कर्क 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Kark Rashi 2011 (Moon Sign)

कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जनवरी- मास के मध्य में काम की रुकावटें शीघ्र दूर होंगी समान उम्र वालों से मेल मिलाप बढेगा, नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे हैं ,व्यापारी बर्ग बिशेष सफलता प्राप्त करेगा. मित्र वर्ग पदोन्न्ति में बाधक हो सकते हैं . भाग्य हर समय आपका साथ देगा.परिचय मित्रता में परिवर्तन होने से आत्म विस्वास जाग्रत होगा,निराशा आशा में बदल जायेगी.
फरवरी- इस माह आप ग्राम विकास योजना में भाग ले सकते हो. बिचाराधीन योजना पूर्ति में रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. दूर की यात्रा का अकस्मिक योग बन सकता है नई खुशी मिलेगी. समय की स्थिति को ध्यान में रख कर काम करें. सफलता मिलेगी.
मार्च- इस मास में परिवार में कोई नई खुशी आ सकती है. विद्यार्थिओं को प्रतियोगी परीक्षाओ में शत प्रतिशत सफलता मिलने के योग हैं. खिलाडिओं के लिये विशष अनुकूल महीना है. कई मेडल जातने के अवसर हाथ लग सकते हैं. स्थाई सम्पति बनने के विषेश योग हैं, बैंक बैलेन्स बढेगा, पारितोषिक मिलने से अति प्रसन्न्ता होगी. अधिकारी बर्ग किसी जूठे आरोप में फस सकती है. अतः सतर्क होकर कार्य करें.
अप्रेल- यह मास कुछ खास परिणाम नही ला सकता है. व्यर्थ के भ्रमण से बचे. किसी से अनायास झगडा विवाद संभव है. अध्ययन में कुछ समय व्यतीत होगा, दौड धूप बनी रहेगी. उतार चढाव के बीच यह मास का उत्तरार्ध ठीक रहेगा रुके हुये काम के पूरा होने का समय नजदीक है,
मई- यह मास धन लाभकारक और दूसरे लोगों की सेवा के लिये अति उत्तम है. मजदूर वर्ग को उचित रोजगार मिलता रहेगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे छोटी मोटी बीमारी को नजर अन्दाज न करें अन्यथा यह बाद में असाध्य बीमारी का रूप ले सकती है अतः समय रहते हुए इलाज करा लें नौकरी वाले लोग खुश होंगे. उन्हे कोई रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है.
जून- सपरिवार भ्रमण पर जाने का योग बन रहा है, कर्क राशि वालों के किये यह महीना मिला जुला परिणाम लेकर आ रहा है. जमा पूजी में से खर्चा हो सकता है. शत्रु दल बुरी तरह परास्त होगा परिवार में कोई नई खुशी आयेगी, व्यापार में लाभ होगा.गुप्त बाते उजागर हो सकती हैं अतः भेदियों से बचें. सहकर्मियों के साथ मिल जुल कर रहें. उनसे भविष्य में सहयोग मिलेगा. कुल मिला कर यह महीना शुभ फल ही देगा.
जुलाई – इस मास में आपको विरोध व संघर्ष का सामना करना पड सकता है. नया कार्य आरंभ करना, अनुकूल लम्बी यत्रा करना शुभ नही होगा. स्वास्थ्य नर्म रहेगा . अधिकारी वर्ग से विचारों में भिन्नता रहेगी . राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी . पूंजी निवेश सोच विचारकर करेंगें . आत्म विश्वास में कमीं आयेगी . सोच समझकर कदम उठाना उचित रहेगा.
अगस्त- जमीन संबंधी विवादों में सफ़लता मिलेगी . लम्बी यात्रा से लाभ होगा . स्वास्थ्य के प्रति विशेश ध्यान दें . दान करने से लाभ मिलेगा . आर्थिक मामलों में अधिक सावधानी रखें. पारिवारिक सहयोग मिलने का योग है. पदोन्नति की संभावना है. सेहत का ख्याल रखें. नया कार्य आरंभ करने से सफलता मिलेगी. सम्पति बनने के विषेश योग हैं .
सितम्बर- इस मास में जमीन, वाहन आदि खरीदने से लाभ होगा. योजना क्रियान्वित होंगीं. विदेश जाने का योग बनता है. अधूरे कार्य पूरे होंगें. विरोधियों से सावधान रहें. मन में अस्थिरता रहेगी अत: सोच विचारकर कदम उठायें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धार्मिक कार्यों में उन्न्ति मिलेगी. अधिक खर्चा न करें. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगी.
अक्टूबर- परिवार विरोध का सामना करना पड सकता है. कार्य बनने की संभवना है. उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य में कमी आयेगी. पारिवारिक क्लेश के कारण मन में अस्थिर्ता बनी रहेगी. घरेलू खर्च ज्यादा होगा. विरोधी पक्ष समस्या उत्पन्न करेगा अत: उनसे सावधान रहें. व्यापार की नयी योजना भी बन सकती है.
नबम्बर- इस मास में आपको परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यर्थ परेशानियों से बचने का प्रयास करें.गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. आय में कमीं आयेगी. नये मित्रों से दूर रहेगा. विदेश यात्रा पर खर्च होने के सम्भावना है. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. विवादों में उलझनों से बचे. आर्थिक कमी होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यापार क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को लाभकारी यात्राओं के योग बनेंगें.
दिसम्बर- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा. पति- पत्नि के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. शारिरिक कष्ट का सामना करना पड सकता है. स्वजनों से अनबन बनी रहेगी. नई योजनाएं सफल रहेंगी. वैवाहिक अडचनें समाप्त होंगी. संतान सुख प्राप्त होगा. कोई पुराना साथी मिल सकता है. असफलता के मध्य सफलता मिलेगी. सावधान रहें. कानूनी विवाद निश्चिय ही आपकी विजयश्री में बदल जायेगा.
2011 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2011 Horoscope in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Numerology Weekly Horoscope: 4 May, 2025 To 10 May, 2025
- Mercury Transit In Ashwini Nakshatra: Unleashes Luck & Prosperity For 3 Zodiacs!
- Shasha Rajyoga 2025: Supreme Alignment Of Saturn Unleashes Power & Prosperity!
- Tarot Weekly Horoscope (04-10 May): Scanning The Week Through Tarot
- Kendra Trikon Rajyoga 2025: Turn Of Fortunes For These 3 Zodiac Signs!
- Saturn Retrograde 2025 After 30 Years: Golden Period For 3 Zodiac Signs!
- Jupiter Transit 2025: Fortunes Awakens & Monetary Gains From 15 May!
- Mercury Transit In Aries: Energies, Impacts & Zodiacal Guidance!
- Bhadra Mahapurush & Budhaditya Rajyoga 2025: Power Surge For 3 Zodiacs!
- May 2025 Numerology Horoscope: Unfavorable Timeline For 3 Moolanks!
- अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 मई से 10 मई, 2025
- टैरो साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 मई, 2025): इस सप्ताह इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!
- बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, वहीं शेयर मार्केट में आएगी मंदी
- अपरा एकादशी और वैशाख पूर्णिमा से सजा मई का महीना रहेगा बेहद खास, जानें व्रत–त्योहारों की सही तिथि!
- कब है अक्षय तृतीया? जानें सही तिथि, महत्व, पूजा विधि और सोना खरीदने का मुहूर्त!
- मासिक अंक फल मई 2025: इस महीने इन मूलांक वालों को रहना होगा सतर्क!
- अक्षय तृतीया पर रुद्राक्ष, हीरा समेत खरीदें ये चीज़ें, सालभर बनी रहेगी माता महालक्ष्मी की कृपा!
- अक्षय तृतीया से सजे इस सप्ताह में इन राशियों पर होगी धन की बरसात, पदोन्नति के भी बनेंगे योग!
- वैशाख अमावस्या पर जरूर करें ये छोटा सा उपाय, पितृ दोष होगा दूर और पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद!
- साप्ताहिक अंक फल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025): जानें क्या लाया है यह सप्ताह आपके लिए!
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025