मंगल मिथुन राशि में मार्गी (24 फरवरी 2025)
मंगल मिथुन राशि में मार्गी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल का अर्थ शुभ या मांगलिक होता है। इस ग्रह को भूमि पुत्र यानी पृथ्वी के पुत्र के रूप में भी जाना जाता है। भारत के कुछ हिस्सों में मंगल ग्रह को अलग-अलग देवी-देवताओं से जोड़ा जाता है जैसे कि दक्षिण भारत में भगवान कार्तिकेय या भगवान मुरुगन, उत्तर भारत में हनुमान जी और महाराष्ट्र में इस ग्रह को भगवान गणेश से जोड़ा जाता है।

लाल या आग की तरह दिखने की वजह से मंगल को 'लाल ग्रह' कहा जाता है। हमारे शरीर के सभी उग्र तत्व मंगल और सूर्य द्वारा नियंत्रित होते हैं। यह ग्रह ऊर्जा, शारीरिक ताकत, सहनशक्ति, प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति का कारक है। इसके अलावा ये ग्रह सफल होने के लिए प्रेरित करता है और किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। जिन लोगों पर मंगल का प्रभाव होता है, वे जातक सरल, साहसी और आवेगशील होते हैं। इसके अलावा मंगल ग्रह भूमि, राज्य, तकनीक और इंजीनियरिंग को दर्शाता है।
Read in English: Mars Direct In Gemini
मिथुन, काल पुरुष की कुंडली और राशि चक्र की तीसरी राशि है। यह वसंत संक्रांति (वरनल इक्यिोनॉक्स) से 60 डिग्री पर शुरू होती है और 90 डिग्री पर खत्म होती है। मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं। इस राशि में आद्रा नक्षत्र के सभी पद, पुनर्वसु नक्षत्र का पहला, दूसरा और तीसरा पद एवं मृगशिरा नक्षत्र का तीसरा और चौथा पद आता है। इसलिए मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने पर लोगों की बातों में बहुत ज्यादा आक्रामकता और आत्मविश्वास नज़र आ सकता है। यह समयावधि संचार और बातचीत करने के लिए बहुत लाभकारी होती है। इस दौरान लोग साहसी, स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे एवं अपनी रुचि और क्षमताओं को विकसित करने में समय लगाएंगे।
मंगल 21 जनवरी, 2025 से मिथुन राशि में हैं लेकिन वक्री अवस्था में होने के कारण वह पूरी तरह से परिणाम नहीं दे पा रहे थे। अब 24 फरवरी, 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं जिससे मंगल संपूर्ण परिणाम देने में सक्षम होंगे। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर सभी राशियों को किस तरह से प्रभावित करेंगे।
राशि अनुसार प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि के लग्न और आठवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में उपस्थित रहेंगे जो कि भाई-बहन और रुचि का कारक है। तीसरे भाव में ही मंगल मार्गी होने जा रहे हैं। इस समय आपके संचार कौशल में सुधार आएगा और आप लघु यात्राओं पर जा सकते हैं। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आप साहसी और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। मंगल का तीसरे भाव में होना, आमतौर पर अनुकूल माना जाता है इसलिए इस समयावधि में आप लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार रहेंगे।
आपको अपने छोटे भाई-बहनों खासतौर पर अपने छोटे भाई के साथ कुछ समस्याएं आने की आशंका है। उनके साथ आपकी बहस और झगड़ा हो सकता है लेकिन फिर भी वे ज़रूरत पड़ने पर आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा तीसरे भाव से मंगल की आपकी छठे, नौवें और दसवें भाव पर पड़ रही है। छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अच्छा समय है क्योंकि इस समय आपके शत्रु या प्रतिद्वंदी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। आपको अपने पिता, गुरु और मार्गदर्शक से सहयोग मिलेगा लेकिन आपको उनकी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा पेशे के दसवें भाव पर मंगल की आठवीं दृष्टि पड़ रही है जो कि मकर राशि का उच्च स्थान है। इससे मेष राशि के जातकों को करियर में लाभ होने की उम्मीद है। यह विशेष रूप से उन जातकों के लिए लाभकारी होगा जिन्होंने हाल ही में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और अब नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इस समय आपको करियर में नए अवसर मिलने की संभावना है।
उपाय: मंगल से शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए आप अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली में अच्छी क्वालिटी के लाल मूंगा रत्न की अंगूठी धारण करें।
वृषभ राशि
मंगल वृषभ राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का दूसरा भाव वाणी, बचत और परिवार का कारक होता है। मंगल के मार्गी होने पर आपकी बातों में कठोरता और घमंड दिख सकता है। इसकी वजह से आपके अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी रिश्ते खराब होने की आशंका है। आपको नरमी से बात करने और सोच-समझकर बोलने की सलाह दी जाती है।
दूसरे भाव से मंगल की आपके पांचवे, आठवें और नौवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आप अपनी संतान, शिक्षा और प्रेम संबंध को लेकर पोज़ेसिव हो सकते हैं। आपके ऐसा करने की वजह से आपके बच्चों या पार्टनर को असहज महसूस हो सकता है इसलिए इस मामले में अति करने से बचना ही बेहतर होगा।
हालांकि, इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई कर रहे छात्रों को लाभ होने के आसार हैं। मंगल की आठवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपके जीवनसाथी की संयुक्त संपत्ति में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसकी वजह से आपके जीवन में अस्थिरता भी आ सकती है इसलिए अपने पार्टनर और अपनी सेहत का ख्याल रखें और काम पर जाते समय गाड़ी ध्यान से चलाएं। मंगल की नौवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपको अपने पिता, गुरु और मार्गदर्शक का सहयोग प्राप्त होगा लेकिन आपको उनकी सेहत का ख्याल रखना होगा। ध्यान रखें कि वे समय पर अपनी नियमित जांच करवाते रहें।
उपाय: आप मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि के छठे और बारहवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर इस राशि के लग्न भाव में रहेंगे। इस समय आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत रहने वाली है और आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। हालांकि, आप आक्रामक और घमंडी हो सकते हैं। मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने के दौरान आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने में सक्षम होंगे। इसके अलावा मंगल की आपके लग्न भाव से आपके चौथे, सातवें और आठवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल की चौथे भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपको अपनी मां का सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि, आपको उनकी सेहत की चिंता हो सकती है। आप अपनी मां को लेकर पोज़ेसिव हो सकते हैं।
मंगल की सप्तम दृष्टि सातवें भाव पर पड़ रही है। इससे पार्टनरशिप में व्यवसाय करने वाले जातकों को लाभ होगा और इससे आपके जीवनसाथी को भी सहयोग मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आपके गुस्सैल और दूसरों को नियंत्रित करने के स्वभाव की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद और झगड़े होने की आशंका है। आपको अपने व्यवहार पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। जमीन की खरीद-फरोख्त से पैसा कमाने के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। मंगल की आठवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपके जीवनसाथी की संयुक्त संपत्ति में इज़ाफा होगा। इसके कारण आपके जीवन में अस्थिरता भी आ सकती है इसलिए अपने पार्टनर और अपनी सेहत का ख्याल रखें और काम पर जाते समय गाड़ी ध्यान से चलाएं।
उपाय: इस समय आप नियमित रूप से मंगल के बीज मंत्र का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए मंगल योग कारक ग्रह हैं लेकिन वक्री होने की वजह से आपको इस ग्रह के शुभ परिणाम नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन अब मंगल आपके बारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। यह भाव विदेश, एकांत, अस्पताल और मल्टीनेशनल कंपनियों का कारक है। कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल योग कारक ग्रह बन गया है क्योंकि यह आपके केंद्र और त्रिकोण भावों यानी पांचवे और दसवें भाव का स्वामी है। आमतौर पर कर्क राशि के जातकों के लिए योग कारक का बारहवें भाव में आना शुभ नहीं माना जाता है। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने के दौरान आपके पेशेवर जीवन में आकस्मिक और अनचाहे बदलाव आ सकते हैं। यदि आप विदेश जाने या नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह शानदार समय है। इस समय आपका स्थानांतरण या आपके पद या भूमिका में कोई बदलाव आने के आसार हैं। हालांकि, इस दौरान आपके साहस, ताकत और धैर्य में कमी आने की आशंका है।
इसके अलावा मंगल की बारहवें भाव से आपके तीसरे, छठे और सातवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इस समय आपके शत्रु आपको नुकसान नहीं पहंचा पाएंगे लेकिन लघु यात्रा पर जाने, मेडिकल बिल या किसी अन्य कानूनी मसले की वजह से आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मंगल की आपके सातवें भाव पर पड़ रही अष्टम दृष्टि लाभकारी नज़र नहीं आ रही है। इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद उत्पन्न होने की आशंका है। उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या भी घेर सकती है।
उपाय: आप रोज़ सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के नौवें और चौथे भाव के स्वामी होने की वजह से मंगल इस राशि के लिए योग कारक ग्रह हैं। अब यह योग कारक ग्रह आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होने जा रहा है। इस भाव का संबंध लाभ और महत्वाकांक्षाओं से होता है। मंगल के आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होने की वजह से आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने की इच्छा प्रबल होगी। पैसा कमाने के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि आपको अपने पुराने निवेशों से मोटा मुनाफा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आपको कमीशन से भी कुछ आय हो सकती है। दीर्घकालिक वित्तीय योजना बनाने के लिए यह समय अनुकूल है। इसके अलावा आपको अपने चाचा और बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। मंगल की ग्यारहवें भाव से आपके दूसरे, पांचवे और छठे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल का ग्यारहवें और दूसरे भाव से संबंध आपके लिए आर्थिक लाभ, बचत में वृद्धि और वेतन में बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है।
हालांकि, सिंह राशि के जातक अपने परिवार को लेकर पोज़ेसिव हो सकते हैं। मंगल की पांचवे और छठे भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से प्रतियोगी परीक्षा या अन्य किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को लाभ होगा। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर कर्क राशि वाले जातक शानदार प्रदर्शन करेंगे जिससे इनके प्रतिद्वंदी इनके साथ प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ हो सकते हैं। मंगल की छठे भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण कानूनी मामले या मुकदमे आपके पक्ष में आ सकते हैं।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और मिठाई दान में दें।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
कन्या राशि
मंगल ग्रह कन्या राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं। तीसरा भाव भाईयों और आठवां भाव रहस्यों का होता है। अब मंगल आपके दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जो कि करियर का भाव है। दसवें भाव में मंगल का मार्गी होना शुभ संकेत है क्योंकि इससे आपका फोकस बढ़ेगा। इससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। कन्या राशि के जातक ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और कार्यक्षेत्र में काम करने के लिए तैयार रहेंगे। आपके वरिष्ठ और अन्य अधिकारी आपके अंदर इन चीज़ों को पहचानेंगे और आपकी प्रशंसा करेंगे। इसके साथ ही वे आपको अतिरिक्त कार्यभार और जिम्मेदारी भी दे सकते हैं। इस समयावधि में आपकी लोकप्रियता और सम्मान में वृद्धि होने के योग हैं।
व्यापारी अपने मुनाफे को बढ़ाने और अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए प्रेरित रहेंगे। इसके अलावा मंगल की पहले, चौथे और पांचवे भाव पर दसवें भाव से दृष्टि पड़ रही है। इसलिए मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आप अपने जीवन को बेहतर करने के लिए जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। करियर को लेकर प्रतिबद्ध रहने की वजह से आप अपने निजी जीवन को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। इससे पारिवारिक जीवन में आपको कम संतुष्टि होने के संकेत हैं। मंगल की चौथे भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपको अपनी मां का सहयोग मिलेगा लेकिन आपको उनकी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है। मंगल की पंचम भाव पर अष्टम दृष्टि पड़ने के कारण कन्या राशि के विद्यार्थियों को पढ़ाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपकी रोमांटिक लाइफ भी ज्यादा अच्छी नहीं रहने वाली है। कन्या राशि के जातकों को अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।
उपाय: मंगलवार के दिन मंगल यंत्र की स्थापना एवं पूजन करें।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
तुला राशि
तुला राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं। मंगल आपके नौवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जो कि पिता और गुरु का कारक है। सिंगल जातकों के शादी के बंधन में बंधने की प्रबल संभावना है या वे अपने प्रेमी को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर तुला राशि के जातकों की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। आप अपने जीवनसाथी और परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं या घर पर ही हवन या सत्य नारायण की पूजा जैसा कोई धार्मिक अनुष्ठान करवा सकते हैं। इस समय आपके पिता, गुरु और मार्गदर्शक आपका सहयोग करेंगे लेकिन अहंकार और मतभेदों की वजह से आपका उनके साथ झगड़ा हो सकता है।
मंगल की नौवें भाव से बारहवें, तीसरे और चौथे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इसकी वजह से खासतौर पर यात्रा और चिकित्सा से जुड़े खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मंगल की चौथे भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपके घर का माहौल नकारात्मक हो सकता है। मंगल की तीसरे घर पर दृष्टि पड़ रही है, जिस कारण से आप बातचीत के दौरान अधिक आक्रामक हो सकते हैं। इसलिए आपको लोगों से बात करते समय संयम बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप अपनी मां की सेहत का ख्याल रखें।
उपाय: आप नियमित रूप से अपने पिता और गुरु का आशीर्वाद लें।
वृश्चिक राशि
मंगल वृश्चिक राशि के छठे और लग्न भाव के स्वामी हैं। आपके लग्न भाव का स्वामी अब आपके आठवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का आठवां भाव दीर्घायु, आकस्मिक घटनाओं और रहस्यों को दर्शाता है। फिर भी मंगल मिथुन राशि में मार्गी होना आपके लिए लाभकारी सिद्ध नहीं होगा। मंगल का आठवें भाव में होना अशुभ होता है क्योंकि इससे जीवन में अनिश्विचतता या अस्थिरता आती है।
चूंकि, लग्न भाव का स्वामी आठवें भाव में है, इसलिए आपको अपनी सेहत को लेकर एवं गाड़ी चलाते समय विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए। छठे भाव के स्वामी के आठवें भाव में होने की वजह से विपरीत राजयोग बन रहा है। इस वजह से आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने और आपके लिए समस्याएं खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन वे अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही मंगल की नौवें भाव से आपके दूसरे, तीसरे और ग्यारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। चूंकि, मंगल की ग्यारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है इसलिए पैसा कमाने के लिए यह अनुकूल समय है। आपको अपने किसी पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। कुंडली के दूसरे भाव यानी धन, वाणी और परिवार के भाव पर मंगल का सीधा प्रभाव पड़ता है। परिवार के सदस्यों से सोच-समझकर बात करें और अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें क्योंकि आपकी बातें अनजाने में उन्हें ठेस पहुंचा सकती हैं। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आपके तीसरे भाव को देखेंगे और इस वजह से आपकी अपनी छोटी बहन के साथ असहमति या बातचीत बंद हो सकती है।
उपाय: अपने दाएं हाथ में तांबे का कड़ा पहनें।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी और बिज़नेस पार्टनर का होता है। पंचम भाव के स्वामी के सातवें घर में प्रवेश करने पर प्रेम संबंध को वैवाहिक रिश्ते में बदलने की सलाह दी जाती है। मंगल आपके सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। हालांकि, यह समय विवाहित जातकों के लिए अनुकूल नहीं है। आपके पार्टनर के अहंकारी और हावी होने के व्यवहार की वजह से आप दोनों के बीच असहमति होने की आशंका है। उनके इस तरह के व्यवहार से आपको परेशानी हो सकती है। आपको उनकी सेहत का भी ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा मंगल की सातवें भाव से आपके दसवें, लग्न और दूसरे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। मंगल की दसवें भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण आप अपने करियर को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। कुछ बुरा नहीं होने वाला है, यह सब बस आपके दिमाग में चल रहा है और असल में ऐसा कुछ भी नहीं है। इस असुरक्षा के कारण आपका व्यवहार अहंकारी और घमंडी हो सकता है। वहीं मंगल की दूसरे भाव में नवम दृष्टि पड़ने की वजह से आपको गले से संबंधित समस्या होने की आशंका है। इसके अलावा आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है या आपके जीवनसाथी के जीवन में कोई अनिश्चित बदलाव आ सकता है। आपको आर्थिक स्तर पर भी उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं।
उपाय: मंदिर में गुड़ और मूंगफली से बनी मिठाई चढ़ाएं।
मकर राशि
मकर राशि के चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं और अब मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आपके छठे भाव में रहेंगे। यह भाव प्रतिस्पर्धा, माता, रोग और शत्रुओं का कारक होता है। छठे भाव में मंगल का मार्गी होना मकर राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। आप प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके शत्रु एवं प्रतिद्वंदी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।
हालांकि, आपको निडर और लापरवाह होने से बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से आपके लिए अनावश्यक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसके अलावा, आपके छठे भाव से मंगल की आपके नौवें, बारहवें और लग्न भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इसलिए आपको अपने पिता की सेहत को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है। आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव आ सकता है या आपको काम के सिलसिले में किसी दूर स्थान या विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है। मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने के दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इन सभी चीज़ों की वजह से आप उत्तेजित, झगड़ालू और घमंडी बन सकते हैं। इसके कारण लोग आपको नापसंद कर सकते हैं।
उपाय: आप रोज़ गुड़ का सेवन करें।
कुंभ राशि
मंगल कुंभ राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आपके पंचम भाव में रहेंगे। यह भाव संतान, शिक्षा, रोमांटिक संबंधों और पूर्व पुण्यों का होता है। पंचम भाव में मंगल के मार्गी होने पर आपको संतान के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उनकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। उन्हें व्यवहार से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को प्रेग्नेंसी से जुड़ी परेशानियां होने के संकेत हैं। आपको इस समयावधि में अपनी सेहत का अधिक ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।
अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है, तो आपको अपने व्यवहार को लेकर सचेत रहना चाहिए। आप अपने पार्टनर पर हक जताने या उन पर हावी होने से बचें। हालांकि, मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने से कुंभ राशि के छात्रों को लाभ होगा।। जो छात्र खासतौर पर तकनीकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी ऊर्जा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी एवं वे अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। मंगल पंचम भाव से आपके आठवें, ग्यारहवें और बारहवें भाव को देख रहे हैं। व्यापारियों को इस समय वित्तीय जोखिम उठाने से बचना चाहिए। आप अपने पेशेवर जीवन में अचानक किसी बदलाव या काम के सिलेसिले में अत्यधिक यात्रा करने से बचें।
उपाय: ज़रूरतमंद बच्चों को कपड़े दान में दें।
मीन राशि
मीन राशि के दूसरे और नौवें भाव पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है। अब मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर इस राशि के चौथे भाव में रहेंगे। यह भाव मां, घर, घरेलू जीवन, प्रॉपर्टी और वाहन को दर्शाता है। बृहस्पति और मीन राशि का मंगल के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध है और चौथे भाव में मंगल के मार्गी होने से आपको कई लाभ मिलने की उम्मीद है। मीन राशि के जातकों को अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। इस समय आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं या फिर आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। चूंकि, मंगल का स्वभाव उग्र और शत्रुतापूर्ण है इसलिए आपको अपने पारिवारिक जीवन में समस्याएं और संघर्ष देखना पड़ सकता है। अहंकार की वजह से आपका अपनी मां के साथ भी मतभेद हो सकता है। मंगल की चौथे भाव से आपके सातवें, दसवें और ग्यारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। यह व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल समय है।
मंगल मिथुन राशि में मार्गी होने पर आप अपने पेशेवर जीवन में विकास करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। इसके साथ ही आपका बिज़नेस, बिज़नेस पार्टनरशिप, आर्थिक स्थिति और लाभ, सभी में वृद्धि देखने को मिलेगी। चूंकि, मंगल की चौथे भाव से आपके सातवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है, इस वजह से आपको अपने वैवाहिक जीवन को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है। आप अपने पार्टनर को लेकर बहुत ज्यादा पोज़ेसिव हो सकते हैं, आप उनकी ईमानदारी पर शक कर सकते हैं और उनकी हर एक चीज़ में दखलअंदाज़ी कर सकते हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है।
उपाय: आप अपनी मां को गुड़ से बनी मिठाई भेंट करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मंगल किस तिथि पर मिथुन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं?
24 फरवरी को मंगल मार्गी होंगे।
मंगल किन राशियों के स्वामी हैं?
मेष और वृश्चिक राशि।
मंगल के लिए कौन सा दिन होता है?
मंगलवार का दिन।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025