मिथुन
का मासिक राशिफल /
Mithun
Masik Rashifal in Hindi
November, 2024
सामान्य
नवंबर मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, नवंबर 2024 में प्रमुख ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल नज़र आ रही है। बृहस्पति आपके बारहवें भाव में, शनि नौवें भाव के स्वामी के रूप में नौवें भाव में और केतु चौथे भाव में बैठे होंगे। राहु समेत इन ग्रहों की स्थिति को प्रतिकूल कहा जाएगा।
नवंबर के दौरान करियर के कारक ग्रह शनि आपके लिए अच्छे कहे जाएंगे और ऐसे में, इन जातकों को करियर में प्रगति, पदोन्नति और अन्य लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान आपको ऑनसाइट अवसर के साथ-साथ पदोन्नति व इंसेंटिव मिलने के भी योग बन रहे हैं जो कि आपके उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेंगे।
छाया ग्रह केतु आपके चौथे भाव में मौजूद होगा और इन्हें आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं में कमी और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। केतु की इस स्थिति के चलते आपको ख़ुशियों की कमी महसूस हो सकती है। साथ ही, इन जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है।
इसके विपरीत, चौथे भाव में स्थित केतु आपकी बुद्धि को तेज़ बनाएंगे और ऐसे में, आप स्वयं को स्मार्ट बनाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने की आशंका है क्योंकि आप कोई नया काम सीखने के लिए जो भी प्रयास करेंगे उसके चलते आप तनाव का शिकार हो सकते हैं। इस भाव में बैठा केतु आपको परेशान करने का काम करेगा और इसके फलस्वरूप, पढ़ाई से आपका ध्यान भटकने के कारण आपको समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही, संभव है कि आप जो भी पढ़ेंगे उसे याद न रख पाएं।
किसी काम को करने के लिए आपके द्वारा जितने भी प्रयास किये जा रहे हैं, उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।
कुल मिलाकर, नवंबर 2024 का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है, लेकिन अच्छी सफलता पाने की दृष्टि से, यह माह थोड़ा पीछे रह सकता है।
नवंबर 2024 का यह विशेष महीना आपके लिए कैसा रहेगा? साथ ही पारिवारिक जीवन, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे, यह जानने के लिए नवंबर मासिक राशिफल विस्तार से पढ़ें।
कार्यक्षेत्र
नवंबर मासिक राशिफल 2024 कहता है कि करियर के संबंध में कर्मफल दाता शनि की नौवें भाव में मौजूदगी मिथुन राशि वालों को नवंबर 2024 के दौरान उच्च पद प्रदान कर सकती है। हालांकि, शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता पाने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। नौकरी के क्षेत्र में, यह महीना आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के अच्छे अवसर दे सकता है।
जैसे कि इस वर्ष शनि आपके नौवें भाव में स्थित होंगे और पूरे साल इसी भाव में रहेंगे। शनि महाराज की यह स्थिति आपके लिए अच्छी कही जाएगी क्योंकि यह आपको कामों में होने वाली देरी से मुक्ति दिलाएंगे। हालांकि, नौकरी के क्षेत्र में होने वाले देरी भविष्य में आपको अच्छे परिणाम और सफलता दिलाने का संकेत कर रही है। साथ ही, नवंबर 2024 में आपको विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं और महीने का दूसरे भाग भी अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि तीसरे भाव के स्वामी के रूप में सूर्य आपके छठे भाव में विराजमान होंगे।
आर्थिक
नवंबर मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, नवंबर 2024 में मिथुन राशि वालों का आर्थिक जीवन ज्यादा उत्साहजनक नहीं रहने का अनुमान है क्योंकि शुभ ग्रह बृहस्पति आपके बारहवें भाव में उपस्थित होंगे। ऐसे में, आपकी आय में कमी देखने को मिल सकती है और आप जितना भी पैसा कमाएंगे उसकी बचत करने की स्थिति में नहीं होंगे।
गुरु ग्रह की इस भाव में मौजूदगी की वजह से आपको इस महीने खर्चों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। धन को लेकर आप जिम्मेदारियों तले दब सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपको चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता सकता है।
इस अवधि में यात्रा करते समय आपको धन हानि हो सकती है जो कि आपकी लापरवाही का परिणाम हो सकता है। ऐसे में, आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। नवंबर 2024 के पहले भाग में यानी कि 15 नवंबर, 2024 तक आपको आर्थिक नुकसान होने की प्रबल संभावना है। साथ ही, धन से जुड़े मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल सकता है जिसके चलते खर्चों को संभालने में नाकाम रह सकते हैं।
स्वास्थ्य
नवंबर मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, इस महीने आपका स्वास्थ्य ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा क्योंकि आपको गले में संक्रमण और पाचन संबंधी समस्याएं घेर सकती हैं। कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से आपको इन रोगों का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपका स्वास्थ्य अच्छा न रहने की आशंका है।
हालांकि, 15 नवंबर 2024 तक इन जातकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि सूर्य नीच अवस्था में पांचवें भाव में मौजूद होंगे। लेकिन, इसके बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा और आप उत्साह से भरे नज़र आएंगे। इस महीने के दौरान गुरु ग्रह आपके बारहवें भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, इन जातकों को पीठ और पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है।
प्रेम व वैवाहिक
नवंबर मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, मिथुन राशि वालों के लिए नवंबर 2024 को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है, विशेष रूप से महीने के पहले भाग को क्योंकि इस दौरान पांचवें भाव में सूर्य की स्थिति कमज़ोर होगी। ऐसे में, बातचीत से जुड़ी समास्याएं पैदा हो सकती हैं।
नवंबर का पहले भाग अर्थात 15 नवंबर 2024 तक का समय आपके लिए अनुकूल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि पांचवें भाव में मौजूद कमज़ोर सूर्य पांचवें भाव को भी कमज़ोर बना देता है। आपको बता दें कि कुंडली में पांचवां भाव प्रेम का होता है और ऐसे में, जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उन्हें महीने का पहले हिस्सा अच्छे परिणाम देने में पीछे रह सकता है। लेकिन, 15 नवंबर, 2024 के बाद की अवधि प्रेम जीवन के मामले में सकारात्मक परिणाम देने और आपको परिपक्व बनाने का काम करेगी।
विवाह की बात करें, जो जातक अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं वह 15 नवंबर 2024 के बाद ऐसा कर सकते हैं। इस दौरान आपको विवाह के संबंध में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
जो जातक पहले से शादीशुदा हैं उनकी नवंबर 2024 के पहले भाग में अपने पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। हालांकि, 15 नवंबर, 2024 के बाद का समय आपके वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने का काम करेगा।
पारिवारिक
नवंबर मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, मिथुन राशि वालों को परिवार में सामंजस्य की कमी दिखाई दे सकती है। साथ ही, नवंबर 2024 के दौरान परिवार वालों के साथ आपके संबंध अच्छे नहीं रहने की आशंका है क्योंकि बृहस्पति आपके बारहवें भाव में बैठे होंगे। इसके परिणामस्वरूप, परिवार से ख़ुशियाँ नदारद रह सकती हैं।
वही, किसी संपत्ति विवाद की वजह से इन जातकों के परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मिथुन राशि वालों को परिवार के सदस्यों के साथ अहंकार की वजह से समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसके चलते आपकी खुशियाँ प्रभावित हो सकती हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप नवंबर माह में घर-परिवार में शांति बनाए रख सकते हैं। साथ ही, आपको परिवारजनों के साथ तालमेल बिठाना होगा। ऐसा करके आप पारिवारिक जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
उपाय
प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।
प्रतिदिन 'ॐ बुधाय नमः' मंत्र का जाप करें।
बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।