कन्या
का मासिक राशिफल /
Kanya
Masik Rashifal in Hindi
March, 2025
सामान्य
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिला जुला या औसत से थोड़ा सा बेहतर भी रह सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बुध इस महीने सप्तम भाव में नीच अवस्था में रहेंगे। बुध के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी। सूर्य महीने के पहले हिस्से में अनुकूल तो वहीं दूसरे हिस्से में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं, तो ही बृहस्पति आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र से भी इस महीने अनुकूलता की अच्छी उम्मीद रखी जा सकती है।
शनि ग्रह भी अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन राहु केतु के द्वारा कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि मार्च का महीना आपके लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला रह सकता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में परिणाम औसत से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकते हैं। तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है।
कार्यक्षेत्र
आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने नीच अवस्था में सप्तम भाव में रहेगा। सामान्य तौर पर यह अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। यद्यपि दशम भाव का स्वामी अपने से दशम भाव में रहेगा, एक लिहाज से यह अनुकूल बात मानी तो गई है लेकिन व्यापार का कारक होकर के बुध नीच का हो रहा है; ऐसी स्थिति में कोई रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस महीने कुछ लाभ तो मिल सकते हैं लेकिन कोई बड़ा जोखिम उठाना ठीक नहीं रहेगा। कोशिश करें कि जो जैसा चल रहा है उसको उसी तरह चलाएं रखें। अपनी कही हुई बातों को पूरा करने की कोशिश करें।
जितना जरूरी है उतना ही बोलें अथवा जितना आप कर सकते हैं वैसा ही वादा करें। बड़ी-बड़ी बातें करना इस महीने उचित नहीं रहेगा। हालांकि दशम भाव में मंगल का गोचर आपकी मेहनत के अनुरूप आपको परिणाम देना चाह रहा है लेकिन इसके बावजूद भी रिस्क लेने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोग इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन कार्यालय में किसी सीनियर या सहकर्मी के साथ किसी बात पर कुछ अनबन भी रह सकती है।
कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश में रह सकता है लेकिन इसके बावजूद भी महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर तथा दशम भाव में मंगल के गोचर को देखते हुए हम यही कहेंगे कि आपके बॉस आपकी अच्छाई और कमियों को पूरे ध्यान से देख रहे हैं। ऐसी स्थिति में वह पक्षपात नहीं करेंगे। यदि आप सही रास्ते पर रहेंगे तो लोग आपका साथ देंगे और आपका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। फलस्वरुप आप प्रशंसा के पात्र भी बनेंगे लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में ऐसा कुछ नहीं करना है जिससे आपकी प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए।
आर्थिक
आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके धन भाव के स्वामी ग्रह शुक्र उच्च अवस्था में रहेंगे। ऐसी स्थिति में आर्थिक मामलों में वह आपकी मदद करना चाहेंगे। धन का कारक बृहस्पति भाग्य भाव में होकर आपके लाभ भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में विचरण करेंगे। फलस्वरुप आपको अच्छा लाभ दिलवाने की कोशिश करेंगे। अच्छे लाभ से हमारा तात्पर्य है कि आपकी मेहनत की अनुरूप आपको लाभ मिलता रहेगा। इस महीने आपके लाभ भाव पर किसी भी ग्रह का लंबे समय तक कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। अत: आप अपनी मेहनत के अनुरूप कमाई करते रहेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोग सामान्य तौर पर अच्छी कमाई कर सकेंगे लेकिन व्यापार में नए सिरे से कोई निवेश करके आर्थिक नुकसान उठाने का रिस्क लेना फिलहाल उचित नहीं रहेगा।
वहीं संचित धन की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी रहने वाली है। बचाया हुआ धन सुरक्षित रहने की अच्छी संभावनाएं हैं। इस महीने होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचाने में भी आप सफल रह सकते हैं। कुल मिलाकर आर्थिक मामलों के लिए यह महीना औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। फिर भी तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको कुछ हद तक कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बुध, इस महीने नीच के रहेंगे स्वास्थ्य के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी। लग्न पर राहु, केतु जैसे पाप ग्रहों का प्रभाव भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में बीच-बीच में स्वास्थ्य पीड़ित रह सकता है। विशेषकर सिर दर्द बुखार या फिर श्वास इत्यादि से जुड़ी हुई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। मंगल ग्रह की चतुर्थ दृष्टि प्रथम भाव पर होने के कारण रक्त से संबंधित कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती है।
ब्लड प्रेशर इत्यादि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं। अर्थात जिन्हें पहले से ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है उन्हें इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। माथे पर या फिर सीने पर कोई चोट खरोंच न लगने पाए; इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य महीने के पहले हिस्से में छठे भाव में रहेगा। यह अनुकूल स्थिति है लेकिन रोग के कारक ग्रह शनि के साथ युति करेगा यह थोड़ी सी कमजोर स्थिति है।
वहीं महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य सप्तम भाव में रहेगा यह भी एक कमजोर स्थिति है अर्थात सूर्य के द्वारा इस महीने कोई विशेष सपोर्ट नहीं मिलेगा। फिर भी महीने के पहले हिस्से में सूर्य तुलनात्मक रूप से ज्यादा सपोर्ट कर सकेगा। कहने का तात्पर्य यह कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा सा कमजोर है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा। बदलते मौसम के अनुरूप अपने आहार विहार को संतुलित बनाए रखना समझदारी का काम होगा।
प्रेम व वैवाहिक
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मार्च के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाय तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी शनि बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे और बृहस्पति गोचर में अनुकूल स्थिति में है। अत: सामान्य तौर पर आपकी लव लाइफ में अनुकूलता बनी रहेगी। हालांकि सूर्य की संगति के कारण महीने की शुरुआत में शनि ग्रह अस्त रहेंगे लेकिन समय के साथ शनि मजबूत होते जाएंगे और आपकी लव लाइफ में अनुकूलता बनी रहेगी। प्रेम का कारक शुक्र इस महीने उच्च अवस्था में सप्तम भाव में रहेगा।
यह भी प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूल परिणाम देना और दिलाना चाहेगा। विशेषकर ऐसे लोग जो प्रेम में पवित्रता के भाव रखते हैं और प्रेम को विवाह में बदलने की इच्छा रख रहे हैं; उन्हें शुक्र के गोचर से अच्छी अनुकूलता मिल सकती है। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं।
एक ओर जहां उच्च का शुक्र दाम्पत्य जीवन में सुख देने की बात कर रहा है, वहीं नीच का बुध विवाद होने का भी संकेत दे रहा है। राहु की उपस्थिति आपस में गलतफहमियां देने का भी काम कर सकती है। हालांकि इन सबके बावजूद भी शुक्र और बृहस्पति की अनुकूल स्थिति दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखेगी। इसके बावजूद भी महीने के दूसरे हिस्से में अपेक्षाकृत अधिक सावधानी और मर्यादापूर्वक संबंधों का निर्वाह जरूरी रहेगा।
पारिवारिक
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में मार्च के महीने में सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके दूसरे भाव का स्वामी ग्रह शुक्र उच्च अवस्था में सप्तम भाव में रहने वाला है। हालांकि शुक्र के साथ नीच के बुध भी रहेंगे। साथ ही साथ राहु का प्रभाव भी रहेगा लेकिन इन सबके बावजूद भी दूसरे भाव के स्वामी की मजबूत स्थिति पारिवारिक मामलों में अच्छी अनुकूलता दे सकती है। हालांकि बीच-बीच में परिवार के किसी सदस्य की बदजुबानी या आपसी गलतफहमियों के कारण कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं।
प्यार से बातचीत करके समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। भाई बंधुओं के साथ इस महीने सामान्य तौर पर संबंध स्वस्थ और अनुकूल बने रहेंगे। वहीं घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बृहस्पति भाग्य भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में है जो सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना और दिलाना चाहेगा। अर्थात मार्च का महीना आपके पारिवारिक और गृहस्थ दोनों मामलों के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है।
उपाय
काली गाय को गेहूं की रोटी खिलाएं।
नि:संतान व्यक्ति की सेवा कर उनका आशीर्वाद लें।
नियमित रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।