Sunrisers Hyderabad Squad: सनराइजर्स हैदराबाद टीम भविष्यवाणी

सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में आईपीएल का ख़िताब जीतकर अपना लोहा मनवा चुकी है। टीम का प्रदर्शन IPL के पिछले सीज़न में भी कमाल का रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि चेन्नई सुपर किंग के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी SRH क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। आईपीएल 2019 के इस सीज़न में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर पुनः वापसी कर रहे हैं। हालाँकि टीम को शिखर धवन की कमी खल सकती है। क्योंकि वे अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। एक ओर जहाँ वॉर्नर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन, मनीष पांडे, युसुफ पठान, जॉनी बेयरस्टो और मार्टिक गप्टिल जैसे बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी पक्ष को मजबूत बनाएंगे तो दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार, राशिद ख़ान, टी नटराजन और संदीप शर्मा जैसे बॉलर गेंदबाज़ी क्षेत्र का मोर्चा संभालेंगे। वहीं टॉम मूडी, मुरलीधरन और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में SRH एक बार फिर से मैदान में विपक्षी टीम पर हावी होने के लिए तैयार है।

सनराइजर्स हैदराबाद

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।

सनराइजर्स हैदराबाद 2019 स्क्वॉड

केन विलियमसन(कप्तान), भुवनेश्वर कुमार , डेविड वॉर्नर, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, बासिल थंपी, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, श्रीवत्स गोस्वामी, यूसुफ पठान, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, ऋद्धिमान साहा, बिली स्टेनलेक, राशिद खान, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, जॉनी बेयरस्टो, मार्टिन गप्टिल

सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़ा ज्योतिषीय विश्लेषण

यहाँ सनराइजर्स हैदराबाद टीम का ज्योतिषीय विश्लेषण किया जा रहा है। चलिए जानते हैं टीम का प्रदर्शन आईपीएल के 11वें सीज़न में कैसा रहने वाला है। ये भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की राजधानी कुंभ है और कप्तान केन विलियम्सन मिथुन राशि के हैं। टीम की राशि से शनि (धनु) का संबंध त्रि-एकादश (3-11) का है जो टीम के सामान्य प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहा है। वहीं कप्तान की राशि से शनि (धनु) का संबंध 1 और 7 का है जो कि अच्छा है। वहीं गुरु (वृश्चिक) से टीम की राशि का संबंध केन्द्रीय (4-10) भाव का है जो शुभ है। वहीं कप्तान विलियम्सन की राशि से गुरु (वृश्चिक) का संबंध षडाष्टक (6-8) का है जो कि अच्छा नहीं है। इन सभी परिणामों का योग करने पर यह ज्ञात होता है कि इस सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन सामान्य रहेगा।