B नाम वालों का राशिफल 2021
साल 2021 का राशिफल उन सभी लोगों के लिए हम लेकर आए हैं, जिनके मन में इस बात को लेकर
बहुत अपेक्षाएं हैं कि उनका आने वाला वर्ष उनके जीवन में किस तरह के बदलाव लेकर आएगा
और उन्हें किस तरीके के परिणाम प्राप्त होंगे। क्या उनके करियर में कोई चुनौती आएगी
या उन्हें पदोन्नति मिलेगी ? आपका प्रेम अथवा वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा और आप के रिश्तों
में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे? क्या आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा या आपको स्वास्थ्य
चुनौतियां घेर कर रखेंगी? साल 2021 में अगर आप विद्यार्थी हैं, तो शिक्षा में कैसे
परिणाम मिलेंगे और आर्थिक तौर पर यह साल आपके लिए किस प्रकार का रहेगा? यह सब जानने
के लिए हम पेश कर रहे हैं राशिफल 2021। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें
अपनी जन्म तिथि मालूम नहीं है और उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्ण माला का "B"
लेटर है।
हम आपको बताएंगे कि राशिफल 2021 के अनुसार "B" अक्षर वाले लोगों के लिए साल 2021 किस प्रकार के परिणाम प्रदान करने वाला होगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के अनुसार “B” अक्षर दूसरे नंबर के स्थान पर आता है। 2 नंबर अंक ज्योतिष में चन्द्रमा का होता है। यह अक्षर रोहिणी नक्षत्र में पड़ता है, जिसका स्वामी भी चन्द्रमा ग्रह ही होता है तथा वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी शुक्र ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि “B” लेटर वाले लोगों को वर्ष 2021 में चंद्रमा और शुक्र ग्रह की स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के शुभ और अशुभ फल प्राप्त होंगे। तो फिर देर किस बात की है? आइये अब हम जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रो गुरु मृगांक की कलम से B नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
आपके लिए यह वर्ष करियर के क्षेत्र में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। वर्ष की शुरुआत में आप कुछ निरंकुश प्रवृत्ति के हो सकते हैं और आप थोड़े लापरवाही भरा रवैया रखने से अपने काम को लेकर कुछ असुरक्षा की भावना से पीड़ित हो सकते हैं। कोशिश करें कि इससे बचने में कामयाब हो जाएं। अपने काम को गंभीरता से लें। आपका भाग्य प्रबल होगा, जिससे आपके करियर में यह समय उन्नति दायक रहेगा। नौकरी के क्षेत्र में आपका कहीं तबादला हो सकता है, लेकिन वह तबादला आपके लिए बेहतर साबित होगा और आपकी मनमर्जी का भी हो सकता है। इससे आपके चेहरे पर एक आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। वर्ष का मध्य अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छा रहेगा। उस समय में आपको अपने अनुभव का लाभ मिलेगा और आपकी कार्यकुशलता आपको अपनी नौकरी में लोगों का विश्वास पात्र भी बनाएगी। आपके साथी कर्मचारी भी आपका सहयोग करेंगे। वर्ष के अंतिम महीने आपकी नौकरी में प्रबलता से आप को आगे बढ़ाने वाले साबित होंगे। इस साल आपको एक से ज्यादा ट्रांसफर का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप की कार्य क्षमता विकसित होगी और आप के मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी तथा नौकरी में आपका पद मजबूत होगा। बिज़नेस को लेकर स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी। वर्ष की शुरुआत में कोई भी बड़ा काम हाथ में लेना नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन यदि आप विदेशी संपर्कों से सम्बन्धित होकर या किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं तो साल की शुरुआत बड़ी अच्छी जा सकती है। साल के मध्य में आप की स्थिति बड़ी बेहतर हो जाएगी और आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा। अप्रैल से अक्टूबर के बीच आप अपने बिज़नेस को लेकर काफी संजीदा होंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि आपका बिज़नेस आगे बढ़े और इसके सफल नतीजे आपको वर्ष के अंत में दिखाई भी पड़ेंगे।
वैवाहिक जीवन
आपका शादीशुदा जीवन इस वर्ष ख़ुशियों के बीच गुजरेगा। हालांकि वर्ष की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। आपके रिश्ते में प्रेम तो रहेगा, लेकिन किसी बात को लेकर शक का कीड़ा पनप सकता है जो आपके दांपत्य जीवन के लिए बहुत ही कष्टकारी साबित हो सकता है, इसलिए यदि ऐसी स्थिति का निर्माण हो तो तुरंत ही बिना समय गँवाये अपने जीवनसाथी से स्पष्ट तौर पर बातचीत करें और अपनी समस्या का निराकरण प्राप्त करें, नहीं तो आपका दांपत्य जीवन टकराव के साथ आगे बढ़ेगा। अप्रैल से जून के बीच स्थितियों में काफी अच्छा परिवर्तन देखने को मिलेगा और आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
शिक्षा
शिक्षा का क्षेत्र उत्तम रहने वाला है, लेकिन वर्ष की शुरुआत में थोड़ी सावधानी रखें। इस समय में हो सकता है कि आप बीमार पड़ जाएं या आपके कामों में कोई विघ्न आए, जिससे कि आपकी शिक्षा में रुकावट आ सकती है। एकाग्रता को बढ़ाने की कोशिश करें, जिससे आपको पढ़ाई में नुकसान उठाना ना पड़े। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को इस साल असीम सफलता प्राप्त हो सकती है और आपकी इच्छा के अनुसार ही कॉलेज में दाखिला मिलेगा तथा आपकी परीक्षा का परिणाम भी आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। विदेश जाकर पढ़ने वालों की इच्छा वर्ष की शुरुआत में तथा उसके बाद जुलाई से सितंबर के बीच पूरी हो सकती है, इसलिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें कि आपकी तैयारी पूरी रहे। प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आपको सजग रहना होगा क्योंकि ज्यादा मेहनत के बाद आंशिक सफलता ही दिखाई दे रही है। मैनेजमेंट, लॉ, फाइनेंस और आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए यह साल बहुत अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। वर्ष की शुरुआत में आप और आपके प्रियतम के मध्य किसी बात को लेकर ग़लतफहमी उत्पन्न हो सकती है, जिसे दूर करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन आप अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह से परिपक्व नजर आएँगे और आपको अपने रिश्ते की कद्र भी होगी, जिसकी वजह से आप अपने रिश्ते के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। वर्ष के मध्य में यानि कि मई से अगस्त के बीच का समय आपके प्रेम जीवन को और भी अधिक निखारेगा और आप एक दूसरे के साथ प्रेम बंधन में बंधने को तैयार हो जाएंगे और विवाह के बारे में विचार करेंगे। अविवाहित लोगों का विवाह इस वर्ष के अंतिम दिनों में संभव हो सकता है। वर्ष के अंतिम दो महीनों अर्थात नवंबर और दिसंबर में आप अपने रिश्ते में इतने आश्वस्त हो जाएंगे कि एक दूसरे पर आपका विश्वास पूरी तरह से प्रबल हो जाएगा और आप अपने प्रेम जीवन को आनंद पूर्वक व्यतीत करेंगे।।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए, तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी क्योंकि आपके खर्चों में अधिकता होगी, लेकिन फरवरी के बाद से आमदनी में होती हुई वृद्धि आपको खुशी देगी और आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुदृढ़ होनी शुरू हो जाएगी। शनि महाराज की कृपा आप पर जबरदस्त तरीके से अपना प्रभाव दिखाएगी, जिससे आप आर्थिक तौर पर मजबूत बनेंगे। आपको बिज़नेस में भी लाभ होगा और कई तरीके से आपकी योजनाएं पूरी होंगी, जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त फरवरी से मार्च के बीच में आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ का योग प्रशस्त होगा। जुलाई से अगस्त के दौरान आप कोई अचल संपत्ति अथवा वाहन भी खरीद सकते हैं। वर्ष के अंतिम महीने आर्थिक तौर पर सामान्य रहेंगे।
स्वास्थ्य
अगर स्वास्थ्य के नज़रिए से देखें, तो यह वर्ष आपके लिए मिश्रित रहने वाला है। वर्ष की शुरूआत में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। अत्यधिक तला, भुना हुआ अथवा बासी भोजन आप को स्वास्थ्य समस्याएं प्रदान कर सकता है और महिलाओं को वर्ष की शुरुआत में मासिक धर्म से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसके बाद अप्रैल तक का समय आपके स्वास्थ्य के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। उसके बाद धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार आना शुरू हो जाएगा और सितंबर तक की स्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी। अक्टूबर और नवंबर के महीने में आपको पेट में दर्द, छाती में जकड़न और जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं, जिसके प्रति सावधानी रखना उचित होगा। दिसंबर का महीना उत्तम रूप से स्वास्थ्य लाभ देने वाला साबित होगा।
उपाय: आपको ॐ चंद्रशेखराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए और भगवान शिव को दूध अर्पित करना चाहिए।