वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति देव को ज्ञान और प्रगति का ग्रह कहा जाता है जो अब 04 फरवरी 2025 की दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह लेख आपको बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, गुरु ग्रह की चाल में होने वाला यह बदलाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों समेत देश-दुनिया को प्रभावित करेगा। इसके अलावा, गुरु मार्गी के दौरान आप किन उपायों को करके शुभ परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, यह भी हम बताएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस आर्टिकल की और जानते हैं गुरु ग्रह और मिथुन राशि के बारे में।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी का अपने जीवन पर प्रभाव
बात करें मिथुन राशि की, तो यह राशि चक्र की चौथी राशि है और इस राशि के स्वामी ग्रह बुध देव है। इन्हें गुरु ग्रह का शत्रु माना जाता है। मिथुन राशि के जातकों में विचारों में अंतर देखने को मिलता है जिसके कारण यह लोग अपने जीवन के बड़े फैसले आसानी से लेने में नाकाम रहते हैं।
वहीं, बृहस्पति देव अपनी शत्रु राशि में होंगे और ऐसे में, यह जातकों को पूरी तरह से परिणाम नहीं दे सकेंगे, विशेष रूप से इनके गोचर के दौरान मिलने वाले लाभ। हालांकि, बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी की अवधि में जातक अपनी बुद्धि को तेज़ बनाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। गुरु की मार्गी चाल जातक की रुचि व्यापार में बढ़ाने के साथ-साथ लाभ कमाने के लिए प्रेरित करेगी। आइए अब जानते हैं कि बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होकर सभी राशियों को कैसे प्रभावित करेंगे।
To Read in English Click Here: Jupiter Direct in Gemini
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें
मेष राशि
मेष राशिवालों के लिए गुरु ग्रहआपकी कुंडली में नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी के दौरान आप आसानी से कार्यों में किये जा रहे प्रयासों से प्रगति हासिल करेंगे। साथ ही, आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यह अवधि आपके जीवन में कई बड़े बदलाव लेकर आ सकती है।
करियर के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत आपके लिए अपार सफलता लेकर आएगी। साथ ही, आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस दौरान बिज़नेस के दबाव को अच्छे से संभालते हुए लाभ कमाने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन के लिए समय को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आपके खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है इसलिए आपको धन की योजना बहुत सोच-समझकर बनानी होगी।
बात करें प्रेम जीवन की, तो जीवनसाथी के साथ संचार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य को देखें तो, गुरु मार्गी होकर आपको कंधों में दर्द दे सकते हैं और इसकी वजह से आपको तनाव और बेचैनी हो सकती है।
उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होकर आपके निजी जीवन के साथ-साथ आर्थिक जीवन में समस्याएं लेकर आ सकते हैं।
करियर की बात करें तो, इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में उतार-चढ़ाव से दो-चार होना पड़ सकता है। इस दौरान कार्यों में की गई आपकी मेहनत बेकार जा सकती है क्योंकि आपको सराहना न मिलने की आशंका है। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें अपेक्षा के अनुसार लाभ न मिलने की संभावना है। दूसरी तरफ, आर्थिक जीवन में आपको सही तरीके से योजना न बनाने और बेकार के खर्चे होने के कारण हानि उठानी पड़ सकती है। ऐसे में, आपकी आय में वृद्धि के अवसर सीमित रह सकते हैं।
वृषभ राशि वालों के रिश्ते में साथी के साथ कुछ समस्याएं जन्म ले सकती हैं जिसका असर आपकी खुशियों पर नज़र आ सकता है। बात करें स्वास्थ्य की, तो इन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि आपको दांतों में दर्द और आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है।
उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बृहस्पति देव आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके लग्न/पहले भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होने से आपके मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं जिनसे आपको बचना होगा। साथ ही, आपको मिलने वाला लाभ भी कम रह सकता है।
जब बात आती है करियर की तो, गुरु की मार्गी अवस्था आपकी नौकरी में बदलाव लेकर आ सकती है या फिर आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि, इस तरह के अवसर आपके लिए उतने फलदायी नहीं रहेंगे जितने आपने सोचा होगा। अगर आपका संबंध व्यापार से है, तो आपको ज्यादा अच्छा लाभ न मिलने की संभावना है। ऐसे में, आप परेशान नज़र आ सकते हैं। आर्थिक जीवन में आपका सारा ध्यान धन कमाने पर केंद्रित हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपनी जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं।
प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ रिश्ते में अहंकार की वजह से समस्या जन्म ले सकती है जिसके चलते प्रेम की कमी दिखाई दे सकती है। स्वास्थ्य के मामले में आपको योग या ध्यान करने की सलाह दी जाती है ताकि आप खुद को फिट बनाए रख सकें।
उपाय: गुरुवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति देव आपके छठे और नौवेंभाव के स्वामी हैं जो अब आपके बारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप कर्ज़ लेने के लिए मज़बूर हो सकते हैं क्योंकि आप पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं जिन्हें पूरा करने में आपको मुश्किल का अनुभव हो सकता है।
बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी के दौरान आप नौकरी में कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं क्योंकि आप पर दबाव बढ़ सकता है। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, वह इस अवधि में नए व्यापार में प्रवेश कर सकते हैं और इससे आपके लाभ में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, आपको बिज़नेस में सफल होने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। आर्थिक जीवन में आपको धन से जुड़े मामलों को बहुत सोच-विचारकर संभालना होगा ताकि आप हानि से बच सकें।
प्रेम जीवन की बात करें तो, गुरु की मार्गी अवस्था के दौरान आपके रिश्ते में जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं जो आपके दुख का कारण बन सकती हैं। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी भी बात को बहुत सावधानी के साथ संभालते हुए गलतफहमी को दूर करें। स्वास्थ्य को देखें तो, इस समय आपको तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं और साथ ही, आपको कंधों में दर्द भी रह सकता है जिसकी वजह से आप तनाव में दिखाई दे सकते हैं। इन लोगों को अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।
उपाय: बुधवार के दिन चंद्र देव के लिए यज्ञ/हवन करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बृहस्पति देव आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रत्याशित रूप से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होकर आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करने का भी काम करेंगे।
करियर के क्षेत्र में इस राशि के जातक नौकरी में सुगमता से प्रगति हासिल करेंगे और इस प्रकार, आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। गुरु मार्गी के दौरान कार्यों में आपके द्वारा किये गए प्रयास आपको अच्छी ख़ासी पहचान दिलाने का काम करेंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, विशेषकर ट्रेड या सट्टेबाजी से संबंध रखते हैं, तो आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलने के साथ-साथ कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आर्थिक जीवन में आप धन लाभ का लुत्फ़ उठाते हुए दिखाई देंगे और आपको बचत करने के भी अवसर मिलेंगे।
प्रेम जीवन की बात करें, तो आपका व्यवहार साथी के प्रति मधुर और सकारात्मक रहेगा जिसके चलते आपका रिश्ता मज़बूत होगा। साथ ही, प्रेम और आपसी समझ में भी वृद्धि होगी। गुरु की मार्गी चाल आपको निडर और साहसी बनाने का काम करेगी। ऐसे में, आप फिट बने रहने के लिए दृढ़ रहेंगे।
उपाय: रविवार के दिन सूर्य ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बृहस्पति महाराज आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आपको जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी का अनुभव हो सकता है। हालांकि, आपका सारा ध्यान करियर और रिलेशनशिप पर केंद्रित रहेगा।
बात करें करियर की, तो इन जातकों को नौकरी में बदलाव देखने को मिल सकता है और यह परिवर्तन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ऐसे में, परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। दूसरी तरफ, जिन लोगों का जुड़ाव व्यापार से है, उनके लिए गुरु की मार्गी अवस्था लाभ कमाने के अवसर लेकर आ सकती है जिसके चलते आप अच्छी सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन को देखें तो. इस समय आपकी आय में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा।
प्रेम जीवन को देखें तो, यह जातक अपने रिश्ते में पार्टनर के प्रति ईमानदार रहेंगे और आपसी समझ भी अच्छी रहेगी। इस वजह से आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा। गुरु ग्रह के मार्गी होने से यह जातक अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे क्योंकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत बनी रहेगी। कुल मिलकर, आप इस दौरान उत्साह से भरे रहेंगे।
उपाय: मंगलवार के दिन श्री गणेश के लिए यज्ञ/हवन करें।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बृहस्पति ग्रह आपके तीसरे और छठे भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके नौवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक कार्यों में किए गए प्रयासों के बल पर तरक्की हासिल करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी आपके लिए यात्राओं के अवसर लेकर आ सकता है। इस समय आपकी कड़ी मेहनत रंग लाने लगेगी और आपको अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे।
बात करें करियर की, तो इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को विदेश में काम करने के अवसर मिल सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी साबित होंगे। वहीं, जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, वह इस दौरान कुछ नई नीतियों का निर्माण करते हुए दिखाई देंगे और यह योजनाएं आपके लिए लाभ लेकर आ सकती हैं। आर्थिक जीवन में तुला राशि के जातकों को अच्छी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी। इसके अलावा, यात्राओं के माध्यम से भी आय में बढ़ोतरी के मौके मिलेंगे।
प्रेम जीवन में इन लोगों का व्यवहार साथी के साथ ईमानदार रहेगा और ऐसे में, आपकी यह बात पार्टनर का दिल जीत सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से, बृहस्पति मार्गी होकर आपकी सेहत को स्थिर बनाए रखने का काम करेंगे। लेकिन, आपको जीवनसाथी की सेहत पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
उपाय: बुधवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होकर आपके लिए समस्याएं लेकर आ सकते हैं। साथ ही, आपके हाथ से नौकरी के कुछ बेहतरीन अवसरों निकल सकते हैं जिसके चलते आपको करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों के साथ बात करते समय आपको सावधान रहना होगा और अपने शब्दों का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना होगा क्योंकि आपको कार्यों में कुछ बाधाओं से दो-चार होना पड़ सकता है।
अगर आपका खुद का व्यापार है, तो गुरु मार्गी के दौरान आपको मिलने वाला लाभ और अवसर दोनों कम रह सकते हैं। ऐसे में, इन जातकों को अपने मार्ग में आ रही इन समस्याओं पर जीत हासिल करने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। बात करें आर्थिक जीवन की, तो इस अवधि में आपके धन अर्जित करने की क्षमता औसत रहने की आशंका है। इस समय आप जितना भी धन कमाएंगे, उसे बरकरार नहीं रख पाएंगे। इसके फलस्वरूप, आपको बचत में भी परेशानी का अनुभव हो सकता है।
प्रेम जीवन को देखें तो, गुरु मार्गी के दौरान अपने शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें क्योंकि आपकी किसी बात का बुरा साथी को लग सकता है। इसके फलस्वरूप, आपका पार्टनर नाख़ुश और असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। बात करें स्वास्थ्य की, तो इस अवधि में आपके कंधों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है जिसकी वजह आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है। इन रोगों की वजह से आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है।
उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की पूजा करें।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज आपकी कुंडली में पहले/लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी के दौरान आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा और ऐसे में, आप धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों पर खर्च कर सकते हैं।
बात करें करियर की, तो नौकरी में आपको काम की वजह से काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि, इनमें से कुछ यात्राएं आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती हैं। धनु राशि के जिन लोगों का जुड़ाव व्यापार से है, उनका लिए इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी और ऐसे में, लाभ कमाने पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। आर्थिक जीवन में किये जा रहे प्रयास और योजना बनाकर चलना आपके लिए अच्छा खासा लाभ लेकर आ सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आप पैसों की बचत करने में भी सफल रहेंगे।
प्रेम जीवन में आप समय-समय पर साथी के प्रति अपने प्रेम का इज़हार करते रहें ताकि आप किसी भी तरह के विवाद से बच सकें। स्वास्थ्य के मामले में आपको पार्टनर की सेहत पर धन खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें मेनोपॉज़ से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय: गुरुवार को शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके छठे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, यह आपकी आय में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि करवा सकते हैं। इसके अलावा, आपको लोन के माध्यम से भी लाभ प्राप्त हो सकता है।
करियर की बात करें तो, बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी के दौरान आप काम के प्रति काफी समर्पित रहेंगे और काम को बहुत मन लगाकर करेंगे। ऐसे में, आप संतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अपने कार्यों में किये जा रहे प्रयासों को सीमित करना होगा क्योंकि आपके लिए लाभ कमाना मुश्किल हो सकता है। आर्थिक जीवन में आपके सामने एक के बाद एक खर्चे आ सकते हैं और साथ ही, नुकसान भी हो सकता है जिसके चलते आपको लोन लेने के लिए मज़बूर होना पड़ सकता है।
प्रेम जीवन में गुरु मार्गी के दौरान किसी बात को लेकर आप पार्टनर के साथ असहमत हो सकते हैं और ऐसे में, आप दोनों को तालमेल बिठाना होगा। स्वास्थ्य की बात करें, तो आपको सर्दी-जुकाम जैसे रोग परेशान कर सकते हैं और इसकी वजह से आपको बुखार भी आ सकता है।
उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी के लिए यज्ञ/हवन करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज आपकी कुंडली में दूसरे और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके पांचवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होकर आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकते हैं। साथ ही, आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी और आप आशावादी बने रहेंगे।
बात करें करियर की, तो इस अवधि में आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जिसके चलते आप संतुष्ट महसूस कर सकते हैं। ऐसे में, आपको बेहतरीन काम के लिए सराहना और प्रशंसा दोनों मिलने की संभावना है। इस राशि के जिन जातकों ने हाल-फ़िलहाल में बिज़नेस शुरू किया है, उनके लिए यह अवधि अपार सफलता के साथ-साथ भारी मुनाफा लेकर आएगी, विशेष रूप से उनके लिए जो ट्रेड या सट्टेबाजी से संबंध रखते हैं। इस प्रकार, आपकी आय में एकदम से वृद्धि होगी। आर्थिक जीवन में आपको आय में बढ़ोतरी के अनेक अवसर मिल सकते हैं और इस वजह से आप बचत भी करने में सफल रहेंगे।
प्रेम जीवन में आपका रिश्ता पार्टनर के साथ आगे बढ़ सकता है। साथ ही, प्रेम और आपसी तालमेल रिश्ते को मज़बूत बनाने का काम करेंगे। आपका साथी आपसे खुश दिखाई देगा। वहीं, स्वास्थ्य को देखें तो, गुरु मार्गी के दौरान आप मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे जो आपकी सेहत को अच्छा बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।
उपाय: शनिवार के दिन भगवान रुद्र के लिए यज्ञ/हवन करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपके पहले/लग्न और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होने से आपका फोकस काम के प्रति बढ़ेगा और आपको यात्राओं के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, आपके निवास स्थान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
करियर को देखें तो, इन जातकों का आत्मविश्वास और तुरंत सोचने की क्षमता आपको नौकरी में प्रगति और सफलता लेकर आएगी। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप एक साथ कई बिज़नेस में प्रवेश कर सकते हैं और ऐसे में, आप अच्छा लाभ कमाएंगे जिसका आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। आर्थिक जीवन में आपकी आय के साथ-साथ खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है, विशेष रूप से स्वास्थ्य और परिवार में होने वाले मांगलिक कार्यों पर।
प्रेम जीवन की बात करें तो, जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मज़बूत होगा और पार्टनर हर कदम पर आपका सहयोग करेगा। स्वास्थ्य के मामले में यह समय अनुकूल रहेगा और ऐसे में, आप एक संतुलित जीवनशैली अपना सकेंगे।
उपाय: मंगलवार के दिन दुर्गा देवी के लिए यज्ञ/हवन करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
1. 2025 में गुरु कब मार्गी होंगे?
गुरु ग्रह 04 जनवरी 2025 को मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे।
2. मिथुन राशि किसकी है?
बुध ग्रह को मिथुन राशि पर आधिपत्य प्राप्त है।
3. बृहस्पति ग्रह का गोचर कितने समय में होता है?
ज्योतिष में गुरु देव का गोचर लगभग एक साल बाद होता है।