Kolkata Knight Riders Squad: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भविष्यवाणी

आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राईडर्स (केकेआर) टीम धूम मचाने को तैयार है। इस धाकड़ टीम में क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण से लेकर रॉबिन उथप्पा, मिशेल जॉनसन जैसे जहाँ अनुभवी खिलाड़ी हैं तो वहीं नीतीश राणा, शुभम गिल और कुलदीप यादव जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। विपक्षी टीमों के लिए केकेआर बेहद ही ख़तरनाक टीमों में से एक है। अब तक केकेआर दो बार IPL का ख़िताब जीत चुकी है। पिछले सीज़न में केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। प्वाइंट टेबल पर टीम तीसरे स्थान पर काबिज़ थी। लेकिन इस बार टीम अपनी जीत को टूर्नामेंट के आख़िर तक मुकम्मल करना चाहेगी।

आईपीएल के 12वें सीज़न में टीम ने एक बार फिर दिनेश कार्तिक को कप्तानी सौंपी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस कोच की भूमिका में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। इस बार ऑक्शन में टीम ने आठ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें विंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रेथवेट, न्यूजीलैंड के तेज़ गेदबाज़ लूकी फर्गसन, इंग्लिश क्रिकेटर जो डेनली जैसे प्लेयर शामिल हैं। बहरहाल, देखते हैं आईपीएल के इस 12वें सीज़न में टीम किस ऊँचाई को छूती है।

 कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर 2019 स्क्वॉड

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभम गिल, इशांक जग्गी, कमलेश नागरकोटी, नीतीश राणा, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरून डेल्पोर्ट, जेवन सीयरलेस, जो डेनली, हैरी गर्नी

कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ा ज्योतिषीय विश्लेषण

यहाँ पर ज्योतिष विज्ञान के द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का विश्लेषण किया जा रहा है। चलिए जानते हैं टीम का प्रदर्शन आईपीएल के 12वें सीज़न में कैसा रहने वाला है। ये भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार KKR की नाम राशि मिथुन है। उधर कप्तान दिनेश कार्तिक मीन राशि के हैं। ज्योतिषीय गणना से यह ज्ञात होता है कि मिथुन राशि शनि (धनु) का संबंध सम सप्तक (1-7) युति बनाता है जो टीम के लिए अच्छा है। वहीं कप्तान की राशि मीन से शनि धनु का संबंध केन्द्रीय भाव (4-10) में है। यह भी कार्तिक के लिए शुभ है। इसके बाद जब कार्तिक की राशि का संबंध गुरु (वृश्चिक) से देखते हैं तो यह नवपंचक योग बना रहा है जो कि अति उत्तम है। लेकिन टीम की राशि से गुरु (वृश्चिक) का संबंध षडाष्टक योग बना रहा है जो कि एक भकुट दोष है। इसलिए टीम के लिए यह शुभ नहीं है। परंतु ज्योतिषीय गणना में निकलते परिणाम पर संपूर्ण दृष्टि डालें तो टीम आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन करेगी और विपक्षी टीमों के लिए संकट पैदा करेगी।

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।