H नाम वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 उन लोगों के लिए है, जिनके मन में इस बात को लेकर अनेक उम्मीदें जगी हैं
कि वर्ष 2021 उनके जीवन में नई ख़ुशियाँ लेकर आएगा और जिस प्रकार वर्ष 2020 कोरोनावायरस
को लेकर बहुत परेशानी जनक वर्ष रहा है, 2021 में किस तरह की स्थितियां होंगी, जिससे
कि जीवन सुचारु रुप से आगे बढ़ सके। करियर में किस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते
हैं? यदि प्रेम जीवन में कोई समस्या है तो क्या उसका निराकरण होगा अथवा वैवाहिक जीवन
में किस प्रकार के समय से गुजरना होगा? रिश्तों को लेकर किस तरह की स्थितियां रहेंगी
और स्वास्थ्य किस ओर करवट लेगा? क्या पढ़ाई में कोई रुकावट आएगी और आर्थिक स्थिति कैसी
रहेगी? यह सभी बातें आपके जेहन में चल रही होंगी और इन्हीं के जवाब आप तक पहुंचाने
के लिए हम प्रस्तुत कर रहे हैं साल 2021 का राशिफल। यह विशेष राशिफल उन लोगों के लिए
है, जिन्हें अपनी जन्मतिथि सही तरह से मालूम नहीं है और उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी
वर्णमाला का "H" लेटर है।
हम आपको बताएंगे कि राशिफल 2021 के अनुसार "H" अक्षर वाले लोगों के लिए साल 2021 किस प्रकार के परिणाम प्रदान करने वाला होगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के अनुसार “H” अक्षर पाँचवें नंबर के स्थान पर आता है। 5 नंबर अंक ज्योतिष में बुध का होता है। यह अक्षर पुनर्वसु नक्षत्र में पड़ता है, जिसका स्वामी ग्रह बृहस्पति होता है तथा मिथुन राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी बुध ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि “H” लेटर वाले लोगों को वर्ष 2021 में बुध और बृहस्पति ग्रह की स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के शुभ और अशुभ फल प्राप्त होंगे। तो फिर देर किस बात की है, आइये अब हम जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रो गुरु मृगांक की कलम से H नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
आपके करियर को लेकर यह वर्ष मिश्रित परिणाम दायक साबित होगा। वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर हो सकती है। इस समय में आप अपने कार्य क्षेत्र में संघर्ष करेंगे। आपको कठोर परिश्रम करना पड़ेगा, तब जाकर आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी, लेकिन वर्ष के मध्य से आप की स्थिति में बदलाव आएगा और कार्यक्षेत्र में धीरे-धीरे स्थितियाँ मजबूत होती चली जाएँगी। अप्रैल से जुलाई के बीच में संभव है कि आपका स्थानांतरण का योग बने, लेकिन यह स्थानांतरण आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा और आपको अपनी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर होने तथा तनख्वाह में वृद्धि के संकेत भी मिलते हैं। इस समय को आप खूब अच्छे से व्यतीत करेंगे और आपके संबंध आप के वरिष्ठ अधिकारियों से बहुत बेहतर बनेंगे, जिससे आपको करियर में लाभ होगा। उसके बाद सितम्बर से अक्टूबर के बीच थोड़ी सावधानी रखना जरूरी होगा क्योंकि आप किसी काम को लेकर पशोपेश में नजर आएँगे और इस वजह से आपके काम को लेकर आपका ध्यान भंग हो सकता है। यह स्थितियाँ करियर में चुनौती उत्पन्न करेंगी। इस समय में किसी भी विरोधी से सतर्क रहना जरूरी होगा। इसके बाद का समय आपको जॉब में स्थापित करेगा और आपको उन्नति मिलेगी। बिज़नेस के दृष्टिकोण से देखने पर यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा दिखाई देता है। आपके संबंध अपने बिज़नेस पार्टनर से बनते बिगड़ते रहेंगे, जिसका असर आपके बिज़नेस पर भी आएगा। आपको प्रयास करना चाहिए कि उनसे अपने संबंधों को अच्छा रखें क्योंकि ऐसा ना करने से खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ेगा। वर्ष का मध्य आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाएगा। आप बिज़नेस को लेकर कई जगह यात्रा करेंगे और आपको नए-नए मुनाफे के तरीके नजर आएँगे। आपके कुछ नये संपर्क भी बनेंगे, जिनका आपको आने वाले समय में लाभ होगा और आपका बिज़नेस वृद्धि करेगा। वर्ष के अंतिम दो महीनों में आप अपने बिज़नेस को एक्सपेंड करने में कामयाब हो सकते हैं और इससे आपकी स्थिति और भी बेहतर हो जाएगी।
वैवाहिक जीवन
आपका शादीशुदा जीवन इस वर्ष मिश्रित रहेगा क्योंकि कभी धूप और कभी छाँव की स्थिति देखने को मिल सकती है। वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी और जीवन साथी का आपको पूरा सहयोग और समर्पण मिलेगा, लेकिन उनकी वजह से आपको कुछ खर्चे भी करने पड़ेंगे। अप्रैल से जुलाई और अगस्त का समय अच्छा रहेगा। इस समय में आप और आपके जीवनसाथी के बीच अंतरंग सम्बन्ध मजबूत होंगे और आप एक दूसरे के साथ मिलकर अपने दांपत्य जीवन को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। उस समय में संतान के लिए किए गए प्रयास सफल हो सकते हैं और निःसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति भी हो सकती है। जून से अगस्त के बीच आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे और एक अच्छा समय साथ में गुजारेंगे, जिससे इस रिश्ते को सही दिशा दे पाएंगे और आप की उलझनें भी सुलझेंगी। 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच और मार्च के महीने में जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि कुछ स्वास्थ्य कष्ट उन्हें परेशान कर सकते हैं। यदि आप जीवनसाथी के नाम से या उनके साथ कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए वर्ष का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा।
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में यह वर्ष आपको बहुत कुछ प्रदान करने में सक्षम रहेगा, लेकिन आपको स्वयं पर भरोसा जताना होगा और मेहनत करनी होगी। वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और आपको पढ़ाई को लेकर स्थितियां स्पष्ट होती चली जाएंगी। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए वर्ष का मध्य उत्तम रहेगा। इस समय में आपको पढ़ाई को लेकर किसी तरह के व्यवधान से छुटकारा मिलेगा और सामान्य विद्यार्थियों के लिए भी यह समय उन्नति दायक रहेगा। यदि विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देखा है तो उसके लिए वर्ष की शुरुआत सर्वोत्तम रहेगी। हालांकि पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होने में समय लगेगा, लेकिन यह समय आपको अपने प्रयासों को आगे बढ़ा कर सफलता के रास्ते तक ले जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी वर्ष की शुरुआत में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इसके बाद वर्ष का मध्य उनकी पढ़ाई में सफलता दायक साबित होगा।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत से ही आपके रिश्ते में प्रेम की वृद्धि होगी, लेकिन कुछ खटपट भी होती रहेगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने रिश्ते को किस तरीके से सजाते हैं क्योंकि खटपट में प्यार भी छिपा होगा, लेकिन आपको संभल कर रहना होगा। किसी भी वाद विवाद को बढ़ने देना नुकसानदायक साबित हो सकता है। अप्रैल से जुलाई के बीच आप अपने प्रियतम से नज़दीकियां महसूस करेंगे और आपका रिश्ता घनिष्ठ होगा। इस समय में आप उन्हें अपने जीवन में पूरी तरह से लाने के लिए प्रयास करेंगे और इसलिए उनसे शादी की बात कर सकते हैं। यदि आप विवाह योग्य हैं और अभी तक विवाहित नहीं हैं तो इस वर्ष के अंतिम दिनों में आप का विवाह भी संपन्न हो सकता है।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो वर्ष की शुरुआत मिश्रित रहेगी। एक तरफ जहां आपकी आमदनी में वृद्धि दिखाई देगी तो वहीं दूसरी तरफ, बेवजह के खर्चे और धन हानि के योग भी बनेंगे। इस प्रकार धन आने और जाने दोनों की संभावनाएं वर्ष की शुरुआत में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगी, जिससे यह अंदेशा होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। इसको सही करने के लिए आपको एक अच्छा बजट प्लान करके चलना होगा, जिससे कि आर्थिक चुनौतियों का सामना करने से बचा जा सके। मई से सितंबर के बीच का समय आर्थिक तौर पर उन्नति दायक रहेगा। इस समय में आपके प्रयास सफल रहेंगे। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। अप्रैल और अगस्त के महीनों में सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग भी बन रहे हैं, इसलिए इस समय में आप आर्थिक तौर पर उन्नति प्राप्त करेंगे। वर्ष का अंतिम महीना आपकी आर्थिक स्थिति को और अच्छा बनाएगा।
स्वास्थ्य
अगर स्वास्थ्य के नज़रिए से देखें, तो यह वर्ष आपके लिए थोड़ा कमजोर साबित हो सकता है। ग्रहों की स्थिति आप पर प्रभाव डालेगी और उसकी वजह से आप स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य समस्याएं शुरू होने का समय लगेगा, इसलिए थोड़ी सी भी समस्या होने पर यदि आप समय रहते उसका उपचार कर लेंगे, तो समस्या ज्यादा नहीं बढ़ेगी। आप पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन जरूर करें, जिससे की डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त कमर में दर्द, पेट में जलन या ऐंठन या पेट संबंधित रोग और आंखों में जलन से संबंधित समस्याएं ज्यादा परेशान कर सकती हैं। आवश्यक होने पर अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें और समय रहते अपना उपचार करें ताकि आप स्वस्थ जीवन जी पाएं।
उपाय: आपको ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः। मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार करना चाहिए।