सूर्य का मीन राशि में गोचर (14 मार्च 2024)

Author: Astro Hariharan | Updated Wed, 14 Feb 2024 12:04 PM IST

सूर्य का मीन राशि में गोचर: ग्रहों का राजा सूर्य जल्द ही मीन राशि में गोचर करने जा रहा है। मीन प्राकृतिक राशि चक्र की 12वीं राशि है। सूर्य का यह महत्वपूर्ण गोचर 14 मार्च 2024 को 12:23 पर होगा। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को ऊर्जा का मुख्य स्रोत माना गया है और बाकी सभी ग्रहों में इसे एक प्रमुख ग्रह का दर्जा दिया गया है। सूर्य के बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी कर पाना नामुमकिन है। सूर्य स्वभाव से मर्दाना और जटिल कार्यों को संभालने के लिए दृढ़ संकल्प देने वाला ग्रह माना जाता है। इसके अलावा कुंडली में सूर्य नेतृत्व गुणों का भी प्रतिनिधित्व करता है। माना जाता है कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में मेष या सिंह राशि में सूर्य मजबूत होता है वह करियर के संबंध में सभी तरह के लाभ प्राप्त करते हैं, अधिक धन प्राप्त करते हैं, रिश्तों में खुशियां, पिता से पर्याप्त समर्थन और सहयोग और प्यार प्राप्त करते हैं। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत अवस्था में होता है वह मजबूत परिणाम दे सकता है। ऐसे व्यक्ति दूसरों पर अपना प्रभुत्व रखते हैं और मजबूत नेतृत्व गुण भी दर्शाते हैं। सूर्य को मेष राशि में बेहद ही शक्तिशाली माना जाता है और अप्रैल के महीने में यह पृथ्वी के बेहद ही निकटतम पहुंच जाता है और अपनी उच्च स्थिति को प्राप्त करता है। इसके बाद अक्टूबर के महीने में यह पृथ्वी से बहुत दूर जाकर नीच अवस्था को प्राप्त करता है और इस प्रकार अपनी शक्ति खो देता है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होता है ऐसे व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद ही कमजोर होती है, इनके अंदर पाचन संबंधी विकार, पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं, आदि देखने को मिलती हैं।


वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का राजा सूर्य पुरुष स्वभाव वाला एक गतिशील और आदेश देने वाला ग्रह माना जाता है। आज अपने इस खास आर्टिकल में हम सूर्य के मीन राशि में गोचर के बारे में जानकारी हासिल करेंगे, साथ ही जानेंगे इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बारे में भी। अगर सूर्य सिंह राशि में अपनी मूल त्रिकोण राशि में स्थित होता है तो यह ज्यादा उत्पादक परिणाम जातक को देने की क्षमता रखता है। जब सूर्य योद्धा ग्रह मंगल द्वारा शासित मेष राशि में होता है तो इस राशि में सूर्य शक्तिशाली स्थिति में उच्च का हो जाता है। सूर्य प्राकृतिक राशि चक्र और प्रथम राशि से पंचम भाव की राशि सिंह पर शासन करता है। इसके साथ ही यह पंचम भाव आध्यात्मिक प्रवृत्ति, मंत्र, शास्त्र और संतान को भी दर्शाता है।

2024 में कब-कब होगा सूर्य गोचर और आपको कैसे करेगा प्रभावित?विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें जवाब

ज्योतिष में सूर्य ग्रह का महत्व

ज्योतिष में सूर्य को आमतौर पर उच्च अधिकार प्राप्त एक गतिशील ग्रह के रूप में देखा और जाना जाता है। यह ग्रह प्रभावी प्रशासन और सिद्धांतों को दर्शाता है। साथ ही यह एक गर्म ग्रह भी माना गया है जो सभी तरह के राजसी गुणों का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य के गर्म होने के परिणाम स्वरुप शक्तिशाली सूर्य वाले जातक बेहद ही उग्र स्वभाव के होते हैं और दूसरों के प्रति ऐसा व्यवहार दिखा सकते हैं जिसे कुछ लोग तो स्वीकार कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए इसे स्वीकार कर पाना नागवार होता है इसीलिए आमतौर पर उग्र व्यवहार वाले जातकों को जीवन में ज्यादा सफलता प्राप्त करने के लिए संयम बरतने और विवेक से काम लेने की आवश्यकता पड़ती है। सूर्य की कृपा के बिना कोई भी व्यक्ति जीवन में करियर के संदर्भ में सफलता नहीं प्राप्त कर सकता है।

कुंडली में मजबूत सूर्य जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, उत्तम स्वास्थ्य, मजबूत दिमाग प्रदान करता है। अगर सूर्य किसी व्यक्ति की कुंडली में अनुकूल स्थिति में मौजूद है उदाहरण के तौर पर बात करें तो मेष या सिंह (अपनी स्वयं की राशि) में तो सूर्य किसी व्यक्ति को कमजोर स्थिति से मजबूत स्थिति में ले जाने की क्षमता रखता है।

जब किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अनुकूल स्थिति में होता है तो यह उनके पेशे में सफलता और मजबूती या कोई प्रमुख स्थान दिला सकता है। कुंडली में मजबूत सूर्य विशेष रूप से जब गुरु जैसे शुभ ग्रहों के साथ दृष्ट हो तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक संतुष्टि प्रदान करता है। साथ ही यह व्यक्ति को जीवन के लिए उचित आश्वासन भी देता है। हालांकि वहीं अगर सूर्य राहु, केतु या मंगल जैसे अशुभ ग्रहों के साथ युति में आता है तो इसका अनुकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है। जिससे जातक को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां, मन से संबंधित परेशानियां, प्रसिद्धि में गिरावट, धन की समस्याएं या ऐसी तमाम समस्याएं उठानी पड़ सकती है।

रत्न में बात करें तोमाणिक्य रत्न सूर्य का रत्न माना गया है और अगर इसे सही विधि विधान से धारण किया जाए तो यह व्यक्ति के लिए सूर्य से संबंधित नकारात्मक परिणामों को कम कर सकता है और कुंडली में सूर्य की स्थिति और ताकत को मजबूत बना सकता है।

ऊपर सामान्य परिणाम दिए गए हैं जो सूर्य किसी व्यक्ति के लिए जीवन में दे सकता है। सूर्य आपको किस तरह के परिणाम देगा इसके लिए आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति की गणना करना बेहद आवश्यक होता है।

कब बनेगा सरकारी नौकरी का योग? प्रश्न पूछें और अपनी जन्म कुंडली पर आधारित जवाब पाएँ

मीन राशि में सूर्य और उसका प्रभाव

मीन राशि बृहस्पति द्वारा शासित राशि होती है। बृहस्पति और सूर्य एक दूसरे के मित्र माने गए हैं। सूर्य के मीन राशि में गोचर के दौरान ग्रहों के राजा किसी व्यक्ति को लाभ देने की शानदार क्षमता रखते हैं। सूर्य के मीन राशि में गोचर के दौरान मीन राशि के जातकों को अपनी संतान से सहयोग के रूप में ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है। यह जातक हमेशा अपने भविष्य और अपनी प्रगति के बारे में सोचते रहते हैं, इन जातकों के लिए प्रार्थना और पूजा प्राथमिकता होती है और इससे उन्हें कल्याण और जीवन में सफलता भी प्राप्त होती है। सूर्य गोचर के दौरान इन जातकों को अपने बड़ों का आशीर्वाद और समर्थन भी प्राप्त होने की उच्च संभावना है।

आमतौर पर सूर्य के इस गोचर के दौरान जातकों को ढेरों यात्राएं करनी पड़ सकती है और ऐसी यात्राएं आध्यात्मिक उद्देश्य के लिए होनी मुमकिन है। कुछ जातकों के लिए सूर्य का गोचर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति के आधार पर अच्छा तो कुछ जातकों के लिए प्रतिकूल भी रह सकता है। यह पूरी तरह से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपको गोचर के दौरान किस तरह के परिणाम प्राप्त होने वाले हैं।

Click Here To Read In English: Sun Transit in Pisces

राशि अनुसार भविष्यवाणी

आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य का यह महत्वपूर्ण गोचर सभी 12 राशियों की जातकों को किस तरह से प्रभावित करेगा। साथ ही जान लेंगे इस दौरान किए जाने वाले उपायों की भी विस्तृत जानकारी।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके बारहवें भाव में मौजूद रहेगा।

सूर्य की यह स्थिति मेष राशि के जातकों के लिए ज्यादा सहायक और लाभदायक नहीं नजर आ रही है क्योंकि कुंडली का बारहवाँ घर हानि का घर माना गया है। आमतौर पर इस गोचर के दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिल पाएगी। साथ ही आपके उद्देश्यों को पूरा करने में भी आपको नाकामी उठानी पड़ सकती है। मेष राशि के जातकों को संतान पक्ष की तरफ से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से आप चिंतित नजर आएंगे। आपको कम लक्ष्यों का पीछा करके समझौता करना पड़ सकता है और बड़े निर्णय भी इस दौरान लेना ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपके लिए यह गोचर ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस दौरान आपके ऊपर नौकरी का दबाव ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको अपने सहकर्मियों से परेशानियों और रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा नौकरी में आपको कम संतुष्टि इस दौरान प्राप्त होगी जिसके चलते आप नौकरी का दबाव अपने जीवन पर ज्यादा महसूस करेंगे। आप जो भी कड़ी मेहनत करेंगे उसके लिए आवश्यक मान्यता आपको नहीं प्राप्त हो पाएगी।

इस राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस गोचर के दौरान नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा भी मिलने वाली है जिसकी वजह से आप परेशान और चिंतित नजर आ सकते हैं। आपको अपने व्यावसायिक साझेदारों से कुछ परेशानियां या सहयोग नहीं मिलने वाला है। कुल मिलाकर ये सभी चीज़ें आपको परेशान करने वाली हैं जिसके चलते आप अपना व्यावसायिक क्षेत्र बदलने का भी विचार कर सकते हैं। अगर आप शेयर से संबंधित व्यवसाय में शामिल हैं तो आपको लाभ मिल सकता है और अगर आप सामान्य व्यवसाय कर रहे हैं तो लाभ प्राप्त करना आपके लिए आसानी से संभव नहीं हो पाएगा।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने जीवन साथी के साथ जो भी रिश्ता इस दौरान निभाएंगे उसमें आपको कम खुशियां मिलने वाली है। मुमकिन है कि आप अपने रिश्ते से आकर्षण खोता हुआ महसूस करें। बेशक आप अपने रिश्ते में आकर्षण बनाए रखना तो चाहेंगे लेकिन इसे बनाए रखना आपके लिए ज्यादा संभव नहीं हो पाएगा।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो सूर्य का गोचर स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपके जीवन में लेकर आ सकता है। इस दौरान आपके पैरों में दर्द, उचित नींद की कमी, आंखों से संबंधित परेशानियां, आपको दिक्कत में डाल सकती हैं। संतान के स्वास्थ्य पर भी आपको धन खर्च करना पड़ सकता है जिससे आपकी खुशियों में कमी आने की संभावना है।

उपाय: रोजाना 19 बार 'ॐ भास्कराय नमः' मंत्र का जाप करें

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

सूर्य वृषभ राशि के जातकों के लिए चतुर्थ भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें घर में आ जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर वृषभ जातकों को अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकता है। साथ ही आपको ज्यादा वित्तीय लाभ प्राप्त करने में भी मार्गदर्शन दे सकता है। आपको अपने घर से संबंधित हर तरह के लाभ प्राप्त होने वाले हैं। साथ ही इस दौरान आपके जीवन में सुख सुविधा भी बनी रहेगी। इसके अलावा सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको अपने परिवार और शुभचिंतकों से समर्थन भी प्राप्त होगा।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो सूर्य का गोचर आपके लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है। आपको अपनी नौकरी के संबंध में नए अवसर प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। आपको अपनी नौकरी के सिलसिले में विदेश में भी कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है और ऐसे मौके आपके लिए हर मायने में फलदाई साबित होंगे क्योंकि आपको मिलने वाले यह नए अवसर खुशियों से भर देंगे।

अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो इस गोचर के दौरान आपको सफलता मिलने वाली है। अगर आप दो से अधिक व्यवसाय भी कर रहे हैं तो आपको दोनों व्यवसाययों से अच्छा लाभ प्राप्त होने की उच्च संभावना है और यह सभी बातें आपको ढेरों खुशियां प्रदान करेंगी। आपके साझेदार आपके व्यवसाय के संबंध में आपका पूरा समर्थन करते नजर आएंगे और आपके व्यवसाय को ज्यादा उचित तरीके से संचालित करने में मददगार साबित होंगे। इसके अलावा इस गोचर के दौरान आपको अपने व्यावसायिक साझेदारों से ज्यादा संतुष्टि और समर्थन भी प्राप्त होगा।

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस दौरान आप अच्छा धन प्राप्त करने की मजबूत स्थिति में नजर आएंगे। अगर आप नौकरी पेशा हैं या फिर चाहे व्यवसाय ही कर रहे हैं इस अवधि के दौरान आपके द्वारा किए जा रहे कठिन प्रयासों के चलते यह हो पाना मुमकिन होगा। इस गोचर के दौरान आप बचत करने की स्थिति में भी नजर आएंगे।

रिश्तों के लिहाज से बात करें तो सूर्य के इस गोचर के दौरान आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा। आप दोनों आपसी सामंजस्य बनाए रखने की स्थिति में नजर आएंगे। इस गोचर के दौरान आपके रिश्ते में उच्च मूल्यों और नैतिकता को बनाए रखना भी काफी आसान होगा। सूर्य के इस गोचर के दौरान आप अपने रिश्ते में अच्छी खुशियां बनाए रखने और अच्छी भावनाओं को और भी ज्यादा मजबूत करने की स्थिति में नजर आएंगे।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो सूर्य का मीन राशि में गोचर स्वास्थ्य मोर्चे पर आपको उच्च स्तर की ऊर्जा और संतुष्टि प्रदान करेगा। इस गोचर के दौरान आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी। हां लेकिन छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधियां आपके जीवन में खड़ी अवश्य हो सकती हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह की पूजा करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दशम भाव में आ जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको अपने करियर के संबंध में विकास प्रदान करेगा साथ ही आपको भाग्य का भी साथ मिलने वाला है। यहां सबसे अहम बात यह है कि इस दौरान आप अपने अंदर अधिक साहस का अनुभव करेंगे। मुमकिन है कि आप विदेश जा रहे हों और ऐसी यात्राएं आपको ज्यादा आनंद और संतुष्टि प्रदान कर सकती हैं। इस गोचर के दौरान आपका स्थान परिवर्तन होने की उच्च संभावना बन रही है।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस गोचर के दौरान आप अपने जीवन में कुछ बेहद ही चमत्कारी हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपका विकास मुमकिन है। नौकरी से संबंधित यात्राएं आपके लिए ज्यादा अनुकूलता लेकर आएंगी और यकीनन इन यात्राओं से आपको उच्च स्तर का लाभ भी मिलेगा। आप अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करने और ज्यादा आसानी से लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेंगे।

इस राशि के जो जातक व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए सूर्य का यह गोचर आपके लिए अच्छा मुनाफा कमाने के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है और विदेश में उच्च स्तर के विकास के साथ आपके जीवन में ढेरों अवसर भी आ सकते हैं। अगर आप विदेश में व्यवसाय करते हैं तो इस गोचर के दौरान आप बहुत अधिक मात्रा में लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने व्यवसाय संचालन पर अपना वर्चस्व स्थापित करने और अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच अपनी एक मजबूत छवि स्थापित करने की स्थिति में नजर आएंगे। अगर आप विदेशी मुद्रा व्यवसाय कर रहे हैं तो इसके संबंध में ज्यादा लाभ अर्जित करना आपके लिए इस दौरान मुमकिन रहने वाला है।

आर्थिक संदर्भ में बात करें तो चीज़ें आपके लिए आसान लग सकती है क्योंकि आप इस दौरान उच्च स्तर का पैसा कमाने की स्थिति में नजर आएंगे और साथ ही आप बचत भी कर पाएंगे। अगर आप कोई विदेशी मुद्रा व्यवसाय कर रहे हैं तो इस गोचर के दौरान आप ज्यादा पैसा कमाने की अच्छी स्थिति में होंगे और इस दौरान बचत भी करेंगे। आय के संबंध में आप अपने दायरे को बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त करेंगे और धन संचित करने में कामयाब होंगे।

रिश्तों के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने जीवन साथी के साथ ऊंची उड़ान भरते नजर आएंगे। आप अपने साथी के साथ उच्च स्तर की परिपक्वता और अच्छी समझ बनाए रखेंगे। यह आप दोनों की बीच अच्छी बातचीत और जीवनसाथी के प्रति दिखाए जाने वाली आपकी प्रतिबद्धता के चलते होगा।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आप अपने स्वास्थ्य के लिए अच्छे मानक स्थापित करने की स्थिति में नजर आ सकते हैं जिससे आप अपना उच्च जीवन स्तर बनाए रखने में कामयाब होंगे। उच्च जीवन स्तर का पालन करके आप इस अवधि के दौरान उत्तम स्वास्थ्य का लाभ लेने की स्थिति में भी रहने वाले हैं।

उपाय: रोजाना 21 बार "ॐ बृं बृहस्पतये नमः" मंत्र का जाप करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके नवम भाव में आ जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके जीवन में तनाव की वृद्धि कर सकता है जिससे आपके जीवन में चिंता का स्तर बढ़ने वाला है। इससे बचने और अपनी समस्याओं को कम करने के लिए बेहतर यही होगा कि आप ज्यादा से ज्यादा आध्यात्मिक मामलों में खुद को लिप्त रखें और इसी में अपने आप को पूरी तरह से समर्पित कर दें। अगर आप ध्यान, पूजा, साधना में शामिल होंगे तो इससे आपको अच्छा महसूस होगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर करियर के मोर्चे पर आपको नौकरी के संबंध में ज्यादा संतुष्टि दिलाने में कामयाब साबित होने वाला है। आपको इस संदर्भ में अच्छी संतुष्टि प्राप्त होगी और यह आपकी नौकरी और व्यवसाय के संबंध में किया जा रहे कठिन प्रयासों के चलते मुमकिन हो सकेगा। इस गोचर के दौरान आपको अपने सहकर्मियों का समर्थन भी प्राप्त होगा और इससे आपको और अधिक संतुष्टि मिलने वाली है। इसके साथ ही आप अपने सहकर्मियों के साथ मधुर और अनुकूल रिश्ते बनाए रखने में कामयाब होंगे। आपको अपनी नौकरी के संबंध में अपने दृष्टिकोण में व्यवसायिकता रखने की आवश्यकता हो सकती है और इसके अलावा आपको अपनी नौकरी के संबंध में अपने दृष्टिकोण में उच्च मूल्यों को बनाए रखने की भी सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो अपने करियर के संबंध में सफलता निश्चित तौर पर प्राप्त करेंगे। वहीं दूसरी तरफ आपको अप्रत्याशित तरीके से नई नौकरी भी प्राप्त हो सकती है जिससे आप हैरान हो जाएंगे और ऐसी नई नौकरी की पेशकश आपको संतुष्टि भी प्रदान कर सकती है।

अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस अवधि में विदेश में व्यापार संचालन के माध्यम से लाभ होने की उच्च संभावना बन रही है और साझेदारी के आधार पर विदेश में व्यापार इस दौरान किया भी जा सकता है। विदेशी मुद्रा कारोबार से आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। इस गोचर के दौरान सामान्य व्यवसाय करने के बजाय विदेशी मुद्रा व्यवसाय करना आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा।

रिश्ते के मोर्चे पर सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको अपने जीवनसाथी के साथ रिश्तों में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप दोनों के बीच की बातचीत और समायोजन के चलते आप अपने रिश्ते में उच्च मूल्यों को बनाकर रख पाने में कामयाब होंगे।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस अवधि में आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस गोचर के दौरान सबसे अहम बात यह है कि आपको अपने पिता के स्वास्थ्य पर ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव अर्थात लग्न भाव का स्वामी है और अपने इस गोचर के दौरान आपके अष्टम भाव में आ जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको अपने दोस्तों के साथ रिश्तों में कुछ खटास की वजह बन सकता है। इस दौरान आपको अपने दोस्तों के साथ कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको अपने व्यावसायिक साझेदारों के साथ भी कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।

सूर्य के इस गोचर के परिणाम स्वरुप करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस अवधि में आपको अपने सहकर्मियों के साथ रिश्ते में कुछ उठा पटक देखने को मिलेगी और यह उन समस्याओं को समझने के चलते होने की आशंका है जिनका आपको अपने सहकर्मियों के साथ सामना करना पड़ रहा है। इस गोचर के दौरान अपने करियर के विकास के संबंध में आपकी उम्मीदें ज्यादा रहने वाली हैं। हालांकि उचित मान्यता ना प्राप्त होना आपको निराश कर सकता है।

अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो मुमकिन है कि इस दौरान आपको उच्च स्तर का मुनाफा हासिल ना हो पाए और मुनाफे की कमी उठानी पड़े। व्यवसाय में उच्च दक्षता प्राप्त करने के लिए आपको अपने व्यवसाय सेटअप को व्यवस्थित करने और इस गोचर के दौरान अपनी रणनीति को बदलने की आवश्यकता पड़ेगी और इसके माध्यम से ही आप अपने व्यवसाय को विकसित करने में कामयाब हो पाएंगे।

आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो इस गोचर के दौरान आपको लाभ और नुकसान दोनों का सामना करना पड़ेगा। आपको अपने वित्त को संभालने में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि मुमकिन है कि इस गोचर अवधि के दौरान आपको धन हानि उठानी पड़े। मुमकिन है कि आपकी प्रतिबद्धताएं भी इस दौरान ज्यादा रहें और आप अपनी प्रतिबद्धताओं को आसानी से पूरा करने की स्थिति में नहीं नजर आएंगे और जीवन में धन की कमी लगी रहेगी।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने जीवनसाथी के साथ अहंकार संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और यह आप दोनों के बीच गलतफहमी के चलते होने की आशंका है। इस परेशानी से आप दोनों के जीवन से खुशियां भी दूर हो सकती है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ेगा लेकिन पैरों में दर्द का सामना आपको करना पड़ सकता है। साथ ही इस दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए ध्यान और योग का सहारा लें। इससे आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।

उपाय: रविवार के दिन गरीबों को भोजन का दान करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके सप्तम भाव में गोचर कर जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको विरासत या फिर गुप्त स्रोतों के माध्यम से अप्रत्याशित तरीके से लाभ प्राप्त कराने में कामयाब रहेगा। इस दौरान आप अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की मजबूत स्थिति में नजर आएंगे क्योंकि मुमकिन है कि इस दौरान आपकी आय में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपनी नौकरी में सहजता और स्थिरता का अनुभव करेंगे। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आप उच्च स्तर का विकास अपने करियर में देख पाएंगे और अपने कौशल को और ज्यादा दूसरों को दिखाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने करियर के संबंध में विदेश यात्रा के अच्छे मौके भी प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे ऑनसाइट अवसर आपके लिए अनुकूल साबित होंगे।

बात करें इस राशि के व्यवसायी जातकों की तो अगर आप कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इस दौरान उच्च स्तर का लाभ प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है और यह व्यवसायिकता और इच्छा शक्ति के चलते मुमकिन हो पाएगा। आप उच्च लाभ पर व्यवसाय संचालित करने में कामयाब रहेंगे और इस दौरान नुकसान की कोई गुंजाइश नहीं रहने वाली है। इसके अलावा आप इस दौरान अपने प्रतिस्पर्धियों को उचित प्रतिस्पर्धा भी देते नजर आने वाले हैं।

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस गोचर के दौरान आपको अच्छा धन लाभ होने वाला है जिसकी मदद से आप धन संचित करने और धन को बचाने में कामयाब रहेंगे।

रिश्तों के संदर्भ में बात करें तो आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए काफी ईमानदार नजर आएंगे और रिश्ते में मजबूती का अनुभव करेंगे। यह पूरी तरह से आपके द्वारा बनाए गए ईमानदार रवैया के चलते होना मुमकिन है। आपकी ईमानदारी आपके जीवनसाथी के साथ एक मजबूत रिश्ते की नींव रखने में सहायक साबित होगी।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो सूर्य का गोचर आपको अच्छे स्वास्थ्य का संकेत दे रहा है। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में कामयाब रहेंगे और यह आपके अंदर मौजूद उत्साह और ऊर्जा के चलते मुमकिन हो पाएगा। आप सभी बाधाओं से लड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में मजबूती और ऊर्जा प्राप्त करेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य एकदम अच्छा बना रहेगा।

उपाय: रविवार के दिन भगवान सूर्य के लिए या हवन यज्ञ करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में है राजयोग?राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके छठे भाव में स्थित होगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको अप्रत्याशित स्रोतों और सट्टेबाजी के माध्यम से कमाई करने में सफलता दिलाएगा। इस दौरान आप अपने बच्चों का समर्थन और विश्वास जीतने में भी कामयाब होंगे। साथ ही इस समय अवधि में आपको अपनी संतान का विकास देखने का सुख भी प्राप्त होगा।

करियर के संदर्भ में बात करें तो आप जो कुछ भी काम कर रहे हैं उसमें आपको पूरी तरह से संतुष्टि प्राप्त नहीं हो पाएगी। साथ ही जीवन में सुख सुविधाओं की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है और आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने की स्थिति में भी नजर नहीं आएंगे। अगर आप अपने करियर के संबंध में विदेश में स्थानांतरित होना चाहते हैं या विदेश जाते हैं तो आप अपनी नौकरी में संतुष्टि और विकास प्राप्त कर पाएंगे अन्यथा आप पूरी तरह से खुश महसूस नहीं करेंगे।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस गोचर के दौरान मध्यम लाभ ही प्राप्त हो सकेगा। हालांकि कभी-कभार आपको ना ही कोई लाभ और ना ही हानि का नुकसान सामना भी करना पड़ सकता है। अपने व्यवसाय को विदेश में स्थानांतरित करने से आपके उच्च लाभदायक रिटर्न मिलने की संभावना है। साथ ही आप इसकी मदद से आगे नए व्यापारिक सौदे भी सुरक्षित करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

रिश्ते के संदर्भ में बात करें तो आपकी अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की आशंका है। मुमकिन है कि ऐसा आप दोनों के बीच अहंकार संबंधी समस्याओं और समझ की कमी के चलते हो सकता है। ऐसी भी परिस्थितियाँ बन सकती हैं कि आपकी अपने परिवार के साथ कुछ समस्या समस्याएं चल रही हो जिसका असर आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्ते पर नजर आ सकता है। आपको अपने साथी के साथ मतभेद को समायोजित करने और अपने रिश्ते को सुधारने की आवश्यकता पड़ेगी तभी इस गोचर के दौरान आप सामंजस्य के साथ अपने रिश्ते को निभा पायेंगे।

धन के मोर्चे पर बात करें तो आपको धन प्राप्त करने और धन हानि दोनों ही स्थितियों का सामना इस अवधि में करना पड़ सकता है और इस गोचर के दौरान आपको खर्च और लाभ भी मिलने वाले हैं।

अंत में बात करें स्वास्थ्य के मोर्चे पर तो इस दौरान आपके पैरों और जांघों में दर्द को छोड़कर कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होने वाली है। हालांकि इस गोचर के दौरान आपको अपनी माता के स्वास्थ्य पर और अपने परिवार के लिए धन खर्च अवश्य करना पड़ेगा। हालांकि किसी की भी स्वास्थ्य के संदर्भ में कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आ रही है।

उपाय: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके पांचवे घर में स्थित हो जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको तनाव देने वाला साबित होगा। इस दौरान आप अपने जीवन से आराम की कमी महसूस कर सकते हैं। आप पर नौकरी का दबाव ज़्यादा रहेगा और इस गोचर के दौरान आप काम के प्रति ज्यादा झुकाव रखेंगे। आपके सारे विचार भी आपके काम के इर्द-गिर्द ही केन्द्रित नज़र आएंगे।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपको बेहतर संभावनाओं के लिए अपनी नौकरी बदलने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आप हमेशा अपने काम को विकसित करने और काम के संबंध में ज्यादा गुणवत्ता प्राप्त करने पर ही ध्यान केंद्रित करते नजर आ सकते हैं। इस गोचर के दौरान आपको काम के सिलसिले में ज्यादा यात्राएं करनी पड़ेगी। इसके अलावा इस गोचर के दौरान आपको नौकरी का दबाव भी महसूस होने वाला है जो आपके लिए चिंता की वजह बनेगा।

आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो इस गोचर अवधि के दौरान आपको मध्यम मात्रा में ही धन लाभ होने की संभावना है। साथ ही बजत की गुंजाइश भी काफी कम है। आप जो भी पैसा कमाएंगे उसे आप अपने परिवार के लिए उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान आपकी प्रतिबद्धताएं बढ़ी हुई नजर आएंगी जिसके चलते आपके जीवन में बचत की गुंजाइश काफी सीमित रहने वाली है। आपके जीवन में चिंताएं बढ़ने की आशंका है क्योंकि इस गोचर के दौरान आपको उनके बढ़ते खर्चों से भी निपटाना पड़ेगा।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो सूर्य के इस गोचर के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपके जीवनसाथी के साथ मतभेद के चलते ज्यादा बहस होने की संभावना है। ऐसे में आपको अपने जीवन साथी के साथ अच्छी तालमेल बिठाने की आवश्यकता पड़ेगी।

स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है क्योंकि आपके पैरों और जांघों में दर्द की शिकायत रहने वाली है जो मुमकिन है कि आपके अंदर प्रतिरक्षा की कमी के चलते हो इसीलिए आपको स्थिर तरीके से स्वास्थ्य निर्माण पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।

उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करेंकॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव में स्थित हो जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको भाग्य का साथ दिलाएगा। साथ ही इस अवधि में आपको अपने पिता का भी अच्छा समर्थन प्राप्त होगा। आपको विदेशी स्रोत से धन कमाने के मौके प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा आपके परिवार में खुशियां इस अवधि में दस्तक देने वाली हैं।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने कठिन कार्य और अच्छी किस्मत के दम पर उचित प्रशंसा प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। काम के प्रति आपका रवैया भी काफी व्यावसायिक रहने वाला है। इस अवधि में आपको प्रोत्साहन और पदोन्नति भी मिलने की उच्च संभावना बन रही है। इस राशि के कुछ जातकों को इस गोचर के दौरान ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं जो आपके जीवन में खुशियों की वजह बनेंगे।

व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस गोचर के दौरान अच्छा खासा मुनाफा मिलने की उच्च संभावना बन रही है। आपको विदेशी स्रोतों से अच्छा मुनाफा मिलेगा।

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो यहां पर आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आप अपने जीवन में अधिक धन अर्जित करने में कामयाब रहेंगे। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको शेयर और अन्य अप्रत्याशित स्रोत से भी लाभ होने की संभावना है। इसके अलावा आप अच्छा पैसा बचाने में भी कामयाब रहेंगे।

रिश्ते के संदर्भ में बात करें तो सूर्य के इस गोचर के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाए रखने में कामयाब रहेंगे इसके चलते इस गोचर के दौरान आपका और आपके पार्टनर का प्यार बढ़ेगा। आप एक दूसरे को अच्छी तरह से समझेंगे और इस तरह से आपके और आपके जीवन साथी के बीच तालमेल बढ़ेगी।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस गोचर के दौरान आपका बढ़ा हुआ प्रतिरक्षा स्तर आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। आपके जीवन में उचित ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा जिससे आपका स्वास्थ्य शीर्ष पर बना रहेगा।

उपाय: गुरुवार के दिन भगवान शिव के लिए हवन-यज्ञ करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य आठवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में आ जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके मन में असुरक्षा की भावना जागृत कर सकता है जिससे आपके जीवन में प्रगति की गति थोड़ी धीमी होने वाली है। दूसरी तरफ आपको विरासत और सट्टेबाजी जैसे अप्रत्याशित स्रोतों से अचानक लाभ मिलने की संभावना है। आप रहस्यमई शक्तियां प्राप्त करने में कामयाब होंगे और यह आपको अपने अंदर बेहतर रंग देखने और सफलता के लिए मार्गदर्शन करने में उचित साबित होगा।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको नौकरी में बदलाव या फिर रणनीति में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको अप्रत्याशित रूप से विदेश यात्रा पर भी जाने का मौका मिलने वाला है। अगर आप पहले से ही किसी अच्छी नौकरी में हैं तो आपको नौकरी बदलने की जरूरत पड़ सकती है और ऐसी नौकरी कार्यक्षेत्र में बढ़ते हुए दबाव के चलते मुमकिन होगा। दूसरी तरफ इस गोचर के दौरान आपको अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ कुछ प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने के संकेत भी दे रही है।

व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस दौरान ना ही लाभ मिलेगा और ना ही कोई नुकसान उठाना पड़ेगा। कभी-कभी आपको मध्यम लाभ भी प्राप्त होने की संभावना बन रही है। आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से नो प्रॉफिट-नो लॉस और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कुछ रुकावटें भी मिलने वाली है जिसमें वह आपसे आगे बढ़ने और आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे।

आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो आप सामान्य तरीके से ज्यादा पैसे कमाने के बजाय विरासत और व्यापार के माध्यम से लाभ प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। पैसा कमाने के साथ-साथ धन हानि के भी संकेत मिल रहे हैं। बेशक आप इस अवधि में अच्छा पैसा क्यों ना काम लें लेकिन फिर भी आप बचत कर पाने की स्थिति में नज़र आने वाले हैं।

रिश्तों के मोर्चे पर बात करें तो कम समझ और अपने साथी के साथ सामंजस्य पूर्ण रिश्ता बनाए रखने में असफलता के चलते आप अपने जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद में घिरे नजर आने वाले हैं। इस गोचर के दौरान आप प्यार को भूलकर लड़ाई झगड़ों में ज्यादा नजर आएंगे। आपको यहां समझने की आवश्यकता है कि एक रिश्ते को अच्छा और अनुकूल बनाए रखने के लिए आपको समायोजन करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो इस गोचर के दौरान आपके पैरों में दर्द, जोड़ों और जांघों में अकड़न का सामना करना पड़ सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी और तनाव के चलते ऐसा होना मुमकिन है। इसके अलावा इस गोचर के दौरान आप तनावग्रस्त भी हो सकते हैं जिसके चलते आपके स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए उपरोक्त क्षेत्रों पर काम करने की सलाह पहले ही दी जा रही है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान दूसरे घर में स्थित रहेगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको व्यावसायिक साझेदारों के साथ समस्या के संकेत दे रहा है। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो दोस्तों के माध्यम से आपको जीवन में रुकावटें देखने को मिल सकती हैं। मुमकिन है कि आप इस गोचर के दौरान अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रखने की स्थिति में भी ना नजर आयें। इस गोचर के दौरान आपके खर्च ज्यादा रहने वाले हैं। साथ ही आपको अपने मित्रों और सहयोगों का साथ भी नहीं मिलेगा।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको नौकरी के दबाव और अपने वरिष्ठों से परेशानी के रूप में तमाम बाधाओं का सामना इस अवधि में करना पड़ सकता है जिसके चलते आप जो भी कड़ी मेहनत करेंगे उसके लिए आपको प्रशंसा और मान्यता नहीं प्राप्त होगी। ऐसे में आपको अचानक से नौकरी में बदलाव और सहकर्मियों से परेशानी उठानी पड़ सकती है। बेहतर संभावनाओं के लिए आपको नौकरी बदलने का भी विचार करना पड़ सकता है।

अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो सूर्य का यह गोचर आपके व्यवसाय के लिए करो या मरो की स्थिति वाला साबित होगा क्योंकि आप अपेक्षित लाभ नहीं कमा पाएंगे। आपको अपने व्यवसाय के संबंध में अपने प्रतिस्पर्धियों से बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके व्यवसाय के संबंध में तनाव भी बढ़ने की आशंका है जो आपके लिए चिंता की वजह बनेगा।

आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो यात्रा के दौरान आपको धन की हानि होने वाली है और इससे आपकी चिंता बढ़ेगी। आपको अपने दोस्तों को पैसा उधार देने की स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है और मुमकिन है कि आपका दोस्त आपको वो पैसा वापिस कभी लौटाए ही नहीं जिसके चलते आपको अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक से पैसा उधार लेना पड़ सकता है।

रिश्ते की मोर्चे पर बात करें तो समझ की कमी के चलते आपके और आपके जीवन साथी के साथ रिश्ते में सामंजस्य की कमी नजर आने वाली है। इस समझ की कमी के चलते आपके जीवन साथी के साथ ज्यादा बहस इस अवधि के दौरान होने की आशंका है। आपके लिए जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाना और आपसी तालमेल से काम लेना बेहद जरूरी है। इस दौरान अपने जीवनसाथी को प्यार दिखाएं और इसमें जरा भी कोताही ना बरतें।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपको अपने जीवन साथी या फिर दोस्तों के स्वास्थ्य पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है जो आपके लिए चिंता की वजह बनेगा। आपको अपनी शारीरिक फिटनेस को लेकर भी चिंता सता सकती है।

उपाय: प्रतिदिन 108 बार 'ॐ मांडाय नमः' मंत्र का जाप करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य छठे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके प्रथम भाव अर्थात लग्न भाव में स्थित हो जाएगा।

सूर्य का मीन राशि में गोचर आपके अंदर असुरक्षा की भावना और आत्मविश्वास की कमी लेकर आ सकता है। इस अवधि में आपके जीवन में तनाव बढ़ने की आशंका है जिससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप इस गोचर के दौरान अवांछित रूप से नौकरियां बदलते नजर आएंगे और ऐसी नौकरी की संभावनाएँ आपके लिए पर्याप्त आशाजनक नहीं साबित होगी। इस गोचर के दौरान काम को लेकर आपको असंतुष्टि भी उठानी पड़ सकती है। आप अपनी नौकरी में जिस पहचान और तारीफ की उम्मीद करेंगे वह अभी आपके लिए मुमकिन नहीं है। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपके पास मध्यम मुनाफा कमाने की ही गुंजाइश नजर आ रही है। इस अवधि में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है और अपने प्रतिस्पर्धियों से भी खतरा आपको मिलने वाला है।

आर्थिक पक्ष पर बात करें तो आप औसत धन कमाते नजर आएंगे और इस गोचर के दौरान आप जो भी पैसा कमाएंगे वह खर्चे में ही समाप्त हो जाएगा। यह स्थिति आपके लिए चिंता की वजह बनेगी।

रिश्तों के संदर्भ में बात करें तो आपके जीवन से प्यार का सार खो सकता है जिसके चलते आप अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते में आवश्यक अनुकूलता बनाए रखने में असफल हो सकते हैं इससे समझ की कमी खड़ी होने की समस्या है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहने वाली है जिसके चलते आपके पैरों और जांघों में दर्द की शिकायत हो सकती है। यह सारी बातें आपके लिए तनाव की वजह बनेगी और इससे आपके जीवन में तनाव बढ़ने वाला है।

उपाय: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के लिए यज्ञ हवन करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Talk to Astrologer Chat with Astrologer