आईपीएल 2019: किन शहरों में खेले जाएंगे मैच

यहाँ दी जा रही है आईपीएल 2019 से जुड़े मैचों के उन तमाम शहरों और स्टेडियम की जानकारी, जहाँ IPL सीज़न-12 के मैच खेले जाने हैं। इनमें से कुछ ग्राउंड पर आईपीएल के मैच पहले भी खेले जा चुके हैं और इस बार दोबारा इन मैदानों पर IPL का वही जोश और जुनून दर्शकों को देखने को मिलेगा। चूंकि अभी आईपीएल का शेड्यूल पूरी तरह से नहीं आया है। इसलिए यहाँ दिए जा रहे स्थान के अलावा भी आईपीएल के मैच भारत के बाहर भी खेले जा सकते हैं। इन सभी बड़े शहरों के भव्य क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2019 के मैच खेले जाएंगे। इन स्टेडियम में हज़ारों की तादाद में दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

जानें किन शहरों में खेले जाएंगे वीवो आईपीएल 2019 के मैच:

  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

    बैंगलुरु
  • फिरोज शाह कोटला ग्राउंड

    दिल्ली
  • राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

    हैदराबाद
  • होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

    इंदौर
  • ईडन गार्डन

    कोलकाता
  • आई एस बिंद्रा स्टेडियम

    मोहाली
  • वानखेड़े स्टेडियम

    मुंबई
  • एम ए चिदंबरम स्टेडियम

    चेन्नई
  • सवाई मान सिंह स्टेडियम

    जयपुर

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।

ज्योतिषीय प्वाइंट्स टेबल

सूचना: IPL 2019 से संबंधित यह अंक तालिका एक ज्योतिषीय प्वाइंट टेबल है। इस अंक तालिका में आने वाले मैचों को लेकर भविष्यवाणियाँ व्यक्त की गई हैं और इसी के आधार पर अगले दिन के आख़िर तक जीतने वाली टीम को अंक दिये गये हैं।

टीम मैच जीते हारे प्वाइंट
मुंबई इंडियंस 14 9 5 18
चेन्नई सुपरकिंग्स 14 9 5 18
दिल्ली कैपिटल्स 14 9 5 18
सनराइजर्स हैदराबाद 14 6 8 12
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 6 8 12
किंग्स इलेवन पंजाब 14 6 8 12
राजस्थान रॉयल्स 14 5 8 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 14 5 8 11

आईपीएल 2019 मैच

59वाँ मैच, विशाखापत्तनम

चेन्नई सुपर किंग्स VS दिल्ली कैपिटल्स (क्वालिफायर 2)

शुक्रवार, मई 10, 7:30 बजे

60वाँ मैच, हैदराबाद

मुंबई इंडियंस VS चेन्नई सुपर किंग्स (फाइनल)

रविवार, मई 12, 7:30 बजे

स्क्वाड्स

एम एस धोनी (विकेट कीपर, बल्लेबाज)

सुरेश रैना (ऑलराउंडर)

मुरली विजय (बल्लेबाज)

रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर)

केदार जाधव (ऑलराउंडर)

अंबाती रायुडू (बल्लेबाज)

हरभजन सिंह (गेंदबाज)

दीपक चाहर (गेंदबाज)

केएम आसिफ (गेंदबाज)

कर्ण शर्मा (गेंदबाज)

ध्रुव शौरी (विकेट कीपर, बल्लेबाज)

मोनू कुमार (ऑलराउंडर)

चैतन्य विश्नोई (ऑलराउंडर)

एन जगदीशन (विकेट कीपर, बल्लेबाज)

शार्दुल ठाकुर (गेंदबाज)

मोहित शर्मा (गेंदबाज)

ऋतुराज गायकवाड (बल्लेबाज)

इमरान ताहिर (गेंदबाज)

फॉफ डुप्लेसी (बल्लेबाज)

सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर, बल्लेबाज)

मिचेल सेंटनर (ऑलराउंडर)

डेविड विली (ऑलराउंडर)

ड्वेन ब्रावो (ऑलराउंडर)

शेन वॉटसन (ऑलराउंडर)

लुंगी नगिडी (गेंदबाज)

आँकड़े

सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मौजूदा टीम पारी रन
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 12 692
सबसे ज्यादा विकेट
खिलाड़ी मौजूदा टीम मैच विकेट
इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 17 26