राजस्थान रॉयल्स: टीम के खिलाड़ियों की सूची और भविष्यवाणी

आईपीएल के पहले सीज़न की विजेता रही टीम राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद एक बार फिर मैदान में दिखेगी। कोच शेन वॉर्न की रणनीति को कप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान में बखूबी उतारने को तैयार हैं। रहाणे के पास आईपीएल का ख़ासा अच्छा अनुभव है। वे राजस्थान के लिए पहले भी खेल चुके हैं। टीम आईपीएल 2018 के ख़िताब को जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है। क्योंकि टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। दिग्गज़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और शेन वाटसन का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा स्टीवन स्मिथ, जॉस बटलर, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी टीम की बैटिंग क्षेत्र को मजबूती देते हैं। जबकि गेंदबाज़ों में जयदेव उनडकट, बेन लाफलिन और दुश्मंथा चमीरा टीम का मोर्चा संभालेंगे।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स टीम 2018

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, गौथम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव, उनडकट, अनुरीत सिंह, कठुरिया, ज़हीर ख़ान पाकतीन, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, आर्यमान विक्रम बिड़ला, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डि आर्की शॉर्ट, जोफरा ऑर्कर, बेन लाफलिन, दुश्मंथा चमीरा।

राजस्थान रॉयल्स टीम का ज्योतिषीय विश्लेषण

आइए जानते हैं IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स का ज्योतिषीय विश्लेषण क्या कहता है और टीम का प्रदर्शन इस सीज़न में कैसा रहेगा।

नोट : यहाँ दी जा रही भविष्यवाणी टीम और उसके कप्तान की प्राप्त नाम राशि के आधार पर की जा रही हैं -

राजस्थान रॉयल्स तुला अजिंक्य रहाणे (कप्तान) मेष
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की नाम राशि तुला है। आईपीएल 2018 में टीम अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। लेकिन टीम को उसकी मेहनत का पूर्ण फल मिलना संभवतः थोड़ा कठिन लग रहा है। IPL के 11वें संस्करण में टीम का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। विरोधी टीमों से राजस्थान रॉयल्स को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान पर अपनी दमदार परफार्मेंस देने की कोशिश करेंगे। कुछ वजहों से या सेहत संबंधी परेशानी के कारण उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है लेकिन फिर भी वे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। कुल मिलाकर टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं इसलिए IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन मध्यम रहेगा।

डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस वेबसाइट में प्रयोग किए गए आईपीएल टीम्स के लोगो (शुभंकर) तथा सभी टीमों के नाम आईपीएल की निजि संपत्ति है। मैच के संबंध में दी जा रही यह जानकारी भविष्यवाणियाँ और ज्योतिषीय, अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।