Talk To Astrologers

मीन का मासिक राशिफल / Meena Masik Rashifal in Hindi

March, 2025
सामान्य
मार्च 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले या फिर औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति तीसरे भाव में रहते हुए इस महीने चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे। तीसरे भाव में बृहस्पति की गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा के प्रभाव के चलते बृहस्पति इस महीने काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। सूर्य के दोनो गोचर इस महीने आपके लिए अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत नहीं हो रहे हैं। मंगल का गोचर भी चतुर्थ भाव में होने के कारण अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा।
बुध का गोचर भी इस महीने अनुकूल परिणाम नहीं दे पाएगा। शुक्र का गोचर इस महीने आपके फेवर में परिणाम देना चाहेगा, तो वही शनि ग्रह से अनुकूलता की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु-केतु के गोचर भी अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे। यानी कि इस महीने ज्यादातर ग्रह कमजोर स्थिति में हैं। बस दो शुभ ग्रह; शुक्र और बृहस्पति आपके फेवर में परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। इस कारण से ये काफी हद तक जीवन में अनुकूलता देने का प्रयास करेंगे और आप मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्षेत्र
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, आपके करियर स्थान का स्वामी बृहस्पति पिछले महीनों की तरह आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर बृहस्पति के गोचर को तीसरे भाव में अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा जाता लेकिन बृहस्पति इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे। पंचम भाव में बृहस्पति को गोचर को अच्छा माना जाता है। अतः पंचमेश के प्रभाव के चलते बृहस्पति कई मामलों में आपको अच्छे परिणाम दे सकते हैं। यद्यपि भाग दौड़ अधिक करनी पड़ सकती है यानी कि ऐसे लोग जिनकी जॉब भाग दौड़ की है या जो लोग फील्ड वर्क करते हैं उन्हें इस महीने काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
वहीं व्यापार व्यवसाय को लेकर की गई यात्राएं भी काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती हैं। अर्थात ओवरऑल कार्य क्षेत्र के लिए महीना औसत से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। यदि हम व्यापार व्यवसाय और नौकरी को लेकर अलग-अलग बात करें तो व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। भले ही दशम भाव के स्वामी का काफी हद तक सपोर्ट मिल रहा हो लेकिन बुध ग्रह का नीच का होना साथ ही साथ सूर्य का पूरा सपोर्ट न मिलाना इस बात का संकेत कर रहा है कि व्यापारिक निर्णय में रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा।
अर्थात यदि आप किसी मामले के अच्छे जानकार हैं और उस काम को पहले से कर रहे हैं, तो कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी लेकिन कोई नया प्रयोग इस महीने करना उचित नहीं रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों की बात की जाए तो उनके लिए महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि छठे भाव का स्वामी सूर्य इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी बृहस्पति जॉब के मामले में अच्छी खासी मदद कर देंगे। आपके सहयोगी आपका सपोर्ट करना चाहेंगे। यदि आपका फील्ड वर्क है तो आप उस मामले में अच्छा कर सकेंगे। नौकरी में परिवर्तन इत्यादि के लिए भी समय सपोर्ट कर सकता है, अलबत्ता कोई रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा।
आर्थिक
आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शनि ग्रह द्वादश भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में हैं। लाभेश का द्वादश भाव में होना अच्छी बात नहीं है लेकिन बृहस्पति के नक्षत्र में होने के कारण थोड़ी सी राहत मिल सकती है। अर्थात आमदनी के मार्ग कमजोर होने के बावजूद भी आपकी मेहनत के परिणाम आपको मिलते रहेंगे। हालांकि महीने के पहले हिस्से में सूर्य के निकट होने के कारण शनि ग्रह की स्थिति कमजोर रहेगी। ऐसी स्थिति में महीने का दूसरा पक्ष आमदनी की दृष्टिकोण से बेहतर कहा जाएगा।
मंगल ग्रह की अष्टम दृष्टि भी आपके लाभ भाव पर है, ऐसी स्थिति में भाग्य बस कुछ धनार्जन हो सकेगा। क्योंकि मंगल आपके धन भाव के स्वामी भी हैं अतः बचत में भी कुछ हद तक मदद कर सकते हैं। यद्यपि मंगल की स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन दृष्टि प्रभाव के चलते कुछ मामलों में मंगल अच्छे परिणाम दे सकते हैं। बचत के भाव को देखें तो मंगल वहां के भी स्वामी है और चौथे भाव में हैं, जो अनुकूल स्थिति नहीं है।
बचत के स्थान पर शनि की दृष्टि लगातार बनी हुई है। यह भी अनुकूल स्थिति नहीं है। अत: इस महीने बचत करने में कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं। यानी कि बहुत कोशिश करने के बाद ही आप अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचा सकेंगे। बचत करने की कोशिश के कामयाब होने के चांसेस इसलिए भी हैं क्योंकि धन का कारक बृहस्पति आपके लाभ भाव को देख रहा है; जो होने वाले लाभ के एक विशेष हिस्से को बचत के रूप में कन्वर्ट कर सकता है। इस तरह से इस महीने यानी कि मार्च 2025 में आप आर्थिक मामले में मिले जुले परिणाम दे सकता है।
स्वास्थ्य
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। सबसे पहले हम कमजोर स्थिति की बात करें तो लग्न पर नीच के बुध तथा राहु केतु के प्रभाव को हम नकारात्मक मानेंगे। ग्रहों की ये स्थितियां आपके स्वास्थ्य को कमजोर करने का काम कर सकती हैं लेकिन इस महीने आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेंगे। वैसे तो तीसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन इस महीने बृहस्पति आपके पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे, अतः तुलनात्मक रूप से बेहतर कहे जाएंगे। इसलिए स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्याएं तो देखने को मिल सकती हैं लेकिन बड़ी समस्याओं को आने से बृहस्पति रोकेंगे। चौथे भाव में मंगल के गोचर को चोट खरोच लगवाने वाला या देने वाला कहा गया है।
विशेष कर वाहन इत्यादि चलाते समय चोट लगने का भय रह सकता है। ऐसी स्थिति में इस महीने वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना है। जिन लोगों को हृदय से संबंधित कोई परेशानी है उन्हें इस महीने अपने चिकित्सक से समय-समय पर परामर्श लेते रहना चाहिए। दवाओं के सेवन इत्यादि में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में जब सूर्य, शनि के साथ द्वादश भाव में रहेंगे; तब विशेष सावधानी रखनी है।
अर्थात स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना थोड़ा सा कमजोर है विशेषकर महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ज्यादा कमजोर है जबकि दूसरा हिस्सा बेहतर परिणाम दे सकता है। अतः स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए उचित आहार विहार अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने की कोशिश करते रहें। ऐसा करने पर स्वास्थ्य समस्याओं के आने का भय कम रहेगा।
प्रेम व वैवाहिक
मार्च के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाय तो इस महीने प्रत्यक्ष रूप से किसी पाप ग्रह का प्रभाव आपके पंचम भाव पर नहीं है। अतः सामान्य तौर पर प्रेम संबंधों में अनुकूलता देखने को मिलेगी। प्रेम का कारक ग्रह शुक्र उच्च अवस्था में आपके पहले भाव में है। यह भी प्रेम की दृष्टिकोण से एक अच्छी स्थिति कही जाएगी। कोशिश करने पर आप अपने लव पार्टनर से मिल सकेंगे, बैठ सकेंगे, बातें कर सकेंगे।
उनके साथ फिल्म देखना जैसे मनोरंजक कार्य भी कर सकेंगे लेकिन प्रथम भाव पर नीच के बुध और राहु के प्रभाव को देखते हुए अमर्यादित आचरण करने से बचना जरूरी रहेगा, अन्यथा बदनामी का भय कर सकता है। अर्थात मर्यादित तरीके से प्रेम जताया जा सकता है लेकिन अमर्यादित आचरण नुकसान दे सकता है। वहीं दांपत्य संबंधी मामले की बात की जाय तो इस महीने सप्तम भाव के स्वामी बुध नीच के रहेंगे। यह एक कमजोर स्थिति है। पहले भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता यह भी एक कमजोर स्थिति है। ऊपर से राहु केतु का प्रभाव लगातार बना हुआ है।
साथ ही साथ इस महीने मंगल की चौथी दृष्टि भी सप्तम भाव पर रहेगी। ये तमाम स्थितियों दांपत्य जीवन में परेशानियां देने का संकेत कर रही है लेकिन अनुकूल बात यह रहेगी की पंचम भाव के स्वामी के नक्षत्र में होकर बृहस्पति पंचम दृष्टि से आपके सप्तम भाव को देखेंगे। फलस्वरूप परेशानियों को दूर करने का काम करेंगे। यानी कि वैवाहिक जीवन में या दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां आएंगी लेकिन आप समझदारी दिखाकर उन परेशानियों को दूर कर सकेंगे। वैसे कोशिश आपकी यही रहनी चाहिए की वैवाहिक जीवन में परेशानियां आए ही न। अर्थात आपका आचार व्यवहार ऐसा हो की दांपत्य जीवन सुख बना रहे। यानी कि कुछ समझदारी और सावधानियां को अपनाकर आप दांपत्य जीवन को संतुलित रख सकेंगे।
पारिवारिक
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में मार्च के महीने में सामान्य तौर पर आपको थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे भाव का स्वामी मंगल चतुर्थ भाव में रहेगा। मंगल के लिए यह अनुकूल स्थिति नहीं है, ऊपर से दूसरे भाव में शनि की तीसरी दृष्टि भी रहेगी। ये दोनों स्थितियों परिजनों के बीच कुछ असामंजस्य देने का संकेत कर रही है। ऐसी स्थिति में छोटी-छोटी बातें बड़ी बन सकती हैं। समझदारी इसी में है कि छोटी बातें बड़ी बने ही न होने पाएं। उन्हें छोटे लेवल पर ही सुलझा लिया जाए।
बेवजह के वाद विवाद से बचना भी समझदारी का काम होगा। भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध सामान्य तौर पर अनुकूल बने रहेंगे, क्योंकि तीसरे भाव का स्वामी उच्च का है और तीसरे भाव में पंचम भाव के स्वामी के प्रभाव से युक्त बृहस्पति का प्रभाव रहेगा। जो भाई बंधुओं, यहां तक की मित्रों के साथ भी आपके संबंधों को अच्छा रखेगा। ये संबंध परिजनों के साथ संबंधों को संतुलित रखने में मददगार भी बन सकेंगे।
घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि चौथे भाव में मंगल का गोचर अनुकूल परिणाम नहीं देगा। चौथे भाव का स्वामी नीच अवस्था का रहेगा। ये दोनों स्थितियों घर गृहस्थी से संबंधित मामलों के लिए ठीक नहीं कही जाएंगी। अतः इस महीने उपयोगी चीजें बीच-बीच में खराब रह सकती हैं। उनके रखरखाव पर इस महीने आपको अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। घर के भीतर आपका मूड भी थोड़ा सा बिगड़ रह सकता है। इसलिए बीच-बीच में घूम फिर कर अपने स्वभाव को शांत रखते हुए घर गृहस्थी को मेंटेन करने की कोशिश जरूरी रहेगी।
उपाय
मांस मदिरा अंडे व अश्लीलता आदि से दूर रहें।
बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं और वहां की गीली मिट्टी अपनी नाभि में लगाएं।
सूर्य भगवान को नियमित रूप से कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Call NowTalk to Astrologer Chat NowChat with Astrologer