हमारा यह राशिफल उन जातकों के लिए है जिनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेज़ी के M अक्षर
से शुरु होता है। हम आपको बताएंगे कि M अक्षर वालों का राशिफल 2020 कैसा रहेगा।
चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “M ” लेटर चौथे नंबर के स्थान पे आता है। 4 नंबर न्यूमरोलॉजी में राहु का होता है। जिसका मतलब यह हुआ है कि “M ” लेटर वाले लोगों के लिए 2020 में राहु के योग और प्रतियोग से ही भिन्न-भिन्न तरह के फल मिलेंगे।
आइए चलते हैं और जानते हैं आपके आने वाले वर्ष में कैसा रहेगा आपका जीवन-
आपको अपने काम और व्यवसाय में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगी। आपके कार्यक्षेत्र में आपको हर जगह कोई न कोई रूकावट या कमी देखने को इस साल मिल सकती है। आपके लिए नई जॉब के बहुत सारे अवसर भी इस साल खुल सकते हैं। हालांकि इन अवसरों में आपके असफल होने की भी संभावना है। कारोबारियों को व्यापार के लिए इस साल अच्छे क्लाइंट मिल सकते हैं लेकिन इनके साथ डील करने के लिए आपको अच्छी योजना बनानी होगी। विदेश यात्रा से आपके कार्य में काफी बढ़ोत्तरी होगी जिससे आपके स्टेटस में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा। आपको इस वर्ष कोई भी शार्टकट अपनाने से बचना होगा अन्यथा आपको काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
आपको आपने पार्टनर से इस वर्ष कभी बहुत ज्यादा प्यार मिलेगा तो कभी आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। इसलिए आपको धैर्य रखने की बहुत ज़रूरत है। आपको अपनी हर बात को अपने साथी से शेयर करना चाहिए नहीं तो इस साल आपके वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। ज़रूरत से ज्यादा किसी दूसरे पर विश्वास आपके रिश्ते में खटास ला सकता है। वैवाहिक जीवन में प्यार एक जरुरी तत्व है इसलिए यदि आपको अपने दांपत्य जीवन को सुखद बनाना है तो अपने जीवनसाथी को अपना प्रेम प्रदर्शित करें। जीवनसाथी के अलावा किसी और के प्यार में न पड़ें वरना अलगाव हो सकता है।
शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आप अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्लान करेंगे और आपका यह प्लान कामयाब भी हो सकता है। हालांकि आपको मेहनत दिल और जान लगाकर करनी होगी क्योंकि मेहनत के बिना तकदीर भी साथ नहीं देती। अगर आप लंबे समय से किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और सफल नहीं हो पा रहे थे तो इस साल आप उसमें सफल हो सकते हैं। गुरुजनों के साथ इस वर्ष आपको अच्छे संबंध बनाने होंगे नहीं तो आपको पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष आप पढ़ाई से हट के कोई वोकेशनल कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
प्रेमी जोड़ों के लिए यह वर्ष अमुमन अच्छा रहने वाला है। आपको अपने रिश्ते में एक अलग सा उछाल इस वर्ष देखने को मिलेगा। इस वर्ष आपका प्रेमी आपके माता-पिता से मिलकर आप दोनों के प्रेम रिश्ते को आगे बढ़ाने की स्वीकृति ले सकता है। इस वर्ष आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में गर्माहट आएगी। इस वर्ष आपके थोड़ा आध्यात्मिक होने से आपका पार्टनर आप से पूरे साल खुश रहेगा।
आपके आर्थिक जीवन में इस वर्ष आपको अचानक से लाभ मिलने की सम्भावना है। कोई रुकी हुई विदेशी डील भी इस वर्ष संम्पन्न हो जाएगी जिससे आपको काफी आर्थिक लाभ मिलेगा। इस वर्ष में आपके लोन को अप्रूवल मिलने की भी पूरी-पूरी उम्मीद है। आपके ससुराल पक्ष के लोग इस साल आपसे खुश रहेंगे और उनके द्वारा आपको कोई आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है। इस वर्ष बिना सोचे समझे कोई काम न करें क्योंकि आपको इस वर्ष किसी तरह की चालाकी से धन हानि हो सकती है। अपने आस-पास के लोगों को ज्यादा बड़ी रकम उधार न दें वरना आपको यह पैसे कभी नहीं मिलेंगे।
राहु हमारे लिए लोभ और लालच का सबसे बड़ा कारक ग्रह है और इसीलिए आपको इस साल अपनी इन्द्रियों को काबू रखने की ज़रूरत होगी है। आपको अपनी जीभ पर काबू रखना होगा ताकि आप कुछ भी ऊट-पटांग न खाओ और खुद को फिट रख पाओ। इस साल आपको अपने घुटनों और पेट का भी ध्यान रखने की जरुरत है क्योंकि शरीर के इन अंगों में आपको इस साल परेशानी हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस साल डॉक्टर से पूछे बिना दवाई न खायें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है और आपकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है।
उपाय: आपको सचेत रहकर राहु गायत्री मंत्र का पाठ प्रतिदिन करने से लाभ मिलेगा।