कुंभ राशिफल 2017 - Kumbha Rashifal 2017 in Hindi
नौकरी और व्यवसाय
नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है। आपका जलवा बरक़रार रहेगा। अपने बॉस के साथ आपके संबंध और मधुर बनेंगे। यदि प्रमोशन पाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस वर्ष पदोन्नति हो जायेगी। कार्यस्थल में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरी या व्यवसाय से जुड़े किसी कार्य को पूरा करने के लिए यात्राएँ करने के भी योग बन रहे हैं। कुम्भ राशिफल 2017 के अनुसार अपनी क़ाबिलियत का प्रदर्शन कर आप अपने उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं जिससे आपको कोई अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आपका उत्तम कार्य प्रदर्शन ही आपके वेतन में बढ़ोतरी का कारण बनेगा। जो लोग विदेश में जाकर नौकरी करने के लिए प्रयासरत हैं, उनको इस वर्ष सफलता मिल सकती है। बेरोज़गार लोगों को अच्छी नौकरी मिलने की संभावनाएँ हैं। व्यापारी वर्ग भी धन संग्रह करने में सफल रहेंगे। नौकरी को लेकर जो लोग विदेश जाने का प्रयत्न कर कर रहे हैं। उनको इस वर्ष सफलता मिलने की संभावना है। व्यवसाय में पार्टनरशिप करके आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। साल के दूसरे भाग में आपको व्यापार से जुड़ीं कुछ समस्याओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
हमारे विद्वान ज्योतिषी से प्राप्त करें: करियर और बिज़नेस रिपोर्ट
आर्थिक स्थिति
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक़ आपकी आर्थिक स्थिति इस वर्ष सामान्य रहने वाली है। फ़िज़ूलखर्ची पर लग़ाम लगाएँ । जहाँ जरुरत हो, वहीं ख़र्च करें और यथासंभव बचत करने का प्रयास करें। आर्थिक मामलों को लेकर की गई आपकी यात्राएँ सफ़ल रहेंगी। अगर कहीं आपका पैसा फंसा हुआ है तो उसके वापिस मिलने की पूरी उम्मीद है। कोई भी जोखिम भरा निवेश करने से पहले सोच विचार कर लें। आपका आत्मविश्वास धन कमाने में सहायक रहेगा। यदि पैसों को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो वह दूर होगा। साल के मध्य से आपके बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा। धन कमाने के भी काफी अच्छे अवसर मिलने की संभावनाएं रहेंगी। आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी व अनेक स्रोंतो से धन प्राप्त हो सकता है। इस अवधि के दौरान आप कड़ा परिश्रम करके धन कमानें में सफ़ल रहेंगें।
वर्ष 2017 में कब बन रहे हैं आर्थिक उन्नति के योग?: आर्थिक रिपोर्ट
शिक्षा
छात्रों के लिए यह समय मिला-जुला रहने वाला है। आने वाले समय में कोई बड़ी सफलता प्राप्त करने के योग बने हुए हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को मनचाहे परिणाम मिलने की संभावना है। आपकी एकाग्रता में बढ़ौतरी होगी। आप विषयों को बारम्बार पढ़ेंगे, जिसके कारण आपका अभ्यास पहले से बहुत अच्छा होगा एवं नतीजों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। जो छात्र विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनको नए अवसर मिलने की संभावना है। 2017 के कुंभ भविष्यफल के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए समय अनुकूल है, कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान आप शिक्षा संबंधी सभी कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
वर्ष 2017 में शिक्षा के क्षेत्र में मिलेंगे सुनहरे अवसर: एजुकेशन रिपोर्ट
पारिवारिक जीवन
इस अवधि में आप मौज-मस्ती व शौक पूर्ति के लिए धन ख़र्च करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।किसी ख़ूबसूरत स्थल की सैर करके आप अपने को तरोताज़ा कर सकते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रह सकता है। कुंभ राशि का 2017 का फलकथन संकेत कर रहा है कि कोई धार्मिक स्थल से जुड़ी यात्रा आपके लिए आनंददायक रहेगी। परिवार के साथ इन यात्राओं पर जाकर आपको आत्मिक शांति का अनुभव होगा। कुछ पुराने विवादों से जुड़े मामलों में आपको राहत मिल सकती है। परिवार में सौहार्द बना रहेगा व पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों का कोई निष्कर्ष निकलेगा। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले घर के बड़े-बुज़ुर्गों की सलाह आपके लिए रामबाण का कार्य कर सकती है।
2017 में पारिवारिक जीवन में आने वाली है ढेर सारी खुशियां, प्राप्त करें: व्यक्तिगत राशिफल
प्रेम संबंध
प्रेम संबंधों के लिए वर्ष अनुकूल है। नए प्रेमी जोड़ों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। अपने प्रेमी की तरफ आपका झुकाव अधिक रहेगा। रोमांस करने के भी आपको भरपूर मौक़े प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर आपको कोई साथी भा सकता है। उसका साथ आपको सुकून प्रदान करने वाला होगा। एक से अधिक लोगों की तरफ आप आकर्षित हो सकते हैं। आपको ऐसे किसी भी काम से बचना श्रेय-कर रहेगा जिससे मानहानि होने की संभावना बनती हो। कुछ नए लोग आपसे मित्रता करने के लिए उत्सुक रहेंगे। आपके विवाह की बात भी चल सकती है व साल के अंत तक आप अपने प्रेमी को जीवनसाथी के रूप में पा सकते हैं।
साल 2017 में कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ? अभी प्राप्त करें: लव रिपोर्ट
स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। शारीरिक रूप से आप ऊर्जावान रहेंगे। कुंभ राशि फल 2017 के मुताबिक़ मगर दमें की बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। समय-समय पर अपना मेडिकल चेक-अप करवाते रहें व स्थिति को पहले से ही अपने कंट्रोल में रखें। सर्दी-खाँसी जैसी समस्याओं के प्रति लापरवाही न बरतें। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करें। योग व प्राणायाम का सहारा लेकर भी स्वस्थ रहा जा सकता है। यात्राओं से होने वाली थकावट से निजात पाने के लिए पूर्ण विश्राम करें। बुज़ुर्ग लोग समय से दवाई लेना न भूलें और सुबह नियमित रूप से सैर करें।
वर्ष 2017 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? हमारे ज्योतिषाचार्य से प्राप्त करें: हेल्थ रिपोर्ट
उपाय
- शनिदेव की नियमित पूजा करें।
- साधु, सन्यासियों व गरीब बच्चों को भोजन कराएँ।
- रविवार को भैरवजी के दर्शन करना लाभदायक रहेगा।
- काली उड़द, काले चने व काली मिर्च का खाने में अधिक प्रयोग करें।
- गरीब व मजदूर वर्ग का सम्मान करें अगर हो सके तो यथासंभव उनकी सहायता करें।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
- शनि साढ़ेसाती / ढैया – इस वर्ष कुंभ राशि पर साढ़े साती और ढैया का प्रभाव नहीं है।
- सलाह – व्यर्थ वाद-विवाद से बचें।
- सकारात्मक पक्ष – आपकी निर्णय-शक्ति अच्छी है।
- नकारात्मक पक्ष – आँख बंद कर किसी पर भरोसा न करें।
- शुभ अंक – आपके लिए 4, 8,13,17, 22 और 26 शुभ अंक हैं।
- शुभ रंग – आपके लिए नीला, हरा, बैंगनी और काला रंग शुभ है।
- शुभ दिशा – आपके लिए पश्चिम दिशा शुभ है।
- खाने-पीने की वस्तुएँ – काली उड़द, काले तिल और काले चने का प्रयोग करना शुभ है।
Read Other Zodiac Sign Horoscope 2017
Related Articles
- Nakshatra Horoscope Prediction 2017
- Chinese Horoscope 2017
- Saturn Transit 2017
- Guru Peyarchi Palan 2017
- Tamil Calendar 2017
- Chinese Calendar 2017
- Jain Calendar 2017
- Islamic Calendar 2017
- Telugu Calendar 2017
- Printable Calendar 2017
- Muhurat 2017
- Vivah Muhurat 2017
- Commodity Market Product Wise
- Commodity Market 2017 Prediction (Month Wise)
- Amrit Siddhi Yoga 2017