मकर 2012 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Makar Rashi 2012 (Moon Sign)

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, गो, गा, गी)
मकर जनवरी राशिफल- साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी. हां पुराने मुकदमे परेशानी में डाल सकते हैं. मन चंचल हो रहा है उस पर नियंत्रण रखें. संतान की ओर से अच्छी खबर मिलेगी. ससुराल पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. नौकरी बदलने के योग है.
मकर फरवरी राशिफल- शारीरिक कष्ट हो सकता है. स्त्रियों और बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जीवनसाथी पूरा सहयोग देगा. माह के अंत में हालात सामन्य हो जाएंगे. व्यापारी वर्ग को फायदा होने की उम्मीद.
मकर मार्च राशिफल- सामान्य महीना. सत्पुरुषों के संग से लाभ होगा. रुका हुआ धन मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग को फायदा होगा. शत्रु आप पर हावी होने के प्रयास में हैं, सावधान रहें. व्यर्थ की बातों में समय खर्च न करें.
मकर अप्रैल राशिफल- समय आपके अनुकूल नहीं है. बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. आपको ऐसा लगेगा कि सब आपके खिलाफ हो रहा है. दोस्तों का रवैया भी आपको परेशान कर सकता है. अपेक्षित फल नहीं मिलने से विद्यार्थी वर्ग को भी निराशा रहेगी.
मकर मई राशिफल- महीने की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. तनाव में इजाफा होगा. सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. हालांकि महीने का दूसरा पखवाड़ा लाभ देने वाला होगा. भौतिक सामान खरीदने से वैभव में इजाफा होगा. शत्रु चाहकर आपका अहित नहीं कर पाएंगे.
मकर जून राशिफल- धन लाभ होने के योग. ससुराल पक्ष का सहयोग. मित्रों के साथ शहर से बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. आपने जो मेहनत का पेड़ पहले लगाया है उसके फल खाने का वक्त आ गया है. लेकिन, जल्दबाजी न करें वरना आपको पछताना पड़ सकता है.
मकर जुलाई राशिफल- कोई भी फ़ैसला लेने के पहले अच्छी तरह विचार कर ले , क्योंकि आपके फ़ैसले का असर सिर्फ आप पर नहीं आपके अपनो पर भी पड़ेगा. आर्थिक स्तिथि मैं सुधार होगा और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. घुमने फिरने के लिए ये अच्चा समय है , किसी शांत जगह जाये और वक़्त बिताये. मन को शान्ति तब मिलेगी जब पुरानी बातें भूल जाये और ये याद रखे की गलतियां सभ से होती हैं. उनसे सबक ले आगे बढ़ने का नाम ही ज़िन्दगी है.
मकर अगस्त राशिफल- यह वक्त आपके जीवन में किसी सीख की तरह होगा. मुश्किल वक्त है और इसी दौरान आपको पता चलेगा कौन आपका कितना साथी है. मानसिक तनाव तो रहेगा, लेकिन ईश्वर भजन से शांति मिलेगी. महीने का आखिरी सप्ताह में सुधार के संकेत हैं. धैर्य बनाए रखें यही आपको स्थिर रखेगा.
मकर सितम्बर राशिफल- वक्त अब बदलने लगा है, लेकिन याद रखिए तरक्की के पेड़ पर फल मेहनत की पानी से ही आते हैं. मित्रों आपके लिए धूप में छाया की तरह रहेंगे. नया वाहन आपके जीवन की खुशियों में इजाफा करेगा.
मकर अक्टूवर राशिफल- यह महीना आपके लिए बेहद सुनहरा है. आप जीवन में नया करेंगे. रचनात्मकता में इजाफा होगा और आपके काम को सराहा जाएगा. दूर रहने वाले रिश्तेदारों की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. विरोधी आप पर हावी होने की नाकाम कोशिश करेंगे.
मकर नवम्वर राशिफल- अगर आप अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो सब आपके नियंत्रण में रहेगा. आपके शत्रु आपके इसी क्रोध का लाभ उठाने के प्रयास करेंगे. लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से उसे पाने के लिए जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी.
मकर दिसम्वर राशिफल- इस महीने का ग्रह आपके साथ हैं. भी बिगडे हुये काम बनेंगे. घर-परिवार में शादी विवाह का आयोजन हो सकता है. इस मास राज्य योग बनता है. समय का सही इस्तेमाल करना सीखें. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा समय है.
2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं। 2012 Rashifal in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free. |
|
|
|
|
|
|
||||||||||||||||||
|
|
|
|
|
|
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Mercury Rise In Cancer: Fortunes Awakens For These Zodiac Signs!
- Mala Yoga: The Role Of Benefic Planets In Making Your Life Comfortable & Luxurious !
- Saturn Retrograde July 2025: Rewards & Favors For 3 Lucky Zodiac Signs!
- Sun Transit In Punarvasu Nakshatra: 3 Zodiacs Set To Shine Brighter Than Ever!
- Shravana Amavasya 2025: Religious Significance, Rituals & Remedies!
- Mercury Combust In Cancer: 3 Zodiacs Could Fail Even After Putting Efforts
- Rahu-Ketu Transit July 2025: Golden Period Starts For These Zodiac Signs!
- Venus Transit In Gemini July 2025: Wealth & Success For 4 Lucky Zodiac Signs!
- Mercury Rise In Cancer: Turbulence & Shake-Ups For These Zodiac Signs!
- Venus Transit In Gemini: Know Your Fate & Impacts On Worldwide Events!
- बुध के उदित होते ही चमक जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, सफलता चूमेगी कदम!
- श्रावण अमावस्या पर बन रहा है बेहद शुभ योग, इस दिन करें ये उपाय, पितृ नहीं करेंगे परेशान!
- कर्क राशि में बुध अस्त, इन 3 राशियों के बिगड़ सकते हैं बने-बनाए काम, हो जाएं सावधान!
- बुध का कर्क राशि में उदित होना इन लोगों पर पड़ सकता है भारी, रहना होगा सतर्क!
- शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: जानें देश-दुनिया व राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव
- क्या है प्यासा या त्रिशूट ग्रह? जानिए आपकी कुंडली पर इसका गहरा असर!
- इन दो बेहद शुभ योगों में मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि, जानें इस दिन शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय!
- इन राशियों पर क्रोधित रहेंगे शुक्र, प्यार-पैसा और तरक्की, सब कुछ लेंगे छीन!
- सरस्वती योग: प्रतिभा के दम पर मिलती है अपार शोहरत!
- बुध कर्क राशि में अस्त: जानिए राशियों से लेकर देश-दुनिया पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025