करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 की मदद से जानें कैसा रहेगा इस साल आपका करियर क्षेत्र। हर शख्स की कामना होती है कि उसका करियर संतुलित रहे क्योंकि यदि आपका कार्यक्षेत्र संतुलित रहता है तो आपके जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसीलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित यह भविष्यफल 2020 हम आपके लिए लेकर आएं हैं। इसे पढ़कर आप जाने सकते हैं कि साल 2020 में आपको करियर के क्षेत्र में कैसे फल मिलेंगे और आपको किन बातों का इस साल ध्यान रखना होगा। तो आइये जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा साल 2020।

Read in English: Career Horoscope 2020

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार यह साल मेष राशि के जातकों के लिये कई संभावनाएं लेकर आएगा। इस राशि के कई जातकों का करियर इस साल नई ऊँचाइयों को छुएगा। यदि आप किसी टिकाऊ नौकरी की तलाश में हैं तो इस साल आपको वो मिल सकती है। जनवरी 15 से 15 मई तक का समय आपके लिए शुभ है इस दौरान आपको अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा और आपके काम से वो प्रसन्न भी होंगे। इस साल आपको मेहनत का साथ नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि आपकी मेहनत न सिर्फ आपके आज बल्कि आपके कल को भी सुनहरा बना देगी। पेट्रोल और तेल, ज़मीन से जुड़े कार्य, सब्जियों का कार्य आदि यदि आप करते हैं तो इस साल आपको मनचाहे फल मिल सकते हैं। इस राशि के व्यापारियों के लिए भी यह साल बेहतर रहने की पूरी उम्मीद है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस साल अपने अधिनस्थ अधिकारियों से उलझने से बचना चाहिए।

वर्ष 2020 का मेष राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – मेष राशिफल 2020

वृषभ राशि का करियर राशिफल 2020

इस साल कर्म भाव का स्वामी आपके नवम भाव में प्रवेश करने वाला है इसलिए करियर की दृष्टि से देखा जाए तो यह साल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रह सकता है। कार्यक्षेत्र में इस साल आपकी नई पहचान बनेगी और प्रगति के नये रास्ते खुलेंगे। मार्च से जून तक की अवधि में आपको थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं और आपका मन इस दौरान व्यतिथ हो सकता है, इस समय आपको धैर्य से चलना होगा तभी परिस्थितियां आपके पक्ष में आएंगी। करियर राशिफल 2020 की मानें तो इस साल कारोबारी अपने कारोबार में नयी परियोजनाओं को शामिल कर सकते हैं वहीं नौकरी पेशा लोगों को भी नये प्रॉजेक्ट इस साल मिलने की संभावना है। साल की शुरुआत और मई-जून के महीनों में विदेशी स्रोतों से इस साल आपको फायदा मिल सकता है। हालांकि साल के शुरुआती दो महीनों में आपको विवाद की किसी भी स्थिति में नहीं पड़ना चाहिए नहीं तो नुकसान हो सकता है। इस साल आपको समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। वर्ष के अंत में आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल अवश्य मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और पूरी ईमानदारी के साथ हर काम करना चाहिए तभी आपको मानसिक शांति मिलेगी।

वर्ष 2020 का वृषभ राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – वृषभ राशिफल 2020

मिथुन राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को सोचने से ज्यादा इस साल कर्म करने पर ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में इस साल आपको सामान्य फल मिलेंगे। यह साल आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है क्योंकि शनि इस साल आपके अष्टम भाव में होगा। शनि की स्थिति के कारण आपको व्यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा लोग इस साल मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन उन्हें फल उस अनुसार नहीं मिलेंगे जैसे उन्होंने सोचे थे। साझेदारी में व्यापार करने वालोें के लिए यह साल शुभफलदायी साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को इस साल नया करोबार शुरु करने से बचना चाहिए। वहीं जो लोग लंबे समय से कारोबार कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष कई यात्राएं काम के संबंध में करनी पड़ सकती हैं। इस साल अप्रैल और मई के महीने में आपको सतर्कता से हर काम करना होगा नहीं तो आपको कारोबार या नौकरी में कोई घाटा उठाना पड़ सकता है।

वर्ष 2020 का मिथुन राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – मिथुन राशिफल 2020

कर्क राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार यह साल कर्क राशि के लोगों के लिए करियर के लिहाज से सामान्य रहेगा लेकिन साल के कुछ महीनों में आपको शुभ फलों की प्राप्ति भी अवश्य होगी। यह साल आपको कुछ उतार चढ़ाव भलेे ही देगा लेकिन अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करके आप किसी नये उद्यम से भी इस साल जुड़ सकते हैं और वहां अच्छी सफलता भी प्राप्त कर सके हैं। अगर आप व्यापार में हाथ आजमाना चाहते हैं तो उसके लिए यह साल अच्छा रहेगा यदि आप अपने किसी मित्र के साथ व्यापार शुरु करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो इस विचार को कार्यरुप में तबदील कर लें सफलता मिलने के पूरे आसार हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच का समय इस साल आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगा क्योंकि इस समय शनि देव और बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। इसके साध ही व्यवसाय करने वाले लोगों को साल के अंतिम महीनों में काम को लेकर यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों को समय का सही इस्तेमाल इस साल करना होगा।

वर्ष 2020 का कर्क राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – कर्क राशिफल 2020

सिंह राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार यह साल सिंह राशि वाले जातकों के करियर को नये आयाम देगा। इस साल आप की शुरुआत में शनि देव आपके छठे घर में प्रवेश करेंगे और पूरे वर्ष भर इसी भाव में स्थित रहेंगे। शनि के इस गोचर से आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाहे फलों की प्राप्ति हो सकती है। आपका ध्यान इस वर्ष पूरी तरह से अपने काम पर रहेगा जिसके चलते आप अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। आपके काम करने की गति इस समय आपके सहकर्मियों को आश्चर्यचकित कर सकती है। आपके काम को सराहना मिलने के भी पूरे योग हैं। हालांकि मई से सितंबर के बीच आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा संभलकर रहने की जरुरत होगी लेकिन अपनी प्रतिभा का लोहा आप इस समय भी मनाएंगे। इस साल इस राशि के कुछ जातक अनुभवी लोगों की सलाह लेकर अपना काम शुरु कर सकते हैं। करियर के लिहाज से देखा जाए तो यह साल आपको एक नया मुकाम देगा। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि सफलता मिलने पर अपने अंदर अहम भाव न आने दें।

वर्ष 2020 का सिंह राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – सिंह राशिफल 2020

कन्या राशि का करियर राशिफल 2020

कन्या राशि के जातकों का करियर इस साल प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। करियर राशिफल 2020 के अनुसार इस राशि के कारोबारियों को साल की शुरुआत में मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं वो नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं या फिर उनका तबादला हो सकता है। इस साल आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा जिसके चलते आप काम को भी बेहतर तरीके से कर पाने में सक्षम होंगे। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले जातकों को इस साल नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं। वहीं इस राशि के जो जातक अब तक बेरोजगार हैं उन्हें साल 2020 में नौकरी प्राप्त हो सकती है। कारोबारी इस साल अपने अथक प्रयासों से कारोबार में कोई सकारात्मक और बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस साल का मध्य भाग आपके लिए बहुत शुभ है इस समय आप करियर और व्यवसाय दोनों ही क्षेत्रों में अच्छे फल प्राप्त करेंगे।

वर्ष 2020 का कन्या राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – कन्या राशिफल 2020

तुला राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष 2020 में तुला राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र मे अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। आपको लोगों से मेलजोल बढ़ाने से ज्यादा अपने काम पर इस साल ध्यान देना होगा तभी आप बेहतर स्थिति में रहेंगे। इस साल शनि देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे और लग्न भाव के साथ-साथ आपके छठे और दसवें भाव पर भी प्रभाव डालेंगे। इस वर्ष कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा पर सवाल खड़े हो सकते हैं लेकिन आपको किसी भी स्थिति से घबराए बिना पूरी सूझबूझ से काम करना चाहिए। हालांकि अप्रैल से जुलाई के बीच का समय इस साल आपके लिए अच्छा रहेगा, इस समय आप अपनी तार्किक बुद्धि के दम पर कार्यक्षेत्र में उन्नति पाएंगे। इस वर्ष के अंतिम महीनों में इस राशि के कुछ जातकों का स्थान परिवर्तन होने की भी संभावना है। इस साल आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसे परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं जिनकी वजह से आपको मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको तैयार रहने की जरुरत है। इस साल आपको कोई बड़ा व्यवसाय शुरु नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको घाटा हो सकता है।

वर्ष 2020 का तुला राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – तुला राशिफल 2020

करियर से जुड़ी किसी भी समस्या का ज्योतिषीय उपाय पाएं हमारे करियर एक्सपर्ट ज्योतिषी से।

वृश्चिक राशि का करियर राशिफल 2020

वर्ष 2020 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहने की उम्मीद है। हालांकि भाग्य का साथ इस साल आपके साथ रहेगा। यदि आप इस साल किसी नये काम की शुरुआत करते हैं तो आपको अच्छे फलों की प्राप्ति अवश्य होगी। वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में भले ही कुछ परेशानियां आएं लेकिन जैसे-जैसे साल आगे बढ़ता जाएगा आपको अच्छे फलों की प्राप्ति अवश्य होगी। कुछ जातकों का तबादला भी इस साल हो सकता है जिसकी वजह से आपको परेशानी भी हो सकती है लेकिन वक्त के साथ आप नई परिस्थिति में ढल जाएंगे। वर्ष के अंतिम महीनों में इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है जिससे इनके परिवार में भी खुशियां आएंगी। इस साल वृश्चिक राशि के जातक अपने काम में रचनात्मकता का प्रयोग करेंगे। वहीं कारोबारियों के लिए भी यह साल ठीक ठीक रहेगा। साल के अंत में कारोबारियों को किसी भी जोखिम भरे काम को करने से पहले सलाह मशवरा अवश्य लेना चाहिए। आपका आत्मविश्वास इस साल आपको कई बुरी स्थितियों से बाहर निकालेगा।

वर्ष 2020 का वृश्चिक राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – वृश्चिक राशिफल 2020

धनु राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार यह साल धनु राशि वालों के कई सपनों को पूरा कर सकता है। करियर में इस साल आपको बहुत अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिए भी यह साल शुभ रहने वाला है। इस साल आप जो काम करेंगे उससे तो आपको मुनाफा होगा ही साथ ही कुछ ऐसे स्रोतों से भी आपको धन मिल सकता है जहां से धन मिलने की आपको कोई उम्मीद नहीं थी। नौकरी पेशा से जुड़े हैं वो इस साल अपने काम की वजह से प्रशंसा के पात्र बनेंगे। विदेशी कंपनियों में काम करने वाले जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। अगर बीते हुए साल में आपके कुछ काम अधूरे छूट गये थे तो उनके पूरा होने की भी इस साल पूरी संभावना है। इस साल कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठों का भी सहयोग प्राप्त होगा। साल के अंत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करके आप इन परेशानियों से पार पा जाएंगे। आपकी प्रखरता इस साल आपके विरोधियों को इस साल आप पर हावी नहीं होने देगी। हालांकि कि किसी भी तरह की वाद-विवाद की स्थिति से इस साल आपको बचना चाहिए।

वर्ष 2020 का धनु राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – धनु राशिफल 2020

मकर राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 में साल 2020 मकर राशि के जातकों को करियर में मिलेजुले परिणाम देगा। इस साल आपको अपने काम पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी क्योंकि आपके लग्न भाव में बैठे शनि देव आपके दशम भाव को प्रभावित करेंगे। दशम भाव कर्म का भाव होता है और शनि देव कर्मफल दाता हैं। इसलिए इस साल आप जैेसे काम करेंगे वैसे ही आपको परिणाम भी प्राप्त होंगे। इस राशि के कुछ जातकों को काम के सिलसिले में इस साल स्थान परिवर्तन भी करना पड़ सकता है। जो जातक बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते हैं उनके लिए साल बहुत अच्छा रहने की उम्मीद है। इस साल आपको विदेश जाने का मौका भी प्राप्त हो सकता है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यदि आप काम करते हैं तो आपको मनमाफिक फलों की प्राप्ति होने की इस साल पूरी संभावना है। कारोबारियों के लिये मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के अंतिम सप्ताह तक का समय विशेष रुप से फलदायी साबित होगा। व्यापार में प्रगति पाने के लिए इस साल आपको अपने व्यवहार में भी अच्छे बदलाव लाने होंगे।

वर्ष 2020 का मकर राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – मकर राशिफल 2020

कुंभ राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 कुंभ राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना इस वर्ष करना पड़ सकता है। इस साल आपको कार्यक्षेत्र में मनमाफिक फलों की प्राप्ति शायद न हो और इसके कारण आपको मानसिक तनाव की स्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है। इस राशि के कुछ जातक दबाव में आकर इस साल जॉब छोड़ भी सकते हैं। साझेदारी में करोबार करने वाले जातकों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। खासकर अप्रैल से जून का समय इस साल आपको मनचाहे फल दिलाएगा। जो जातक इस साल नया व्यवसाय शुरु करने का सोच रहे हैं उन्हें सोच समझकर आगे कदम बढ़ाने चाहिए। आपको यह ध्यान रखने की जरुरत है कि जो बिजनेस आप शुरु करना चाहते हैं उसका अनुभव रखने वाले लोग आपके साथ जरुर हों। इस साल निवेश करने से भी आपको बचना चाहिए। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस साल ऑफिस में होने वाली राजनीति से दूर रहने की जरुरत है, अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका बुरा असर आपके काम पर पड़ सकता है।

वर्ष 2020 का कुंभ राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – कुंभ राशिफल 2020

मीन राशि का करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार मीन राशि वाले जातक इस साल अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आपके अच्छे काम को इस साल नोटिस भी किया जाएगा। इस साल निर्णय लेने की आपकी क्षमता आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगी। मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के अंत तक का समय आपके लिए फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि इस समय आपकी आमदनी बढ़ सकती है। वहीं इस राशि के जो जातक सट्टेबाजी करते हैं उन्हें इस साल लाभ होने की संभावना है। हालांकि आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए। कारोबारियों को साल के शुरुआत में कारोबार से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जैसे-जैसे साल आगे बढ़ता जाएगा आपकी कारोबारी स्थिति भी बेहतर होती जाएगी। इस राशि के जो व्यवसायी अपने कारोबार को विस्तार देना चाह रहे हैं उनके लिए यह साल अच्छा है। इस साल यदि मीन राशि के लोग मेहनत पर ध्यान देते हैं तो भाग्य भी उनका अवश्य साथ देगा।

वर्ष 2020 का मीन राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – मीन राशिफल 2020

Talk to Astrologer Chat with Astrologer