मिथुन राशिफल 2026
एस्ट्रोसेज एआई “मिथुन राशिफल 2026” का यह विशेष लेख मिथुन राशि के जातकों के लिए लेकर आया है जिसके माध्यम से आप जानें सकेंगे कि आने वाला साल यानी कि वर्ष 2026 मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा। वैदिक ज्योतिष पर आधारित मिथुन राशिफल 2026 की सहायता से आप नए वर्ष में अपने स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, करियर समेत जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं का हाल जान सकेंगे। साथ ही, हम वर्ष 2026 में होने वाले ग्रहों के गोचर के आधार पर कुछ सरल उपाय भी आपको प्रदान करेंगे जिनकी सहायता से आप इस साल को बेहतर बना सकेंगे। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मिथुन राशि वालों के लिए वार्षिक भविष्यफल 2026 क्या भविष्यवाणी कर रहा है।
Read in English - Gemini Horoscope 2026
2026 में क्या बदलेगी आपकी किस्मत? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से कॉल पर करें बात और जानें सबकुछ
मिथुन राशिफल 2026 : स्वास्थ्य
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए साल 2026 औसत या औसत से थोड़ा बेहतर रहेगा। हालांकि, बृहस्पति के गोचर को अनुकूल कहा जाएगा, लेकिन फिर भी प्रथम/लग्न भाव में गुरु ग्रह की मौजूदगी को स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छा नहीं माना गया है। ऐसे में, आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा और खानपान उचित रखने की स्थिति में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, असंयमित खान-पान आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता है। प्रथम भाव में बृहस्पति देव की उपस्थिति आपकी भूख बढ़ाने का काम कर सकती है। इसके फलस्वरूप, आप अपनी प्रकृति के विरुद्ध जाकर खानपान या रहन-सहन अपना सकते हैं।
कई बार बृहस्पति आपको आराम पसंद बनाने का काम भी करते हैं। हालांकि, आप इन आदतों से दूर रहकर गुरु के नकारात्मक प्रभावों से बच सकेंगे, परंतु यह आपको स्वभाव से विरुद्ध जाने की प्रवृत्ति दे सकते हैं। ऐसी स्थिति 2 जून 2026 तक बनी रह सकती है क्योंकि इसके बाद, बृहस्पति देव 31 अक्टूबर तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे। गुरु ग्रह की यह स्थिति आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देगी। वहीं, 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति पुनः आपको औसत परिणाम देने लगेंगे जबकि शनि देव का गोचर इस पूरे वर्ष ही कमर या जननांगों से संबंधित कुछ समस्याएं आपको दे सकता है। जिन लोगों को हृदय या सीने से जुड़ी कोई परेशानी पहले से है, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। दूसरी तरफ, बाकी लोगों को स्वास्थ्य के मामले में शनि देव सामान्य परिणाम देंगे। कुल मिलाकर, इस वर्ष कुछ लोगों को पेट, जननांगों या सीने से संबंधित समस्याएं रह सकती हैं, परंतु साल के अधिकांश समय बृहस्पति देव आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आने देगी।
जो जातक एक नियमित दिनचर्या का पालन करेंगे, उन्हें शनि और बृहस्पति देव के नकारात्मक परिणामों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे। मिथुन राशिफल 2026 कहता है कि स्वास्थ्य के प्रति थोड़े जागरूकता रहेंगे, तो आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। लेकिन, लापरवाही बरतने पर आपको स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती है। जिन जातकों को कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है, उनके लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। इस प्रकार, वर्ष 2026 मिथुन राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए औसत या औसत से बेहतर रह सकता है।
मिथुन राशि वालों का शैक्षिक जीवन
मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा की दृष्टि से वर्ष 2026 काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। हालांकि, प्रथम भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन इनकी दृष्टि हमेशा कल्याणकारी मानी जाती है। मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक बृहस्पति देव की दृष्टि का प्रभाव आपके पंचम और नवम भाव पर बना रहेगा जो शिक्षा में सुधार लेकर आने का काम करेगा। आपके वरिष्ठ और गुरु आपकी उन्नति के मार्ग में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आपके फैसलों के परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे जिसका लाभ आपको मिल सकता है। अगर आप आलस छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे, तो आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं, 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति देव उच्च अवस्था में आपके दूसरे भाव में रहेंगे जो आपके आसपास के माहौल को बहुत अच्छा बनाए रखेंगे। इस दौरान कोशिश करने पर आप मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे क्योंकि इस समय बृहस्पति की नवम दृष्टि कर्म स्थान पर होगी। ऐसे में, पेशेवर कोर्स की पढ़ाई शिक्षा कर रहे छात्रों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
यह अवधि शोध के छात्रों के लिए भी अनुकूल रहेगी। लेकिन, 31 अक्टूबर के बाद गुरु देव आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। इस प्रकार, शिक्षा के लिए यह समय मिला-जुला रह सकता है। हालांकि, ट्रैवल से जुड़े विषयों की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शनि देव कभी-कभार आपका ध्यान शिक्षा से भटका सकते हैं। वहीं, राहु की स्थिति को भी ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, शिक्षा के प्रमुख कारक ग्रह का आशीर्वाद मिलना सकारात्मक माना जाएगा जिसकी वजह से छात्र पढ़ाई में अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे।
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, इस वर्ष कुछ छात्रों को थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन, कोशिश करने पर आपको शिक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। इसके विपरीत, जो जातक बड़े, बुजुर्ग और शिक्षकों का आदर करते हैं, वह राहु के अशुभ प्रभावों से बच सकेंगे। साथ ही, बृहस्पति देव भी अनुकूलता बनाए रखेंगे। इसके परिणामस्वरूप, छात्रों के सीखने की क्षमता बेहतर होने से आप अच्छी सफलता कर सकेंगे। कुल मिलाकर, मिथुन राशि के जातकों की शिक्षा के लिए साल 2026 काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशिफल 2026 : व्यापार
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, व्यापार की दृष्टि से वर्ष 2026 मिथुन राशि वालों के लिए औसत रहेगा। इस पूरे साल शनि का गोचर आपके दशम भाव में होगा और ऐसे में, यह आपसे अधिक मेहनत करवा सकते हैं। काम में कुछ धीमापन भी देखने को मिल सकता है जिसका प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से व्यापार पर भी नज़र आ सकता है। दशम भाव के स्वामी बृहस्पति भी 2 जून तक औसत फल प्रदान करेंगे। लेकिन, यह 2 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक उच्च अवस्था में रहेंगे। बता दें कि दशम भाव के स्वामी के रूप में गुरु ग्रह उच्च अवस्था में बैठकर दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे। इस प्रकार, 02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति देव आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे। यह अवधि आपके लिए सफलता लेकर आ सकती है, बाकी समय में आप पर काम का बोझ रह सकता है इसलिए यह वर्ष औसत रह सकता है।
एक तरफ, दशम भाव के स्वामी आपको औसत से बेहतर परिणाम देंगे जबकि शनि देव ठीक-ठाक परिणाम दे सकते हैं। मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति देव की स्थिति आपको कमजोर फल प्रदान करेगी। वहीं, बुध महाराज साल के ज्यादातर समय आपके पक्ष में परिणाम देने का काम करेंगे जिसे अनुकूल कहा जाएगा। व्यापार करने वाले जातकों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, भले ही परिणाम धीमी गति से मिले या फिर अधिक मेहनत करनी पड़े, परंतु आपकी मेहनत रंग लाएगी।
शिक्षा, फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा और आपके सभी काम बनेंगे। कानून, कोयला और लोहे इत्यादि से संबंध रखने वाले जातकों को कड़ी मेहनत के बाद सफलता की प्राप्ति होगी जबकि अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर, व्यापार के क्षेत्र में आपको वर्ष 2026 औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है।
मिथुन राशि वालों की नौकरी
मिथुन राशि वालों की नौकरी के लिए वर्ष 2026 औसत से बेहतर रहेगा। आपके कर्म भाव के स्वामी बृहस्पति देव साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक आपको सामान्य परिणाम देंगे। लेकिन जब गुरु ग्रह की दृष्टि पंचम भाव पर रहेगी, उस समय आपके वरिष्ठ या बॉस आपसे ज्यादा आपके विरोधियों के पक्ष में रहेंगे जिसका थोड़ा नकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ सकता है। मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, आप कभी-कभी कार्यक्षेत्र के माहौल से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आपको काम बहुत ध्यान से और समर्पण के साथ करना होगा, तब ही आपके कार्य सफल हो सकेंगे।
02 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक बृहस्पति कर्म भाव के स्वामी के रूप में उच्च अवस्था में रहते हुए आपके छठे भाव और कर्म भाव को देखेंगे। ऐसे में, आप अपने कार्यों को समय से पूरा कर सकेंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, वरिष्ठों से शाबाशी और वाहवाही भी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान आपके वरिष्ठ आपसे अच्छा बर्ताव करेंगे और आपको सम्मान की नज़रों से देखेंगे। मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, 31 अक्टूबर के बाद आपको पुनः औसत परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, 21 जून से 2 अगस्त 2026 की अवधि में आपके छठे भाव के स्वामी मंगल वृषभ राशि में रहेंगे। ऐसे में, आपको अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और तनाव की वजह से आपको नींद से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इनका प्रभाव आपके काम पर दिखाई दे सकता है, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी।
वहीं, 18 सितंबर से 12 नवंबर 2026 के दौरान आपके छठे भाव के स्वामी मंगल नीच अवस्था में दूसरे भाव में मौजूद होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपको कार्यक्षेत्र पर बहुत सावधान रहना होगा। किसी सहकर्मी से दूसरे सहकर्मी की निंदा न करें, खासकर अगर बॉस आपके काम से असंतुष्ट नहीं है, तो ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि आपकी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है। कुल मिलाकर, इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने पर वर्ष 2026 आपके लिए अनुकूल रहेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मिथुन राशिफल 2026 : आर्थिक जीवन
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2026 पिछले साल की तुलना में काफ़ी अच्छा रहेगा। साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक धन के कारक ग्रह बृहस्पति देव आपके प्रथम भाव में रहेंगे और इससे पहले गुरु ग्रह आपके द्वादश भाव में बैठे थे जो आपके खर्चों में वृद्धि करवा रहे थे। लेकिन, प्रथम भाव में गुरु महाराज की मौजूदगी आपके खर्चों को धीरे-धीरे कम करने का काम करेगी, विशेषकर बेकार के खर्चों को। यह एक सकारात्मक बिंदु कहा जाएगा। वहीं, 2 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक धन के कारक बृहस्पति धन भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे जो कि बहुत शुभ स्थिति मानी जाएगी।
गुरु ग्रह की इस स्थिति की वजह से आप अच्छा धन कमाने के साथ-साथ अच्छी बचत भी कर सकेंगे। वहीं, 31 अक्टूबर के बाद यह आपको औसत परिणाम दे सकते हैं जबकि शुक्र का गोचर ज्यादातर समय अनुकूल स्थिति में रहेगा। ऐसे में, शुक्र देव आर्थिक मामलों में आपकी सहायता करेंगे। दूसरी तरफ, शनि देव आर्थिक जीवन में न आपका सहयोग करेंगे और न ही विरोध करेंगे। वहीं, केतु का गोचर अनुकूल और राहु का गोचर औसत रहेगा। लाभ भाव के स्वामी मंगल देव की स्थिति भी आपके लिए सामान्य ही रहेगी।
कुल मिलाकर, साल 2026 मिथुन राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। हालांकि, थोड़ी कोशिश करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बेकार के खर्चे रुक जाने की वजह से ही आपको साल की शुरुआत में ही राहत का अनुभव होगा। वहीं, साल का मध्य भाग विशेष रूप से आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप कोशिश करके अच्छी आमदनी के साथ-साथ पर्याप्त बचत भी कर सकेंगे और आर्थिक स्थिति को मज़बूत कर सकेंगे।
मिथुन राशि वालों का प्रेम जीवन
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2026 में अनुकूल रहेगा। इस वर्ष प्रेम संबंधी मामलों में कोई बड़ी समस्या नज़र नहीं आ रही है, बल्कि बृहस्पति जैसे शुभ ग्रहों का शुभ प्रभाव लंबे समय तक आप पर बना रह सकता है जिसका लाभ आपको प्रेम जीवन में मिलेगा। आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र का गोचर साल के ज्यादातर समय आपके लिए अच्छा रहेगा। ऊपर से साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक बृहस्पति देव की पंचम दृष्टि भी आपके पंचम भाव पर रहेगी। ऐसे में, आपके प्रेम जीवन में मिठास बनी रहेगी। हालांकि, 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच गुरु का प्रत्यक्ष प्रभाव पंचम भाव पर नहीं होगा। लेकिन, सप्तमेश होकर उच्च अवस्था में होने के कारण गुरु ग्रह के प्रभाव से उन लोगों का प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा जो प्रेम विवाह करने की सोच रहे हैं।
बता दें कि 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति देव अपनी पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को देखेंगे और ऐसे में, उन लोगों के लिए समय उत्तम रहेगा जो प्रेम विवाह करना चाहते हैं। शुक्र और गुरु की अनुकूलता की वजह से प्रेम जीवन भी अनुकूल बना रहेगा। शनि देव की स्थिति या दृष्टि का प्रत्यक्ष प्रभाव पंचम भाव पर नहीं होगा, लेकिन सप्तम भाव पर होगा। ऐसे में, प्रेम विवाह के इच्छुक जातकों के मार्ग में कुछ छोटी-मोटी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। राहु-केतु का प्रत्यक्ष प्रभाव भी पंचम भाव पर नहीं होगा, परन्तु पंचम से पंचम अर्थात नवम भाव पर राहु का प्रभाव 5 दिसंबर तक रहेगा। ऐसे में, छोटी मोटी समस्याएं भले ही रहें, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। कुल मिलाकर, पंचमेश शुक्र और सौभाग्य के कारक बृहस्पति की कृपा से सच्चा प्रेम करने वालों को कोई परेशानी नहीं आएगी।
मिथुन राशिफल 2026 कहता है कि अगर आप सीमाओं में रहकर प्रेम करेंगे, तो प्रेम जीवन सामान्य बना रहेगा और आप लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, कभी-कभी मंगल या सूर्य का प्रभाव रिश्ते में थोड़ी बहुत समस्याएं दे सकता है। कुल मिलाकर, साल 2026 आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मिथुन राशिफल 2026 : विवाह व वैवाहिक जीवन
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि के विवाह योग्य जातकों के लिए वर्ष 2026 अच्छा रहेगा। साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक बृहस्पति आपके प्रथम भाव में रहेंगे और सप्तम भाव को देखेंगे। विवाह के लिए यह एक अच्छी स्थिति मानी जाती है। ऊपर से बृहस्पति आपके सप्तम भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव को देखेंगे और इसे भी शुभ माना जाएगा। सप्तमेश प्रथम भाव में रहकर पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे और ऐसे में, विवाह योग प्रबल होंगे, बल्कि प्रेम विवाह करने वालों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसे में, साल की शुरुआत से लेकर 2 अक्टूबर तक का समय विवाह और प्रेम विवाह दोनों के लिए उत्तम रहेगा। बृहस्पति 2 जून से 31 अक्टूबर के बीच उच्च अवस्था में दूसरे भाव में रहेंगे जो अरेंज मैरिज से जुड़े मामलों में बहुत अच्छे परिणाम दे सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में दशाएं अनुकूल हैं, तो उच्च अवस्था में बैठे गुरु ग्रह की कृपा से आपको बहुत अच्छा जीवनसाथी या जीवन संगिनी मिल सकता है।
वहीं, वैवाहिक जीवन में शनि देव की दशम दृष्टि सप्तम भाव पर होगी जिसे शुभ नहीं कहा जा सकता है। अतः दांपत्य जीवन में सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक बृहस्पति देव सप्तम भाव को देखेंगे जिससे समस्याओं में कमी आएगी। लेकिन बीच-बीच में परेशानियां बनी रह सकती हैं। यह स्थिति 2 जून से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी क्योंकि सप्तमेश उच्च अवस्था में होंगे जो समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे, लेकिन शनि की दृष्टि समस्याएं बढ़ा सकती है। कुल मिलाकर, साल की शुरुआत से लेकर 31 अक्टूबर तक छोटी-मोटी समस्याएं आएंगी, परंतु दांपत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी।
इन जातकों को 31 अक्टूबर के बाद थोड़ी अधिक सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, उस समय भी बृहस्पति पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को देखेंगे, लेकिन 31 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक गुरु ग्रह राहु-केतु के प्रभाव में भी रहेंगे इसलिए इस दौरान आपको वैवाहिक जीवन को लेकर सतर्क रहना होगा। इसके बाद, केतु का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा और बृहस्पति देव की स्थिति बेहतर होगी। ऐसे में, समस्याएं कम होंगी। कुल मिलाकर,विवाह बंधन में बंधने के लिए वर्ष 2026 अनुकूल रहेगा और वैवाहिक जीवन के लिए औसत या औसत से थोड़ा बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने की कोशिश करके आप संबंधों को अनुकूल रख सकेंगे।
मिथुन राशि वालों का पारिवारिक व गृहस्थ जीवन
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन वर्ष 2026 में ज्यादातर अनुकूल रहेगा। दूसरे भाव के कारक ग्रह बृहस्पति पिछले गोचर की तुलना में इस गोचर में ज्यादा अच्छे परिणाम देंगे। बता दें कि गुरु की यह स्थिति भी बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगी, फिर भी वह आपके पक्ष में नतीजे प्रदान करेंगे। साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक गुरु ग्रह आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। वहीं, 2 जून से 31 अक्टूबर के बीच पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। परिवार के लोग एक-दूसरे के प्रति अच्छे भाव रखेंगे और एक-दूसरे के लिए कुछ करने के लिए सोच सकते हैं। आपस में बातचीत का तरीका बहुत प्यार भरा रहेगा।
बृहस्पति देव का प्रभाव 31 अक्टूबर के बाद समाप्त होने के कारण पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। लेकिन, 5 दिसंबर के बाद घर-परिवार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि 5 दिसंबर के बाद केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा। ऐसे में, परिजनों के बीच कुछ समस्या रह सकती है। हालांकि, इस वर्ष ज्यादातर समय आप अनुकूल परिणाम पाकर पारिवारिक जीवन का आनंद ले सकेंगे, लेकिन फिर भी वर्ष के अंतिम महीनों में पारिवारिक जीवन को लेकर आपको सावधानी बरतनी होगी।
मिथुन राशिफल 2026 कहता है कि गृहस्थ जीवन में आपको इस वर्ष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि चौथे भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि अच्छी नहीं कही जा सकती है। कार्यक्षेत्र में व्यस्त रहने के कारण आप घर-गृहस्थी को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे जिसका असर आपके प्रभाव गृहस्थ जीवन पर पड़ सकता है। ऐसे में, आपको काम के साथ-साथ गृहस्थ जीवन को भी समय देने की सलाह दी जाती है।
मिथुन राशिफल 2026 : भूमि, भवन, वाहन सुख
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, मिथुन राशि वालों को भूमि-भवन से संबंधित मामलों में वर्ष 2026 औसत परिणाम दे सकता है। हालांकि, चतुर्थ भाव के स्वामी बुध और वाहन-सुख के कारक शुक्र ग्रह की स्थिति साल के ज्यादातर समय अच्छी रहेगी। ऐसे में, इन क्षेत्रों में कोई बड़ी समस्या आने की संभावना कम है। लेकिन, शनि ग्रह की सप्तम दृष्टि पूरे वर्ष चतुर्थ भाव पर रहेगी, जो वाहन सुख की प्राप्ति में कुछ समस्याएं पैदा कर सकती हैं। साल की शुरुआत, विशेषकर 2 जनवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच बुध ग्रह अस्त रहेंगे। इस दौरान जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई नया सौदा न करें। इसी तरह, 26 फरवरी 2026 से लेकर 21 मार्च 2026 तक बुध ग्रह वक्री रहेंगे और ऐसे में, इस अवधि को भी जमीन जायदाद से जुड़े कार्यों के लिए ठीक नहीं कहा जाएगा।
इसके अलावा, 13 अप्रैल से 23 मई, 29 जून से 24 जुलाई और 24 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच भी जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। वहीं, 14 दिसंबर के बाद की अवधि में आपको सतर्क रहना होगा, तब ही आप कार्यों में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कुल मिलाकर, जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों के लिए साल 2026 औसत रहेगा। मिथुन राशिफल 2026 में ऊपर बताई गई अवधि में अगर आपको जमीन-जायदाद या वाहन से जुड़ा कोई काम करना जरूरी है, तो पूरी सावधानी से करें क्योंकि भूमि-भवन और वाहन इन तीनों ही क्षेत्रों में परिणाम औसत रह सकते हैं।
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय
गाय की सेवा करें और पूर्ण रूप से सात्विक रहें।
नियमित रूप से मंदिर जाए।
संभव हो, तो कम से कम 10 नेत्रहीनों को भोजन करवाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. मिथुन राशि वालों का वैवाहिक जीवन साल 2026 में कैसा रहेगा?
इस वर्ष वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
2. मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के लिए वर्ष 2026 कैसा रहेगा?
मिथुन राशिफल 2026 के अनुसार, इस साल मिथुन राशि के अविवाहित जातक विवाह बंधन में बंध सकते हैं।
3. साल 2026 व्यापार के लिए कैसा रहेगा?
इस वर्ष मिथुन राशि वालों को व्यापार में कुछ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है, लेकिन परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
- Horoscope 2026
- राशिफल 2026
- Calendar 2026
- Holidays 2026
- Shubh Muhurat 2026
- Saturn Transit 2026
- Ketu Transit 2026
- Jupiter Transit In Cancer
- Education Horoscope 2026
- Rahu Transit 2026
- ராசி பலன் 2026
- राशि भविष्य 2026
- રાશિફળ 2026
- রাশিফল 2026 (Rashifol 2026)
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2026
- రాశిఫలాలు 2026
- രാശിഫലം 2026
- Astrology 2026






