January, 2025 का सिंह राशिफल - अगले महीने का सिंह राशिफल

January, 2025
सामान्य
जनवरी मासिक राशिफल 2025 के अनुसार प्रमुख ग्रहों की स्थिति राहु अष्टम भाव में रहेगी। बृहस्पति आपके दसवें घर में रहेगा, शनि सप्तम भाव का स्वामी होकर सप्तम भाव में स्थित रहेगा जिसे ज्यादा सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है। वहीं केतु दूसरे घर में स्थित रहेगा जिसे प्रतिकूल माना जा रहा है। इस महीने के दौरान करियर से संबंधित ग्रह शनि आपके लिए प्रतिकूल संकेत दे रहा है क्योंकि शनि सप्तम भाव में स्थित रहेगा। शनि की इस स्थिति के चलते आपकी नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं जो आपके जीवन में तनाव की वजह बनेगी।
अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित हैं तो सप्तम भाव में शनि की स्थिति आपके लिए प्रतिकूल संकेत दे रही है और आपको व्यवसाय के संबंध में उतार-चढ़ाव उठाने पड़ सकते हैं। इस महीने सप्तम भाव में शनि आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है। दशम भाव में स्थित बृहस्पति आपके करियर के संबंध में उतार-चढ़ाव के संकेत दे रहा है। साथ ही आप बेहतर विकल्प के लिए नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं।
जनवरी 2025 के महीने में बृहस्पति दशम भाव में स्थित रहेगा जिसके चलते आपको काम के ज्यादा दबाव का सामना करना पड़ेगा जिससे आपसे नौकरी में गलतियां होने की संभावना बनी हुई है। आपको इससे बचाने की सलाह दी जा रही है। अवरोही राशि दूसरे घर में होगी जिसके चलते आप ज्यादा धन प्राप्त करने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे। साथ ही इस दौरान आपको धन हानि भी हो सकती है। प्रथम भाव का स्वामी होकर सूर्य 15 जनवरी 2025 से छठे भाव में स्थित रहेगा जिसे भी अनुकूल माना जा रहा है। सूर्य की यह स्थिति आपको अधिक ऊर्जा और सफल होने की संकेत दे रही है। दूसरे भाव का स्वामी होने के चलते बुध इस महीने आपको अनुकूल परिणाम देगा और अच्छा धन लाभ पाने के लिए अनुकूल अवधि 4 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक रहने वाली है।
जनवरी का महीना जीवन के विभिन्न मोर्चों पर जैसे कि, प्यार, परिवार, करियर, स्वास्थ्य क्षेत्र में आपको किस तरह के परिणाम देगा यह जानने के लिए जनवरी राशिफल विस्तार से पढ़ें।
कार्यक्षेत्र
जनवरी मासिक राशिफल 2025 के अनुसार करियर ग्रह शनि की सप्तम भाव में उपस्थित इस महीने आपको अनुकूल परिणाम प्रदान नहीं कर पाएगी। कड़ी मेहनत के बावजूद आपके जीवन में संतुष्टि की कमी हो सकती है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त करना भी आपके लिए आसानी से संभव नहीं होगा। आपका काम इस अवधि में थोड़ा पिछड़ सकता है और आपकी उम्मीदों के विपरीत धीमी गति में चलता नजर आ सकता है। दशम भाव में मौजूद बृहस्पति काम के दबाव के चलते आपसे अधिक गलतियां होने के संकेत दे रहे हैं।
आप अपनी नौकरी से भी असंतुष्ट नजर आएंगे और बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी बदलने के लिए मजबूर हो सकते हैं। इस राशि के जो जातक व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ के बजाय हानि उठानी पड़ सकती है और आप अपने प्रतिस्पर्धियों से उचित प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में भी नजर नहीं आएंगे। करियर को लेकर इस महीने आपके लिए अशांति की स्थिति बनी रहेगी।
सूर्य प्रथम भाव का स्वामी होने के चलते 15 जनवरी 2025 से आपको अनुकूल परिणाम देगा क्योंकि इस दौरान यह आपके छठे भाव में आ जाएगा और यह आपके करियर के लिए एक शुभ संकेत है। 28 जनवरी 2025 की अवधि के दौरान आपको अपने काम में सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि दशम भाव का स्वामी शुक्र आपके अष्टम भाव में स्थित रहेगा।
आर्थिक
जनवरी मासिक राशिफल 2025 संकेत दे रहा है कि इस हफ्ते के दौरान आपके लिए धन का प्रवाह मध्यम रहने वाला है क्योंकि बृहस्पति आपकी चंद्र राशि के संबंध में दसवें घर में मौजूद रहेंगे। आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ सकता है जिसके परिणाम स्वरुप आपके जीवन में प्रतिबद्धताएं ज्यादा नजर आएंगे।
आठवें घर में राहु और दूसरे घर में केतु की उपस्थिति आपके खर्चों को बढ़ा सकती है और इस महीने के दौरान आपको ज्यादा पैसा कमाने से रोक भी सकती है। दूसरे घर का स्वामी होने के चलते बुध आपको 4 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक अधिक धन लाभ के लिए अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा क्योंकि यह आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा।
स्वास्थ्य
जनवरी मासिक राशिफल 2025 संकेत दे रहा है कि इस महीने आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है क्योंकि दशम भाव में मौजूद बृहस्पति और चंद्र राशि से सप्तम भाव में मौजूद शनि आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ज्यादा धन खर्च करने के संकेत दे रहे हैं। हालांकि आपके जीवन साथी को कोई बड़ी समस्या तो नहीं होगी लेकिन छोटी-मोटी परेशानी ही आपके लिए दिक्कत की वजह बन सकती है।
15 जनवरी 2025 से छठे घर में सूर्य की उपस्थिति आपको बेहतर स्वास्थ्य और ऊर्जा मिलने के संकेत दे रही है। साथ ही इस दौरान आपके जीवन में कोई स्वास्थ्य समस्या भी नहीं होगी। अष्टम भाव में राहु और दूसरे घर में केतु आपके स्वास्थ्य पर खर्चों को बढ़ा सकते हैं। आपको आंख से संबंधित और त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए आप ज्यादा धन खर्च करते नजर आएंगे।
प्रेम व वैवाहिक
जनवरी मासिक राशिफल 2025 संकेत दे रहा है की दशम भाव में पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति की उपस्थिति के चलते आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन में औसत परिणाम मिलने वाले हैं। आप अपने प्रियतम और अपने जीवन साथी के करीब नहीं जा पाएंगे। सप्तम भाव में शनि और दूसरे और आठवें घर में राहु केतु की उपस्थिति आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए समस्याएं पैदा करेगी।
प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए शुक्र ग्रह 28 जनवरी 2025 से केवल औसत परिणाम ही देगा क्योंकि यह आपके अष्टम भाव में स्थित रहने वाला है। इसके अलावा इस महीने में आपके लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन की खुशियां थोड़ी कम हो सकती है।
पारिवारिक
जनवरी मासिक राशिफल 2025 संकेत दे रहा है कि आपको पारिवारिक जीवन में इस महीने औसत परिणाम की प्राप्ति होने वाली है। बृहस्पति की उपरोक्त स्थिति के चलते आपके परिवार में अहंकार से संबंधित समस्याएं नजर आने वाली है। साथ ही इस दौरान बहस और वाद विवाद भी बढ़ सकते हैं। वाद विवाद आपकी परेशानी को और बढ़ने वाला साबित होंगे। सप्तम भाव में शनि परिवार में परेशानियां बढ़ने के संकेत दे रहा है और आपको यह चिंता देने वाला है। इस महीने में आपके परिवार के सदस्यों के साथ अहंकार संबंधित समस्याएं भी सामने आ सकती हैं जिसका कारण आपसी सामंजस्य की कमी हो सकती है।
आठवें घर में राहु और दूसरे घर में केतु की उपस्थिति से परिवार में आपकी समस्याएं बढ़ सकती है और तनाव पैदा हो सकता है इसीलिए आपको धैर्य रखने और अपने पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने के लिए समायोजन करने की आवश्यकता पड़ेगी। मंगल चतुर्थ भाव का स्वामी है जो आपके नवम घर का स्वामी भी है क्योंकि 21 जनवरी 2025 से यह वक्री गति में 11वें घर में आ जाएगा जिसके चलते आपको पारिवारिक जीवन में बड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा बजाय इसके मंगल आपकी खुशियों को बढ़ावा देने वाला साबित होगा।
उपाय
प्रतिदिन आदित्य हृदयम का जाप करें।
रोजाना हनुमान चालीसा का जाप करें।
रोजाना दिन में 21 बार 'ॐ भास्कराय नमः' मंत्र का जाप करें।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।


Talk to Astrologer Chat with Astrologer