लग्न राशिफल 2020 - Lagna Rashifal 2020

Modified: December 27, 2019

लग्न के अनुसार आपको वार्षिक राशिफल 2020 की जानकारी इस लेख में दी जाएगी। इस राशिफल की मदद से आप जान पाएंगे कि, साल 2020 में कौन से महीने आपके लिये अच्छे रहेंगे और कब आपको सावधान रहना होगा, इसकी जानकारी के लिये पढ़े लग्न राशिफल 2020। आपको बता दें कि यह राशिफल आपके लग्न पर आधारित है, यानि कि आपकी कुंडली में जिस राशि का लग्न है उसके अनुसार इस राशिफल में आपको आपके भविष्य के बारे में बताया जायेगा। आइये अब विस्तार से जानते हैं कि साल 2020 में सभी 12 राशियों को कैसे फल प्राप्त होंगे।

Read in English - Ascendant Horoscope 2020

मेष लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 मेष लग्न राशिफल 2020 के जातकों के लिए वर्ष 2020 के प्रारंभिक तीन महीने यानि जनवरी से मार्च सामान्य रहेंगे। इस साल आपके साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। साल 2020 में आपको अपने चाल चलन पर खास ध्यान रखना होगा। पारिवारिक जीवन में संभलकर रहें, घर के लोगों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। इस साल किसी बात को लेकर मित्रों से आपके मतभेद हो सकते है। अगस्त माह के बाद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और व्यापार में बढोत्तरी दिखने को मिलेगी। यदि आपका विवाह हो चुका है दो जीवनसाथई के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है जिससे जीवन में खटास आएगी। प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में ग़लतफहमी के कारण दूरियाँ आ सकती हैं। विधार्थियों के लिये यह वर्ष सामान्य बना रहेगा, अच्छे फलों की प्राप्ति के लिये मेहनत करें।

वृष लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 वृषभ लग्न राशिफल 2020 के जातकों के लिए वर्ष 2020 उत्तम रहेगा। इस साल आपको कुटुंब और परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के लिये भी यह साल अच्छा रहेगा, मार्च माह के बाद कार्यक्षेत्र में आपको उच्च स्थान की प्राप्ति हो सकती है। इस साल अपने मन में नकारात्मक विचारों को अपने मन में जगह न बनाने दें। मई माह से सितम्बर तक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, स्वस्थ रहने के लिये सही दिनचर्या का पालन करें। इस वर्ष तीर्थ यात्रा के अधिक योग हैं इन यात्राओं के दौरान अपने सामान और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस साल ज्यादा यारी-दोस्ती करने से बचें। कोर्ट-कचहरी के मामलों से इस साल दूर रहें। विद्यार्थियों के लिये यह साल सामान्य रहेगा, अच्छे फल पाने के लिये मेहनत करें।

मिथुन लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 मिथुन लग्न राशिफल 2020 के जातकों के लिए यह वर्ष आनंद से परिपूर्ण होगा और आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। जुलाई माह के बाद भाग्य आपका साथ देगा और आपको कई क्षेत्रों में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। स्वभाव पर काबू रखें अन्यथा जीवन-साथी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं। इस साल अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, सितम्बर माह से नवंबर तक सावधान रहें चोट के योग बन रहे हैं। लोहे की चीजों को ध्यान से इस्तेमाल करें। इस राशि के जो जातक किसी तरह की नयी योजना बना रहे हैं उन्हें इस साल सफलता मिल सकती है।

कर्क लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 कर्क लग्न राशिफल 2020 के जातकों के लिए इस वर्ष परिवार के या किसी बाहरी शख्स की वजह से परेशानियां पैदा हो सकती है। घर मे तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिलेगी हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप हर दुविधा का हल खोज सकते हैं। साल की शुरुआत में स्वास्थ्य सही रहेगा। अगस्त माह से अक्टूबर माह तक स्वास्थ्य का खास ध्यान दें। इस साल किसी भी नये कार्य को प्रारम्भ करने से पूर्व विचार अवश्य कर लें, किसी भी काम में जल्दबाजी करना आपके लिये भारी पड़ सकता है। बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें। मई माह के बाद विदेश यात्रा व नयी जॉब लगने के अच्छे योग बन रहे हैं, इस साल अपनी माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें , विधार्थी जीवन सुखमय रहेगा व अच्छे फल प्राप्त होंगे।

सिंह लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 सिंह लग्न राशिफल 2020 के जातक वर्ष के प्रारंभिक महीनों में धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इसके साथ ही समाज सेवा करने के लिये भी आप आगे आएँगे। ईश्वर की आराधना करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में इस साल आपको शुभसमाचारों- की प्राप्ति होगी। सामाजिक जीवन में अच्छे फलों की प्राप्ति के लिये आपको अपने व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने होंगे, अन्यथा मान-सम्मान की हानि हो सकती है। साल के अंत में जीवनसाथी के द्वारा ख़ुशियाँ मिल सकती हैं। वाद-विवाद करने से बचे रहें। इस साल आपको किसी से कर्ज लेने या देने से बचना चाहिये, नहीं तो आर्थिक समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है।

कन्या लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 कन्या लग्न राशिफल 2020 के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में इस साल अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। खेल- कूद जैसी प्रतियोगिताओं में भी इस राशि के लोगों को इस साल सफलता प्राप्त होगी। जनवरी माह के अंत के बाद आपके स्वभाव में बड़प्पन और जिद्द देखने को मिलेगी। आपके स्वभाव के कारण भाई-बहनों से आपके मतभेद हो सकते हैं। साल के अंतिम महीनों में इस राशि के कारोबारियों को अच्छा मुनाफ़ा होने की संभावना है। इस राशि के जो जातक शादीशुदा हैं उन्हें अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग इस साल प्राप्त होगा। राजनीति से जुड़े हैं तो इस साल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और हर बात को कहने से पहले उससे पड़ने वाले असर के बारे में जान लें।

तुला लग्न राशिफल 2020

लग्न राशिफल 2020 तुला लग्न राशिफल 2020 के जातकों का यह वर्ष आलस्य से भरा रह सकता है । इस साल जून महीने के बाद आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरुरत है। वर्ष के अंतिम महीनों में पारिवारिक जीवन में सावधानी बरतें किसी वजह से घर के लोगों का तालमेल इस साल बिगड़ सकता है। इस साल अगस्त माह के बाद मित्रों के साथ मिलकर नया व्यापार शुरु करने आप सोच सकते हैं, व्यापार की यह योजना कुछ हद तक सफल हो सकती है। यदि आप मेहनत करते हैं तो हर मुश्किल से पार पा सकते हैं। आर्थिक स्थिति में लाभ व माता पिता के सहयोग व आशीर्वाद से काम में बढ़ोतरी दिखने को मिलेगी । इस राशि के जातकों को इस साल अपनी संतान से अच्छे रिश्ते बनाने की जरुरत है।

वृश्चिक लग्न राशिफल 2020

वृश्चिक लग्न राशिफल 2020 के जातकों के लिये यह वर्ष सामान्य रहेगा, इस साल कार्यक्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इस साल आपको कई बार ऐसा लगेगा कि आपका काम बनते-बनते बिगड़ गया। अगर आप सफलता अर्जित करना चाहते हैं तो इस साल आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। अप्रैल माह के बाद अपनी मेहनत का फल आपको प्राप्त हो सकता है। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताएं बनी रहेंगी। विधार्थियों को लिए मार्च माह के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए साल के अंतिम तीन महीने काफी अच्छे साबित होंगे और काम के सिलसिले में इस राशि के जातकों को इस साल विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।

धनु लग्न राशिफल 2020

धनु लग्न राशिफल 2020 के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी व शुभ फलदायी साबित होगी। राशि स्वामी गुरु का अपने ही घर में होना इस लग्न के जातकों को हर प्रकार के सुखों से युक्त कर देगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिये पढ़ाई करने का अच्छा समय है, अपनी क्षमताओं को पहचानें और मेहनत करें। अप्रैल माह के बाद आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, नहीं तो बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के का आर्थिक जीवन इस साल बहुत बेहतर रहेगा। सितम्बर माह से स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। विवाहति जातकों को जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग इस वर्ष मिलेगा।

मकर लग्न राशिफल 2020

मकर लग्न राशिफल 2020 के जातकों के जातकों पर इस साल शनि देव की कृपा बनी रहेगी और भाग्य उनका पूरा साथ देगा। वर्ष 2020 के शुरु में आपकी राशि में शनि देव का गोचर शुभ संकेत दे रहा है। इस दौरान आप काम के प्रति न्यौछावर रहेंगे और आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस राशि के जो जातक राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी इस साल बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। दांपत्य और पारिवारिक जीवन में अच्छे फलों की प्राप्ति के लिये अपनी वाणी पर नियंत्रण रखेंगे। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी और धन को संचित कर पाने में भी आप सफल होंगे। यदि आपने निवेश किया था तो इस अवधि में आपको उससे भी लाभ हो सकता है।

कुंभ लग्न राशिफल 2020

कुंभ लग्न राशिफल 2020 के जातकों को कारोबार और कार्यक्षेत्र में इस साल शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आपके काम का गुणगान इस साल कार्यक्षेत्र में खूब होगा। आपके परिवार में भी इस साल संतुलन बना रहेगा। परिवार के लोगों के साथ आप अच्छा वक्त इस साल बिता सकते हैं। इस साल संतान पक्ष से भी आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं। वहीं नवविवाहित जातकों की जिंदगी में इस साल नया मेहमान आ सकता है। सितंबर माह से साल के अंत तक आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। वैसे तो व्यापारियों के लिये यह साल अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है फिर भी साल के अंतिम महीनों में लेन-देन सावधानी से करें।

मीन लग्न राशिफल 2020

मीन लग्न राशिफल 2020 के जातकों का यह वर्ष सामान्य रहेगा इस साल आपको नकारात्मक विचारों से दूरी बनाने की जरुरत है। यदि आप नकारात्मकता से भरे रहेंगे तो आपका काफी नुकसान इस साल हो सकता है। फरवरी माह से स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं, स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने के लिये योग-ध्यान करें और संतुलित आहार लें। यदि इस साल कोई नया काम शुरु करना चाहते हैं तो उससे पहले विचार अवश्य करें, हो सके तो अनुभवी लोगों से सलाह मशवरा करें। यारी-दोस्ती करना इस साल आपके लिये नुकसानदायक है। वर्ष 2020 का अंत मीन लग्न के जातकों के लिये कई शुभ समाचार लेकर आएगा।

राशिफल और ज्योतिष 2020

Call NowTalk to Astrologer Chat NowChat with Astrologer