A नाम वालों का राशिफल 2021
भविष्यफल 2021 को लेकर हमारे मन में अनेक तरह की बातें आती हैं कि कैसा रहने वाला है
हमारे लिए साल। 2021 में क्या अच्छा होगा और क्या बुरा होगा। कई बार ऐसे लोग भी होते
हैं जिन्हें अपनी जन्म तिथि मालूम नहीं होती इसलिए वे कुंडली आधारित राशिफल नहीं देख
सकते लेकिन अपने नाम के अनुसार वे अपना राशिफल जान सकते हैं क्योंकि नाम का पहला अक्षर
भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वजह है कि यहाँ हम बताएंगे कि अंग्रेजी वर्ण माला
के "A" लेटर से शुरू होने वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2021 और क्या लिखा है उनके
भविष्यफल 2021 में।
यदि अंग्रेजी वर्ण माला की बात करें तो "ए" अक्षर सबसे पहले आता है और अंक शास्त्र के अनुसार 1 का अंक सूर्य का होता है। इसका तात्पर्य यह है कि यह लेटर वाले लोगों पर सूर्य का विशेष प्रभाव रहता है।
अगर ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो "A" से शुरू होने वाला नाम कृतिका नक्षत्र में आता है जिसका स्वामी सूर्य होता है और यह मेष राशि के अंतर्गत आता है जिसका स्वामी मंगल होता है। इस प्रकार साल 2021 में मंगल और सूर्य की स्थिति से "ए" लेटर वाले लोगों की किस्मत प्रभावित होगी. तो आइए जानते हैं "A" अक्षर से शुरू होने वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2021?
करियर और व्यवसाय
इस पूरे वर्ष के दौरान आपको एक बात पर ध्यान रखना है यदि करियर में मेहनत चाहते हैं तो उसका कोई शॉर्टकट नहीं होता। आप ईमानदार रहकर पूरी मेहनत के साथ अपना काम करेंगे तो आपको करियर में सफल होने से इस साल कोई नहीं रोक पाएगा। यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो साल की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएगी और आप अपने संपर्कों का लाभ उठाकर बिज़नेस में तरक्की करेंगे। इस वर्ष के मध्य में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि चुनौतियाँ सामने आ सकती हैं लेकिन आपके संबंध आप के वरिष्ठ अधिकारियों से काफी घनिष्ठ हो जाएंगे और इसका आपको अच्छा फायदा मिलेगा। साल के अंतिम तीन महीने करियर के लिए वाकई बहुत अच्छे रहेंगे।
वैवाहिक जीवन
वैवाहिक जीवन को लेकर आपको कुछ समझदारी दिखानी होगी। साल की शुरुआत में किसी भी तरह के वाद विवाद से बचना ही बेहतर होगा। हालांकि उसके बाद स्थितियां अच्छी होंगी और आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्छा तालमेल दिखाई देगा। साल के मध्य से संतान को लेकर कोई शुभ सूचना मिल सकती है और यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो यह साल आपके लिए सुनहरा समय लेकर आ सकता है। साल के शुरूआती महीनों में दांपत्य जीवन में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं लेकिन साल के मध्य से अंतिम दिनों तक दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहेगा और आप दोनों एक दूसरे से संतुष्ट रहेंगे। इस वर्ष आपको जीवनसाथी के माध्यम से भी लाभ होने के योग बनेंगे।
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी और आप अपने अध्ययन में रमे रहेंगे लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियों का निर्माण होगा जिससे आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है। हालांकि साल के मध्य में आपके जीवन में बदलाव आएगा। आपकी सोच में गंभीरता बढ़ेगी और आप पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर हो जाएंगे। आप मेहनत करेंगे और आपके अंदर से इच्छा होगी कि आप पढ़ाई करें और एक अच्छा ज्ञान प्राप्त करें। इस सोच के साथ आप अपनी पढ़ाई करेंगे जिससे आपको बेहतरीन परिणामों की प्राप्ति होगी। आपका मान-सम्मान भी बढ़ सकता है और आपके हाथ कोई बड़ी उपलब्धि भी लग सकती है। साल के उत्तरार्ध में प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना रहेगी। इस वर्ष उच्च शिक्षा की तमन्ना रखने वाले लोगों की इच्छा काफी हद तक पूरी हो जाएगी जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा।
प्रेम जीवन
प्यार की तमन्ना हर किसी को होती है और आप भी इससे अछूते नहीं हैं। प्यार के मामले में यह साल शुरुआत में ही आपको अपना रंग दिखाएगा और आपके जीवन में कोई खास व्यक्ति एंट्री ले सकता है। यदि आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो साल के शुरुआती चाल महीने समझदारी और सावधानी भरे रहेंगे क्योंकि इस समय में आपको अपने प्रियतम से किसी भी तरह के झगड़े आदि से बचना होगा और यदि यह समय आपने निकाल लिया तो साल के मध्य से अंतिम महीनों तक का समय बहुत अच्छा रहेगा। आपके प्रियतम आपको खूब प्रेम भी देंगे और आपके प्यार की नैया खूब अच्छे से चलेगी। अपने रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखना और किसी भी तरह के गिले-शिकवे हों तो उन्हें दूर करना अच्छा रहेगा। इस साल आपको प्रेम विवाह की सौगात मिल सकती है।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो साल की शुरुआत बड़ी अच्छी होगी। आपको कोई पुराना अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है जिससे आप काफी खुश हो जाएंगे। साल के मध्य से विदेशी माध्यमों से धन आने के योग भी प्रबल होंगे। आप अपनी मेहनत से भी अपनी अलग जगह बनाएंगे जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इस वर्ष आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने पर पूरा ध्यान देंगे जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को भी मिलेंगे।
स्वास्थ्य
सूर्य उत्तम स्वास्थ्य का कारक ग्रह है और मंगल ऊर्जा का कारक ग्रह है। इन दोनों की शुभ स्थिति जीवन में सफलता प्रदान करने वाली होती है। इस वर्ष कोई बड़ी समस्या तो दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि आपको अत्यधिक काम में व्यस्तता के चलते खुद के लिए समय कम मिलेगा लेकिन अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आप काम के चक्कर में आराम को भूल जाएंगे जिससे शरीर में थकावट और कमजोरी महसूस होगी और यह आपकी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। बेहतर होगा कि इस पर ध्यान दें और खुद को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की कोशिश करें।
उपाय - सूर्य देव को तांबे के पात्र से अर्घ्य देना और सूर्य गायत्री मंत्र का जप करना उत्तम फलदायक रहेगा।