Modified: December 30, 2019
कुंभ राशि 2020 के अनुसार आप इस साल तीर्थ यात्राएं भी करेंगे। लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में आपको अस्पताल भी जाना पड़ सकता है। इस वर्ष आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी और कुछ अच्छे कार्यो विशेषकर धर्म-कर्म और पुण्य कार्यों में भी आप खर्च करेंगे। इस वर्ष में आपको धन लाभ भी अधिक होगा लेकिन उसी के अनुपात में खर्चे भी बढ़ेंगे इसलिए आपको धन संबंधित लेन-देन सोच विचार कर करना बेहतर होगा। गूढ़ बातें जानने में आपकी रुचि जागेगी तथा अध्यात्म से जुड़े लोगों को काफी अच्छे अनुभव होंगे। धर्म-कर्म से जुड़े लोगों को विदेशों में जाकर धर्म प्रचार का मौका मिल सकता है और उनके शिष्यों की संख्या में वृद्धि होगी। 27 दिसंबर से वर्ष के अंत तक विशेष रूप से अपने खान-पान और सेहत पर ध्यान दें ताकि किसी भी शारीरिक समस्या से बचा जा सके। इस साल स्वयं अथवा किसी अपने के इलाज पर भी आपको धन व्यय करना पड़ सकता है। इस साल आपके स्थान परिवर्तन के पक्के योग बन रहे हैं और इस स्थान परिवर्तन के कारण आप अपने वर्तमान स्थान से कहीं दूर जा सकते हैं जिसके कारण अपने परिवार से भी कुछ समय के लिए दूर जाना पड़ सकता है। रिश्तो में दूरी ना आए इसके लिए आपको अपनी ओर से प्रयास करना चाहिए और समय-समय पर परिजनों को अच्छे तोहफे भेंट में देने चाहिए।
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत काफी बेहतरीन रहेगी क्योंकि 5 ग्रह आपके एकादश भाव में रहकर आर्थिक तौर पर आप को मजबूती देंगे, लेकिन उसके बाद स्थितियों में बदलाव आएगा और शनिदेव आप के बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। यही से आपकी साढ़े साती की शुरुआत होगी यानि कि आप साढ़े साती के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे, जिससे आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आ सकती हैं और खर्चे भी बढ़ेंगे। वहीं देव गुरु बृहस्पति की युति 30 मार्च को शनिदेव से द्वादश भाव में होगी, जिससे आपका बारहवाँ और छठा भाव एक्टिवेट हो जाएगा और आपको इन दोनों से संबंधित मुख्य परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। आपके खर्चों में अधिकता बनी रह सकती है, जिससे पार पाना आपके लिए टेढ़ी खीर रहेगा। इसलिए इन पर विशेष फोकस रखें और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। सितंबर के महीने में राहु का गोचर आपके चतुर्थ स्थान में होगा, जिसकी वजह से संभव है कि आपको अपना निवास स्थान परिवर्तित करना पड़े।
Read in English - Aquarius Horoscope 2020
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके करियर के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले भली प्रकार सोच विचार कर लें। इस वर्ष आपकी नौकरी में स्थानांतरण का मजबूत योग बन रहा है और कार्यस्थल में कुछ तनावपूर्ण स्थितियां पैदा हो सकती हैं जिसकी वजह से आपको नौकरी बदलने के बारे में भी विचार करना पड़ सकता है। यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो काफी हद तक आपके लिए सुकून भरा वर्ष रहने की उम्मीद है। विशेष रूप से जनवरी से 30 मार्च और 30 जून से 20 नवंबर के बीच आपके व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी और आप सफलता के नए कीर्तिमान बनाएंगे।
कुंभ राशि 2020 (Kumbh Rashi 2020) के अनुसार यह वर्ष आपके व्यावसायिक जीवन के लिए सामान्य रूप से शुभ रह सकता है। यदि आप कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके उस बिज़नेस में ऐसे लोग अवश्य हों जिन्हें उस बिज़नेस का अनुभव हो अन्यथा लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है। अपने परिवार के लोगों के साथ फिलहाल कोई साझेदारी ना करें और अपने कार्य क्षेत्र में उनका हस्तक्षेप ना होने दें। निवेश करना चाहते हैं तो आपको सावधान रहना होगा क्योंकि अपने व्यवसाय अथवा ऐसे निवेश में आपको नुकसान हो सकता है। आपको इस वर्ष कार्य क्षेत्र से संबंधित किसी भी प्रकार के जोखिम लेने से बचना चाहिए और यदि आप नौकरी करते हैं तो ऐसे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा व्यवहार बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की चुनौतीपूर्ण समस्या का सामना करने से बचा जा सके। जनवरी का महीना आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा। आपको इस वर्ष नौकरी अथवा व्यवसाय के संदर्भ में विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है विशेष रूप से मार्च से मई के बीच। ये यात्राएं आपके कार्य के लिए नई ऊर्जा का संचार करेंगे और आपको लाभ प्रदान करेंगी।
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके आर्थिक परिप्रेक्ष्य में काफी सामान्य रहने की उम्मीद है। इस वर्ष आपको अपने धन के निवेश और खर्च पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि बारहवें भाव में शनि की स्थिति आप की बचत पर ग्रहण लगा सकती है और ख़र्चों में वृद्धि कर सकती है इसके अतिरिक्त 30 मार्च से 30 जून के बीच गुरु बृहस्पति का गोचर आपके बारहवें भाव में रहेगा जिसके परिणामस्वरुप आपकी आमदनी होने के बावजूद ख़र्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो सकती है जिससे आपका फाइनेंस बिगड़ सकता है। 30 जून से 20 नवंबर के बीच आप काफी हद तक सुकून महसूस करेंगे लेकिन 20 नवंबर के बाद भी खर्चे वाली स्थिति बनी रहेगी। इसलिए धन संबंधी कोई भी रिस्क लेने से बचें और धन का निवेश ना ही करें तो बेहतर होगा। इस वर्ष आपकी आय नियमित रहेगी लेकिन आप उसका सदुपयोग नहीं कर पाएंगे।
कुंभ राशि 2020 (Kumbh Rashi 2020) के अनुसार यदि आप किसी प्रकार का निवेश करना ही चाहते हैं तो आपको उस विषय के एक्सपर्ट लोगों से राय लेकर ही ऐसा करना चाहिए विशेषकर ऐसे लोगों से जिन्हें उस काम का अनुभव हो अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस साल आपको किसी भी प्रकार के अप्रत्याशित खर्चों से सावधान रहना चाहिए और व्यर्थ के खर्चे नहीं करने चाहिए। शेयर, सट्टा बाजार आदि में निवेश करने के प्रति सावधानी बरतें। यदि आपका कोई ऐसा व्यापार है जिसमें आपका संबंध विदेश से है तो आपको लाभ हो सकता है इसके विपरीत यदि आप मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं तो भी आप के लिए लाभ के योग खुलेंगे। मध्य मई से अगस्त के बीच और 17 दिसंबर के बाद आप अच्छे धन लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा फरवरी का महीना भी आपको अच्छा लाभ देकर जा सकता है।
शिक्षा सम्बंधित समस्याओं के हल के लिए हमारे शिक्षा विशेषज्ञ ज्योतिषी से बात करें
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए अधिक अनुकूल नहीं है इसलिए आपको अधिक मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मध्य सितंबर तक राहु का गोचर पंचम भाव में रहने से शिक्षा के क्षेत्र में आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि 30 मार्च से 30 जून के बीच गुरु और शनि के प्रभाव के कारण प्रतिस्पर्धी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छी सफलता हाथ लग सकती है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए साल विशेष रूप से उपलब्ध ही वाला सिद्ध होगा। हालांकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ राशि 2020 (Kumbh Rashi 2020) के अनुसार जो लोग विदेश में शिक्षा पाना चाहते हैं उनके लिए वर्ष के मध्य का समय अनुकूल रहने की संभावना दिखाई देती है। मध्य सितंबर के बाद जब राहु का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा तब शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याएं खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगी और आप राहत की सांस लेंगे। इसके बाद की अवधि आपकी शिक्षा के लिए काफी आसान हो जाएगी और आपको किसी भी प्रकार की परेशानी में नहीं पड़ना पड़ेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में शॉर्टकट अपनाने से बचना चाहिए और अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा करके आगे बढ़ना चाहिए तभी उन्हें अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार यह साल आपके पारिवारिक जीवन के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। वर्ष के पूर्वार्ध में जहां पारिवारिक समरसता रहेगी तो आपकी संतान को कुछ समस्याएं आएंगी अथवा उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं वर्ष के उत्तरार्ध में पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है और उनके माता पिता का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है। इसके अतिरिक्त आप अपने कार्य में भी अधिक व्यस्त रहेंगे जिससे परिवार को समय कम दे पाएंगे। इसके लिए आपके परिवार वालों को आपसे शिकायत रहेगी। हालांकि वर्ष की शुरुआत काफी शानदार रहेगी और आप परिजनों के साथ मिलकर अपने लाभ को साझा करेंगे तथा पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।
कुंभ राशि 2020 (Kumbh Rashi 2020) के अनुसार आपके भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा उनके साथ आपके संबंध सुधरेंगे जिससे परिवार में शांति आएगी। मध्य सितंबर के बाद राहु का गोचर आप के चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक शांति में कुछ ग्रहण लग सकता है। इसलिए घर में शांति बनाए रखने का प्रयास करें और विशेष रूप से अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती। 28 मार्च से 1 अगस्त के बीच आपके वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं।
सभी तरह के ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके वैवाहिक जीवन के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। इस वर्ष आपको दांपत्य जीवन में कभी धूप तो कभी छांव का अनुभव होगा। जनवरी से 30 मार्च के बीच गुरु बृहस्पति आपके एकादश भाव में रहकर सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि देंगे जिसके कारण आपका दांपत्य जीवन मधुरता के साथ चलता रहेगा और आप के पारस्परिक तालमेल के कारण दांपत्य जीवन में ख़ुशियों की प्रधानता रहेगी। इसके बाद 30 जून तक का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा और इस दौरान दांपत्य जीवन में लड़ाई झगड़ा अथवा कलह की संभावना बढ़ सकती है। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा जिससे दांपत्य जीवन में ख़ुशियों पर असर पड़ेगा। 30 जून से 20 नवंबर के बीच रिश्तो में भावनात्मक मोड़ आएगा और आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे तथा एक दूसरे के और निकट आएंगे जिसके फलस्वरूप दांपत्य जीवन में फिर से बाहर आ जाएगी। हालांकि उसके बाद का समय थोड़ा परेशान कर सकता है इसलिए आपको इस वर्ष दांपत्य जीवन को लेकर धैर्य का परिचय देना होगा और समय के अनुसार ही चलना होगा।
कुंभ राशि 2020 के अनुसार सितंबर मध्य तक राहु का गोचर आपके पंचम भाव में रहेगा जिसके कारण संतान का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इस दौरान आप अपनी संतान के भविष्य के प्रति चिंतित रह सकते हैं। गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सावधान रहना होगा। आपकी संतान की प्रगति की राह में कुछ बाधाएं अवश्य आएंगी लेकिन वे कड़ी मेहनत भी करेंगे जिसका उन्हें सुखद परिणाम मिलेगा। इस वर्ष आपकी किसी संतान का विवाह होने से घर और परिवार में ख़ुशियाँ आएंगी।
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है इसलिए यदि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं तो अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने प्रियतम को खुश रखें। वर्ष की शुरुआत में 5 गुरुओं का सहयोग एकादश भाव में होने से आपके प्रेम जीवन पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विभिन्न प्रकार की बातें और आपके कुछ निकटवर्ती मित्रों के कारण आपके रिश्ते में टकराव बढ़ सकता है लिहाजा अपनी और अपने प्रियतम के बीच में किसी तीसरे व्यक्ति को न आने दें। ऐसी संभावना है कि इस वर्ष आपका एक से अधिक लोगों में रुझान बढ़ सकता है और आप के एक से अधिक लोगों से प्रेम संबंध रह सकते हैं। बेहतर यही होगा कि ऐसी स्थिति में ना पड़ें और स्वयं पर नियंत्रण रखते हुए अपने किसी विशेष प्रिय के साथ ही रिश्ता बनाए रखें।
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार फरवरी से मार्च के बीच की अवधि काफी अच्छी रहेगी और आप में से कुछ सिंगल लोगों के विवाह की संभावना बढ़ जाएगी। इसके बाद मार्च से जून का समय कुछ प्रतिकूल रहेगा जिसमें आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। 30 जून से 20 नवंबर का समय आपके प्रेम जीवन के लिए वरदान सिद्ध होगा और इस दौरान आपका प्रेम जीवन खिलेगा। आपके प्रेम जीवन में निखार आएगा और गहराई भी आएगी। इस दौरान आप अपने प्रेम जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं। आप दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने फिरने की योजना भी बना सकते हैं और अच्छा समय साथ बिता सकते हैं। 20 नवंबर के बाद स्थितियां थोड़ी बिगड़ सकती हैं इसलिए संयम से काम लेना ही बेहतर होगा।
कुंभ राशिफल 2020 के अनुसार इस साल आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। आपकी राशि का स्वामी ग्रह शनि 24 जनवरी को बारहवें भाव में प्रवेश करेगा और वर्ष पर्यंत इसी भाव में बना रहेगा। इसके परिणाम स्वरूप आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है। विशेष रूप से फरवरी से मई के बीच आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होगी जो कि मुख्य रूप से आपकी सभी शारीरिक समस्याओं का मूल कारण होगा।
कुंभ राशिफल 2020 (Kumbh Rashi 2020) के अनुसार आपको अनिद्रा, नेत्र विकार, पेट की बीमारियाँ आदि परेशान कर सकती हैं जिनसे समय रहते आपको बचाव करना बेहतर रहेगा। मानसिक तनाव से भी आपको जूझना पड़ सकता है हालांकि किसी बड़ी समस्या की संभावना दिखाई नहीं देती इसलिए आप सुकून की सांस ले सकते हैं। बस अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें और अपनी दिनचर्या नियमित करें तथा समय-समय पर योगाभ्यास और ध्यान करते रहें जिससे आपका शरीर ऊर्जावान रहे और आप प्रत्येक कार्य को चुस्ती फुर्ती के साथ संपन्न करें। अत्यधिक तला भुना अथवा वसायुक्त भोजन ना करें अन्यथा आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं। विटामिन डी का स्रोत सूर्य की किरणें आपके लिए उपलब्ध हैं उनका भरपूर प्रयोग करें इससे भी आप आरोग्य से परिपूर्ण रहेंगे।
अगर आप भी हैं स्वास्थ्य को लेकर परेशान तो तुरंत बात कीजिये हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्योतिषी से और पाएं सभी समस्याओं का ज्योतिषीय उपाय।
इस वर्ष आपको निम्नलिखित उपाय को पूरे वर्ष करना चाहिए जिसके परिणाम स्वरूप आपको अनेकों समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आप उन्नति के मार्ग पर आगे कदम बढ़ाएंगे: