P नाम वालों का राशिफल 2023
P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) उन सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो वर्ष 2023 में यह जानना चाहते हैं कि यह साल उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में क्या-क्या रंग दिखाने वाला है। यह उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी वास्तविक जन्मतिथि ज्ञात नहीं है और इस कारण से वह अपनी जन्म राशि भी नहीं जानते लेकिन उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला का पी (P) अक्षर है। सभी के मन में विचार आता है कि जब नया साल आ रहा है तो वह हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करेगा। इसी तरह वर्ष 2023 में किस प्रकार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से चुनौतियां सामने आएंगी अथवा कई क्षेत्रों में लाभ के योग बनेंगे, क्या शिक्षा में सुधार होगा, क्या दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव में कमी आएगी, क्या प्रेम संबंध मजबूत होंगे, क्या आर्थिक रूप से जेब में धन आएगा या करना पड़ेगा इंतजार, नौकरी हो या व्यापार कब-कब उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा और सबसे महत्वपूर्ण कि स्वास्थ्य किस दिशा में करवट लेगा। यह सब कुछ आपको इस राशिफल 2023 में जानने को मिलेगा जिसमें 2023 की संभावित घटनाओं के बारे में जानकर आप अपने साल के महत्वपूर्ण समय का आनंद ले सकें। विशेष रूप से यह आर्टिकल राशिफल 2023 उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्मतिथि मालूम नहीं है और उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी का पी अक्षर (P Alphabet) है।
P नाम वालों का राशिफल 2024 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: P नाम वालों का राशिफल 2024
2023 में बदलेगी आपकी किस्मत? विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात
चाल्डियन न्यूमैरोलॉजी (अंक ज्योतिष की एक पद्धति) के अनुसार अंक 8 (नंबर 8) पी अक्षर पर अधिकार रखता है। यह शनिदेव का अंक है इसलिए पी अक्षर के लोगों पर शनिदेव का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। इसके अतिरिक्त यह अक्षर पी उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत आता है और इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं तथा राशि के अनुसार यह कन्या राशि का अक्षर है जिसके स्वामी बुध ग्रह हैं। इसका सीधा सा तात्पर्य यह हुआ कि जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के पी अक्षर से शुरू होता है उनके लिए वर्ष 2023 में मुख्य रूप से शनि देव, सूर्य देव और बुध देव के अनुसार ही शुभ अथवा अशुभ परिणामों की प्राप्ति होगी और उसी के आधार पर उनके जीवन में अनेक प्रकार के बदलाव देखने को मिलेंगे। तो देर किस बात की है आइए आपकी सभी समस्याओं के हल को जानने के लिए और यह समझने के लिए कि साल 2023 आपके लिए कैसा रहेगा, जानते हैं P अक्षर से नाम वालों का राशिफल 2023। यह राशिफल एस्ट्रोसेज के जाने-माने ज्योतिषी डॉ मृगांक शर्मा ने विशेष रुप से आपके लिए तैयार किया है तो आइए अब बिना समय व्यर्थ किए उन लोगों का राशिफल 2023 जानते हैं जिनका नाम अंग्रेजी के P लेटर (P alphabet) से शुरू होता है।
बृहत् कुंडली: जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
Click Here To Read In English: P Letter Horoscope 2023
P अक्षर से नाम वाले लोगों का करियर और व्यवसाय 2023
करियर किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह हमारे जीवन का आधार होता है। P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, आपके करियर की बात करें तो यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छी होने वाली है। आपको अपनी योजनाओं में सफलता मिलेगी। आप जो कुछ भी विचार करेंगे, वह परिपक्व होगा और उससे आपके व्यापार की रुकी हुई गति फिर से चालू हो जाएगी और आपका व्यापार मजबूती से जमने लगेगा। आपका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने व्यापार को लेकर नित्य नए प्रयास करते नजर आएंगे। आपको परिवार के किसी व्यक्ति अथवा किसी महत्वपूर्ण रसूखदार और अनुभवी व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक आपके व्यापार में बहुत अच्छी तेजी रहेगी लेकिन जनवरी के महीने के बाद से व्यापार को लेकर पूंजीगत निवेश करना भी आवश्यक होगा। मई से सितंबर के बीच का समय उठापटक में बीतेगा। इस दौरान आपके संबंध आपके व्यावसायिक साझेदार से भी बिगड़ सकते हैं जिनका आपको ध्यान रखना होगा। अक्टूबर से दिसंबर के बीच व्यापार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी और आप विदेश जाकर भी व्यापार कर सकते हैं अथवा विदेश से संपर्कों का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी है लेकिन फरवरी से मार्च के बीच आपका कोई बड़ा ट्रांसफर हो सकता है अथवा आपके विभाग में परिवर्तन किया जा सकता है। अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच का समय आपके लिए बड़ा महत्वपूर्ण साबित होगा। यदि आप अपने काम पर ध्यान देते हैं और अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान करते हैं तो इस दौरान आपको पदोन्नति की प्राप्ति हो सकती है और आपकी तनख्वाह में भी वृद्धि होने के योग बन सकते हैं। इसके बाद का समय मेहनत का समय रहेगा। आप पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे तो आपको फायदा मिलेगा।
P अक्षर से नाम वाले लोगों का वैवाहिक जीवन 2023
वर्ष 2023 में आपके वैवाहिक संबंधों पर ध्यान दें तो ग्रहों की कृपा वर्ष की शुरुआत में आपके पक्ष में नजर आती है यानी कि वर्ष की शुरुआत में आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्छे से सारे विचार-विमर्श होंगे। आप महत्वपूर्ण विषयों के बारे में एक-दूसरे से जानकारी साझा करेंगे। P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, वर्ष की शुरुआत में संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों की मुराद पूरी हो सकती है और आपके घर संतान का जन्म हो सकता है जिससे न केवल आप और आपके जीवन साथी को बल्कि आपके आसपास के लोगों को भी खुशी महसूस होगी। जो पहले से संतान वाले व्यक्ति हैं, उन्हें संतान के बारे में कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलेगी जिससे उनको गर्व महसूस होगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर व्यापार करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आप उनके साथ तीर्थाटन भी करेंगे और धार्मिक जगहों पर जाएंगे। इससे एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए समय भी मिलेगा जो आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा। अप्रैल से लेकर जुलाई के अंत तक का समय आपको पारिवारिक जीवन में खुशियां देगा लेकिन इस दौरान ससुराल पक्ष से संबंधों पर कुछ गलत असर पड़ सकता है। आपकी उनसे कहासुनी हो सकती है अथवा ससुराल में किसी को कोई समस्या हो सकती है। इस समय के दौरान आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि वह बीमार पड़ सकते हैं। इसके बाद का समय वर्ष के अंत तक आपको खुशियां देता रहेगा। आप और आपके जीवन साथी अपने भविष्य के बारे में नए-नए विचार करेंगे और एक सुखद दांपत्य जीवन का लाभ उठाएंगे। एक-दूसरे पर आपका भरोसा जमेगा जो आपके रिश्ते की नींव साबित होगा।
P अक्षर से नाम वाले लोगों की शिक्षा 2023
यदि आप एक विद्यार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि वर्ष 2023 में आपकी शिक्षा में क्या-क्या बदलाव आएंगे तो हम आपको बताना चाहते हैं कि वर्ष 2023 की शुरुआत में कुछ चुनौतियां आपके सामने रहेंगी। आप पढ़ना तो चाहेंगे लेकिन आपके आसपास की परिस्थितियां कुछ ऐसा होंगी जो आपका ध्यान भटकाती रहेंगी। इससे आपकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है और उसमें कुछ व्यवधान आ सकते हैं। P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, जनवरी के बाद से धीरे-धीरे आपको अपनी शिक्षा में अच्छी पकड़ बनाने का मौका मिलेगा। आपकी मेहनत सार्थक होगी। आप जमकर मेहनत करेंगे और वह आपके काम आएगी जिससे आप अपने विषयों को भली प्रकार समझ पाएंगे और उसके कारण आपको परीक्षा में भी अच्छे अंकों की प्राप्ति होगी। वर्ष का मध्य आपको बहुत अच्छी सफलता दे सकता है। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो यह वर्ष आपको सफलता देगा। आपकी उम्मीदों को पंख लगेंगे और आपका किसी अच्छी जगह पर चयन हो सकता है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। आपको अपने शहर या देश से बाहर जाकर प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिल सकता है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए फरवरी से लेकर अगस्त के बीच का समय अति उपयोगी साबित होगा क्योंकि इस दौरान उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है और उन्हें किसी विदेशी कॉलेज में दाखिला प्राप्त हो सकता है।
P अक्षर से नाम वाले लोगों का प्रेम जीवन 2023
P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, प्रेम संबंधी मामलों में वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। आप और आपके प्रियतम एक-दूसरे के प्यार में घुले हुए नजर आएंगे। आपके बीच खूब रोमांस भी होगा। आप अपने रिश्ते को लेकर ईमानदार भी होंगे और अपने प्रियतम के साथ जीवन के सभी अच्छे पल बिताने की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। आप उनसे विवाह करना चाहेंगे और इसके लिए उन्हें प्रस्ताव दे सकते हैं। यदि आपने पहले से ही प्रस्ताव दिया हुआ है तो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है। फरवरी से लेकर जुलाई तक आप दोनों अपने रिश्ते में परिपक्व होंगे। आपका प्यार परवान चढ़ेगा। आप दोनों एक-दूसरे की अच्छाइयों और बुराइयों को समझते हुए हृदय से एक-दूसरे को स्वीकार करेंगे। इससे आपका प्रेम और पक्का होगा लेकिन इसी बीच आपके ऊपर परिवार का दबाव भी होगा जो आपको विवाह करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसलिए यदि आप जिन से प्रेम करते हैं, उन्हीं से विवाह करना चाहते हैं तो अपने मन में तैयार होकर पहले ही परिवार वालों को इस से अवगत करा दें ताकि बाद में कोई समस्या न हो। अगस्त से अक्टूबर के बीच आप अपने प्रियतम के साथ लंबी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं जिससे एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ भी पाएंगे। वर्ष के अंतिम महीनों में आप अपने प्रेम जीवन में खुश नजर आएंगे। आपके प्रियतम की कुछ शिकायतें भी होंगी जिन्हें दूर करने की कोशिश आप की ओर से होती रहेगी। यह एक खट्टी-मीठी यादों का वर्ष रहेगा जिसे आप दोनों साथ मिलकर जिएंगे लेकिन एक बात का ध्यान आपको रखना होगा, आपके रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति का साया न पड़े क्योंकि इससे आपका रिश्ते में समस्या हो सकती है। विशेष रूप से अप्रैल से अक्टूबर के बीच इस बात का ध्यान रखें। ऐसा करने से आप अपने रिश्ते को बनाए रखेंगे और अपने प्रियतम के साथ जीवन के सुखद पल जिएंगे।
P अक्षर से नाम वाले लोगों का आर्थिक जीवन 2023
P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, आर्थिक रूप से यह वर्ष आपके लिए मध्यम साबित होने वाला है। वर्ष की शुरुआत बेहतरीन होगी क्योंकि जब सभी तरफ से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपको अच्छा धन लाभ होगा। आपने जो मेहनत की है, उसके प्रतिफल के रूप में भी आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी। उसके बाद आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने लगेगी। आपका कोई न कोई खर्चा लगा रहेगा। आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, खर्चे आपके नियंत्रण से बाहर निकलते हुए प्रतीत होंगे लेकिन अप्रैल से सितम्बर के बीच का समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान यदि आप जॉब करते हैं तो आपको जॉब में अच्छी तनख्वाह वृद्धि मिल सकती है और यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार से भी अच्छे मुनाफे के योग बनेंगे। इस वजह से आप अपने खर्चों पर जीत प्राप्त करते हुए अच्छी आर्थिक स्थिति का लाभ ले पाएंगे। वर्ष के इन महीनों में निवेश करने से बचना ज्यादा हितकारी रहेगा। उसके बाद यानी कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच यदि आप कोई अच्छा निवेश किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से करते हैं तो आपको दीर्घकालीन लाभ के प्रबल और पक्के योग बन सकते हैं जिसका आपको आने वाले समय में लाभ मिलेगा। व्यापार को विस्तार देने के लिए भी अच्छा समय वर्ष की शुरुआत में रहेगा। यदि आप कोई अचल संपत्ति खरीदना चाहते हैं या कोई नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए जनवरी से अप्रैल के बीच प्रयास करने से आपको सफलता मिल सकती है।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राज योग रिपोर्ट
P अक्षर से नाम वाले लोगों का स्वास्थ्य 2023
अब बात करते हैं आपके स्वास्थ्य की तो, स्वास्थ्य के मोर्चे पर वर्ष की शुरुआत अच्छी है लेकिन इस पूरे वर्ष आपको पेट से संबंधित समस्याओं के प्रति सतर्क रहना होगा क्योंकि पाचन तंत्र से संबंधित खराबी, अपच, एसिडिटी, भूख न लगना और ठीक से भोजन न पचना जैसी समस्याएं आपको वर्ष पर्यंत परेशान कर सकती हैं। इसके लिए समय पर उपचार जरूर लें, डॉक्टर से मिलें और अगर कोई खास परहेज बताया जाए तो उसका पालन जरूर करें क्योंकि उससे ही आप ठीक हो पाएंगे। P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, वर्ष के मध्य में आपको आंखों से पानी बहना, पैरों में दर्द या एड़ियों में दर्द जैसी समस्या भी परेशान कर सकती है। इसके लिए ज्यादा ठंडे और ज्यादा गर्म भोजन के प्रयोग से बचें। अपने खानपान की आदतों में सुधार करें और हल्का और सुपाच्य भोजन करें। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जल का सेवन करें ताकि डिहाइड्रेशन की शिकायत न हो। यदि इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप एक तंदुरुस्त जीवन व्यतीत कर पाएंगे।
P अक्षर से नाम वाले लोगों के लिए साल 2023 में किये जाने वाले उपाय
P नाम वालों का राशिफल 2023 (P naam ki rashifal 2023) के अनुसार, वर्ष 2023 को और भी बेहतरीन बनाने और इसका सबसे ज्यादा लाभ उठाने के लिए आप कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। सर्वप्रथम वर्ष की शुरुआत में ही एक योग्य ब्राह्मण के द्वारा रुद्राष्टाध्यायी के पाठ करा कर रुद्राभिषेक कराएं। इसके अतिरिक्त आपको शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए और शाम के समय में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का एक दीपक जलाना चाहिए। आप यदि चाहें तो बजरंग बाण का पाठ भी नियमित रूप से कर सकते हैं तथा विशेष समस्या होने पर उससे बचने के लिए श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा।
सभी तरह के ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हमें उम्मीद है कि राशिफल 2023 से संबंधित एस्ट्रोसेज का यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस लेख को पसंद करने एवं पढ़ने तथा एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !