मिथुन राशिफल 2015 - मिथुन भविष्यफल 2015 - मिथुन 2015 राशिफल
मिथुन राशिफल 2015 लाया है आपके कार्य-क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक स्थिति से जुड़ी ढेर सारी जानकारियाँ। मिथुन जातकों को 2015 का यह वार्षिक राशिफल हर स्थिति से अवगत कराएगा। तो आइए जानें पं.हनुमान मिश्रा जी द्वारा 2015 में होने वाली घटनाएँ और साथ ही समस्याओं के उपाय और अपने आने वाले वर्ष को संवारें...
मिथुन राशिफल 2015 के अनुसार इस साल शनि आपके छठे भाव में, राहु चतुर्थ भाव में तथा केतु कर्म स्थान पर रहेगा। रही बात देवगुरु बृहस्पति की तो वह साल के पहले भाग में आपके दूसरे भाव में रहेंगे जबकि साल के दूसरे भाग में आपके पराक्रम स्थान पर आ जाएंगे। इन ग्रहों का आप पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते हैं। में इन ग्रहों का आप पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है
Click here to read Gemini Horoscope 2015 in English
मिथुन राशिफल 2015 : पारिवारिक भविष्यफल
मिथुन भविष्यफल 2015 के अनुसार वर्ष के आरम्भ में परिवार के सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी सम्भव है। यह बढ़ोत्तरी किसी के विवाह होने या फिर संतान की पैदाइस के कारण हो सकती है। इस साल आपका पूरा प्रयास परिजनों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करने में रहेगा। मिथुन राशिफल 2015 कहता है कि आपका यह प्रयास काफी हद तक सफल भी रहेगा लेकिन बीच-बीच में परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव विशेष कर छोटे भाई का बर्ताव आपको अच्छा नहीं लगेगा। इसके पीछे शनि की तीसरे भाव में दृष्टि का प्रभाव रहेगा। अत: मिथुन 2015 राशिफल बतलाता है कि ऐसी स्थिति में शनि ग्रह का उपचार जरूर करवाएं। यानी कि कुछ परेशानियां रहने के बावजूद यह वर्ष पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा कहा जाएगा।
मिथुन राशिफल 2015 : स्वास्थ्य भविष्यफल
मिथुन राशिफल 2015 इंगित करता है कि यदि आप पिछले दिनों से किसी बीमारी की वजह से परेशान हैं तो उम्मीद है कि छठे भाव में स्थित शनि आपके स्वास्थ्य लाभ में कुछ मददगार हो सकता है। इस साल आपको पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन शनि के छठे भाव में होने के कारण कुछ पुरानी पद्धति के उपचारों का सहारा लेना बेहतर रहेगा। यदि दवाओं के साथ प्रार्थना पर भी जोर दिया जाएगा तो पुरानी बीमारिया तो दूर होंगी ही कोई नई बीमारी नहीं होगी।
मिथुन राशिफल 2015 : प्रेम व वैवाहिक भविष्यफल
मिथुन प्रसंग में इस साल आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। मिथुन राशिफल 2015 संकेत करता है कि साल के पहले भाग में बृहस्पति दूसरे भाव में हैं अत: इस समय किसी नजदीकी से आत्मिक लगाव सम्भव है। इस समय मिला रिश्ता यदि सगोत्रीय नहीं हुआ तो परिजन इस रिश्ते के लिए मान सकते हैं। वहीं, मिथुन भविष्यफल 2015 के अनुसार साल का दूसरा भाग हर लिहाज से प्रेम प्रसंग दाम्पत्य जीवन के लिए अनुकूल रहेगा। विवाह या सगाई के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशिफल 2015 : कार्यक्षेत्र भविष्यफल
मिथुन 2015 राशिफल कहता है कि कार्यक्षेत्र के लिए सामान्य तौर पर यह वर्ष अच्छा रहेगा। दशमेश गुरु उच्चावस्था में रहेगा अत: नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूलता ला सकता है। पदोन्नति या वेतन बृद्धि के योग बन रहे हैं। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है। व्यवसायी कहीं बेहतर जगह पूंजी निवेश कर सकते हैं। साल के दूसरे भाग में किसी मनचाही जगह पर स्थानांतरण हो सकता लेकिन लगातार मेहनत करते रहना होगा। हालांकि, मिथुन राशिफल 2015 के मुताबिक़ आप दैनिक कार्यों में स्फूर्तिवान बने रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छा करते रहेंगे।
मिथुन राशिफल 2015 :आर्थिक भविष्यफल
मिथुन राशिफल 2015 की दृष्टि से इस साल आपकी आमदनी में बढोत्तरी सम्भव है। विशेषकर साल का पहला भाग आर्थिक मामलों के लिए काफी अनुकूल है। कोई अप्रत्यासित लाभ भी मिल सकता है। हालांकि आप किसी धार्मिक कार्य में कुछ खर्चे कर सकते हैं अथवा परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों के हित में भी यह व्यय हो सकते हैं। वहीं, मिथुन भविष्यफल 2015 के मुताबिक़ साल के दूसरे भाग में किसी बड़े निवेश विशेष कर जमीन जायदाद में निवेश करने से पहले भली भांति सोच विचार जरूरी होगा।
मिथुन राशिफल 2015 - शिक्षा भविष्यफल
विद्यार्थियों के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा। करिअर के स्थान का स्वामी बृहस्पति उच्चावस्था में है अत: व्यवसायिक शिक्षा लेने वालों के लिए साल अच्छा रहेगा। लेकिन चतुर्थ में राहु की स्थिति को देखते हुए यह कहना उचित रहेगा कि अध्ययन में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी। मिथुन राशिफल 2015 के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साल का पहला भाग अनुकूल रहेगा। वहीं साल के दूसरे भाग में दूर जाकर शिक्षा लेने वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे लिए अन्य विद्यार्थियों को लगन और एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा।
मिथुन 2015 राशिफल: उपाय
- शरीर में चांदी धारण करें।
- हर तीसरे महीने बहते पानी में चार नारियल बहाएं।
आशा करते हैं कि मिथुन राशिफल 2015 आपको इस वर्ष होने वाली सभी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करेगा और आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने में योगदान देगा।
नोट - अगर आपको अपना जन्म समय पता है तो अपना 2015 वर्षफल भी मुफ्त देख सकते हैं।