Talk To Astrologers

तुला का मासिक राशिफल / Tula Masik Rashifal in Hindi

March, 2025
सामान्य
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले या औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह शुक्र इस महीने रहेंगे तो उच्च अवस्था में लेकिन छठे भाव में रहेंगे। इस तरह से शुक्र आपको औसत परिणाम ही दे सकेंगे। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो ही दूसरे हिस्से में अनुकूल परिणाम दे सकता है। मंगल का गोचर नवम भाव में होने के कारण कोई विशेष सपोर्ट नहीं दे पाएगा। बुध ग्रह का गोचर छठे भाव में होने के कारण अनुकूल कहा जाएगा लेकिन नीच का होने के कारण अनुकूल परिणाम देने में पीछे रह सकता है।
अतः बुध से भी मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रखनी चाहिए। बृहस्पति आठवें भाव में होने के कारण कमजोर है लेकिन दशम भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में होने के कारण कभी कभी कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। शनि पंचम भाव में होने के कारण अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे। राहु से कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है लेकिन केतु अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे। इस तरह से ज्यादातर ग्रह इस महीने या तो कमजोर हैं या एवरेज लेवल के परिणाम दे रहे हैं। मार्च के महीने में आपको अधिकांश मामलों में मिले-जुले या फिर औसत लेवल के परिणाम मिल सकते हैं।
कार्यक्षेत्र
आपके करियर स्थान का स्वामी चंद्र ग्रह होता है जो अनवरत अपनी स्थिति बदलता रहता है। केवल चंद्रमा के आधार पर देखा जाए तो कार्य क्षेत्र में मिलने वाले परिणाम निरंतर परिवर्तनशील रहेंगे। ऐसी स्थिति में हम आपके लग्न, भाग्य, लाभ और धन भाव के स्वामियों की स्थिति को देखने पर पाते हैं कि कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। लाभ भाव का स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो वहीं दूसरे हिस्से में मजबूत रहेंगे। ऐसी स्थिति में महीने के दूसरे हिस्से में आप तुलनात्मक रूप से बेहतर कर सकेंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस महीने बड़ी ही सावधानी से काम करने की आवश्यकता रहेगी, क्योंकि व्यापार का कारक ग्रह बुध नीच अवस्था में है। साथ ही साथ सप्तम भाव का स्वामी मंगल भी कोई विशेष सपोर्ट नहीं कर रहा है। इस कारण से व्यापार में कोई नया निवेश उचित नहीं रहेगा। पुरानी चीजों को ही अपने अनुभव के आधार पर मेंटेन करते रहना जरूरी रहेगा।
बेहतर होगा इस महीने उधार के लेनदेन से भी बचा जाए जिससे व्यापार में किसी तरह का नुकसान न हो। वहीं नौकरीपेशा लोग इस महीने काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि छठे भाव के स्वामी की स्थिति लगातार आठवें भाव में होने के कारण कमजोर कही जाएगी लेकिन इस महीने बृहस्पति चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे और चंद्रमा आपके करियर स्थान के स्वामी हैं। इस कारण से नौकरी में आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर महीने के दूसरे हिस्से में आपकी पदोन्नति के मार्ग खुल सकते हैं।
आर्थिक
आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में आपके लाभ भाव को देखेंगे। जो आपको येन केन प्रकारेण लाभ करवाने की कोशिश करेंगे। हालांकि शनि की संगति में होने के कारण कोई बहुत बड़ी उपलब्धि आपके हिस्से आई हुई प्रतीत नहीं हो रही है लेकिन आप की मेहनत और प्रयास के अनुरूप आपको परिणाम मिलते रहेंगे। महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य छठे भाव में जाएंगे और आपकी मेहनत तुलनात्मक रूप से बेहतर रंग दिखा सकती है। अर्थात आपको आमदनी के मामले में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। रुके हुए पैसे भी मिल सकते हैं।
नौकरीपेशा लोग इस महीने में कुछ एक्स्ट्रा कमाई भी कर सकते हैं। विशेषकर ऐसे लोग जिनके कामों में इंसेंटिव मिलता है उन्हें इस महीने अच्छा खासा इंसेंटिव मिल सकता है, खासकर महीने के दूसरे हिस्से में। धन स्थान के स्वामी मंगल इस महीने औसत स्थिति में नजर आ रहे हैं। अतः खूब कोशिश करने के बाद ही आप बचत करने में कामयाब रहेंगे। हालांकि धन के कारक ग्रह बृहस्पति की सप्तम दृष्टि दूसरे भाव पर बनी हुई है जो फिजूलखर्ची को रोकने का काम करेगी। अर्थात पहले से बचाए हुए धन को आप व्यर्थ नहीं जाने देंगे लेकिन नए सिरे से बचत होने की उम्मीद कम है। इस तरह से इस महीने यानी कि मार्च 2025 में आप आर्थिक मामले में औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको थोड़ी सी कमजोरी परिणाम दे सकता है भले ही आपके लगे या राशि के स्वामी ग्रह शुक्र उच्च अवस्था में हो लेकिन छठे भाव में होने के कारण उनका रोग स्थान से कनेक्शन जुड़ रहा है जो स्वास्थ्य के मामले में कमजोर कहा जाएगा अतः इस पूरे महीने आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी रहेगा आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य भी महीने के पहले हिस्से में रोग के कारक ग्रह शनि के साथ युद्ध कर रहा है आपके पंचम भाव में युति कर रहा है जो पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है विशेष कर सूर्य पित्त को प्रकोपित कर सकता है ऐसी स्थिति में आपको बुखार या फिर एसिडिटी इत्यादि की शिकायतें रह सकते हैं।
जिन लोगों को नसों से संबंधित कोई तकलीफ पहले से रही है उन्हें भी इस महीने अपनी समस्या को लेकर जागरूक रहना जरूरी रहेगा अर्थात इस महीने पेट से संबंधित तकलीफ, नसों से संबंधित तकलीफें, साथ-साथ सिर दर्द और बुखार इत्यादि की कुछ परेशानियां रह सकती हैं। ऐसे में इस महीने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक बने रहना समझदारी का काम होगा।
प्रेम व वैवाहिक
मार्च के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी शनि; बृहस्पति के नक्षत्र में रहने वाला है और बृहस्पति की स्थिति इस महीने बहुत अनुकूल नहीं है। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है। बीच-बीच में थोड़ी बहुत बेरुखी का माहौल भी देखने को मिल सकता है। हालांकि महीने के पहले हिस्से में पंचम भाव में सूर्य और शनि की युति आपस में कुछ मनमुटाव भी दे सकती है लेकिन यदि आपने 14 मार्च तक अपनी लव लाइफ को संतुलित बनाए रखने की कोशिश की तो आगे का समय कोई बड़ी परेशानी नहीं आने देगा।
बात की जाए प्रेम के कारक ग्रह शुक्र की तो शुक्र ग्रह इस महीने है तो उच्च अवस्था में जो अनुकूल बात है लेकिन छठे भाव में होने के कारण वह अनुकूलता को पूरी तरह से डिलीवर करने में कुछ पीछे रह सकता है। यही कारण है कि लव लाइफ में छोटे-मोटे अरगुमेंट्स इत्यादि देखने को मिल सकते हैं। हालांकि विवाद कोई बड़ा नहीं होगा और आप उस विवाद को आसानी से शांत और मैनेज कर सकेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने सप्तम भाव का स्वामी भाग्य स्थान पर रहेगा जो न तो अनुकूल स्थिति है न ही प्रतिकूल स्थिति है।
अर्थात मंगल के द्वारा आपको औसत लेवल के परिणाम दिए जा सकते हैं। शनि की तीसरी दृष्टि लगातार सप्तम भाव पर बनी हुई है जो पिछली समस्याओं को जारी रख सकती है। अर्थात नए सिरे से कोई समस्या नहीं आएगी लेकिन यदि पिछले महीने से कोई समस्या दांपत्य जीवन में रही है तो वह इस महीने भी बरकरार रह सकती है।
शुक्र और बृहस्पति का गोचर भी इस मामले में कोई बड़ी मदद नहीं कर पा रहे हैं। इन सभी कारणों से आपको दांपत्य संबंधी मामलों में गंभीरता पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। कहने का तात्पर्य यह कि मार्च का महीना आपका प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन दोनों के लिए न्यूट्रल सा नजर आ रहा है। न तो इस महीने कोई बड़ी परेशानी आते हुए प्रतीत हो रही है और न ही पिछली स्थितियों में सुधार नजर आ रहा है। जो जैसा चल रहा था वैसा ही बना रह सकता है।
पारिवारिक
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में मार्च के महीने में सामान्य तौर पर आपको औसत लेवल के परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने आपके दूसरे भाव के स्वामी ग्रह मंगल भाग्य भाव में रहेंगे। अतः घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। कोई परिजन धार्मिक यात्रा पर जा सकता है। बृहस्पति के दूसरे भाव पर दृष्टि भी कुछ ऐसे ही संकेत कर रही है। ऐसी स्थिति में परिवारजनों के बीच संतुलन बना रहेगा। हालांकि शनि की दशम दृष्टि दूसरे भाव पर बनी हुई है जो छोटे-मोटे असंतुलन दे सकती है लेकिन यह असंतुलन कोई नए सिरे से नहीं आएंगे बल्कि जैसा पिछले कई महीनो से चला रहा है वैसे ही असंतुलन रह सकती हैं।
यदि पिछले कुछ महीनो से भी आपके घर परिवार का माहौल अच्छा है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन यदि माहौल पहले से खराब चल रहा है तो स्थितियां वैसी ही बनी रहेगी इसलिए ऐसे माहौल को लेकर स्वयं को जागरूक बनाए रखना समझदारी का काम होगा। भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध औसत लेवल के ही रहने वाले हैं। बात की जाए घर गृहस्थी की तो चतुर्थ भाव का स्वामी शनि बृहस्पति के नक्षत्र में है और बृहस्पति नवम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देख रहे हैं, इस कारण से घर गृहस्थी के मामले में भी आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। न तो सब कुछ अनुकूल रहेगा और न ही किसी बड़ी परेशानी के योग हैं। छोटी-मोटी विसंगतियां आएंगी जिन्हें आप आसानी से मैनेज और मेंटेन कर सकेंगे।
उपाय
नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कन्या पूजन कर उन्हें सुगंधित खीर खिलाएं।
सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल नियमित रूप से अर्पित करें।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Call NowTalk to Astrologer Chat NowChat with Astrologer