Talk To Astrologers

सूर्य का मकर राशि में गोचर (14 जनवरी 2025)

Author: Astro Hariharan | Updated Mon, 23 Dec 2024 03:55 PM IST

सूर्य का मकर राशि में गोचर: सूर्य महाराज 14 जनवरी 2025 की सुबह 08 बजकर 41 मिनट पर अपने पुत्र शनि ग्रह की मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, यह सूर्य देव की शत्रु राशि है इसलिए कुछ राशियों के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर शुभ होने के बावजूद मनचाहे परिणाम देने में पीछे रह सकता है। एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष लेख आपको “सूर्य का मकर राशि में गोचर” के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, सूर्य के इस राशि परिवर्तन के दौरान आपको किन उपायों को करना चाहिए, यह भी हम आपको बताएंगे।

सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी 2025 को होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें सूर्य का मकर राशि में गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

सूर्य का मकर राशि में गोचर: ज्योतिष में सूर्य का महत्व

अगर कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मज़बूत होती है, तो जातकों को अच्छे स्वास्थ्य और तेज़ बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, यह एक सुखद जीवन जीने के लिए सभी तरह के सुख-सुविधा प्रदान करते हैं। सूर्य ग्रह की शुभ अवस्था आपको सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम देने के साथ-साथ उच्च सफलता देती है और इसके बल पर जातक जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेने में सक्षम होता है जो उसे प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं। ऐसे जातक एडमिनिस्ट्रेशन और नेतृत्व से जुड़े क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरते हैं। साथ ही, यह लोग ध्यान और अध्यात्म से संबंधित क्षेत्रों में भी महारत हासिल करते हैं।

To Read in English Click Here: Sun Transit in Capricorn

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें

सूर्य का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य देव पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, इन जातकों का सारा ध्यान खुद के द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर हो सकता है। ऐसे में, इस दौरान आप तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में इन जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह काम का बढ़ता बोझ हो सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं, तो इस अवधि में आपको मिलने वाला लाभ काम रह सकता है इसलिए आपको बहुत सावधानीपूर्वक योजना बनाकर चलना होगा। आर्थिक जीवन में आपको लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ सकता है और इसका कारण ध्यान की कमी हो सकती है।

प्रेम जीवन में आपके रिश्ते में गलतफ़हमी और बातचीत की कमी की वजह से आपके और साथी के बीच मतभेद या विवाद होने की आशंका है। वहीं, स्वास्थ्य के मामले में आपको पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जो कि आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का नतीजा हो सकती है।

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

मेष राशिफल 2025

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन जातकों के जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं, लेकिन दूसरी तरफ आपको अचानक से धन लाभ होने के योग भी बनेंगे।

करियर की बात करें तो, वृषभ राशि वालों पर काम का दबाव बढ़ सकता है जिसका कारण ध्यान की कमी हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको काम में सराहना पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें लाभ और हानि दोनों ही होने की आशंका है। अगर आप स्टॉक मार्केट से संबंध रखते हैं, तो आपको लाभ की प्राप्ति होगी। दूसरी तरफ, आर्थिक जीवन में धन कमाने की राह में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं और साथ ही, आप चाहे कितने भी अच्छे से धन का प्रबंधन कर लें, फिर भी आप धन की बचत करने में नाकाम रह सकते हैं।

प्रेम जीवन में किसी बात को लेकर असहमत होने की वजह से आपके और साथी के बीच मतभेद जन्म ले सकते हैं जिसका असर आपकी खुशियों पर नज़र आ सकता है। स्वास्थ्य को देखें तो, आपको किसी एलर्जी के कारण आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है।

उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

वृषभ राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रह आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन लोगों को अपने भाई-बहनों के साथ संचार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आपके विचार एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।

जब बात आती है करियर की तो, सूर्य का मकर राशि में गोचर आप पर काम का बोझ बढ़ा सकता है और यह आपके लिए समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके विपरीत, जिन जातकों का जुड़ाव व्यापार से है, उन्हें इस अवधि में नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। आर्थिक जीवन में आपको धन बहुत ध्यान से संभालना होगा क्योंकि वह चोरी या गुम हो सकता है।

प्रेम जीवन में आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ की कमी के चलते रिश्ते से खुशियां नदारद रह सकती हैं। ऐसे में, आपका रिलेशनशिप प्रभावित हो सकता है। स्वास्थ्य के मामले में आपको गले से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं और इनकी वजह कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है।

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

मिथुन राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, यह समय आपके रिश्तों के लिए अनुकूल रहेगा और आपको सफलता की प्राप्ति होगी। आप सामने वाले को एक करीबी मित्र के रूप में देखेंगे।

करियर को देखें तो, यह जातक अपने काम के प्रति समर्पित और ईमानदार होंगे जिसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में सराहना के साथ-साथ उपलब्धियों की प्राप्ति होगी। अगर आपने हाल-फिलहाल में व्यापार में प्रवेश किया है, तो आप अच्छी खासी सफलता हासिल करेंगे और साथ ही, आपको बिज़नेस पार्टनर का भी साथ मिलेगा। आर्थिक जीवन में खर्चे कम होने की वजह से आप पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में सफल होंगे।

प्रेम जीवन की बात करें तो, सूर्य का मकर राशि में गोचर आपको रिश्ते में संतुष्टि देने का काम करेगा और ऐसे में, रिश्ते में आपसी तालमेल बढ़ेगा। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा और आप पूरे फिट रहेंगे। साथ ही, आपकी इम्युनिटी भी मज़बूत बनी रहेगी।

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

कर्क राशिफल 2025

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में सूर्य ग्रह आपके लग्न भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, इन जातकों को सूर्य गोचर की अवधि में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और फलस्वरूप, आपको लोन लेने के लिए मज़बूर हो सकते हैं। यह आपके लिए एक बोझ बन सकता है।

बात करें करियर की तो, इन जातकों की काम के प्रति लगन और समर्पण सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकती है। जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें इस अवधि में हानि उठाने के साथ-साथ लाभ कमाने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। आर्थिक जीवन में सूर्य का मकर राशि में गोचर उतार-चढ़ाव दे सकता है, फिर चाहे आप धन कमा भी लेंगे, तब भी उसकी बचत करना आपको मुश्किल लग सकता है।

इस अवधि में जीवनसाथी के साथ आपकी बहस हो सकती है जिसकी वजह से रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो, सिंह राशि वालों को सूर्य गोचर की अवधि में कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से पैरों और कंधों में दर्द की शिकायत रह सकती है।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

कन्या राशिफल 2025

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब इनका गोचर आपके पांचवें भाव में हो रहा है। इसके फलस्वरूप, यह लोग अपने बच्चों की सेहत और उनकी प्रगति को लेकर थोड़े चिंतित नज़र आ सकते हैं। एक तरफ, जहां आप सूर्य गोचर के दौरान धैर्य खो सकते हैं, तो दूसरी तरफ आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा और ऐसे में, आपके मन में धार्मिक विचार आएंगे।

करियर के क्षेत्र में तुला राशि के जातकों को कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है और इस वजह से आपका ट्रांसफर होने की भी आशंका है। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, तो आपको बिज़नेस बहुत सावधानी से चलाना होगा। इन जातकों को लाभ बढ़ोतरी करने के लिए योजनाओं को बहुत सोच-समझकर बनाना होगा। आर्थिक जीवन में आपको धन कमाने की राह में थोड़ी समस्या का अनुभव हो सकता है। साथ ही, आप जो भी पैसा कमाएंगे और उसकी बचत करने में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रेम जीवन में इन जातकों की अपने पार्टनर के साथ बहस या विवाद होने की आशंका है जिसके चलते आपके रिश्ते से खुशियों में कमी आ सकती हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी आपको कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, पैरों में दर्द की समस्या भी रह सकती है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

कन्या राशिफल 2025

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, आपकी सुर्ख-सुविधाओं के साथ-साथ खुशियों में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपके घर में कोई शुभ एवं मांगलिक कार्य हो सकता है।

करियर के क्षेत्र में कार्यों में किये जा रहे प्रयास आपको संतुष्टि और सफलता देने का काम कर सकते हैं। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस में नई नीतियां अपनाने के कारण काफ़ी अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। आर्थिक रूप से सूर्य गोचर की अवधि आपके लिए धन लाभ लेकर आएगी। ऐसे में, आपकी पैसा कमाने की क्षमता मज़बूत होने से आप बचत भी कर सकेंगे।

प्रेम जीवन में पार्टनर के प्रति आपका अच्छा व्यवहार रहेगा और ऐसे में, आप दोनों के रिश्ते में ख़ुशियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, स्वास्थ्य के मामले में आपको अपनी माँ की सेहत पर ध्यान देना होगा और आपको उनके स्वास्थ्य पर कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है।

उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

तुला राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह आपके दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में समस्याएं जन्म ले सकती हैं। हालांकि, यह अवधि आपको यात्राओं के माध्यम से भी लाभ करवा सकती है।

करियर को देखें तो, वृश्चिक राशि के जातक इस दौरान प्रगति हासिल करने के साथ-साथ लाभ भी प्राप्त करेंगे जो कि आपकी मेहनत और प्रयासों का परिणाम होगा। व्यापार करने वाले जातक सूर्य गोचर की अवधि में बिज़नेस को बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे और साथ ही, लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन में आपकी आय में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप, आप बचत भी कर सकेंगे।

प्रेम जीवन में आप जीवनसाथी के सामने अपने विचारों को रखने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप एक-दूसरे से दिल खुलकर बातें करते हुए नज़र आएंगे। जब बात आती है आपके स्वास्थ्य की, तो आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी और आपके भीतर की ऊर्जा सकारात्मक परिणाम देने का काम करेगी।

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

वृश्चिक राशिफल 2025

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रह नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह गोचर करके आपके दूसरे भाव में जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, घर-परिवार पर होने वाले खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा।

करियर के संबंध में, यह जातक कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति हासिल करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, अपने व्यस्त शेड्यूल को भी सही तरह से मैनेज करने में सक्षम होंगे। वहीं, जिन लोगों का जुड़ाव व्यापार से है, वह स्वयं द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बल पर काफ़ी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक रूप से सोच-समझकर धन की योजना बनाने के साथ-साथ पैसे खर्च करने से आपकी आय में वृद्धि होगी।

प्रेम जीवन को देखें तो, सूर्य गोचर की अवधि में पार्टनर के साथ आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा और इसकी वजह आपका सकारात्मक दृष्टिकोण होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से, यह जातक अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे और यह आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का नतीजा होगी।

उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, आपको प्रियजनों के साथ रिश्ते में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ होने के योग बनेंगे।

सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान करियर के क्षेत्र में आप पर दबाव बढ़ सकता है। साथ ही, आपको समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है। इसके फलस्वरूप, आप अच्छा प्रदर्शन करने से चूक सकते हैं। इसके अलावा, काम में आपको वरिष्ठों के साथ कुछ परेशानियों का अनुभव हो सकता है इसलिए सावधान रहें। इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों को बिज़नेस से जुड़े मामलों को सही तरीके से न संभाल पाने और लापरवाही भरा रवैया अपनाने की वजह से मिलने वाला लाभ कम रह सकता है। आर्थिक जीवन में आपके द्वारा की गई यात्राएं आपके लिए हानि लेकर आ सकती हैं इसलिए आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन में आपको रिश्ते में उत्पन्न गलतफ़हमियों की वजह से साथी के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बात करें स्वास्थ्य की, तो मकर राशि वालों को आँखों और पैरों में दर्द की शिकायत रह सकती है।

उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी के लिए यज्ञ/हवन करें।

मकर राशिफल 2025

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके सातवें भाव के अधिपति देव हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य का गोचर आपके बारहवें भाव में होने से आपको दोस्तों के साथ रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं और ऐसे में, आपको उनसे बात करते समय परेशानी महसूस हो सकती है। इस दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

बात करें करियर की तो, इन लोगों पर काम का दबाव बढ़ सकता है और इस वजह से आपको सहकर्मियों एवं वरिष्ठों के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा। अगर आप व्यापार करते हैं, तो बिज़नेस पर आपकी पकड़ कमज़ोर पड़ सकती है और ऐसे में, आपको व्यापार चलाने में थोड़ी मेहनत करनी होगी। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में आपके खर्चे इस तरह बढ़ सकते हैं कि आप उन्हें संभालने में नाकाम रह सकते हैं।

प्रेम जीवन के लिए सूर्य का यह गोचर कठिन रह सकता है क्योंकि आपकी साथी के साथ बहस होने की आशंका है और इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है। वहीं, स्वास्थ्य को देखें तो, इन जातकों को पैरों में दर्द रह सकता है जिसकी वजह कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 41 बार जाप करें।

कुंभ राशिफल 2025

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आपके द्वारा कार्यों में किये जा रहे प्रयासों से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी जो कि’आपकी बेहतरीन योजनाओं का नतीजा होंगे।

करियर के क्षेत्र में सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको शानदार काम के लिए अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी। वहीं, जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। आर्थिक जीवन में आपकी आय में वृद्धि होगी और ऐसे में, आप धन की ज्यादा से ज्यादा बचत भी कर सकेंगे। इसके अलावा, आपको आय में बढ़ोतरी के अन्य स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं।

प्रेम जीवन की बात करें तो, सूर्य का यह गोचर आपके रिश्ते को साथी के साथ मज़बूत बनाने का काम करेगा और रिश्ते को खुशियों से भर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस अवधि में आपकी इम्युनिटी मज़बूत बनी रहेगी जिसके चलते आपकी फिटनेस अच्छी रहेगी।

उपाय: गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मण को भोजन का दान करें।

मीन राशिफल 2025

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सूर्य का मकर राशि में गोचर कब होगा?

सूर्य देव अपनी शत्रु राशि मकर में 14 जनवरी 2025 की सुबह 08 बजकर 41 मिनट पर गोचर करेंगे जिसके स्वामी शनि ग्रह हैं।

ज्योतिष में सूर्य किसके कारक हैं?

सूर्य ग्रह स्वयं, अहंकार, जीवन शक्ति और जीवन के लक्ष्यों को दर्शाते हैं।

मकर राशि वाले कैसे होते हैं?

मकर राशि के जातक महत्वाकांक्षी, व्यावहारिक और अनुशासन में रहने वाले होते हैं। साथ ही, यह लोग मेहनती होते हैं और अपने जीवन में सुरक्षा एवं स्थिरता को महत्व देते हैं।

मकर राशि का स्वामी कौन है?

ज्योतिष में मकर राशि के स्वामी शनि देव को माना जाता है जो कि अनुशासन और जिम्मेदारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Call NowTalk to Astrologer Chat NowChat with Astrologer