साप्ताहिक प्रेम हिन्दी राशिफल (वृष
राशि) /
Vrishabha
Rashifal
10 Mar 2025 - 16 Mar 2025
प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और अपने मन के उद्दगारों को लवमेट के सामने जाहिर कर सकते हैं। आपका लवमेट भी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा और आपको दिलासा देता नजर आएगा। इस समय आपके प्रेम में जीवन में अनुकूल बदलाव आने के पूरे आसार हैं। विवाहित जातकों के जीवन में, किसी नए व नन्हें मेहमान की दस्तक इस सप्ताह हो सकती है। इस ख़ुशख़बरी के मिलते ही, अपने जीवनसाथी के प्रति आपके प्रेम में इजाफा होगा और आप उनके साथ ख़ास समय व्यतीत करने की इच्छा जताते दिखाई देंगे।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।