रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: खिलाड़ियों के नाम और भविष्यवाणी

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (आरसीबी) विराट कोहली की कप्तानी में एकबार फिर अपना दमखम दिखाने को तैयार है। आरसीबी के पास आईपीएल के इस 11वें सीज़न के ख़िताब को जीतने की भरपूर संभावनाएं हैं। टीम की सबसे बड़ी ताक़त ख़ुद कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली अभी अच्छी लय में हैं और बैंटिंग क्षेत्र में नए आयाम खड़ा कर रहे हैं। वहीं डिविलियर्स, मैक्कुलम, डि कॉक, सरफ़राज़ ख़ान और पार्थिव पटेल जैसे बैट्समैन टीम के बैटिंग ऑर्डर को काफी मजबूत बनाते हैं। जबकि उमेश यादव, टिम साउदी, कोरी एंडरसन की तेज़ और घातक गेंदबाज़ी में विरोधी टीम को ध्वस्त करने की क्षमता है। वहीं स्पिन गेंदबाज़ों में चहल, वॉशिंगटन सुंदर की बॉलिंग स्ट्रेटजी को भी विरोधी टीम हल्के में नहीं ले सकती है। उधर, मोइन अली, पवन नेगी और क्रिस वोक्स जैसे दमदार ऑलराउंडर भी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में खड़ा करते हैं। आईपीएल के इतिहास में नज़र डालें तो RCB अब तक टाइटल को अपने नाम नहीं कर सकी है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग के बाद टीम अब तक 3 बार रनर-अप रह चुकी है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कोच डेनियल विटोरी के नेतृत्व में IPL 2018 का ताज अपने नाम कर पाती या नहीं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 2018

विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, कोरी एंडरसन, पवन नेगी, सरफ़राज़ ख़ान, ब्रैंडन मैक्कलम, टिम साउदी, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, क्रिस वोक्स, पवन देशपांडे, मनदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल, कोलिन डि ग्रैंढॉम, पार्थिव पटेल, मुरुगन अश्विन, मनन वोहरा, मोइन अली, अनिरुद्ध जोशी, नवदीप सैनी, कुलवंत खेज्रोलिया, क्वांटिन डि कॉक, मोहम्मद सिराज, अनिकेत चौधरी

आरसीबी टीम का ज्योतिषीय विश्लेषण

आरसीबी की ज्योतिषीय भविष्यवाणी टीम और उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर की जा रही है। इसके साथ ही टीम का प्रदर्शन इस टुर्नामेंट में क्या रहने वाला है? हम आपको यह टीम की वर्तमान परिस्थिति का विश्लेषण करने के बाद बता रहे हैं।

नोट: यहाँ दी जा रही भविष्यवाणी टीम और उसके कप्तान की प्राप्त नाम राशि के आधार पर की जा रही हैं -

आरसीबी तुला विराट कोहली (कप्तान) वृषभ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नाम राशि तुला है। ज्योतिषीय विश्लेषण के हिसाब से आरसीबी के पास अनुभव, आक्रामकता और कुशल रणनीति की कोई कमी नहीं है। लेकिन कई बार ये चीज़ें मैच के दौरान उनके प्रदर्शन में नहीं झलकती हैं। हर बार टीम के प्रशंसक आरसीबी से काफ़ी उम्मीदें लगाते हैं लेकिन टीम उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती है।
दूसरी ओर, टीम के कप्तान विराट कोहली की नाम राशि वृषभ है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार कोहली इस बार अपनी टीम को शिखर तक पहुँचाने के लिए अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करेंगे। यदि आरसीबी अपने शुरुआती मैचों को अच्छा खेल जाती है तो निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह फेवरेट टीम बनकर उभरेगी और IPL 2018 का ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है।

डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस वेबसाइट में प्रयोग किए गए आईपीएल टीम्स के लोगो (शुभंकर) तथा सभी टीमों के नाम आईपीएल की निजि संपत्ति है। मैच के संबंध में दी जा रही यह जानकारी भविष्यवाणियाँ और ज्योतिषीय, अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।