Talk To Astrologers

धनु का मासिक राशिफल / Dhanu Masik Rashifal in Hindi

July, 2025
सामान्य
जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, धनु राशि के जातकों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से बेहतर स्‍तर के परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में सप्तम भाव में रहेगा। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं कहे जाएंगे। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल ग्रह 28 जुलाई तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे। जो सामान्य तौर पर अनुकूल गोचर नहीं माना जाएगा। 28 जुलाई के बाद मंगल दशम भाव में चला जाएगा। यद्यपि दशम भाव में भी मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन तुलना करें तो यह थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है अर्थात 28 जुलाई तक मंगल कमजोर तो वहीं इसके बाद औसत स्‍तर के परिणाम दे सकता है।
बुध ग्रह का गोचर इस पूरे महीने आपके आठवें भाव में रहेगा, उसमें भी 18 जुलाई से बुध ग्रह वक्री हो जाएंगे। अतः बुध ग्रह से इस महीने औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा। सामान्य तौर पर यह आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। शुक्र का गोचर 26 जुलाई तक छठे भाव में रहेगा, वैसे छठे भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अपनी राशि में होने के कारण यह आपको औसत या मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
26 जुलाई के बाद शुक्र के परिणाम कमजोर हो सकते हैं। शनि ग्रह का गोचर चतुर्थ भाव में रहेगा। ऐसे में शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु का गोचर तीसरे भाव में गुरु के नक्षत्र में रहेगा। अतः राहु आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। केतु का गोचर भाग्य भाव में रहेगा। अत: केतु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इस तरह से हम कह सकते हैं कि जुलाई 2025 का महीना आपके लिए मिले-जुले किंतु औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है।
कार्यक्षेत्र
आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने आठवें भाव में रहने वाला है। हालांकि आठवें भाव में सामान्य तौर पर ग्रहों के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन बुध ग्रह के गोचर को आठवें भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाता है। ऐसे में भले ही मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक लगे लेकिन मेहनत के परिणाम आपको मिल जाएंगे। अर्थात कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयां या संघर्ष देखने को मिल सकता है लेकिन कठिनाइयों के बाद आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। हालांकि, व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से महीना औसत परिणाम दे रहा है। अचानक से कोई बहुत बड़ा निवेश करना उचित नहीं रहेगा। जो सौदे पहले आपने कर रखे हैं, उन्हीं को आगे बढ़ाएं। उन्हीं में से कुछ एक काम अप्रत्याशित रूप से काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं।
वहीं नौकरीपेशा लोगों की बात की जाए तो शुक्र का गोचर नौकरी में भी औसत परिणाम दिलाने का प्रयास करेगा। हालांकि, शुक्र ग्रह पर शनि की दृष्टि रहेगी, ऐसे में कठिनाईयां यहां भी बरकरार रहेंगी लेकिन कठिनाईयों को पार कर जाने की ताकत भी इस महीने ग्रह गोचर आपको दे रहे हैं। इन सबके बीच ख्याल इस बात का रखना है कि यदि आपकी सीनियर या सहकर्मी कोई महिला है तो उससे विवाद न होने पाए, इस बात का पूरा ख्याल रखना है। ऑफिस की समस्याएं घर न आने पाएं, इस बात का भी पूरा ख्याल रखें। इस तरह से आप शुद्ध तन मन से अपने काम को करते हुए औसत परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 18 जुलाई के बाद परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। अतः कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए महत्वपूर्ण निर्णयों को 18 जुलाई से पहले संपन्न कर लेना समझदारी का काम होगा।
आर्थिक
आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी छठे भाव में रहेंगे। हालांकि छठे भाव में शुक्र की गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अपनी राशि में होने के कारण शुक्र ऐसे लोगों के लिए मददगार बन सकते हैं जो लोग बैंक इत्यादि से लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लोन मिल सकता है लेकिन अन्य लोगों को आमदनी के रास्ते में कठिनाई देखने को मिल सकती है। हालांकि निर्वाह के योग्य धन मिलता रहेगा क्योंकि आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति जो धन के कारक भी होते हैं पंचम दृष्टि से लाभ भाव को देख रहे हैं, जो जरूरत के हिसाब से धन प्राप्ति या लाभ करवाते रहेंगे।
धन स्थान के स्वामी शनि की स्थिति इस महीने बहुत अच्छी नहीं है। अतः धन बचत करने के मामले में महीना अधिक मददगार नहीं बन पाएगा अर्थात मेहनत के अनुरूप आप कमाई करते रहेंगे और उसी से आपके खर्चे चलते रहेंगे। नए सिरे से धन बचा पाना इस महीने कठिन रहेगा। इस तरह से इस महीने यानी कि जुलाई 2025 में आपको आर्थिक मामले में औसत से थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं फिर भी निर्वाह होता रहेगा और आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी।
स्वास्थ्य
जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जुलाई का महीना आपको अच्छे या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपकी लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। बृहस्पति के लिए यह एक अनुकूल गोचर माना जाता है। ऊपर से बृहस्पति आपके प्रथम भाव को देखेंगे। ऐसी स्थिति में सामान्य तौर पर कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आने देंगे। साथ-साथ यदि पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या रही है तो बृहस्पति उसे भी ठीक करने की कोशिश करेंगे लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हो जाएं। न केवल इस महीने बल्कि आने वाले कई महीनों तक स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सचेत रहना ही समझदारी का काम होगा। तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकेगा। क्योंकि शनि ग्रह दशम दृष्टि से आपके प्रथम भाव को देख रहे हैं और आपके छठे भाव को भी देख रहे हैं, जो रोग होने और रोग ठीक होने, दोनों का संकेत कर रहे हैं।
वहीं आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य महीने के पहले हिस्से में सप्तम भाव में रहेगा। इसके बाद आठवें भाव में रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां अनुकूल नहीं हैं अर्थात आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य आपको निरोगी बनाए रखने में कोई मदद नहीं करेगा। यानी कि बृहस्पति को छोड़ दिया जाए तो बाकी के ग्रह स्वास्थ्य के मामले में आपका सपोर्ट नहीं कर रहे हैं लेकिन लग्नेश होकर शुभ ग्रह बृहस्पति आपके लिए ढाल का काम करेगा। जो उचित आहार विहार करने की स्थिति में आपको स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी ले रहा है। अर्थात उचित आहार विहार अपनाने की स्थिति में आप स्वस्थ बने रहेंगे, कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।
प्रेम व वैवाहिक
जुलाई के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। महीने की ज्यादातर समय मंगल पर राहु केतु का प्रभाव रहने वाला है। जो आपस में गलतफहमियां देने का काम कर सकता है अथवा किसी यात्रा या व्यस्तता के चलते आप अपने लव पार्टनर के लिए समय निकालने में पीछे रह सकते हैं। हालांकि इन सारी बातों को भी हम इस महीने कुछ हद तक ठीक मान सकते हैं। क्योंकि न मिलने के कारण विवाद होने की संभावनाएं भी नहीं रहेंगी। वहीं लगातार मिलते रहने की स्थिति में इन ग्रहों का प्रभाव आपस में विवाद करवा सकता है।
विवाद का स्‍तर ज्यादा बढ़ सकता है और मामला अलगाव की स्थिति तक पहुंच सकता है। ऐसे में बेहतर तो यही रहेगा कि कम मिला जाए और कम बातें की जाएं लेकिन जब भी मिलें या जब भी बात करें बहुत अच्छे बर्ताव के साथ करें, जिससे लव लाइफ में संतुलन बना रहे। प्रेम का कारक शुक्र इस महीने इस महीने छठे भाव में है। छठे भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। यहां से भी बहस इत्यादि की संभावनाएं बन रही हैं लेकिन शुक्र अपनी राशि में है।
अतः पूरी तरह से नकारात्मक परिणाम नहीं देगा, वह संबंधों को टूटने से बचाएगा। इस तरह से पंचम भाव के स्वामी और कारक ग्रह शुक्र दोनों का संकेत यही है कि संबंधों में मर्यादा बनाए रखें। कम मिलें, कम बात करें लेकिन जब मिलें और जब बात करें मर्यादित तरीके से अच्छा बर्ताव करें। वहीं विवाह इत्यादि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने के लिए महीना बहुत अधिक सपोर्ट नहीं कर पाएगा जबकि वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। यद्यपि इस महीने इस मामले में किसी बड़ी नकारात्मकता के योग नहीं हैं लेकिन सप्तम भाव के स्वामी का आठवें भाव में होना और महीने की पहले हिस्से में सूर्य का गोचर सप्तम भाव में रहना, इसके अलावा शुक्र का छठे भाव में होना, छोटी-मोटी विसंगतियों के आने का संकेत कर रहे हैं लेकिन सबसे अनुकूल बात यह रहेगी कि आपके लग्न या राशि के स्वामी जो सौभाग्य के कारक भी होते हैं अर्थात बृहस्पति ग्रह आपके सप्तम भाव में गोचर करते रहेंगे। जो दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियों को ढाल बनाकर रोकेंगे। इस तरह से आपके वैवाहिक जीवन में संतुलन बना रहेगा।
पारिवारिक
जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में जुलाई के महीने में सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले या औसत लेवल के परिणाम मिल सकते हैं अथवा औसत से थोड़े से कमजोर परिणाम भी मिल सकते हैं। आपके दूसरे भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में रहेगा। यह अनुकूल स्थिति नहीं है, उस पर भी मंगल की दृष्टि दूसरे भाव के स्वामी पर रहेगी। यह आपस में कुछ विवाद इत्यादि करवा सकती है। अतः पारिवारिक मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में ही अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे।
लापरवाही की स्थिति में आपसी बहस और मनमुटाव देखने को मिल सकते हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पारिवारिक मामले में अच्छा बर्ताव करते हुए आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध थोड़े से कमजोर होते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में किसी के बहकावे में आकर भाई बंधुओ से जुड़े हुए मामले में कोई निर्णय लेना उचित नहीं रहेगा। जब तक स्वयं को साक्ष्‍य न मिलें और किसी बात को आप स्वयं अनुभव न कर लें तब तक भाई बंधुओ से विवाद करना उचित नहीं रहेगा। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि चतुर्थ भाव के स्वामी की बृहस्पति स्थिति गोचर में अनुकूल रहेगी जो किसी न किसी तरह से समस्याओं को दूर करने का काम करेगी लेकिन चतुर्थ भाव में शनि की उपस्थिति और शनि ग्रह पर मंगल की दृष्टि इस बात का संकेत कर रही है कि परेशानियां आएंगी और समझदारी न दिखाने की स्थिति में परेशानियां लंबे समय तक मौजूद रह सकती हैं लेकिन बृहस्पति को अनुभव का कारक ग्रह माना गया है, यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेते हुए धैर्य पूर्वक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे तो चतुर्थ भाव के स्वामी की अनुकूल स्थिति परेशानियों को दूर करने में भी मददगार बनेगी।
कहने का तात्पर्य यह है कि जुलाई 2025 का महीना पारिवारिक और गृहस्थ मामलों के लिए मिले जुले या औसत परिणाम दे सकता है। परेशानियों के आने के योग हैं लेकिन लगातार कोशिश करने पर परेशानियां दूर भी हो सकेंगी। इसलिए हम इस महीने को पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में औसत या मिला जुला परिणाम देने वाला कह रहे हैं।
उपाय
दीन हीन व गरीब लोगों को अपने समर्थ के अनुसार भोजन करवाएं।
मंदिर में दूध, चावल और गुड़ का दान करें।
मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें और कन्याओं को मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लें।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Call NowTalk to Astrologer Chat NowChat with Astrologer