कर्क का मासिक राशिफल / Karka Masik Rashifal in Hindi
July, 2025
सामान्य
जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना सामान्य तौर पर थोड़े से कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सूर्य का गोचर इस महीने के पहले हिस्से में आपके द्वादश भाव में होगा जो कि सूर्य के गोचर के लिए अनुकूल स्थिति नहीं है। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर आपके पहले भाव में रहेगा। यह स्थिति भी अनुकूल नहीं है यानी कि सूर्य के लिए ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं रहने वाले हैं। मंगल का गोचर इस महीने की 28 जुलाई तक आपके दूसरे भाव में होगा, इसके बाद मंगल तीसरे भाव में गोचर करेंगे। अर्थात 28 जुलाई तक मंगल कमजोर तथा बाद में अच्छे परिणाम देगा। यानी कि महीने के ज्यादातर समय मंगल भी आपको कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
बुध ग्रह का गोचर इस महीने आपके पहले भाव में बना रहेगा। ऐसी स्थिति में बुध ग्रह आपको अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ हो सकता है। इस महीने बृहस्पति भी पहले की तरह द्वादश भाव में बने रहेंगे लेकिन विशेष बात यह है कि बृहस्पति इस महीने राहु के नक्षत्र में रहेंगे। अतः बृहस्पति से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हालांकि, इन सब के बीच शुक्र ग्रह आपको इस महीने पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि शुक्र महीने के ज्यादातर समय अपनी ही राशि में आपके लाभ भाव में रहेंगे। अतः अनुकूल परिणाम मिलना स्वाभाविक है।
शनि ग्रह पहले की ही तरह आपके भाग्य भाव में रहेंगे। इस महीने अलग बात यह रहेगी की शनि अपने ही नक्षत्र में होते हुए केतु के उपनक्षत्र में विचरण करेंगे और 13 जुलाई से वक्री हो जाएंगे। ऐसे में शनि ग्रह से अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं राहु अष्टम भाव में रहकर अच्छे परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे। केतु का गोचर भी अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा लेकिन 19 जुलाई के बाद केतु शुक्र के नक्षत्र में जाएंगे। फलस्वरुप कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। यानी कि इस महीने अधिकांश ग्रह आपके पक्ष में परिणाम देने में असमर्थ हो सकते हैं। यही कारण है कि इस महीने आप कुछ मामलों में कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं। हालांकि, कर्म से भाग्य बदलते हैं। लगातार निष्ठा पूर्वक कर्म करने की स्थिति में आप अपने परिणामों को बेहतर भी कर सकेंगे।
बुध ग्रह का गोचर इस महीने आपके पहले भाव में बना रहेगा। ऐसी स्थिति में बुध ग्रह आपको अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ हो सकता है। इस महीने बृहस्पति भी पहले की तरह द्वादश भाव में बने रहेंगे लेकिन विशेष बात यह है कि बृहस्पति इस महीने राहु के नक्षत्र में रहेंगे। अतः बृहस्पति से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हालांकि, इन सब के बीच शुक्र ग्रह आपको इस महीने पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि शुक्र महीने के ज्यादातर समय अपनी ही राशि में आपके लाभ भाव में रहेंगे। अतः अनुकूल परिणाम मिलना स्वाभाविक है।
शनि ग्रह पहले की ही तरह आपके भाग्य भाव में रहेंगे। इस महीने अलग बात यह रहेगी की शनि अपने ही नक्षत्र में होते हुए केतु के उपनक्षत्र में विचरण करेंगे और 13 जुलाई से वक्री हो जाएंगे। ऐसे में शनि ग्रह से अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं राहु अष्टम भाव में रहकर अच्छे परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे। केतु का गोचर भी अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा लेकिन 19 जुलाई के बाद केतु शुक्र के नक्षत्र में जाएंगे। फलस्वरुप कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। यानी कि इस महीने अधिकांश ग्रह आपके पक्ष में परिणाम देने में असमर्थ हो सकते हैं। यही कारण है कि इस महीने आप कुछ मामलों में कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं। हालांकि, कर्म से भाग्य बदलते हैं। लगातार निष्ठा पूर्वक कर्म करने की स्थिति में आप अपने परिणामों को बेहतर भी कर सकेंगे।
कार्यक्षेत्र
आपके करियर स्थान का स्वामी मंगल ग्रह इस महीने 28 जुलाई तक दूसरे भाव में रहेगा। मंगल के लिए यह अनुकूल स्थिति नहीं है। फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में कुछ असंतुलन देखने को मिल सकता है। विशेष कर ऐसे लोग जिनका काम बोलने का है या वाणी से संबंधित है, उनके कार्य कुछ हद तक प्रभावित रह सकते हैं। चाहे वो लोग वकालत के पेशे में हों अथवा पत्रकारिता के पेशे में या फिर बैंकिंग या फाइनेंस के सेक्टर से जुड़े हुए जो लोग हैं उन लोगों को भी 28 जुलाई तक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। उनकी बातचीत का तौर तरीका काफी सभ्य और सौम्य बना रहे, इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी रहेगा। क्योंकि आवश्यकता से अधिक स्पष्ट बोल देना भी अच्छा नहीं होता।
एक सूक्ति है कि “सत्यम ब्रूयात प्रियं ब्रूयात” यानी कि सत्य बोलिए और प्रिय बोलिए। यानी कि इस महीने आपकी कोशिश भी यही होनी चाहिए कि सत्य तो बोलिए लिए प्रिय शब्दों में। हम जानते हैं कि सत्य हमेशा कड़वा होता है लेकिन इस महीने यदि आप उस पर प्यार की चाशनी लगा सकें तो अच्छा रहेगा। कोशिश करें कि इस महीने अधिक स्पष्ट वादी बनने की बजाय प्रेमपूर्वक सच्ची बात कहिए, जिससे कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए लोग आपके विरुद्ध न जाएं और आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। व्यापार का कारक ग्रह बुध भी इस महीने आपको पूरी तरह से अनुकूलता देने में असमर्थ है। इस महीने कोई बड़े व्यापारिक निर्णय आप न ही लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता है।
यदि नौकरी में बदलाव करना बहुत जरूरी लगे तो 28 जुलाई के बाद ही इस मामले में पहल करना उचित रहेगा, उसके पहले जॉब के मामले में रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा। कहने का तात्पर्य यह है कि जुलाई 2025 का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए बहुत अनुकूल नहीं है। चाहे आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हों या फिर नौकरीपेशा लोग, इस महीने बहुत ही सूझबूझ के साथ काम करने की आवश्यकता है। न केवल स्वयं को शांत रखना है बल्कि सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाए रखने की कोशिश भी करते रहें।
एक सूक्ति है कि “सत्यम ब्रूयात प्रियं ब्रूयात” यानी कि सत्य बोलिए और प्रिय बोलिए। यानी कि इस महीने आपकी कोशिश भी यही होनी चाहिए कि सत्य तो बोलिए लिए प्रिय शब्दों में। हम जानते हैं कि सत्य हमेशा कड़वा होता है लेकिन इस महीने यदि आप उस पर प्यार की चाशनी लगा सकें तो अच्छा रहेगा। कोशिश करें कि इस महीने अधिक स्पष्ट वादी बनने की बजाय प्रेमपूर्वक सच्ची बात कहिए, जिससे कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए लोग आपके विरुद्ध न जाएं और आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। व्यापार का कारक ग्रह बुध भी इस महीने आपको पूरी तरह से अनुकूलता देने में असमर्थ है। इस महीने कोई बड़े व्यापारिक निर्णय आप न ही लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता है।
यदि नौकरी में बदलाव करना बहुत जरूरी लगे तो 28 जुलाई के बाद ही इस मामले में पहल करना उचित रहेगा, उसके पहले जॉब के मामले में रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा। कहने का तात्पर्य यह है कि जुलाई 2025 का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए बहुत अनुकूल नहीं है। चाहे आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हों या फिर नौकरीपेशा लोग, इस महीने बहुत ही सूझबूझ के साथ काम करने की आवश्यकता है। न केवल स्वयं को शांत रखना है बल्कि सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाए रखने की कोशिश भी करते रहें।
आर्थिक
कर्क राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शुक्र 26 जुलाई तक आपके लाभ भाव में ही रहेंगे। जो लाभ के दृष्टिकोण से काफी अच्छी स्थिति है अर्थात् आप जिस लेवल का काम करेंगे उसका अच्छा परिणाम आपको मिल सकेगा। क्योंकि कर्म से ही भाग्य बदलते हैं और कर्मों के अनुसार ही व्यक्ति को परिणाम मिलते हैं और इस महीने आपके कर्म स्थान के स्वामी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। अतः हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि आपको बहुत उत्तम लाभ मिलेगा लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि आप जितना भी काम करेंगे उसके परिणाम बहुत अच्छे मिल सकेंगे।
यदि पहले कभी किए गए कामों के परिणाम, उस समय नहीं मिल पाए थे तो इस अवधि में उस काम के परिणाम और उस काम के लाभ आपको मिल सकते हैं। अर्थात लाभ के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा साबित होगा। वहीं धन भाव के स्वामी की स्थिति कमजोर होने के कारण बचत करने के लिए यह महीना कमजोर रह सकता है। अच्छी आमदनी होने के बावजूद भी या कहीं से अच्छे पैसे मिलने के बावजूद भी आप उन पैसों को बचाने में असमर्थ रह सकते हैं। पहले से बचाए हुए पैसे भी इस महीने खर्च हो सकते हैं। अर्थात आमदनी के दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा रह सकता है तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से महीना कमजोर रह सकता है। ऐसा ही संकेत धन के कारक बृहस्पति के द्वारा भी मिल रहा है। सारांश यह है कि जुलाई का महीना अच्छी आमदनी तो करवा सकता है लेकिन बचत करवाने में कमजोर प्रतीत हो रहा है।
यदि पहले कभी किए गए कामों के परिणाम, उस समय नहीं मिल पाए थे तो इस अवधि में उस काम के परिणाम और उस काम के लाभ आपको मिल सकते हैं। अर्थात लाभ के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा साबित होगा। वहीं धन भाव के स्वामी की स्थिति कमजोर होने के कारण बचत करने के लिए यह महीना कमजोर रह सकता है। अच्छी आमदनी होने के बावजूद भी या कहीं से अच्छे पैसे मिलने के बावजूद भी आप उन पैसों को बचाने में असमर्थ रह सकते हैं। पहले से बचाए हुए पैसे भी इस महीने खर्च हो सकते हैं। अर्थात आमदनी के दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा रह सकता है तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से महीना कमजोर रह सकता है। ऐसा ही संकेत धन के कारक बृहस्पति के द्वारा भी मिल रहा है। सारांश यह है कि जुलाई का महीना अच्छी आमदनी तो करवा सकता है लेकिन बचत करवाने में कमजोर प्रतीत हो रहा है।
स्वास्थ्य
जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जुलाई का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। प्रत्यक्ष रूप से किसी पाप ग्रह की दृष्टि का प्रभाव नहीं है लेकिन प्रथम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से 18 जुलाई से बुध ग्रह वक्री हो जाएंगे जो भ्रम पैदा करने का काम कर सकते हैं। ऐसे में वो लोग जिनका काम बहुत अधिक सोचने का है उन्हें सिर दर्द या कंफ्यूज़न जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर भी पहले भाव में होगा, जो सिर दर्द, बुखार इत्यादि जैसी परेशानियां दे सकता है। 28 जुलाई तक आपके दूसरे भाव में मंगल और केतु की युति है जो मुख से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकती है जैसे कि मुंह में छाले होना या मुंह के स्वाद का बिगड़ जाना जैसी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। आपका खान-पान भी असंयमित रह सकता है। इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है।
महीने के पहले हिस्से में अनिद्रा जैसी कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती है। मन में भ्रम या चिंताएं रह सकती हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपके छठे भाव के स्वामी की स्थिति भी इस महीने ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन छठे भाव अर्थात 11वें भाव का स्वामी काफी अच्छी स्थिति में रहेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि इस महीने ज्यादातर ग्रह स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं हैं। बस कुछ एक स्थितियां आपके पक्ष में हैं। फलस्वरूप स्वास्थ्य अनुकूलता के मामले में इस महीने आपको मिले जुले या औसत के परिणाम मिल सकते हैं।
महीने के पहले हिस्से में अनिद्रा जैसी कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती है। मन में भ्रम या चिंताएं रह सकती हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपके छठे भाव के स्वामी की स्थिति भी इस महीने ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन छठे भाव अर्थात 11वें भाव का स्वामी काफी अच्छी स्थिति में रहेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि इस महीने ज्यादातर ग्रह स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं हैं। बस कुछ एक स्थितियां आपके पक्ष में हैं। फलस्वरूप स्वास्थ्य अनुकूलता के मामले में इस महीने आपको मिले जुले या औसत के परिणाम मिल सकते हैं।
प्रेम व वैवाहिक
कर्क राशि के जातकों के प्रेम संबंध की बात करें, तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल अनुकूल स्थिति में नहीं है। हालांकि, मंगल चतुर्थ दृष्टि से पंचम भाव को देख रहे हैं, यानी अपने घर की रक्षा सुरक्षा की ओर जागरुक है लेकिन दूसरे भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। फलस्वरूप आपकी बातचीत का तौर तरीका थोड़ा सा कठोर हो सकता है। इसके कारण से आपका लव पार्टनर व्यथित हो सकता है। रिश्ता टूटने से बचा रहे इसके लिए आपको अपनी बातों में मधुरता लानी होगी।
यदि आप रिश्ते के प्रति जागरुक रहेंगे और प्रेम में अनुकूलता बनाए रखने की कोशिश भी करेंगे तो प्रेम के कारक शुक्र ग्रह का आशीर्वाद आपको मिल पाएगा। अत: आप अनुकूलता बनाए रखने में कामयाब हो सकेंगे। क्योंकि शुक्र सप्तम दृष्टि से आपके पंचम भाव को देख रहे हैं।
शुक्र आपकी कुंडली में लाभ भाव में अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। अतः प्यार से बात करने की स्थिति में समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। वहीं आपके द्वारा व्यंग्य, कटाक्ष या अप्रिय बोलने की स्थिति में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना थोड़ा सा कमजोर है लेकिन दांपत्य संबंधी मामलों में आपको इस महीने औसत परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने आपके सप्तम भाव के स्वामी शनि 13 जुलाई से वक्री हो रहे हैं, जो पार्टनर की बातों को स्पष्ट समझने में कुछ बधाएं दे सकते हैं। फलस्वरूप एक दूसरे को न समझ पाने की स्थिति में छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं।
यदि आप रिश्ते के प्रति जागरुक रहेंगे और प्रेम में अनुकूलता बनाए रखने की कोशिश भी करेंगे तो प्रेम के कारक शुक्र ग्रह का आशीर्वाद आपको मिल पाएगा। अत: आप अनुकूलता बनाए रखने में कामयाब हो सकेंगे। क्योंकि शुक्र सप्तम दृष्टि से आपके पंचम भाव को देख रहे हैं।
शुक्र आपकी कुंडली में लाभ भाव में अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। अतः प्यार से बात करने की स्थिति में समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। वहीं आपके द्वारा व्यंग्य, कटाक्ष या अप्रिय बोलने की स्थिति में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना थोड़ा सा कमजोर है लेकिन दांपत्य संबंधी मामलों में आपको इस महीने औसत परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने आपके सप्तम भाव के स्वामी शनि 13 जुलाई से वक्री हो रहे हैं, जो पार्टनर की बातों को स्पष्ट समझने में कुछ बधाएं दे सकते हैं। फलस्वरूप एक दूसरे को न समझ पाने की स्थिति में छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं।
पारिवारिक
जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में जुलाई के महीने में आपको थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। आपके दूसरे भाव का स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में द्वादश भाव में रहेगा, यह अनुकूल स्थिति नहीं है। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य आपके पहले भाव में रहेंगे जो कि अनुकूल स्थिति नहीं है। ये स्थितियां घर परिवार के सदस्यों के बीच में छोटे-मोटे विवाद पैदा करने का काम कर सकती है अथवा परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य कमजोर कर सकती हैं। इस महीने ज्यादातर समय आपके दूसरे भाव में मंगल और केतु की युति रहेगी। इस युति को अनुकूल नहीं माना जाएगा। यानी कि मंगल केतु की यह युति भी पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभदे, लड़ाईयां या मनमुटाव देने का काम कर सकती है।
भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। हालांकि, 28 जुलाई के बाद जब मंगल का गोचर तीसरे भाव में होगा, तब वह समय आपके लिए अनुकूल होगा। तब आपको तेजी के साथ परिणाम अनुकूल मिलने लग जाएंगे और आपके भाई बंधु आपका साथ देकर घर परिवार में उपजी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
आपके चौथे भाव का स्वामी शुक्र अपनी ही राशि में लाभ भाव में रहेगा। यह एक अनुकूल स्थिति है जो आपके गृहस्थ जीवन में खुशहाली देने का काम करेगी। सौभाग्य का कारक बृहस्पति जो आपकी कुंडली के भाग्य स्थान का स्वामी भी है; वह भी पंचम दृष्टि से आपके चतुर्थ भाव को देख रहा है, यह अभी एक अनुकूल स्थिति है। इन सब कारणों से आप गृहस्थ जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आप घरेलू उपयोग की जरूरी चीजें खरीद सकेंगे। घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकता है, जिससे घर परिवार में खुशियों का माहौल निर्मित हो सकता है।
भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। हालांकि, 28 जुलाई के बाद जब मंगल का गोचर तीसरे भाव में होगा, तब वह समय आपके लिए अनुकूल होगा। तब आपको तेजी के साथ परिणाम अनुकूल मिलने लग जाएंगे और आपके भाई बंधु आपका साथ देकर घर परिवार में उपजी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
आपके चौथे भाव का स्वामी शुक्र अपनी ही राशि में लाभ भाव में रहेगा। यह एक अनुकूल स्थिति है जो आपके गृहस्थ जीवन में खुशहाली देने का काम करेगी। सौभाग्य का कारक बृहस्पति जो आपकी कुंडली के भाग्य स्थान का स्वामी भी है; वह भी पंचम दृष्टि से आपके चतुर्थ भाव को देख रहा है, यह अभी एक अनुकूल स्थिति है। इन सब कारणों से आप गृहस्थ जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आप घरेलू उपयोग की जरूरी चीजें खरीद सकेंगे। घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकता है, जिससे घर परिवार में खुशियों का माहौल निर्मित हो सकता है।
उपाय
नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें।
“शिव वास” देखकर किसी विद्वान से रुद्राभिषेक करवाएं या करें।
प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें।
“शिव वास” देखकर किसी विद्वान से रुद्राभिषेक करवाएं या करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।
Astrological services for accurate answers and better feature
Career Counselling
The CogniAstro Career Counselling Report is the most comprehensive report available on this topic.
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Rahu-Ketu Transit July 2025: Golden Period Starts For These Zodiac Signs!
- Venus Transit In Gemini July 2025: Wealth & Success For 4 Lucky Zodiac Signs!
- Mercury Rise In Cancer: Turbulence & Shake-Ups For These Zodiac Signs!
- Venus Transit In Gemini: Know Your Fate & Impacts On Worldwide Events!
- Pyasa Or Trishut Graha: Karmic Hunger & Related Planetary Triggers!
- Sawan Shivratri 2025: Know About Auspicious Yoga & Remedies!
- Mars Transit In Uttaraphalguni Nakshatra: Bold Gains & Prosperity For 3 Zodiacs!
- Venus Transit In July 2025: Bitter Experience For These 4 Zodiac Signs!
- Saraswati Yoga in Astrology: Unlocking the Path to Wisdom and Talent!
- Mercury Combust in Cancer: A War Between Mind And Heart
- बुध का कर्क राशि में उदित होना इन लोगों पर पड़ सकता है भारी, रहना होगा सतर्क!
- शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: जानें देश-दुनिया व राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव
- क्या है प्यासा या त्रिशूट ग्रह? जानिए आपकी कुंडली पर इसका गहरा असर!
- इन दो बेहद शुभ योगों में मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि, जानें इस दिन शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय!
- इन राशियों पर क्रोधित रहेंगे शुक्र, प्यार-पैसा और तरक्की, सब कुछ लेंगे छीन!
- सरस्वती योग: प्रतिभा के दम पर मिलती है अपार शोहरत!
- बुध कर्क राशि में अस्त: जानिए राशियों से लेकर देश-दुनिया पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
- कामिका एकादशी पर इस विधि से करें श्री हरि की पूजा, दूर हो जाएंगे जन्मों के पाप!
- कामिका एकादशी और हरियाली तीज से सजा ये सप्ताह रहेगा बेहद ख़ास, जानें इस सप्ताह का हाल!
- अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 20 जुलाई से 26 जुलाई, 2025
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025