मेष 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Mesh Rashi 2011 (Moon Sign)

मेष (चू, चे, चो, ला ,ली ,लू, ले, लो, अ)
जनवरी- मेष राशि वालो के लिये नई साल मिला जुला फल लेकर आ रही है जनवरी माह का आधा भाग अनुकूल है तथा उत्तरार्ध भाग कई माइनों से अनुकूल नही है नये काम की शुरूआत हो सकती है लम्बी यात्रा आपके लिये लाभ दायक सिद्ध हो सकती है परन्तु यात्रा पर विशेष धन खर्च होने की सम्भावना है शत्रु परास्त होगें. महीने के उतारार्ध मे शरीर स्वास्थ्य नरम रहेगा, अतः स्वास्थ्य के तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है, कोई बनता हुआ काम बिगड सकता है.
फरवरी- भाग्य साथ देगा, बिगडे हुये काम बनने लगेगें. भूमि मित्र वाहानादि का सुख मिलेगा किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है देव दर्शन यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य मे सुधार होगा.आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है अतः रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है कुल मिला कर यह माह अच्छा फल लेकर आयेगा. ऐसा ग्रहो का सकेत है.
मार्च- जो काम कई महीनो से चल रहा था वह पूर्ण होने से खुशी होगी, पदोन्नति हो सकती है पत्नी पक्ष से कोई बुरा समाचार मिल सकता है, कही भ्रमण पर जाना पड सकता है, व्यापार मे अच्छा लाभ होने की उम्मीद है. समाज मे मान सम्मान मिलने से प्रसन्नता होगी. ग्रहस्थ सम्बन्धी समस्या जो लम्बे समय से चल रही थी वह हल हो जायेगी, विद्यार्थी बर्ग के लिये अच्छा समय है.
अप्रैल- नया मकान बनने का योग है , इस मास में जमीन जायदाद वाहानादि की खरीदी के कार्य पूर्ण होगे. व्यवसाय की गति ठीक चलेगी, राजनीतिक माहौल मे आपका रुतवा बढ सकता है. बिरोधी परास्त होगे, कानूनी बिबादो से बचे, व्यवसाई बर्ग के लिये उत्तम समय है.
मई- यह मास अशुभ फल लेकर आयेगा, बिरोधी दल का षडयन्त्र सफल हो सकता है घर मे कटुबादिता को लेकर कलह हो सकता है. मासान्त मे रोग और ऋणों से घिर सकते हो.धन का अभाव रह सकता है, कोई अजनबी से मुलाकात होने से नई दिशा मिल सकती है, मित्रो और भाइयों से सहयोग मिलेगा.
जून- यह आपके लिये नित्य नई खुशियों का महीना है खरीद फरोख्त से अच्छा लाभ पाने की सम्भावना प्रबल है राजनीति से लाभ होगा, चुनाव मे सफलता से मन प्रसन्न होगा , चालू कार्य मे प्रगति हो सकती है. मित्र बर्ग द्वारा विशष सहयोग मिलेगा पारिवारिक चिन्ता बनी रह सकती है.धन का आवागमन ठीक रहेगा.
जुलाई- इस मास का फल उत्तम प्रतीत नही होता. अपने कार्यक्रमो मे परिवर्तन न करें अन्यथा हानि उठानी पड सकती है. किसी सज्जन पुरुष की सहयता मिल सकती है, किसी को धन उधार या कर्जा न दे. स्त्री बर्ग को पारिवारिक समस्या का सामना करना पड सकता है, नित्य अपने अपने धर्म स्थल पर जाकर प्रार्थना करे. मासान्त अच्छा है.
अगस्त- मर्यादा से काम करे. इस मास मे आपका स्वास्थय खराब हो सकता है अतः आहार बिहार
पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.योजना पूर्ति मे मित्रो का सहयोग अपेक्षित
है, शत्रु परास्त होगें,
आग से सतर्क रहे, बुरे फलो से बचने के लिये सूर्य को नित्य जल से अर्घ्य दें. रुके
हुये काम मासान्त मे पूरे होने से मन मे शान्ति का माहौल पैदा होगा.
सितम्बर- इस माह मे धन के आकस्मिक योग बन रहे है. लाटरी आदि से लाभ हो सकता है. अगर कर्जा है तो उतर जायेगा, बिचाराधीन कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न होगा, कोई नया समाचार मिल सकता है घर मे खुशी का माहौल होगा. कोई मागलिक उत्सव होने की सम्भावना है.अचानक लाभ का श्रेष्ठ योग बन रहा है. कृषि से आशातीत लाभ हो सकता है. किसान बर्ग के लिये उत्तम मास है
अक्टूबर- घर मे नये मेहमान आने से खुशी होगी. शुभ समय का आगमन है नये ब्यक्तियो से सम्पर्क करते समय सावधानी बरतें. पारिपारिक समस्या कोई नया रूप धारण कर सकती है,नयी योजनायें मित्रों के सहयोग से पूर्ण होंगी,पदोन्नति का स्वर्ण समय आरहा है आश्चर्य जनक लाभ आपको विस्मित कर सकता है
नवम्बर- लाभ खर्च समान रहेंगे, भौतिक सुख के सामान खरीदने का मन भी बन सकता है मनोरंजन के साधनों पर विशेष खर्च होने के सम्भावना है हवाई यात्रा का योग है विदेश जाने के अवसर सुदृढ होंगे. पिछले कई महीनों से जो अड्चने परेशान कर रही थी वह दूर हो जायेगी. शत्रुओं से सावधान रहें.
दिसम्बर- वाणी एवम अपने क्रिया कलापों पर नियन्त्रण रखें. स्त्री बर्ग के लिये यह मास अतय्न्त शुभ है. अतः स्त्री बर्ग को चाहिये वह अपना रुका हुआ कार्य अवश्य पूर्ण कर लें. नई खुशी मिले. शत्रुओ के गुप्त षडयन्त्रों से सावधान रहने की जरूरत है. परिश्रम अधिक करना पडे. सेहत का खयाल रखें. विद्यार्थी बर्ग के लिये प्रतियोगिताओं का परिणाम उत्तम रहे.
2011 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2011 Horoscope in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Saturn Transit 2025: Luck Awakens & Triumph For 3 Lucky Zodiac Signs!
- Gajakesari Rajyoga 2025: Fortunes Shift & Signs Of Triumph For 3 Lucky Zodiacs!
- Triekadasha Yoga 2025: Jupiter-Mercury Unite For Surge In Prosperity & Finances!
- Stability and Sensuality Rise As Sun Transit In Taurus!
- Jupiter Transit & Saturn Retrograde 2025 – Effects On Zodiacs, The Country, & The World!
- Budhaditya Rajyoga 2025: Sun-Mercury Conjunction Forming Auspicious Yoga
- Weekly Horoscope From 5 May To 11 May, 2025
- Numerology Weekly Horoscope: 4 May, 2025 To 10 May, 2025
- Mercury Transit In Ashwini Nakshatra: Unleashes Luck & Prosperity For 3 Zodiacs!
- Shasha Rajyoga 2025: Supreme Alignment Of Saturn Unleashes Power & Prosperity!
- सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: राशि सहित देश-दुनिया पर देखने को मिलेगा इसका प्रभाव
- मई 2025 के इस सप्ताह में इन चार राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, धन-दौलत की होगी बरसात!
- अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 मई से 10 मई, 2025
- टैरो साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 मई, 2025): इस सप्ताह इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!
- बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, वहीं शेयर मार्केट में आएगी मंदी
- अपरा एकादशी और वैशाख पूर्णिमा से सजा मई का महीना रहेगा बेहद खास, जानें व्रत–त्योहारों की सही तिथि!
- कब है अक्षय तृतीया? जानें सही तिथि, महत्व, पूजा विधि और सोना खरीदने का मुहूर्त!
- मासिक अंक फल मई 2025: इस महीने इन मूलांक वालों को रहना होगा सतर्क!
- अक्षय तृतीया पर रुद्राक्ष, हीरा समेत खरीदें ये चीज़ें, सालभर बनी रहेगी माता महालक्ष्मी की कृपा!
- अक्षय तृतीया से सजे इस सप्ताह में इन राशियों पर होगी धन की बरसात, पदोन्नति के भी बनेंगे योग!
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025