मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर (16 नवंबर 2023)

एस्ट्रोसेज का यह खास लेख मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर के संदर्भ में तैयार किया गया है। इस लेख में आपको आपकी राशि पर इस गोचर का विस्तृत प्रभाव बताया जा रहा है। साथ ही अगर किसी राशि पर मंगल के इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है तो वह इससे बचने की क्या कुछ उपाय कर सकते हैं इसकी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। आगे बढ़ने से पहले चलिए मंगल ग्रह के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। 


सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर 16 नवंबर, 2023 को 10 बजकर 03 मिनट पर होने वाला है।

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल एक उग्र ग्रह है इसीलिए इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल और सूर्य ग्रह हमारे शरीर के उग्र तत्वों को नियंत्रित करते हैं जैसे हमारे अनिवार्यता, वास्तविक शक्ति, धीरज, भक्ति, आत्म नियंत्रण, कुछ भी करने की प्रेरणा, किसी भी कार्य को करने की ऊर्जा, आदि मंगल द्वारा निर्धारित की जाती है। मंगल के प्रभाव वाले जातक अपने व्यक्तित्व में बेहद ही प्रभावशाली, अविवेकी और सीधे-साधे होते हैं। मंगल ग्रह वैसे ही भू भागों, वास्तविक स्थितियों, नव-विचार और डिजाइन का भी कारक माना गया है। ऐसे में कहा जा सकता है की मंगल ग्रह हमारे जीवन में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

अब 16 नवंबर 2023 को 10:03 पर यह सभी 12 राशियों में से आठवीं राशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहा है जिसका स्वामित्व स्वयं मंगल ग्रह को प्राप्त है। वृश्चिक एक जलीय राशि है और यह हमारे शरीर में तामसिक ऊर्जा को नियंत्रित करती है। वृश्चिक राशि सभी राशियों में सबसे संवेदनशील राशि मानी गई है। यह हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव और निरंतर परिवर्तन को नियंत्रित करती है और हमारे जीवन के छिपे और गहरे अंधेरे रहस्यों को दर्शाती है। वृश्चिक राशि खनिज और भूमि संसाधनों जैसे पेट्रोलियम, तेल, और गैस क्षेत्र, और रत्नों की भी कारक मानी गई है। यह हमारे जीवन में दुर्घटनाओं, चोटों और सर्जरी का प्रतिनिधित्व करती है इसीलिए मंगल यहां अपनी राशि में बेहद ही सहज है और इस गोचर के दौरान अपना सर्वोत्तम परिणाम दे सकता है।

हालांकि किसी जातक के लिए विशिष्ट होने के लिए यह मंगल ग्रह की जन्म कुंडली में स्थिति और जातक किस दशा से गुजर रहा है उसे पर भी निर्भर करता है। चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा। 

CLICK HERE TO READ IN ENGLISH: MARS TRANSIT IN SCORPIO

नोट: इस लेख में दी जा रही सभी भविष्यवाणियां आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अगर आप अपनी चंद्र राशि नहीं जानते हैं तो यहां क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर 2023 : राशि अनुसार भविष्यवाणियाँ और उपाय

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल आपका लग्न स्वामी है और साथ ही आपके आठवें घर का भी स्वामी है। 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके अष्टम भाव में ही होने जा रहा है। अष्टम भाव दीर्घायु, अचानक होने वाली घटनाओं, गोपनीयता, गुप्त विज्ञान, और परिवर्तन का घर माना जाता है। ऐसे में मंगल का यह गोचर मेष राशि के जातकों के जीवन में ढेर सारे परिवर्तन, अचानक होने वाले परिवर्तन, और गुप्त ज्ञान की वजह बनेगा। हालांकि यह चीज़ें आपके लिए आसान नहीं साबित होंगी। इसीलिए कहना गलत नहीं होगा की मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपको कई बार अप्रिय स्थिति में लाकर खड़ा कर सकता है। हालांकि इन परिस्थितियों से आपको कोई नुकसान नहीं होगा। 

फिर भी सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य और शारीरिक कल्याण को प्राथमिकता दें और विशेष तौर पर यदि आप गाड़ी चलाते हैं या यात्रा करते समय सावधानी बरतें। ये सलाह विशेष रूप से अनुसंधान या पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए भी दी जा रही है। इसके अलावा मंगल गोचर की यह अवधि ज्योतिष, अंक ज्योतिष, या टैरो रीडिंग जैसे गुप्त विज्ञान की खोज में रुचि रखने वाले मेष राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल साबित होगी। मेष राशि के कुछ जातक इस अवधि में अपने साथी के साथ संयुक्त संपत्ति में निवेश करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इसके लिए समय बेहद ही उपयुक्त रहने वाला है। 

क्योंकि आठवां घर का पहलू आपके ग्यारहवें, दूसरे और तीसरे घर को प्रभावित कर रहा है ऐसे में वृश्चिक राशि में मंगल की इस गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें घर पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि के कारण आप अपने वित्त, निवेश या अपने सामाजिक दायरे में अपनी छवि को लेकर और सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। सातवीं दृष्टि से मंगल आपके दूसरे घर को देख रहा है इसीलिए आपको बातचीत करते समय अपने शब्दों के साथ ज्यादा सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है। अन्यथा आपके शब्द दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं। यहां तक कि आप किसी झगड़े में भी फंस सकते हैं। तीसरे घर पर मंगल की आठवीं दृष्टि भी छोटे भाई-बहनों के साथ बातचीत के संदर्भ में परेशानी की वजह बन सकती है। 

उपाय: दाहिने हाथ में तांबे का कड़ा पहनें। 

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह आपके बारहवें और सातवें घर का स्वामी है। 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके जीवनसाथी और व्यावसायिक साझेदारी के सातवें घर में होने जा रहा है। सामान्यतः सप्तम भाव में मंगल की उपस्थिति वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती है क्योंकि यह स्वभाव से एक आक्रामक और प्रभुत्व शैली ग्रह है और लड़ाई का प्राकृतिक कारक है। 

लेकिन चूंकि वृषभ राशि के जातकों के संदर्भ में मंगल सातवें घर का शासक स्वामी है इसीलिए अपने क्षेत्र में समस्याएं पैदा होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि आप स्वयं को अपने जीवनसाथी के साथ किसी छोटे-मोटे विवाद या तर्क वितर्क में उलझा हुआ पा सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा जैसे ही बारहवें भाव का स्वामी सातवें घर में गोचर करेगा आपके जीवन साथी को कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी हो सकती है इसीलिए उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आपको पहले से सलाह दी जाती है। 

मंगल ग्रह सातवें घर से अपनी दृष्टि से आपके दसवें घर, लग्न भाव और दूसरे घर को भी प्रभावित करता है। दशम भाव पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि कुछ व्यावसायिक असुरक्षा की वजह बन सकती है लेकिन इसके प्रभाव की सीमा इस बात पर निर्भर करेगी कि आप वर्तमान में किस दशा अवधि से गुजर रहे हैं। इसके अलावा अपने लग्न पर मंगल की दृष्टि आपके संबंधों में अधिक प्रभावशाली और आक्रामक बना सकती है। 

दूसरे घर पर मंगल की आठवीं दृष्टि आपको गले से संबंधित कुछ स्वास्थ्य समस्याएं या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दे सकती है। इसके अलावा आपके जीवनसाथी के जीवन में कुछ अनिश्चित परिस्थितियाँ भी उत्पन्न हो सकती है जिसके चलते आपकी बचत पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उच्च आशंका बन रही है। 

उपाय: मंदिर में गुड़ और मूंगफली की मिठाई चढ़ाएँ। 

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अपने जीवन में राजयोग का समय जानने के लिए अभी राजयोग रिपोर्ट ऑर्डर करें

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल छठे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है। 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके शत्रु, स्वास्थ्य, प्रतिस्पर्धा और मामा-चाचा के छठे घर में होने जा रहा है। 

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद ही अनुकूल साबित होने वाला है क्योंकि ज्योतिष के अनुसार छठे भाव में मंगल आरामदायक महसूस करता है और इस संदर्भ में यह अपनी राशि में भी है जो इसे और अधिक प्रभावशाली बनाता है। वृश्चिक राशि में मंगल का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों को अधिक प्रतिभाशाली बनाएगी और आपके शत्रुओं और प्रतिस्पर्धियों को आपके सामने टिकने नहीं देगा। यह गोचर आपको उन दगाबाज दोस्तों का असली चेहरा भी दिखने में कामयाब होगा जो आपका बुरा चाहते हैं। यह किसी भी प्रकार के निवेश के लिए भी बेहद ही अनुकूल समय साबित होगा लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो इस बारे में ज्यादा लोगों को ना बताएं और इसके बारे में लो प्रोफाइल रखें क्योंकि अन्यथा आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

मंगल विभिन्न कोणों से अपना प्रभाव डालता है यह अपनी चौथी दृष्टि से आपके नवम भाव को, अपनी सातवीं दृष्टि से बारहवें भाव को और अपनी आठवीं दृष्टि से आपके लग्न भाव को देखा है। नवम भाव पर इसके प्रभाव के परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान आपके पिता के स्वास्थ्य पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधान रहें अन्यथा उनके साथ आपके मतभेद होने की आशंका है। 

बारहवें घर पर मंगल की दृष्टि के चलते काम की प्रतिबद्धता के फल स्वरुप आपको कहीं दूर या फिर विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है। जिससे संभावित रूप से आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिलेगी। अंत में बात करें लग्न पर मंगल की आठवीं दृष्टि से तो इससे आपके अंदर चिड़चिड़ापन, आक्रामकता, और प्रभावशीलता देखने को मिलेगी जिसे दूसरों द्वारा अशिष्टता के रूप में देखा और गलत समझा जा सकता है। ऐसे में इसके प्रति भी सावधान रहें। 

उपाय: नियमित रूप से गुड का सेवन करें। इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। 

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल आपके लिए सबसे लाभकारी योग कारक ग्रह है क्योंकि यह आपके केंद्र (दसवें घर) और त्रिकोण (पांचवे घर) को नियंत्रित करता है। 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके पंचम भाव में होने जा रहा है जो शिक्षा, प्रेम संबंधों, बच्चों, का प्रतिनिधित्व करता है। यह आपका पूर्व पुण्य घर भी है। 

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर कर्क राशि के छात्र जातकों के लिए विशेष तौर पर शुभ परिणाम लेकर आएगा। खासकर उन जातकों के लिए जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान कर्क राशि के माता-पिता अपने संतान की आक्रामकता और व्यवहार संबंधित मुद्दों के चलते थोड़े चिंतित नजर आ सकते हैं। इस राशि की गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में आपके शरीर में ज्यादा गर्मी लगने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर कर्क राशि के प्रेमी जातकों के लिए भी ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा क्योंकि आपको इस दौरान ज्यादा स्वामित्व और हावी होने का स्वभाव अपने रोमांटिक रिश्ते में खलल की वजह बन सकता है। पंचम भाव से मंगल आपके अष्टम भाव, एकादश भाव, और द्वादश भाव पर दृष्टि डाल रहा है इसीलिए अष्टम भाव पर इसकी चतुर्थ दृष्टि के परिणाम स्वरुप आपके जीवन में अनिश्चितताएं आ सकती हैं। इस अवधि में आपको वाहन चलते समय ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। एकादश और द्वादश भाव पर एक ही समय में मंगल की दृष्टि नए निवेश के लिए अनुकूल नहीं रहने वाली है लेकिन अगर आप चाहें तो आप विदेशी भूमि पर पैसा निवेश कर सकते हैं। यह आपके लिए शुभ रहेगा। 

उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान भगवान की पूजा करें और मिठाई का दान करें। 

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए कर्क राशि की ही तरह मंगल आपके लिए लाभकारी और योग कारक ग्रह है क्योंकि यह आपके त्रिकोण भाव (नवम भाव) और चतुर्थ (केंद्र भाव) का स्वामी है।16 नवंबर 2023 को यह योग कारक ग्रह आपके चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहा है। चतुर्थ भाव आपकी मां, घरेलू जीवन, घर, वाहन और संपत्ति का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। 

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर की यह अवधि संपत्ति में निवेश करने के लिए या वाहन खरीदने के लिए बेहद ही उपयुक्त साबित होगी। हालांकि यह आपके घरेलू जीवन को कभी-कभार बाधित भी कर सकती है। जिससे संभावित रूप से आपकी मां या जीवनसाथी के साथ आपके टकराव होने की प्रबल आशंका बन रही है। घरेलू समस्याओं को कम करने और मंगल के वृश्चिक राशि में गोचर से शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए आप अपने घर पर सत्यनारायण की कथा या होरा आयोजित कर सकते हैं। इससे आपको निश्चित तौर पर शुभ परिणाम मिलेगा। 

चतुर्थ भाव में स्थित मंगल आपके सातवें, दसवें, और ग्यारहवें भाव पर दृष्टि डाल रहा है। सप्तम भाव पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते में स्वामित्व और अति सुरक्षात्मकता पैदा कर सकती है जिससे आप दोनों के जीवन में संघर्ष होने की आशंका नजर आ रही है। इसके विपरीत दसवें और ग्यारहवें घर पर इसका प्रभाव व्यापार के क्षेत्र से जुड़े सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। यह अवधि आप पेशावर विकास पर समर्पित कर सकते हैं और इससे आपको शुभ परिणाम मिलेगा। इस दौरान आपका व्यवसाय, व्यावसायिक साझेदारी, वित्त, और लाभ समृद्ध बनेंगे।

उपाय: अपनी मां को गुड़ से बनी मिठाई उपहार में दें। 

सिंह साप्ताहिक राशिफल

निशुल्क ऑनलाइन जन्म राशिफल

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह भाई, बहनों के तीसरे घर और अनिश्चितता और गोपनीयता के आठवें घर पर शासन करता है और 16 नवंबर को हो रहे इस गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में आ जाएगा जो आपके भाई, बहनों, शौक, छोटी दूरी की यात्रा, और संचार कौशल का प्रतिनिधित्व करता है। कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर कुछ पहलुओं में अच्छा रहने वाला है क्योंकि तीसरे घर में मंगल की उपस्थिति शुभ मानी गई है। 

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपको साहस प्रदान करेगा। साथ ही आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर भी काफी उच्च रहने वाला है। इन सब के चलते वृश्चिक राशि में मंगल की स्थिति आपके लिए और भी ज्यादा अनुकूल स्थिति का निर्माण कर रही है। हालांकि साथ ही दूसरी ओर आपके छोटे भाई बहनों विशेष तौर पर आपके छोटे भाई के साथ आपका रिश्ता मजबूत होने की संभावना है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस दशा से गुजर रहे हैं लेकिन किसी भी परिस्थिति में आपको उनका सहयोग तो अवश्य मिलेगा। अष्टमेश होने के चलते उनके साथ अचानक से लड़ाई झगड़ा होने की भी संभावना है। आपको उनके स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है। उनके वाहन चलाते वक्त उन्हें सावधान रहने की सलाह अवश्य दें। 

तीसरे घर से आगे बढ़ते हुए मंगल आपके छठे घर, नवम भाव, और दशम भाव पर दृष्टि डाल रहा है। छठे भाव पर इसकी चतुर्थ दृष्टि विद्यार्थी जातकों के लिए विशेष तौर पर अच्छी रहने वाली है जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। नवम भाव पर इसकी दृष्टि के चलते आपको अपने पिता, गुरु और शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। हालांकि आपको उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना होगा। अष्टम दृष्टि से यह आपके पेशेवर जीवन के दशम भाव को देख रहा है इसलिए आपको अपने कार्यक्षेत्र में ज्यादा सजगता रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: हर मंगलवार हनुमान जी को तुलसी के पत्तों की माला अर्पित करें। 

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए मंगल आपके दूसरे और सातवें घर का स्वामी है। 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके परिवार, बचत, और वाणी के दूसरे घर में होने जा रहा है। ऐसे में मंगल का यह गोचर आपके लिए औसत रहने वाला है क्योंकि एक तरफ आपकी बचत और बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी तरफ यह आपकी वाणी और संचार में आपको थोड़ा कठोर और हावी बन सकता है। इसके परिणाम स्वरुप आपको अपने नजदीकी प्रियजनों के साथ आपके रिश्ते में कुछ समस्या उठानी पड़ सकती है। ऐसे में आपको बातचीत करते समय ज्यादा मृत्यु भाषी बनने और सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

दूसरे भाव से आगे बढ़कर मंगल अपनी दृष्टि पंचम अष्टम और नवम भाव पर डाल रहा है। इसके परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान पांचवे घर पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि पंचम भाव से संबंधित मामलों जैसे कि आपकी संतान, शिक्षा या आपके रोमांटिक जीवन के संबंध में ज्यादा आधिकारिक आपको बना सकता है। यह बढ़ी हुई अधिकारिता संभावित रूप से आपको परेशानी में डाल सकती है। साथ ही आपके प्रेम जीवन में जटिलताएं खड़ी कर सकती है। हालांकि यहां सकारात्मक पक्ष यह रहने वाला है कि इंजीनियरिंग या तकनीकी क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस दौरान अपनी पढ़ाई में सफलता प्राप्त होगी। 

अष्टम भाव पर मंगल की सातवीं दृष्टि आपके साथी के साथ संयुक्त वित्तीय प्रयासों की संभावना को दर्शाते हैं। हालांकि यह आपके जीवन में कुछ अनिश्चितताएं भी लेकर आ सकते हैं इसलिए अपनी और अपने साथी की भलाई के प्रति सावधान रहें और यात्रा करते समय ज्यादा सावधानी बरतें। नवम भाव पर मंगल की आठवीं दृष्टि आपके पिता के लिए स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं खड़ी कर सकती हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर उनकी चिकित्सकीय जांच करते रहें। 

उपाय: मंगल ग्रह के बीज मंत्र का नियमित रूप से जाप करें। 

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल आपके लग्न भाव का और छठे भाव का स्वामी है और 16 नवंबर 2023 को होने वाले मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर में यह आपके लग्न भाव में स्थित हो जाएगा। लग्न भाव पर वृश्चिक राशि में मंगल का यह गोचर जीवन के कई पहलुओं के लिहाज से आपके लिए फलदाई साबित होगा। मंगल के इस गोचर से आपके अंदर आत्मविश्वास और उत्तम स्वास्थ्य देखने को मिलेगा। इस राशि के जो जातक कोई परीक्षा दे रहे हैं या खेल के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह गोचर शुभ रहेगा। हालांकि वहीं यह आपके स्वभाव में थोड़ा आक्रामक और हावी अवश्य बना सकता है। अगर आप किसी कोर्ट कचहरी या मुकदमे बाजी से जूझ रहे हैं तो मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर समझदारी और साहस से उनको सुलझाने में आपकी मदद करेगा। 

लग्न से दृष्टि की बात करें तो मंगल आपके चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, और अष्टम भाव पर दृष्टि डाल रहा है। चतुर्थ भाव पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपको अपनी मां और पारिवारिक जीवन के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना सकती है। इस अवधि में आपको अपनी मां के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति ज्यादा सावधान रहने की भी आवश्यकता पड़ेगी। दूसरी तरफ यह पहलू किसी संपत्ति की बिक्री और खरीद के लिए उपयुक्त साबित होगा।

सप्तम भाव से सप्तम दृष्टि व्यावसायिक साझेदारी के लिए अनुकूल संकेत दे रही है और आपके जीवनसाथी का सहयोग भी प्राप्त होगा। हालांकि इस बात की भी उच्च संभावना है कि इस गोचर के दौरान आपका आक्रामक और प्रभावशाली व्यवहार आपके साथी के साथ संघर्ष और टकराव की वजह बन सकता है। इस दौरान आपको अपने व्यवहार पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जाती है। 

आठवें घर पर मंगल की अष्टम दृष्टि आपके जीवनसाथी के साथ साझा संपत्ति और वित्तीय प्रयासों की संभावना को दर्शाती है। हालांकि यह आपके जीवन में अनिश्चितताएं भी लेकर आ सकती है इसीलिए अपनी और अपने साथी की भलाई के बारे में ज्यादा जागरूक रहें। इसके अलावा यात्रा करते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें। 

उपाय: मंगल ग्रह के शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में सोने में तैयार किया गया अच्छी गुणवत्ता वाला मूंगा रत्न धारण करें। 

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पंचम और बारहवें भाव का स्वामी है और अब मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान आपके बारहवें घर में स्थित हो जाएगा। बारहवाँ भाव विदेशी भूमि, अलगाव, घरों, अस्पतालों, खर्चों, और बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसी विदेशी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर अनुकूल साबित होगा। विशेष तौर पर उन जातकों के लिए जो अस्पताल या मानसिक अस्पतालों में डॉक्टर, जेलर, पुलिसकर्मी या जेलर, परिवहन व्यवसाय में व्यवसाय या फिर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते हैं।

मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर धनु राशि के उन छात्रों के लिए भी अनुकूल साबित होगा जो विदेश जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं और इसके संदर्भ में प्रयास कर रहे हैं। इस गोचर के दौरान आपका यह सपना पूरा हो सकता है। धनु राशि के सिंगल जातक किसी विदेशी भूमि या दूर स्थान के व्यक्ति के साथ रिश्ते में आ सकते हैं। धनु राशि के माता-पिता को अपने बच्चों के खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और बारहवें भाव से मंगल की दृष्टि के बारे में बात करते हैं तो मंगल आपके तीसरे, छठे और सप्तम घर को दृष्टि दे रहा है। 

तीसरे घर पर इसकी चतुर्थ दृष्टि के चलते आपके छोटे भाई बहनों के साथ आपके ज्यादा अधिकार वादी स्वभाव के चलते संबंधों में कुछ समस्याएं आने की आशंका है। आप अपने संचार कौशल को लेकर भी सचेत रहें। छठे भाव पर इसकी सातवीं दृष्टि के चलते इस दौरान चिकित्सा से संबंधित खर्च या फिर किसी कानून विवाद के चलते आपके खर्च बढ़ाने वाले हैं। हालांकि यहां सकारात्मक पक्ष यह है कि आपके दुश्मन आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। सप्तम भाव पर मंगल की अष्टम दृष्टि आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिहाज से ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाली है और उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपका उनके साथ विवाद भी हो सकता है। 

उपाय: मंदिर में गुड़ और मूंगफली की मिठाई चढ़ाएं। 

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए मंगल आपके चतुर्थ भाव और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और अब 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके ग्यारहवें घर में होने जा रहा है। 11वां घर वित्तीय लाभ, इच्छा, बड़े भाई बहन, और चाचा-मामा को दर्शाता है। ग्यारहवें भाव में मंगल का यह गोचर वित्तीय लाभ के संकेत दे रहा है। इस राशि के जो जातक रियल एस्टेट व्यवसाय में निवेश कर चुके हैं उन्हें इस दौरान अच्छा लाभ प्राप्त होगा। आपको आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। 

आर्थिक दृष्टि के लिहाज से दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने के लिए भी मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर अच्छा समय साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपने बड़े भाई-बहनों और मामा-चाचा का भी सहयोग प्राप्त होगा। एकादश भाव की दृष्टि से बात करें तो मंगल की दृष्टि आपके दूसरे भाव, पंचम भाव, और छठे भाव पर रहेगी। आपके दूसरे भाव पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपके वित्तीय लाभ के लिए अनुकूल साबित होगी। हालांकि यह आपको अपने परिवार के प्रति संवेदनशील बना सकती है। 

इसके अलावा एक ही समय में पंचम भाव और षष्ठ भाव की दृष्टि मकर राशि के उन छात्र जातकों के लिए शानदार साबित होगी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान आप अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ा मुकाबला देंगे। छठे घर पर मंगल की आठवीं दृष्टि केचलते इस समय के दौरान अगर आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मुद्दा चल रहा है तो उसका फैसला भी आपके पक्ष में आने की प्रबल संभावना बन रही है। 

उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को गुड़ की मिठाई का दान करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे घर और दसवें घर का स्वामी है और 16 नवंबर 2023 को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके पेशे और कार्यस्थल के दसवें घर में होने जा रहा है। दशम भाव में मंगल की स्थिति बहुत अच्छी मानी जाती है क्योंकि इस भाव में उसे दिशात्मक बल प्राप्त होता है। दशम भाव में मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर पेशेवर जीवन की लिहाज से कुंभ राशि के जातकों के लिए बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। पेशेवर जातक अपने कार्य स्थल पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में नजर आएंगे। 

रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र से जुड़े जातक अपनी व्यवसाय में महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त करेंगे। इसके अलावा पारिवारिक व्यवसाय में शामिल लोग अपने व्यवसाय में छोटे भाई बहनों या चचेरे भाइयों को जोड़ने का फैसला कर सकते हैं। दसवें घर के पहलू पर बात करें तो मंगल लग्न, सातवें घर, और पांचवें घर पर अपना प्रभाव डालेगा। 

आपके लग्न पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि आपकी सार्वजनिक छवि को लेकर थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली साबित हो सकती है। इस बीच चतुर्थ भाव पर मंगल की सप्तम दृष्टि संपत्ति अधिग्रहण और घर के निर्माण के लिए अनुकूल साबित होगी। हालांकि घरेलू सुख और पारिवारिक जीवन में बाधाएँ भी उत्पन्न होने की आशंका है। इसके अलावा पंचम भाव पर इसकी अष्टम दृष्टि कुंभ राशि के छात्र जातकों के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है। जिससे आपकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। रोमांटिक रिश्ते में कुंभ राशि के लोगों को इस गोचर के दौरान थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और कुंभ राशि के माता-पिता अपने संतान की भलाई और व्यवहार संबंधित चिंताओं में खुद को घिरा हुआ पाएंगे। 

उपाय: प्रतिदिन सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और नवम भाव का स्वामी है और 16 नवंबर को होने वाले इस गोचर के दौरान आपके नवम भाव में स्थित हो जाएगा। नवम भाव धर्म, पिता, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थ यात्रा, और भाग्य का घर माना जाता है। ऐसे में यह गोचर आपको आध्यात्मिक, धार्मिक, और गुप्त धार्मिक विषयों की तरफ ज्यादा आकर्षित करने वाला साबित होगा। 

मीन राशि के जातक धार्मिक गतिविधियों के लिए मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान खूब दान पुण्य करते नजर आएंगे। मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपको अपने पिता और गुरु का आशीर्वाद और सहयोग दिलाने में सहायक साबित होगा। अपने परिवार के साथ आप किसी सिद्ध स्थान की यात्रा या तीर्थ यात्रा की योजना बना सकते हैं। इसके लिए समय अनुकूल है। इस राशि के जो छात्र तकनीकी क्षेत्र में मास्टर या उच्च अध्ययन करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। 

अब बात करें नवम भाव से उत्पन्न पहलुओं पर तो यहाँ मंगल ग्रह बारहवें घर, तीसरे घर और चौथे घर को प्रभावित करता है। बारहवें घर पर मंगल की चतुर्थ दृष्टि के परिणाम स्वरुप आप बढ़े हुए खर्चों को लेकर चिंतित नजर आ सकते हैं। विशेष रूप से मेडिकल बिल और लंबी दूरी की यात्रा से संबंधित बिल आपकी परेशानी की वजह बनेंगे। 

तीसरे घर पर मंगल की सातवीं दृष्टि संचार में आपका आत्मविश्वास और मुखरता को बढ़ाने वाली साबित होगी। हालांकि बातचीत करते समय अपने शब्दों और लहज़े के प्रति आपको ज्यादा सावधानी बरतनी होगी अन्यथा अनजाने में आप आक्रामक व्यक्ति के रूप में लोगों के सामने अपनी छवि भी बना सकते हैं। इसके अलावा चतुर्थ भाव पर मंगल की अष्टम दृष्टि आपके घरेलू माहौल को भी परेशान करने वाले साबित हो सकती है। इस गोचर के दौरान आपको अपनी मां के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान देने की विशेष सलाह दी जा रही है। 

उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

मीन साप्ताहिक राशिफल 

ज्योतिषय समाधान और सेवाओं के लिए एस्ट्रोसेट ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर अवश्य विजिट करें 

हम उम्मीद करते हैं की मंगल गोचर पर लिखा हमारा यह खास आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और दिलचस्प आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer