D अक्षर वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 इशारा करता है कि वर्ष 2021 हमारे लिए किस तरह की सूचनाएं प्रदान करने
वाला साबित होगा। क्या हमें अपने करियर को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
? या हमारा करियर उन्नति करेगा? यदि हम विद्यार्थी हैं तो हमें शिक्षा के क्षेत्र में
किस प्रकार के परिणामों की प्राप्ति होगी? क्या हमारी शिक्षा में कोई व्यवधान तो नहीं
आएगा? यदि हम नौकरी कर रहे हैं तो हमें पदोन्नति कब मिलेगी या कौन सा समय ऐसा होगा,
जब हमें अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना होगा। पैसा और प्यार को लेकर वर्ष 2021 में
क्या स्थितियां रहेंगी और दांपत्य जीवन मधुर होगा अथवा उस में लड़ाई झगड़े की स्थिति
बनी रहेगी। इन सभी बातों को जान पाने में राशिफल 2021 हमारी मदद करता है। वर्ष 2020
कोरोनावायरस की वैश्विक समस्या से प्रभावित वर्ष रहा है इसलिए वर्ष 2021 से आप लोगों
की उम्मीदें भी काफी ज्यादा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम प्रस्तुत कर रहे हैं
राशिफल 2021।
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्म तिथि का ज्ञान नहीं
है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "D" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे
कि D अक्षर वालों का साल 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “D” लेटर
चौथे नंबर के स्थान पर आता है। 4 नंबर अंक शास्त्र में राहु का होता है। इसके अतिरिक्त
यह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत आता है जिसका स्वामी बृहस्पति ग्रह है और कुंभ
राशि के अधीन आता है जिसका स्वामी शनि ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “D” लेटर
वाले लोगों के लिए 2021 में राहु, बृहस्पति और शनि की वर्ष 2021 के दौरान विभिन्न प्रकार
की स्थितियों के कारण "D" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी।
तो आइये अब हम जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य
एस्ट्रो गुरु मृगांक की कलम से D नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं
कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
कैरियर और जॉब को लेकर यह वर्ष आपके लिए मिश्रित फलदायक साबित होगा। संभव है कि वर्ष की शुरुआत में ही आपका कहीं दूर तबादला हो जाए या आप विदेश जाकर काम करने लगे। यह आपके मन की चाहत भी है और आप इसमें सफल भी हो सकते हैं। आप अपनी नौकरी को लेकर काफी भावुक और संजीदा रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे। कार्यस्थल पर बहाया गया आपका पसीना वर्ष के आगे आने वाले समय में आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। आप अपने काम में स्वयं को मजबूत बनाना चाहेंगे और आपकी कार्यकुशलता आपके इस काम में आपको मदद देगी। अप्रैल से सितंबर के बीच का समय ध्यान देने वाला होगा। इस समय में आपका अपने काम से मोह भंग हो सकता है जिसकी वजह से नौकरी में गलतियां होने और समस्या बढ़ने की स्थिति आ सकती है। कोशिश करें कि ऐसी स्थितियों का निर्माण ना हो क्योंकि इससे आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी और आपको परेशानी उठानी पड़ेगी। सितंबर से दिसंबर के बीच का समय नौकरी के लिए बहुत उत्तम रहेगा। इस समय में आपको अच्छे पद की प्राप्ति भी हो सकती है। अगस्त का महीना भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। इस समय में आपकी तनख्वाह में वृद्धि अथवा आपका प्रमोशन संभव होगा। यदि आप बिज़नेस कर रहे हैं तो वर्ष की शुरुआत धमाकेदार होगी और आपका काम जबरदस्त प्रगति अर्जित करेगा जिससे मार्केट में आपका एक अच्छा नाम भी बनेगा और आपके काम को लेकर आपकी पहचान बनेगी। यह वर्ष आप को काफी हद तक प्रतिष्ठित करेगा और आपके काम में सफलता दिन पर दिन बढ़ती जाएगी। जुलाई और अगस्त के महीने बहुत अच्छे रह सकते हैं। इसके बाद आपको अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा क्योंकि प्रयासों में वृद्धि से ही आपकी स्थिति मजबूत होती चली जाएगी।
वैवाहिक जीवन
यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी होगी। आपको अपने जीवनसाथी के माध्यम से कोई अच्छा लाभ भी मिल सकता है तथा आपके सामाजिक दायरे का विस्तार होगा। जीवन साथी एक अच्छे हमसफर की तरह आपका साथ देगा और आपका दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। फरवरी का महीना अपेक्षाकृत कमजोर रहेगा और इस समय में आप और आपके जीवनसाथी के मध्य में झगड़े होने की स्थिति आ सकती है, इसलिए कोशिश करें कि ऐसी स्थिति से बचा जा सके। जीवनसाथी को बराबर का महत्व दें और उनकी सलाह लेकर भी कुछ काम करें क्योंकि उनकी सलाह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। वर्ष के अंतिम महीने आपके दांपत्य जीवन को को और भी अधिक प्रगाढ़ता प्रदान करेंगे। संतान पर ध्यान देना भी जरूरी होगा। उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
शिक्षा
इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। वर्ष की शुरुआत ही बहुत अच्छी होगी तथा आप अपनी पढ़ाई को लेकर सजग भी होंगे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। इस दौरान परीक्षा परिणाम आपके अनुसार आ सकते हैं और आप अच्छी प्रगति करेंगे जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आने वाले समय में आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको बहुत खूब मेहनत करनी पड़ेगी। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों की इच्छा वर्ष 2021 के शुरूआती दो महीनों को छोड़कर शेष समय में पूरी हो सकती है, इसलिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें कि जो लोग विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह साल बहुत ही उपयोगी साबित होगा और आप के प्रयास काफी हद तक सफल हो सकते हैं तथा आपको मनपसंद विश्वविद्यालय में देश से बाहर दाखिला मिल सकता है।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधित मामलों के लिए वर्ष 2021 की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। आप और आपके प्रियतम के बीच आपसी संवाद मधुर बनेंगे जिससे रिश्ते में एक दूसरे के प्रति लगन और प्रेम तथा स्नेह की भावना बढ़ेगी। आप काफी बुद्धिमानी और खुशी से अपने प्रियतम का ध्यान रखेंगे और वह भी आप पर जान छिड़केंगे। आपका प्रेम जीवन बहुत ही घनिष्ठता के साथ आगे बढ़ेगा। अप्रैल से सितंबर के बीच का समय प्रेम जीवन को और भी अधिक मजबूत बनाने वाला साबित होगा और संभव है कि इस समय में आप और आपके प्रियतम के बीच प्रेम विवाह की बात पक्की हो ही जाए। सितंबर से नवंबर के बीच की स्थिति अच्छी रहेगी। प्रेम जीवन खूब पनपेगा और आप अपने प्रियतम के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करेंगे।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें तो आपको इस वर्ष की शुरुआत में अच्छे लाभ की उम्मीद करनी चाहिए लेकिन ग्रहों की स्थितियां आपको सावधान कर रही हैं कि इस साल आपके खर्चों में अधिकता देखने को मिलेगी जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है और उसकी वजह से आपकी इनकम का भी ह्रास हो सकता है। यही वजह है कि आपको इन सब चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। जनवरी से फरवरी के बीच में बिज़नेस को लेकर विदेश यात्रा करने के योग भी बन सकते हैं। इसमें आपका अच्छा खासा धन खर्च होगा, इसलिए पूरी प्लानिंग से जाएं। अप्रैल से मई और जुलाई से अगस्त का समय आर्थिक तौर पर काफी उन्नति देने वाला साबित होगा और इस समय में आपके पास इतना धन आएगा कि यदि आप उसे सही से निवेश करेंगे तो आपका पूरा वर्ष बहुत ही बेहतर तरीके के साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा। वर्ष के अंतिम महीनों में अपना धन किसी को उधार देना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा क्योंकि उस धन के वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं होगी।
स्वास्थ
अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतना आपके लिए बहुत आवश्यक होगा क्योंकि यह वर्ष स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा वर्ष साबित हो सकता है। आपके पैर में चोट लगने या मोच आने अथवा अनिद्रा रोग नेत्र विकार या फिर पेट दर्द गुर्दों में समस्या या जोड़ों में दर्द की समस्याएं इस वर्ष आपको खास तौर पर परेशान कर सकती हैं। इनसे बचने के लिए स्वयं को तंदुरुस्त रखने की कोशिश करें। योगाभ्यास अथवा ध्यान करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की मदद लें। अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान रखें।
उपाय: आपको मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष एक चमेली के तेल का दीपक जलाकर सुंदरकांड का पाठ करना अत्यंत फलदायक साबित होगा।