कन्या 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Kanya Rashi 2011 (Moon Sign)

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जनवरी- कन्या राशि वालों के लिये यह साल का शुभारंभ कुछ मिले जुले परिणाम लेकर आ रहा है. ह्रदय से गुजरती हुई शनि की साढे साती मिले जुले परिणाम देगी. भाग्य मे अवरोध , आपस मे वैमनस्य बढेगा . घर गृहस्थी की समस्या सुलझ जायेगी. नौकरी पेशा वर्ग तरक्की करेगा. किसान वर्ग के लिये अच्छा समय है . अवसर का फाइदा उठायें. मनो बल की बृद्धि होगी. स्वास्थ्य नरम हो सकता है अतः खान पान का ध्यान रखें,
फरवरी- स्थान परिवर्तन का योग है. शत्रु परेशान कर सकती है. कोई आपकी चुगली कर सकता है जिसके चलते आपका अधिकारियों से सामना हो सकता है. कोई पुराना मित्र आपके लिय भीतरघात का कार्य कर सकता है अतः अपनी कमजोरी किसी को न बतायें. सत्य के रास्ते चले . आपका कोई कुछ नही बिगाड सकता है. हनुमान चालीसा का पाठ आवश्यक है.
मार्च- शत्रु मित्र मिलन के अवसर हैं सृजनात्मक कार्यों में रूचि बढेगी, निजी सूझ बूझ से काम ले . यशोपल्ब्धि के साधन दृढ होंगे . शारीरिक मानसिक दौड धूप रहेगी. कोई निकट के संबन्धी का निधन का समाचर आ सकता है,पितृ पक्ष से परेशाने बढ सकती है. पडौंसियों से संम्बंध बिगडेंगे,समय को महत्व दें. मास का उत्तरार्ध कुछ राहत लेकर आयेगा.
अप्रैल- मास के मध्य मे चली आ रही कार्य की रुकावटें अवश्य दूर होंगी , लम्बित कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न होगा . किसी को धमकी आपकी परेशानी का सबब बन सकती है अतः अपनी जुबान पर काबू रखें. खूब तोल कर ही वाणी का प्रयोग कंरे. कर्जा बढ सकता है .धन की कमी आपको परेशान कर सकती है. मासान्त मे व्यव साय मे कुछ रुकावट आ सकती है.
मई- जमीन जायदाद से लाभ के सुभ अवसर प्राप्त होंगे. कई महीनों से चली आ रही परेशानियों पर ब्रेक लगेगा. समय का सितारा बुलन्द है अतः अपने रुके हुये कार्यों को करने का उत्तम अवसर है . मौका का खूब फाइदा उठायें. समय आपके साथ है. पगति के साधन प्रसस्त होगें परिवार मे चहुं ओर से खुशी का दरिया बहेगा. लम्बी यात्रा सफल होगी, कम्पनी की तरफ से विदेश सेवा के योग हैं. अधिकारियों से मल जोल बढायें अच्छा रहेगा.
जून- सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वाह होगा. किसी मांगलिक उत्सव में भाग लेने किसी रिश्तेदार के यहा जाना पड सकता है . आपकी कोई बहुमूल्य चीज खोने या चोरी होने का योग है. नई जिम्मेदारिया सामने आ सकती हैं. विरोधी षडयंत्र रचने में सफल हो जायेगे. जिसका दंड आपको भोगना पड सकता है. मीडिआ कर्मियो को कोई लांछन लग सकता है अतः रेपोर्टिन्ग करते हुए विषेश रूप से सावधान रहने की जरूरत है. अन्य लोगों के लिये माह सामान्य फल वाला होगा.
जुलाई- जुलाई महीना में आपकी परेशानियां कम होने लगेंगी. विद्यार्थीयों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. किसान वर्ग के लिये महीना ठीक नही है . परेशानी हो सकती है. बैंक कर्मचारियों को वेतन बृद्धि मिलने के संकेत हैं. सरकारी कर्मचारियों के लिये यह माह मध्यम है . ग्रहस्थी लोगों को घर से सहयोग मिले . परिवार मे नई खुशी का अगमन हो. मासन्त मे धन लाभ के अवसर हैं.
अगस्त- कार्य पूर्ति में मित्रों का सह्योग अपेक्षित है. भ्राता वर्ग का असहयोग अड्चनें ला सकता है पैत्रिक सम्पति का बंटवारा निश्चित है. कोई कानूनी विवाद नया मोड ले सकता है. मास के उत्तरार्ध में सोचे हुये कार्य बनेंगे. हर्षोल्लास बडेगा. सन्तान पक्ष की चिन्ता समाप्त होगी. पुत्र की समस्या हल हो जाये गी. माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है
सितम्बर- नई खुशी का इस माह मे अवसर मिलेगा.व्यापार की नई योजना बन सकती है. शत्रुओं का बर्चस्व समाप्त करने मे आप कामयाब हो जाओगे. राजनैतिक सम्पर्क बढेंगे जिससे आपको कालान्तर में फाइदा हो सकता है. इस माह कई छोटी बडी यात्राओं के योग हैं. जिससे नये सम्पर्क बढेंगे. प्रगति का साधन प्रसस्थ होगा, पिता का स्वास्थ्य बिगड सकता है.
अक्टूबर- पत्नी का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा इच्छित पद प्राप्ति में व्यवधान दूर होगा. विद्यार्थी वर्ग का समय ठीक है परिश्रम कर के लाभ उठा सकते हैं. धार्मिक कार्यों मे दिल चस्पी बढेगी. काम काज में प्रगति होगी. परिवार में सुख शान्ति होगी, नई योजना बनाने में आप सक्षम होंगे. डाक्टरी पेशा लोगों के लिये समय अनुकूल है. यात्रा से उत्साहित होंगे.
नवम्वर- इस महीने का ग्रह गोचर 60% शुभ तो 40 % अशुभ है. इसी के अनुपात में फल की प्राप्ति हो.व्यापार में कई लाभान्वित समझौते होने के आसार हैं. कोई बडा टेन्डर भी लग सकता है जिससे आपकी प्रतिष्ठा को चार चांद लगने की उम्मीद है. आप अपने सदव्यवहार से जन मानस में लोकप्रियता को प्राप्त होंगे. कोई नया व्यक्ति आपकू प्रलोभन देकर बिस्वासघात भी कर सकता है. भक्तिभाव में बृद्धि होगी.
दिसम्बर- दाम्पत्य जीवन की रुकावटें दूर होंगी. सभी विवादों को सुलझाने का उचित अवसर प्राप्त होगा. आपका आत्म विस्वास जाग्रत होगा, नये उत्साह से नई उमंगों का जन्म होगा. आप अपनी ही कार्य कुशलता से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे आपका स्थानान्तर होते होते रुक जायेगा. आप अपनी बुद्धि बल से समस्याओं का हल खोज लेंगे. मासान्त में कई लाभ के अवसर आयेंगे उन्हें हाथ से न जाने दें समय का भरपूर उपयोग करें.
2011 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2011 Horoscope in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Rahu Transit In Aquarius: Big Shifts In Technology & Society!
- Bada Mangal 2025: Bring These Items At Home & Fulfill Your Desires
- Weekly Horoscope For The Week Of May 12th to 18th, 2025!
- Buddha Purnima 2025: Auspicious Yoga & More!
- Celebrating Mother’s Day 2025: A Tribute To The Heart Of Every Home
- Mercury Nakshatra Transit 2025: Success & Prosperity For 3 Zodiac Signs!
- Tarot Weekly Horoscope From 11 May, 2025 To 17 May, 2025: Read Now
- Ketu transit in Leo 2025: Unveiling Cosmic Fortune & Hidden Truth For Zodiac Signs!
- Numerology Weekly Horoscope: 11 May, 2025 To 17 May, 2025
- Mercury Transit 2025: Golden Era & Fortune Shifts For 3 Zodiac Signs!
- गुरु, राहु-केतु जैसे बड़े ग्रह करेंगे इस सप्ताह राशि परिवर्तन, शुभ-अशुभ कैसे देंगे आपको परिणाम? जानें
- बुद्ध पूर्णिमा पर इन शुभ योगों में करें भगवान बुद्ध की पूजा, करियर-व्यापार से हर समस्या होगी दूर!
- इस मदर्स डे 2025 पर अपनी मां को राशि अनुसार दें तोहफा, खुश हो जाएगा उनका दिल
- टैरो साप्ताहिक राशिफल (11 मई से 17 मई, 2025): इन 5 राशि वालों की होने वाली है बल्ले-बल्ले!
- अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 11 मई से 17 मई, 2025
- बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर: जानें राशि सहित देश-दुनिया पर इसका प्रभाव
- मोहिनी एकादशी पर राशि अनुसार करें उपाय, मिट जाएगा जिंदगी का हर कष्ट
- 7 मई ‘ऑपरेशन सिंदूर’: क्या कहती है ग्रहों की चाल भारत के भविष्य को लेकर?
- बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर: देश-दुनिया में लेकर आएगा कौन से बड़े बदलाव? जानें!
- मेष राशि में बुध के गोचर से बन जाएंगे इन राशियों के अटके हुए काम; सुख-समृद्धि और प्रमोशन के हैं योग!
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025