सूर्य का मेष राशि में गोचर (13 अप्रैल 2024)

Author: Acharyaa Kriti | Updated Thu, 14 Mar 2024 04:27 PM IST

नवग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य का मेष राशि में गोचर 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर होगा। सूर्य ग्रह का यह गोचर सभी बारह राशियों समेत देश-दुनिया को प्रभावित करेगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष आर्टिकल आपको सूर्य का मेष राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इस गोचर के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए हम आपको कुछ सरल एवं अचूक उपायों से भी अवगत कराएंगे। लेकिन, सबसे पहले जानते हैं मेष राशि और सूर्य के बारे में।


विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें सूर्य का गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

वैदिक ज्योतिष में मेष राशि और सूर्य का महत्व

ज्योतिष में मेष राशि में सूर्य के गोचर को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो ज्योतिषीय वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। मेष राशिचक्र की पहली राशि है और जब सूर्य मेष राशि में होते हैं, यह समय उत्तरी गोलार्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्ध में शरद ऋतु के आरंभ का होता है। ज्योतिषीय दृष्टि से, सूर्य महाराज जब मेष राशि में मौजूद होते हैं, तो यह ऊर्जा, उत्साह और नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करते हैं। बता दें कि मेष एक उग्र राशि है जिसके आधिपत्य देव मंगल हैं। ऐसे में, यह जीवनशक्ति और प्रेरणा आदि को दर्शाती है। सूर्य के मेष में गोचर के दौरान जातक कार्यों को संपन्न करने की दिशा में कदम उठाने और अपने लक्ष्यों को दृढ़ संकल्प के साथ पाने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। इस समय व्यक्ति का सारा ध्यान स्वयं पर और खुद को दूसरों के सामने व्यक्त करने पर होता है।

राशि चक्र की पहली राशि अपने स्वतंत्र और उग्र स्वभाव के लिए जानी जाती है। ऐसे में, किसी मनुष्य की इच्छा अपनी अलग पहचान बनाने, नए व्यापार की शुरुआत करने या फिर चुनौतियों का सामना करने में हो सकती है। सूर्य की मेष राशि में उपस्थिति नई शुरुआत, ऊर्जा में वृद्धि और ताज़गी आदि को दर्शाता है। इसके परिणामस्वरूप, यह समय अपने जीवन में नए लक्ष्यों को स्थापित करने, नए अवसरों का लाभ उठाना, स्वयं को खोजने आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है।

इसके विपरीत, हर महीने सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करते हैं और जब कुंडली में सूर्य महाराज शुभ भाव में बैठे होते हैं, तब वह जातक को अच्छी नौकरी और समाज में प्रसिद्धि, सम्मान आदि प्रदान करते हैं। हालांकि, जब सूर्य शुभ भाव में विराजमान होते हैं, उस समय यह ज्यादा शुभ परिणाम नहीं देते हैं क्योंकि यह एक उग्र ग्रह होने की वजह से उस भाव के कारक तत्वों को नष्ट कर देते हैं। हालांकि, मेष राशि में सूर्य गोचर की अवधि ऊर्जा और साहस आदि का प्रतीक माना गया है।

सभी राशियों में से पहली मेष राशि नई शुरुआत को दर्शाती है और यह जातकों को दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित करती है। हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल महाराज हैं जो साहस, नेतृत्व और दृढ़ता के कारक ग्रह हैं। मेष राशि को साहस, स्वतंत्रता आदि के लिए जाना जाता है और यह अक्सर नए व्यापार और प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके विपरीत, सूर्य मनुष्य की भावना, जीवनशक्ति, स्वयं को अभिव्यक्त करना और अहंकार आदि के प्रतीक माने जाते हैं।

मेष राशि में सूर्य का गोचर पहचान, रचनात्मकता और जीवन की ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। यह गोचर मनुष्य को साहस और जुनून के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता हैं। यह अवधि स्वयं को खुद को जानने-समझने के लिए श्रेष्ठ रहती है। सूर्य की स्थिति के चलते व्यक्ति के मन में कोई नई शुरुआत करने या नेतृत्व करने की इच्छा प्रबल होती है जिससे वह अपने जीवन में निर्धारित किये गए लक्ष्यों को पूरा करते हुए तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ सकें। राशि चक्र की सभी राशियों के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि यह आपके जीवन में आवेग, धैर्य की कमी और समस्याएं आदि लेकर आ सकता है।

सूर्य देव जातकों को अपनी ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन, आपको अपनी समझदारी के बल पर बेकार के विवादों और मतभेदों से बचना होगा। हालांकि, आप ध्यान का अभ्यास करके, धैर्य बनाए रखकर और सावधानी बरतकर सूर्य गोचर के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं। इसके अलावा, मेष राशि में सूर्य की मौजूदगी मनुष्य के विकास की तरफ भी इशारा करती है। साथ ही, यह अवधि समाज को जागरूक बनाने के साथ-साथ उसे मज़बूत करने के लिए श्रेष्ठ साबित होगी क्योंकि इस दौरान समाज में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इस तरह का बदलाव एक सभ्य और खुले विचारों वाले समाज के सपने को हकीकत में बदलने का काम करेगा। साथ ही, देश-दुनिया में भी प्रसिद्ध हस्तियां इस परिवर्तन का समर्थन करने के लिए आगे आएंगी। जातक अपनी आंतरिक शक्ति, रचनात्मकता और बुद्धि का उपयोग करते हुए इन सकारात्मक परिवर्तनों को स्वीकार करने के लिए खुद को मज़बूत बनाएंगे। साथ ही, विश्व के लिए एक बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देंगे।

अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सूर्य का मेष राशि में गोचर सभी 12 राशियों को कैसे प्रभावित करेगा? इस आर्टिकल में दी गई भविष्यवाणी चंद्र राशि पर आधारित है।

To Read in English Click Here: Sun Transit In Aries (13 April 2024)

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें।

सूर्य का मेष राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य पांचवें भाव के स्वामी हैं जो कि प्रेम, रिलेशनशिप और संतान आदि का भाव है। अब यह आपके स्वयं, चरित्र और व्यक्तित्व के भाव यानी कि पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं।

करियर की बात करें, तो सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लिए ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लाएगा। इस अवधि में आप दृढ़ता और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे जो आपको करियर में तरक्की पाने के लिए कोई साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा।

यह जातक सूर्य गोचर के दौरान मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे जिससे आप जीवन के लक्ष्यों के साथ-साथ करियर में प्रगति प्राप्त कर सकेंगे। इन लोगों को नौकरी में तरक्की प्राप्त होगी और यह आपके पास पदोन्नति, सराहना या किसी नए व्यापार को शुरू करने के अवसर के रूप में आ सकती है। आपकी नेतृत्व क्षमता और बातचीत करने का तरीका वरिष्ठों या आपका बिज़नेस पार्टनर बनने के इच्छुक लोगों को आकर्षित कर सकता है। यह समय अपनी योग्यताओं को साबित करने और कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष लोगों से मिल रही चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्तम होगा।

आर्थिक जीवन की दृष्टि से, यह समय मेष राशि वालों के लिए अच्छा कहा जाएगा। आप अपनी बुद्धिमानी और दृढ़ता के बल पर धन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं और ऐसे निर्णय आपके जीवन में समृद्धि और स्थिरता लेकर आने का काम करेंगे। सूर्य का गोचर आपके लिए आय में वृद्धि के नए अवसर लाएगा और यह आपके पास वेतन वृद्धि, बिज़नेस डील्स या निवेश आदि के रूप में आ सकते हैं। आप अपने धन को मैनेज करने में सक्षम होंगे और साथ ही, आपका आत्मविश्वास जीवन में आने वाली आर्थिक समस्याओं से निपटने में आपकी सहायता करेगा। वहीं, योजना बनाकर चलने से आपको धन की बचत करने के बेहतरीन मौके मिलेंगे। कुल मिलाकर, सूर्य का यह गोचर आपको आर्थिक जीवन में समृद्धि और स्थिरता प्रदान करेगा।

प्रेम जीवन को देखें, तो इस अवधि में आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। आपके रिश्ते उन लोगों के साथ अच्छे बने रहेंगे जो आपके बेहद करीब हैं। साथ ही, पार्टनर के साथ आपकी आपसी समझ और तालमेल पहले से बेहतर होगा जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता उनके साथ मज़बूत होगा। मेष राशि वाले अपने पार्टनर पर प्रेम की बरसात करते हुए नज़र आएंगे और उनके साथ बिताया गया समय आपको आनंदित करेगा।

जब बात आती है सेहत की, तो सूर्य का मेष में प्रवेश आपको ऊर्जावान बनाएगा और आपमें एक नई जीवनशक्ति का संचार होगा। इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपको इस उत्साह को बनाने रखने के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा।

उपाय: रोज़ाना सुबह सूर्य देव को गुड़ मिश्रित जल अर्पित करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में चौथा भाव विलासिता, सुख-सुविधाओं और ख़ुशियों का होता है जबकि बारहवां भाव असुविधा और धन हानि का होता है। ऐसे में, सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लिए ज्यादा फलदायी नहीं कहा जा सकता है और यह कार्यों में समस्याएं एवं बाधाएं पैदा करने का काम कर सकते हैं।

करियर के लिहाज़ से, इन जातकों को अपने पेशेवर जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इन लोगों को इस अवधि में विवादों या किसी तरह के इल्ज़ामों से जूझना पड़ें और यह आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने से रोक सकता है। सूर्य गोचर को आपके करियर के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान प्रगति और सराहना पाना आपके लिए आसान नहीं होगा। इसके विपरीत, जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

इस राशि के जातकों को सूर्य गोचर की अवधि में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान घर-परिवार में होने वाले खर्चे में वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में, आपके लिए बहुत जरूरी होगा कि अपने पैसों का प्रबंधन सोच-समझकर करें और एक बजट तैयार करें ताकि आप आर्थिक स्थिरता प्राप्त कर सकें। आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी यह अवधि आपको करियर और आर्थिक जीवन में प्रगति के अवसर प्रदान करेगी जिससे आप भविष्य में समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे।

प्रेम जीवन की बात करें, तो सूर्य का यह गोचर आपके रिश्ते में कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। संभव है कि आपके लिए परिवार भी बेहद मायने रखता हो और ऐसे में, आपका रिश्ता प्रभावित हो सकता है या फिर पार्टनर पर हावी होने की कोशिश आपके रिश्ते में टकराव को जन्म दे सकती है। इसके परिणामस्वरूप, परिवार या प्यार में से किसी एक को प्राथमिकता देना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा। हालांकि, इन जातकों को अपनी माता का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, अगर वह किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रही हैं, तो उनका ध्यान रखें। ऐसा करने से परिवार में प्रेम और सौहार्द बना रहेगा।

वृषभ राशि वालों को सूर्य गोचर की अवधि में अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा, विशेषकर अगर आपको पहले से छाती और दिल से जुड़ी कोई समस्या रही है। काम का दबाव और तनाव आपको थकाने का काम करेगा और ऐसे में, आपके लिए एक संतुलित दिनचर्या का पालन करना बेहद जरूरी होगा। साथ ही, आपको अपने स्वास्थ्य पर गौर करना होगा जिससे आप भविष्य में उत्पन्न होने वाले रोगों से बच सकें।

उपाय: प्रतिदिन सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का जाप करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में तीसरा भाव भाई-बहनों, पड़ोसियों व छोटी दूरी की यात्रा और ग्यारहवां भाव भौतिक सुखों और इच्छाओं का होता है।

करियर की बात करें तो, सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लाभ और इच्छाओं के भाव में हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों के प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। आप वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध कायम करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहेंगे। इस अवधि में आप एक साथ कई कामों को बखूबी संभाल लेंगे क्योंकि यह जातक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। पेशेवर जीवन में आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी।

मिथुन राशि वालों के जीवन में सूर्य का यह गोचर अपार लाभ लेकर आ सकता है जो कि व्यापार के माध्यम से आपको मिलने की संभावना है। बिज़नेस में इन जातकों को लाभ के साथ-साथ प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस अवधि में आपको अपने व्यापार को चलाने और आय में वृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे। ऐसे मौके आपको आर्थिक रूप से स्थिरता और मज़बूती प्रदान करेंगे।

मिथुन राशि वालों का रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मधुर और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। इस गोचर के दौरान आप दोनों के बीच आपसी समझ बेहतर होगी और आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर बातें करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। यह लोग अपने करीबियों के साथ यादगार लम्हें बिताएंगे और ऐसे में, आप उनके साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं या फिर दोस्तों और परिवार के साथ डिनर का आनंद लेंगे। इसके परिणामस्वरूप, घर-परिवार में खुशहाल माहौल बना रहेगा और एक-दूसरे के साथ रिश्ते भी बेहतर होंगे।

सेहत की बात करें, तो सूर्य के मेष में गोचर की अवधि में आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। हालांकि, इन जातकों को छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे सिर दर्द आदि परेशान कर सकती हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं होगी। मिथुन राशि वालों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए संतुलित जीवनशैली का पालन करना होगा तथा स्वयं का ध्यान रखना होगा।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके दूसरे भाव के स्वामी है और यह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में दूसरा भाव परिवार, समृद्धि व वाणी और दसवां भाव नाम, प्रसिद्धि आदि का होता है।

करियर की बात करें, तो सूर्य का गोचर आपके दसवें भाव में होगा जो आपके करियर में वृद्धि लेकर आएगा। इस अवधि में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा और ऐसे में, आपको काम में पहचान मिलने की संभावना है। पेशेवर जीवन में आपको प्रमोशन या विदेश से कोई ऐसा प्रोजेक्ट मिल सकता है जो आपको अपनी योग्यता साबित करने और सफलता प्राप्ति के अवसर प्रदान करेगा। इन जातकों के रिश्ते सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे रहेंगे जिससे कार्यस्थल का माहौल सकारात्मक बना रहेगा। ऐसे में, आप आसानी से करियर में लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए प्रगति हासिल कर सकेंगे।

आर्थिक रूप से, सूर्य का मेष राशि में गोचर आपको निवेश के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में लाभ दिलाएगा। जो जातक व्यापार करते हैं उन्हें बिज़नेस में ऐसे सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी जो आर्थिक रूप से स्थिरता और समृद्धि पाने में सहायक साबित होंगे। साथ ही, व्यापार का विस्तार करने के मौके भी आपको मिलेंगे। इस समय आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन को देखें, तो कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है जैसे कि आप विवाह बंधन में बंध सकते हैं या अपने परिवार की शुरुआत कर सकते हैं। इस अवधि में आप परिवार के साथ यादगार समय बिताते हुए दिखाई देंगे और ऐसे में, आप उनके साथ दिल खोलकर बातें करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका उनके साथ रिश्ता मज़बूत होगा।

बात करें स्वास्थ्य की, तो सूर्य की मेष राशि में मौजूदगी आपके जीवन में स्थिरता और खुशहाली लेकर आने का काम करेगी। लेकिन, इस दौरान छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हालांकि, आपका स्वास्थ्य काफ़ी अच्छा रहेगा जिसके चलते आप रोज़मर्रा के कामों को कर सकेंगे। इन जातकों को अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए अपनी सेहत को प्राथमिकता देने और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: भगवान सूर्य की कृपा प्राप्ति के लिए सूर्य स्तोत्र का पाठ करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके चरित्र और व्यक्तित्व के भाव यानी कि पहले भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि अध्यात्म, धर्म और उच्च शिक्षा का भाव है।

करियर को देखें, तो सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लिए शानदार रहेगा क्योंकि यह आपके लिए वेतन में वृद्धि, पदोन्नति और तरक्की के अनेक अवसर लेकर आएगा। इन लोगों को कोई अच्छी नौकरी हासिल करने या प्रमोशन के साथ-साथ अन्य लाभ मिलने की भी संभावना है। इस राशि के जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और ऐसे में, आप एक साथ कई व्यापार में प्रवेश कर सकते हैं।

आर्थिक जीवन में, सिंह राशि के जातकों को सूर्य गोचर की अवधि का फायदा अपनी बुद्धि से उठाना होगा क्योंकि यह गोचर आपको आय में वृद्धि और लाभ कमाने के मौके दे सकता है। साथ ही, आप इस समय पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इन जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और ऐसे में, आप आर्थिक रूप से स्थिर और समृद्ध महसूस करेंगे। इस अवधि में किये गए निवेश आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

सूर्य का यह गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए सकारात्मक रहेगा। इस अवधि में आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन आ सकते हैं जो आपके रिश्ते को गहरा बनाने का काम करेंगे जैसे कि आप दोनों विवाह के बंधन में बंध सकते हैं या कोई शुभ कार्य होने के योग बनेंगे। जो लोग आपके दिल के बेहद करीब हैं उनके साथ आपके रिश्ते मधुर और सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। ऐसे में, आप उनके साथ कुछ सुखद लम्हें जैसे किसी यात्रा पर या कहीं बाहर घूमने-फिरने आदि जा सकते हैं जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

सेहत की दृष्टि से, इन लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप तंदुरुस्त महसूस करेंगे। हालांकि, आपको सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। सिंह राशि के जातक नियमित व्यायाम करके, संतुलित खानपान अपनाकर और तनाव को नियंत्रित करके अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रख सकते हैं।

उपाय: सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि के लिए रूबी रत्न को हमेशा अपने पास रखें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए सूर्य आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में बारहवां भाव खर्चों व हानि आदि का भाव है जबकि आठवां भाव अचानक से होने वाले लाभ या हानि एवं लंबी आयु आदि का प्रतिनिधित्व करता है।

बारहवें भाव में सूर्य का गोचर आपके करियर में समस्याएं और बाधाएं देने का काम कर सकता है। आपके ऊपर काम का बढ़ता बोझ और लापरवाही की वजह से काम में गलती हो सकती है जिससे आप असंतुष्ट रह सकते हैं। कुछ लोग आय में वृद्धि के लिए दूसरी नौकरी के अवसरों की तलाश में भी नज़र आ सकते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस हो सकता है कि वर्तमान नौकरी में उनको प्रगति नहीं मिल पाएगी। सूर्य गोचर आपको विदेश में व्यापार करने के अवसर दे सकता है, लेकिन आशंका है कि वह आपकी उम्मीद के अनुसार न हो।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर बढ़े हुए खर्चे लेकर आ सकता है। साथ ही, आपको हानि का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, इन जातकों के लिए सावधानीपूर्वक आर्थिक योजना का निर्माण करना बहुत जरूरी होगा क्योंकि तब ही आप इन समस्याओं को दूर और बेकार के खर्चों को रोक सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपको इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए धन खर्च बहुत सोच-समझकर करना होगा।

प्रेम जीवन के लिए सूर्य का यह गोचर थोड़ा कठिन रह सकता है। इस दौरान आपके रिश्ते में प्रेम और सौहार्द की कमी देखने को मिल सकती है। बातचीत की कमी और धन से जुड़े मामलों का तनाव आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा करने का काम कर सकता है। साथ ही, आशंका है कि व्यक्तिगत जरूरतों की वजह से घर-परिवार का माहौल ख़राब हो सकता है इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहना होगा।

सेहत की बात करें, तो इस अवधि में कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे कि सिर दर्द, पाचन से जुड़े रोग आदि का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, यदि आप फिट रहता चाहते हैं, तो आपको अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी। संतुलित खानपान, तनाव को दूर करके और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतकर आप सूर्य गोचर के अशुभ प्रभावों को कम कर सकते हैं।

उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कुंडली में ग्यारहवां भाव भौतिक सुख व इच्छाओं और सातवां भाव विवाह और पार्टनरशिप का होता है।

इस राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर आपके सातवें भाव में होगा और ऐसे में, यह आपके करियर में चुनौतियां लेकर आ सकता है, विशेषकर सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ। आपके रिश्ते उनके साथ बिगड़ सकते हैं और साथ ही, काम का बढ़ता दबाव आपको बेकार की यात्राएं करने पर मज़बूर कर सकता है जिससे आपको ज्यादा अच्छे परिणाम न मिलने की आशंका है। जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें भी सूर्य गोचर के दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको व्यापार से जुड़ा कोई भी निर्णय लेते समय सावधान रहना होगा, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, तुला राशि वालों को लाभ कमाने की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन्हें अचानक से हानि होने की आशंका है। इस समय निजी जीवन में चल रही किसी समस्या की वजह से आपके ऊपर कोई नया खर्चा आ सकता है जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है। इन सब परिस्थितियों का सामना करने के लिए आपको धन की योजना बनाकर चलना होगा।

सूर्य के मेष राशि में गोचर के दौरान आपका प्रेम जीवन तनाव से भरा रह सकता है क्योंकि पार्टनर और आपके बीच बातचीत की कमी और आपसी समझ का अभाव होने की संभावना है। ऐसे में, रिश्ते में मधुरता बनाए रखना मुश्किल हो सकता है जिसके चलते आप दोनों के बीच तनाव और मतभेद हो सकता है। अगर आप इन सभी परिस्थितियों से बचना चाहते हैं और रिलेशनशिप में प्रेम बनाए रखने के इच्छुक हैं, तो आपको बेझिझक होकर साथी से बात करनी होगी और आपसी तालमेल को बढ़ाना होगा।

इस राशि के लोगों को सूर्य गोचर की अवधि में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चे भी बढ़ सकते हैं इसलिए इन जातकों को संतुलित भोजन करना होगा। साथ ही, मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए आपको नियमित रूप से व्यापार, योग या ध्यान आदि करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: सूर्योदय के समय पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके सूर्य देव को जल और लाल फूल अर्पित करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में दसवें भाव का संबंध नाम और प्रसिद्धि से होता है जबकि छठा भाव कर्ज़, रोग और शत्रुओं का होता है।

करियर के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर उन्नति लेकर आएगा और यह तरक्की आपको काम में की गई मेहनत के लिए पदोन्नति, वेतन में बढ़ोतरी आदि के रूप में मिल सकती है। ऐसे में, आप अपने करियर में सबसे आगे दिखाई देंगे, फिर चाहे किसी प्रोजेक्ट में हो या अपने आत्मविश्वास के बल पर टीम का नेतृत्व करना हो। इन जातकों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं और यह अवसर विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप करियर में तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।

जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए नीति तैयार करते हुए आगे बढ़ना होगा, तब ही आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपका व्यापार पार्टनरशिप में हैं, तो यह समय शानदार रहेगा और आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाएंगे।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो सूर्य का गोचर आपको लाभ दिलाएगा। यह अवधि आपको निवेश आदि के माध्यम से अच्छा लाभ कमाने के अवसर प्रदान करेगी और ऐसे में, आपका आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ आप आर्थिक लक्ष्यों को पाने में भी सफल रहेंगे। इसके अलावा, इस राशि के जो जातक सट्टेबाजी से जुड़े हैं, उन्हें इस क्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप, निवेश किया गया पैसा आपको अच्छा रिटर्न देगा। आर्थिक स्थिति मज़बूत होने से आप आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर महसूस करेंगे।

प्रेम जीवन की बात करें, तो वृश्चिक राशि के जातकों का रिश्ता पार्टनर के साथ गहरा होगा और आप दोनों के एक-दूसरे के प्रति प्रेम में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, इन जातकों को पार्टनर की जरूरतों का ध्यान रखने और आवेगी होने से बचने की सलाह दी जाती है ताकि रिश्ते में सौहार्द बना रहे।

सेहत के लिहाज़ से, सूर्य गोचर के दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप प्रसन्नचित नज़र आएंगे। इन जातकों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रहेगा इसलिए आपको इन समस्याओं का सामना पूरे आत्मविश्वास से करना होगा। आप इस समय नियमित रूप से व्यायाम, संतुलित भोजन और तनाव को नियंत्रित करके एक स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम होंगे। हालांकि, इन जातकों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देने और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सहायता लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको तनाव या किसी भी तरह से होने वाली थकान को लेकर सतर्क रहना होगा।

उपाय: सूर्य देव को लाल चंदन मिलाकर जल का अर्घ्य दें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके नौवें भाव के स्वामी हैं और यह अब आपके पांचवें भाव के गोचर कर रहे हैं। बता दें कि कुंडली में नौवें भाव का संबंध अध्यात्म, लंबी दूरी की यात्राओं एवं उच्च शिक्षा से होता है जबकि पांचवां भाव प्रेम, रोमांस और संतान आदि का होता है।

करियर के लिहाज़ से, सूर्य का मेष राशि में गोचर धनु राशि वालों के करियर के लिए फलदायी रहने का अनुमान है। पांचवें भाव में सूर्य महाराज की उपस्थिति आपको नौकरी के नए अवसर के साथ-साथ करियर में प्रगति के अवसर प्रदान करेगी। यह जातक अपनी नई सोच के बल पर अपने हाथ में जो भी काम लेंगे, उसमें उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह अपने बिज़नेस में सफलता पाने के लिए नई नीतियों बनाएंगे और उन्हें लागू भी करेंगे। यह जातक भी तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और जो पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उन्हें अपार लाभ और सफलता मिलने के योग हैं।

धनु राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए

प्रेम जीवन की दृष्टि से, धनु राशि वालों का रिश्ता सूर्य गोचर के दौरान प्रेम और सौहार्द से पूर्ण रहेगा। इस दौरान आप और पार्टनर दूसरों के लिए मिसाल कायम करेंगे क्योंकि आप दोनों के रिश्ता बेहतर होगा। यह अवधि आपके और साथी के बीच आपसी समझ और तालमेल को मज़बूत करने का काम करेगी। साथ ही, आप भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे।

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो धनु राशि वालों के लिए यह अवधि अच्छी रहेगी और इस समय आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे क्योंकि आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा। ऐसे में, सूर्य गोचर की अवधि को आप आसानी से पार कर लेंगे। इन लोगों का सकारात्मक रवैया आपको शारीरिक रूप से फिट रखने का काम करेगा।

उपाय: भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में आठवां भाव अचानक से होने वाले लाभ/हानि और दीर्घायु का प्रतिनिधित्व करता है जबकि चौथा भाव सुख-सुविधाओं, घर और संपत्ति आदि को दर्शाता है।

सूर्य का मेष राशि में गोचर करियर के क्षेत्र में समस्याएं और परेशानियां लेकर आ सकता है। हालांकि, चौथे भाव में सूर्य की स्थिति स्थिरता, सुख-सुविधाओं और पारिवारिक जीवन का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन फिर भी आपको कार्यस्थल में की गई मेहनत में सराहना न मिलने की आशंका है। साथ ही, आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है जिसके चलते आप निराश महसूस कर सकते हैं। यह जातक विपरीत परिस्थितियों में भी समर्पित होकर काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, करियर में आने वाली इन समस्याओं से बाहर आने के लिए आपको बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा।

आर्थिक जीवन में मकर राशि वालों पर अत्यधिक बोझ बढ़ सकता है। सूर्य के मेष राशि में गोचर के दौरान यह आपके चौथे भाव में मौजूद होंगे जिससे आपके खर्चों में वृद्धि होगी जो कि घर-परिवार से जुड़े हो सकते हैं। यह खर्चें आपके आर्थिक जीवन को प्रभावित करने का काम करेंगे या फिर हानि होने की भी आशंका है। मकर राशि वालों को इन समस्याओं से बाहर आने के लिए बहुत सावधानी के साथ योजना बनाकर चलना होगा। साथ ही, बजट भी तैयार करना होगा ताकि आप आर्थिक रूप से मज़बूत हो सकें।

प्रेम जीवन के लिहाज़ से, इन जातकों का रिश्ता तनाव और समस्याओं से भरा रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपके बीच गलतफ़हमी होने और बातचीत का अभाव होने की आशंका है। ऐसे में, आप दोनों के बीच बहस या विवाद हो सकता है। अगर मकर राशि वाले रिश्ते में इस तरह की परिस्थितियों से बचना चाहते हैं, तो आपको धैर्य बनाए रखते हुए रिश्ते में सौहार्द कायम करना होगा। साथ ही, दिल खोलकर बातचीत करनी होगी।

सेहत की दृष्टि से, मकर राशि के जातकों को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस गोचर के दौरान आपको सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जिसका आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। इसके अलावा, इन जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा और ऐसे में, आप भावनात्मक रूप से परेशान रह सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी और ऐसे में, तनाव को नियंत्रित करने के लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम करने और ध्यान व योग आदि करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: गरीबों और जरूरतमंदों को तिल, गेहूं या गुड़ आदि का दान करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में गोचर कर जाएंगे। आपको बता दें कि कुंडली में सातवां भाव विवाह एवं पार्टनरशिप का होता है और तीसरा भाव व्यक्तिगत विकास, दोस्तों और भाई-बहनों का होता है।

करियर की बात करें, तो इस राशि के जातक काम में जो भी प्रयास करेंगे, उसमें उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपको ऑन-साइट या फिर किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सूर्य गोचर के दौरान आपके रिश्ते वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ मज़बूत होंगे और आप अपने आइडियाज के माध्यम से उनसे प्रशंसा प्राप्त करने में सफल रहेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह लाभ के साथ-साथ प्रगति भी हासिल कर सकेंगे, विशेष रूप से वह लोग जो संचार या भाई-बहनों या करीबी लोगो के साथ जुड़े हैं। सूर्य का यह गोचर आपको पेशेवर जीवन में आत्मविश्वास के साथ खुद की पकड़ मज़बूत करने के अवसर देगा जिससे आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, कुंभ राशि के जातकों को इस क्षेत्र में सकारात्मकता का अनुभव होगा। सूर्य का यह गोचर आपके तीसरे भाव में होगा जो आय में वृद्धि के अवसरों को दर्शाता है, विशेषकर उन क्षेत्रों से जिनका संबंध वाणी जैसे कि लिखने, बोलने या ऑनलाइन व्यापार आदि से है। इन लोगों को विदेश से भी रोज़गार या काम करने के सुनहरे मौके मिल सकते हैं जिससे आप भविष्य में प्रगति और स्थिरता पाने के लिए अपनी कंपनी की नींव को मज़बूत करने में सक्षम होंगे।

सूर्य गोचर के दौरान कुंभ राशि वालों का रिश्ता आपसी समझ और सौहार्द से भरा रहेगा। मेष राशि में सूर्य की उपस्थिति आप दोनों के बीच संचार कौशल को बढ़ावा देगी। आप एक-दूसरे से खुलकर बात करते हुए और अपने जीवन के लक्ष्यों को शेयर करते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता दोस्तों और परिवार के साथ मजबूत होगा। अब आप उनके साथ गहराई से जुड़ सकेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपका और पार्टनर का रिश्ता सम्मान, भरोसे और प्रेम की मजबूत नींव पर टिका त होगा। भावनात्मक रूप से जुड़ाव होने से आप दोनों रिश्ते में संतुष्ट नज़र आएंगे।

सेहत की बात करें, तो इस अवधि में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप इसका आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। यह गोचर आपको साहस और दृढ़ता से भर देगा और ऐसे में, आपको फिटनेस बनाए रखने के मार्ग में आने वाली समस्याओं से निपटने में सक्षम होंगे। हालांकि, इस दौरान आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां घेर सकती हैं। कुल मिलाकर, सूर्य गोचर की अवधि में आपकी सेहत मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर रहेगी।

उपाय: आध्यात्मिक विकास और आंतरिक शक्ति में वृद्धि के लिए आत्म-अनुशासन का पालन करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुंडली में छठा भाव मृत्यु, रोग व शत्रु का होता है जबकि दूसरा भाव धन-समृद्धि, परिवार और वाणी आदि का होता है।

सूर्य का मेष राशि में गोचर करियर के क्षेत्र में समस्याएं और परेशानियां लेकर आ सकता है। इन जातकों को कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी नौकरी में अपने लक्ष्यों को पाने में बाधाओं से जूझना पड़ सकता है या फिर काम में देरी होने की आशंका है। इसके अलावा, वरिष्ठों से सराहना न मिलने की संभावना है जिसके चलते आप निराश महसूस कर सकते हैं। हालांकि, इन लोगों पर काम का बोझ और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ सकती हैं जिसके तले आप खुद को दबा हुआ पा सकते हैं।

हालांकि, मीन राशि वालों के मार्ग में तमाम चुनौतियां होने के बावजूद आपको प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे इसलिए जातकों को सहकर्मियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इस दौरान आपके लिए ऐसा करना फलदायी साबित होगा। साथ ही, इन लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे या फिर नए प्रोजेक्ट मिलने के मार्ग के प्रशस्त होंगे जिससे आप अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को साबित कर सकेंगे।

आर्थिक जीवन को देखें, तो सूर्य गोचर के दौरान आपको सावधानी बरतनी होगी। सूर्य महाराज आपके दूसरे भाव में बैठे होंगे जो कि धन और भौतिक सुख का भाव है और ऐसे में, आपके खर्चों में वृद्धि होने या फिर आप पर जिम्मेदारियां बढ़ने की आशंका है। इन सभी चुनौतियों से बाहर आने के लिए आपको धन का प्रबंधन अच्छे से करना होगा। साथ ही, आर्थिक योजना बनाकर चलना होगा जिससे आप बेकार के खर्चे नियंत्रित कर सकेंगे।

प्रेम जीवन के लिहाज़ से, सूर्य गोचर की अवधि में आपको विवाद या कलह का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप दोनों के बीच बातचीत की कमी या गलतफ़हमी होने की संभावना है जिसके चलते आपके रिश्ते में तनाव या विवाद पैदा हो सकता है। ऐसे में, मीन राशि वालों को रिलेशनशिप से इन समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टनर से धैर्य के साथ खुलकर बात करनी होगी।

सेहत के लिहाज़ से, मीन राशि के जातकों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी। जैसे कि सूर्य आपके छठे भाव के स्वामी हैं, तो यह आपके जीवन में स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकते हैं। साथ ही, तनाव और चिंता भी आपकी सेहत को प्रभावित करने का काम कर सकती है। ऐसे में, इन जातकों को फिट रहने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए प्रकृति के साथ समय बिताएं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Talk to Astrologer Chat with Astrologer