G नाम वालों का राशिफल 2021
साल 2021 का राशिफल उन सभी लोगों के लिए हम लेकर आए हैं जिनके मन में इस बात की जिज्ञासा
है कि आने वाला साल उनके लिए किस तरह के परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा। करियर
को लेकर किस तरीके के बदलाव सामने आने वाले हैं? प्रेम अथवा वैवाहिक जीवन में किस तरह
का समय देखने को तैयार रहना होगा या आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा? साल 2021 में अगर आप
विद्यार्थी हैं तो शिक्षा में कैसे परिणाम मिलेंगे और आर्थिक तौर पर यह साल आपके लिए
किस प्रकार का रहेगा? यह सब जानने के लिए हम पेश कर रहे हैं राशिफल 2021। यह विशेष
रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी जन्म तिथि मालूम नहीं है और उनके नाम का पहला
अक्षर अंग्रेजी वर्ण माला का "G" लेटर है।
हम आपको बताएंगे कि राशिफल 2021 के अनुसार "G" अक्षर वाले लोगों के लिए साल 2021 किस प्रकार के परिणाम प्रदान करने वाला होगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के अनुसार “G” अक्षर तीसरे नंबर के स्थान पर आता है। 3 नंबर अंक ज्योतिष में बृहस्पति का होता है। यह अक्षर धनिष्ठा नक्षत्र में पड़ता है जिसका स्वामी मंगल ग्रह होता है तथा मकर राशि के अधीन आता है जिसका स्वामी शनि ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि “G ” लेटर वाले लोगों को वर्ष 2021 में बृहस्पति, मंगल और शनि ग्रह की स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के शुभ और अशुभ फल प्राप्त होंगे। तो फिर देर किस बात की है? आइये अब हम जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रो गुरु मृगांक की कलम से G नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
आपके लिए यह वर्ष करियर के क्षेत्र में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। वर्ष की शुरुआत काफी सधी हुई होगी और आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा जिसकी वजह से आप अपने काम पर पूरा फोकस रख पाएंगे और उसी के फलस्वरुप आपको अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। वर्ष का मध्य आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा क्यों जहां एक तरफ आप अपने ज्ञान का और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अपने काम को और भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे तो वहीं कभी-कभी आपका आलस्य और स्थिति को गंभीरता से ना लेना आपको परेशानियों में डाल सकता है इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने काम पर फोकस रखा जाए और मेहनत की जाए। वर्ष के अंतिम महीने आपके लिए बेहद अच्छे रहेंगे और आपके काम के आधार पर आप को पदोन्नति के भी योग इस समय में बन सकते हैं। यदि आप कोई बिज़नेस चला रहे हैं तो यह मान कर चलिए कि यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा और आपके प्रयास और आप की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपका बिज़नेस भी उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा। वर्ष का पूर्वार्ध ज्यादा अच्छा रहने के योग बनेंगे।
वैवाहिक जीवन
आपका शादीशुदा जीवन इस वर्ष ख़ुशियों के बीच गुजरेगा। आप एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे और रिश्ते में ईमानदार रहेंगे। यही एक सफल दांपत्य जीवन की प्रथम शर्त होती है और आप दोनों इस पर खरे उतरेंगे। एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। एक दूसरे की ख़ुशियों, कमियों और जरूरतों को ध्यान में रखकर एक दूसरे के साथ एडजस्ट होंगे। इससे आपका रिश्ता बहुत ही मधुर होगा। वर्ष के मध्य में कुछ चुनौतियाँ आपके सामने आएँगी, जब आपको किसी खास वजह से एक दूसरे के प्रति गुस्सा पैदा होगा। वह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा क्योंकि एक दूसरे को ठीक से समझ पाने में समस्या आएगी जिसकी वजह से आप के बीच तनाव बढ़ेगा लेकिन यह अल्पकालीन होगा। आप दोनों के ही पास वह समझदारी है जिसका पालन करते हुए आप अपने रिश्ते का महत्व रखना जानते हैं। इसी को आधार बनाकर आप अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश करेंगे और उसके परिणाम स्वरूप वर्ष के अंतिम महीनों में आपका दांपत्य जीवन सुखद होगा। वर्ष के पूर्वार्ध में संतान प्राप्ति के अच्छे योग बन सकते हैं इसलिए जो निसंतान दंपत्ति हैं, उन्हें इस वर्ष संतान से सम्बन्धित कोई खुशख़बरी मिल सकती है।
शिक्षा
शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपकी बुद्धि काफी तेज रहेगी जिसकी वजह से कठिन से कठिन समीकरणों को हल करना आपके लिए आसान काम होगा। आपकी समझदारी विकसित होगी और आप विषयों पर अपनी समझ को मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे। किसी भी तरह का शॉर्टकट अपनाने से दूर रहें, नहीं तो लाभ के स्थान पर हानि उठानी पड़ सकती है। आपकी बुद्धि बेशक तेज रहेगी लेकिन आप पढ़ाई में निरंतरता नहीं रख पाएंगे। इसकी वजह से आपको शिक्षा में व्यवधान आएँगे। बेहतर यही होगा कि किसी की सहायता लें और उनके मार्गदर्शन में अपनी पढ़ाई करें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए साल का मध्य अच्छा रहेगा, जब उन्हें सफलता मिलने की संभावना बनेगी। उच्च शिक्षा की उम्मीद लगा रखी है तो आपको थोड़ा संभलकर कदम रखने होंगे और मेहनत करने से पीछे नहीं हटना होगा वर्ष की शुरुआत में शिक्षा के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है जिससे आपकी लंबे समय से अटकी हुई ख़्वाहिश पूरी हो जाएगी।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा भी साबित हो सकता है और थोड़ी समस्याएं भी आएँगी। आप अपनी पारदर्शिता और सादगी के लिए अपने प्रियतम द्वारा पसंद किए जाएंगे लेकिन इस वर्ष आप कुछ अलग नजर आएँगे। आप नई नई योजनाएं बनाएँगे और अपने प्रियतम को खुशी के पल देने की कोशिश करेंगे लेकिन आप व्यावहारिकता से दूर हो सकते हैं और कुछ ज्यादा दिखावटी जीवन पसंद करेंगे जो आपके प्रियतम को पसंद नहीं आएगा। अच्छा यही होगा कि इस से दूर रहें नहीं तो रिश्ते में समस्या बढ़ सकती है। वर्ष की शुरुआत से मध्य तक का समय बहुत उत्तम रहेगा और यदि आप अपने प्रियतम से विवाह करना चाहते हैं तो उसके लिए यह अवधि बहुत अनुकूल रहेगी। वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत थोड़ा कमजोर रहेगा, जब आपको अपने प्रियतम का साथ देना होगा। उस समय में उन्हें आप की आवश्यकता पड़ेगी। किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और अपनी बात को थोपने से बचेंगे तो आपकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी तरीके से व्यतीत होगी।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी जिनके परिणाम स्वरूप आपको उत्तम धन लाभ होगा। आर्थिक तौर पर वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहेगा और आपको आर्थिक तौर पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आमदनी में वृद्धि होगी और आप बैंक बैलेंस बढ़ा पाने में भी कामयाब हो जाएंगे जिससे आप अपने आप को आर्थिक चुनौतियों से आगे बढ़ा पाएंगे। आपको इस वर्ष उधार देने से बचना चाहिए क्योंकि उधार दिया हुआ पैसा वापस आने में आपको बहुत परेशानी आएगी। बिज़नेस के माध्यम से भी आपके पास प्रचुर मात्रा में धन आ सकता है। वर्ष की शुरुआत में अपने खर्चों पर अंकुश लगाएँ और विदेशी संपर्कों का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे तो यह वर्ष आर्थिक तौर पर उन्नति प्रदान करने वाला साबित होगा।
स्वास्थ्य
अगर स्वास्थ्य के नज़रिए से देखें तो यह वर्ष आपके लिए उत्तम रहने वाला है। वर्ष की शुरूआत ही काफी अच्छे ढंग से होगी। आप खुद के बारे में काफी सोचेंगे और गंभीर चिंतन करते हुए अपने जीवन में चले आ रहे अपने व्यवहार, अपने चारों ओर की परिस्थितियों और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे। जब आप खुद ही स्वयं के बारे में जागरूक होंगे तो स्वास्थ्य समस्याएं कम होंगी। इसके अतिरिक्त इस वर्ष की बात करें तो आपको बुखार, सिरदर्द, मौसमी बीमारियों के प्रति सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि इसी तरह की समस्याएं आपको इस वर्ष में परेशान कर सकती हैं। यदि स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे और पर्याप्त मात्रा में एक्सरसाइज या ध्यान करेंगे तो आपका स्वास्थ्य तंदुरुस्त हो जाएगा।
उपाय: आपको माता दुर्गा के मंत्र ॐ दुं दुर्गाय नमः। का प्रतिदिन 108 बार जाप करना चाहिए।