबारियों से आपका संपर्क बनेगा। उनके साथ काम करके आप एक नए मुक़ाम को प्राप्त करेंगे। वैसे यह वर्ष पूरी तरह से आपके अनुकूल है, लेकिन आँख मूंदकर चलने वालों को ठोकर तो लगती ही है, यह बात आप भी जानते हैं। इसलिए अगस्त तक पूरी एहतियात बरतें। शनि की दशा से गुजरने वालों को यह साल बेहतर मुनाफ़ा देने वाला है।
प्रेम-संबंध
यह साल प्यार के मामलों में आपके लिए कुछ ख़ास साबित नहीं होगा। कुछ लोग जिनका दिल कुछ ज़्यादा ही प्यार के लिए ध़ड़क रहा है, वे लोग कुछ दिनों के लिए यानि अगस्त तक अपने दिल को थाम कर रखें। अगस्त के मध्य तक किसी ख़ास के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट न करें। ऐसा भी हो सकता है कि किसी ग़लतफ़हमी के कारण उस इंसान प्रति आपकी रूची समाप्त हो जाए। किसी को बेकार में चोट पहुँचाना ठीक नहीं है। अतः किसी प्रकार की जल्दबाज़ी न करें।
सेक्स लाइफ़
इस वर्ष आपकी सेक्स लाइफ़ कुछ ख़ास नहीं रहने वाली है। मानसिक थकान और तनाव की वज़ह से परेशानी हो सकती है। सेक्स लाइफ़ में अरूची का कारण शारीरिक कमज़ोरी भी हो सकती है। उपरोक्त कारणों से इस साल आपको यौन सुखों की प्राप्ति नहीं होगी, लेकिन तनाव को अपने उपर हावी न होने दें और सेहत का ख़्याल रखें तो कुछ हद तक स्थितियों में सुधार हो सकता है।
सावधानी बरतने वाले दिन
25 मार्च से 13 अगस्त तक किसी प्रकार के प्रमुख निर्णय, निवेश और साझेदारी करने से परहेज़ करें। जब चंद्रमा सिंह, वृश्चिक और कुम्भ में प्रवेश करें तो ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। इस समय आशावादी और शांत रहना आपकी सफलता का राज़ हो सकता है।
उपाय
अच्छे सौभाग्य के लिए आपको गुरूवार के दिन उपवास करना चाहिए। गाय को पीला अन्न खिलाने से भी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा पादरी, ब्राह्मण और ज़रूरतमंदों को वस्त्र देना आपको लिए हितकर होगा।