बुध वृश्चिक राशि में मार्गी

Author: Acharyaa Parul | Updated Mon, 25 Dec 2023 01:10 PM IST

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: वैदिक ज्योतिष में बुध को नवग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है जो अब 02 जनवरी 2024 की सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ महीनों में बुध ग्रह की चाल एवं स्थिति में तेज़ी से परिवर्तन देखने को मिला है और यह एक से अधिक राशियों में वक्री हो चुके हैं, लेकिन बुध महाराज अब पुनः वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह आर्टिकल आपको बुध वृश्चिक राशि में मार्गी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, बुध की मार्गी चाल का कैसा पड़ेगा राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर असर, इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। इससे पहले हम बात करेंगे बुध ग्रह और वृश्चिक राशि के बारे में।


विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध का मकर राशि में गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी:ज्योतिष में बुध और वृश्चिक राशि का महत्व

हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बुध को चंद्र देव का पुत्र माना जाता है। यह स्वभाव से तटस्थ, शांत, विनम्र और परिवर्तनकारी हैं। कुंडली में जब बुध महाराज शुभ ग्रह के साथ बैठे होते हैं, तो यह जातकों को सकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध मज़बूत होते हैं, वह अपनी उम्र से युवा दिखते हैं। हालांकि, बुध को आकाश में साधारण आँखों से देखा जा सकता है। यह सूर्य के बेहद करीब स्थित होते हैं और कभी भी उनसे 28 डिग्री से अधिक की दूरी पर नहीं जाते हैं। इसी क्रम में, जब बुध ग्रह सूर्य से 8 डिग्री के अंदर मौजूद होते हैं, तो इनकी इस अवस्था को अस्त कहा जाता है। इस दौरान बुध देव अपनी सभी शक्तियां खो देते हैं। हालांकि, कई ज्योतिषियों का मत है कि सूर्य के नज़दीक रहने के कारण बुध ग्रह कभी अस्त नहीं होता है। वहीं, राशि चक्र में इन्हें मिथुन और कन्या राशि पर आधिपत्य प्राप्त हैं। यह कन्या राशि में उच्च तथा मीन राशि में नीच के होते हैं।

बुध देव व्यक्ति में तर्क, शिक्षा और ऑब्जरवेशन आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही, इन्हें मनुष्य शरीर में तंत्रिका तंत्र, आंत, हाथ, मुंह, जीभ, इन्द्रियों, समझने की क्षमता और अभिव्यक्ति आदि पर भी नियंत्रण प्राप्त है। बुध महाराज छोटी दूरी की यात्रा, लगातार की जा रही यात्राओं, शिक्षक, संचार, राइटिंग, प्रिंटिंग, स्टेशनरी, सचिव, सेक्रेटरी, कॉरेस्पोंडेंट, मेल करना आदि से जुड़े कामों को दर्शाते हैं। बुध महाराज को समर्पित दिन बुधवार है और धातुओं में इनको तरल धातु पर स्वामित्व प्राप्त है। इनका प्रिय रंग हरा है और इन्हें प्रसन्न करने के लिए पन्ना रत्न धारण किया जाता है।

अगर किसी जातक की कुंडली में बुध मज़बूत स्थिति में होते हैं, तो ऐसा व्यक्ति वक्ता, लेखक, पत्रकार, शिक्षक, सेक्रेटरी, अकाउंटेंट आदि बनते हैं। ऐसे में, यह स्वयं को प्राप्त होने वाले पद को अपनी सीखने की क्षमता, तेज़ बुद्धि, कौशल और याददाश्त आदि के दम पर बनाए रखने में सक्षम होते हैं। यह अपने सभी कामों को बेहद सरलता और व्यवस्थित तरीके से करने में सफल रहते हैं।

बुध ग्रह व्यक्ति के जीवन में उसकी मानसिकता को दर्शाते हैं क्योंकि यह किसी भी चीज़ या बात पर प्रतिक्रिया देने के भाव को भी नियंत्रित करते हैं। बुध ग्रह को अत्यंत बुद्धिमान, स्वभाव से सरल और गहन विश्लेषण करने वाला ग्रह माना जाता है। साथ ही, यह किसी भी विषय पर जल्द ही अपनी पकड़ बना लेते हैं। कुंडली में मज़बूत बुध होने पर या फिर इन पर किसी ग्रह की शुभ दृष्टि होने से व्यक्ति को राजनीतिज्ञों वाली बुद्धि, तर्क, सीखने की क्षमता आदि गुणों का आशीर्वाद मिलता है। जिन जातकों पर बुध का प्रभाव होता है उनकी रुचि गूढ़ विज्ञान में होती है। ऐसे जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और यह गणित, इंजीनियरिंग, अकाउंट और बैंकिंग आदि विषयों में अच्छे होते हैं।

इसके विपरीत, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति अशुभ या कमज़ोर होती है, तो ऐसे लोग स्वभाव से चतुर, शरारती और छलकपट वाले होते हैं। ऐसा मनुष्य बहुत बड़ा जुआरी, झूठा और दिखावट करने वाला होता है। यह लोग संसार में दिखावा करते हैं कि इन्हें सब कुछ पता होता है जबकि वास्तविकता इसके विपरीत होती है। बुध का अशुभ प्रभाव जातकों के तंत्रिका तंत्र पर असर डाल सकता है जिसके चलते आपका दिल और दिमाग कमज़ोर होने की आशंका बनी रहती है।

अब हम आगे बढ़ेंगे और बात करेंगे वृश्चिक राशि के बारे में, राशि चक्र में वृश्चिक आठवीं राशि है जो कि जल तत्व की राशि है। यह एक स्थिर राशि है और इसके स्वामी ग्रह मंगल हैं। सभी 12 राशियों में से वृश्चिक को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह जीवन में आने वाले उतार-चढावों और परिवर्तन का प्रतिनिधित्व करती है। साथ ही, वृश्चिक राशि व्यक्ति के जीवन के छिपे हुए रहस्यों को दर्शाती है तथा यह प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि तेल, गैसोलीन, गैस तथा रत्न आदि की कारक मानी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, वृश्चिक राशि आपदाओं, चोटों और ऑपरेशन आदि से भी संबंध रखती है।

क्या होती है ग्रहों की मार्गी चाल?

ज्योतिष शास्त्र में मार्गी वह अवस्था होती है जब कोई ग्रह वक्री अवस्था से बाहर आते हुए पुनः सीधी चाल (आगे बढ़ना) चलने लगता है। जब कोई ग्रह मार्गी होता है तो वह ग्रह सकारात्मक परिणाम प्रदान करने लगता है। इस प्रकार, ग्रह जब वक्री से मार्गी अवस्था में आता है, तो कुछ समय के लिए अपनी गति को रोक देता है।

To Read in English Click Here: Mercury Direct In Scorpio (02 Jan 2024)

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें।

राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो कि अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके आठवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली में आठवां भाव लंबी आयु, अचानक से होने वाली घटनाओं, गोपनीयता, गूढ़ विज्ञान और बदलाव आदि का होता है। ऐसे में, मेष राशि वालों के लिए बुध का आठवें भाव में मार्गी होना ज्यादा अच्छी नहीं कहा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, इस दौरान आपके जीवन में चल रहे सभी विवाद और गलतफ़हमियां काफ़ी हद तक दूर हो जाएंगी। हालांकि, इन परेशानियों का पूरी तरह से अंत तब होगा जब बुध किसी अन्य भाव में गोचर कर जाएंगे।

मेष राशि के जो जातक त्वचा या गले से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे थे, तो अब वह उसका सही इलाज ढूंढ़ने में सक्षम होंगे। जिन जातकों का छोटे भाई-बहनों या कजिन के साथ कोई मतभेद या विवाद चल रहा था, अब उसका समाधान हो जाएगा। साथ ही, आपको बता दें कि छठे भाव में उपस्थित बुध विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आप दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कठिन से कठिन परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करने में सक्षम होंगे।

उपाय: किन्नरों का आदर करें और संभव हो, तो उन्हें हरे रंग के वस्त्र दें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में सातवां भाव जीवनसाथी और बिज़नेस पार्टनरशिप को दर्शाता है। ऐसे में, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर आपको उन ग़लतफ़हमियों और विवादों से राहत प्रदान करेंगे जिनका सामना आपको बीते दिनों में पार्टनर के साथ करना पड़ा था। अब बुध के मार्गी होने पर उन सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा।

इसके विपरीत, जिन लोगों ने विवाह, सगाई या पार्टनर के सामने प्रेम का इज़हार आदि कामों को टाला हुआ था, तो अब वह बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। यह जातक अपने साथी को परिवार से मिलवाने का काम कर सकते हैं। जो लोग फैमिली बिज़नेस या पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, वह अब अपनी पूरी ऊर्जा और बेहतरीन विचारों के साथ व्यापार को संभालने में सक्षम होंगे। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि परिस्थितियों के अनुसार अपने आपको बदलना होगा।

उपाय: छात्रों और जरूरतमंद बच्चों को किताबें आदि दान करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके छठे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली में छठा भाव शत्रु, स्वास्थ्य, प्रतियोगिता और मामा आदि का प्रतिनिधित्व करता है। इसके परिणामस्वरूप, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर आपको कठिन परिस्थितियों से राहत देने का काम करेंगे। जो जातक लंबे अर्से से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो अब उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही, आपकी माता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा और आप उनके लिए सही इलाज ढूंढ़ने में सक्षम होंगे।

अगर आप मामा के साथ किसी भी तरह के विवाद या गलतफ़हमी आदि का सामना कर रहे थे, तो बुध के मार्गी होने पर उनका अंत हो जाएगा। चिकित्सा पर होने वाले खर्चे या घर का कोई सामान या बिजली से चलने वाले उपकरण आदि के ख़राब होने की वजह से आपके सामने अचानक से जो खर्चे लगातार आ रहे थे, अब आप उन पर नियंत्रण पा सकेंगे। हालांकि, यह सभी खर्चे अभी पूरी तरह से काबू में नहीं आएंगे। इस अवधि में जो जातक विशेषज्ञ के रूप में किसी मुद्दे पर चर्चा, बैंकिंग और किसी विशेष समस्याओं को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं, उन्हें बुध मार्गी होने से अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। मिथुन राशि के जिन छात्रों का ध्यान अपनी पढ़ाई से भटक गया था, अब वह दोबारा मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी की पूजा करें और तेल का दीपक जलाएं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 02 जनवरी 2024 को आपके पांचवें भाव में मार्गी होने जा रहे है। कुंडली में पांचवां भाव शिक्षा, प्रेम जीवन और संतान आदि का प्रतिनिधित्व करता है तथा यह पूर्व पुण्य भाव भी होता है। ऐसे में, बुध मार्गी होकर शिक्षा के मार्ग में आ रही समस्याओं से छात्रों को राहत प्रदान करेंगे। इसके विपरीत, कर्क राशि के जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें इस राह में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो अब वह सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

यह समय रिसर्च की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी फलदायी रहेगा। कर्क राशि की जो स्त्रियां गर्भवती हैं उनके लिए बीते दिनों की तुलना में बुध मार्गी की अवधि ज्यादा सुरक्षित रहेगी। लेकिन, फिर भी आपको सेहत के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस राशि के जिन लोगों को बीते दिनों में पारिवारिक और सामाजिक जीवन में नुकसान उठाना पड़ा था, तो अब आप उस पर काबू कर सकेंगे। साथ ही, अपने रिश्तों में भी ताज़गी बनाए रखने में सक्षम होंगे।

उपाय: प्रतिदिन "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का 108 बार जाप करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध महाराज 02 जनवरी 2024 को आपके चौथे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं जो कि माता, घरेलू जीवन, वाहन और संपत्ति आदि का भाव होता है। सिंह राशि वालों के लिए बुध आपके धन से जुड़े मामलों को नियंत्रित करते हैं और ऐसे में, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा कहा जाएगा। कुंडली का चौथा भाव घर और संपत्ति का भी होता है। ऐसे में, यह समय घर खरीदने या फिर अपनी जरूरतों के अनुसार धन का निवेश करने के लिए अनुकूल रहेगा।

जिन जातकों को अपने परिवार में सदस्यों के साथ विवाद या मतभेद का सामना करना पड़ रहा था, अब बुध के मार्गी होने से उनका समाधान हो जाएगा। आपके संचार कौशल की वजह से होने वाली गलतफ़हमियों से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी। बुध वृश्चिक राशि में मार्गी की अवधि किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए श्रेष्ठ रहेगी। यदि आप सामाजिक जीवन या व्यापार के क्षेत्र में चुनौतियों से जूझ रहे थे, तो अब यह अवधि उनको दूर करने का काम करेगी। साथ ही, आप व्यापार में अच्छा मुनाफा भी कमा पाएंगे।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी के पौधे को पानी दें और रोज़ाना एक पत्ती का सेवन करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों की कुंडली में बुध महाराज आपके दसवें और लग्न/पहले भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि के साथ-साथ आपके तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली में तीसरा भाव भाई-बहनों, रुचि, छोटी यात्राओं और संचार कौशल आदि का प्रतिनिधित्व करता है। बुध की वक्री अवस्था का समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहा होगा और ऐसे में, आपको स्वास्थ्य समस्याओं, छोटे भाई-बहनों या कजिन के साथ मतभेद, ऊर्जा की कमी, साहस, इच्छाशक्ति और पेशेवर जीवन आदि से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। लेकिन, अब बुध वृश्चिक राशि में मार्गी हो जाएंगे और इसके परिणामस्वरूप, इन सभी बाधाओं से आपको निजात मिलेगी। साथ ही, आपको जीवन के सभी क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

हालांकि, कन्या राशि के जो जातक ट्रैवल ब्लॉगर या ट्रेवल से जुड़ा कोई व्यापार करते हैं, वह अपने नए आइडियाज को दूसरों के सामने रखने में सक्षम होंगे जो उन्होंने कड़ी मेहनत और रिसर्च के माध्यम से खोजे हैं। जिन लोगों का संबंध कम्युनिकेशन के क्षेत्रों जैसे कि मीडिया, सलाहकार, एंकर या पेशेवर कॉमेडियन आदि से है, वह अपने काम, विचारों और रिसर्च से दुनिया को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। पिता और गुरु के साथ चल रहे मतभेद भी दूर हो जाएंगे।

उपाय: कन्या राशि वाले शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन 5-6 कैरेट का पन्ना रत्न सोने या पंचधातु की अंगूठी में पहनें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब 02 जनवरी 2024 को बुध ग्रह आपके पिता, बचत और वाणी के भाव यानी कि दूसरे भाव में तथा वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, तुला राशि वालों के लिए बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होना ज्यादा अच्छा नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। आपके आर्थिक जीवन की बात करें, तो इन जातकों के खर्चों में अपार बढ़ोतरी हो सकती है जिसके चलते आपको बचत करने में समस्या हो सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने वित्त को लेकर सतर्क रहें और जल्दबाज़ी में पैसों से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। साथ ही, बिना सोचे-समझे पैसे न खर्च करें।

अगर बात करें बुध मार्गी के सकारात्मक पक्ष के बारे में, तो तुला राशि के जिन जातकों ने लंबी दूरी की यात्रा या विदेश यात्रा पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें इस मार्ग में समस्याओं और बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था। अब यह समय इन योजनाओं को आगे ले जाने के लिए उत्तम रहेगा, फिर भी आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखना होगा और उस हिसाब से अपना बजट तैयार करना होगा। कोशिश करें कि बजट से बाहर न जाएं, अन्यथा आपको भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने ससुराल वालों का हर कदम पर साथ मिलेगा और साथ ही, यदि आपके पिता एवं गुरु के साथ कोई विवाद चल रहा है, तो अब वह दूर हो जाएगा।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी के पौधे को पानी दें और एक तुलसी की पत्ती का सेवन करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में बुध देव ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके लग्न भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर आपके लिए कई तरह से फलदायी साबित होंगे। बुध की मार्गी चाल आपको आर्थिक लाभ प्रदान करेगी और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। साथ ही, सामाजिक जीवन में सबकी नज़रें आप पर होंगी। अगर आपका अपने बड़े भाई-बहन और मामा आदि के साथ किसी तरह का कोई विवाद या तनाव चल रहा है, तो अब वह दूर होगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी।

जैसे कि हमने आपको बताया कि बुध आपके आठवें भाव के स्वामी भी हैं। ऐसे में, यह आपके व्यक्तित्व में बदलाव लेकर आएंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपके बातचीत करने के तौर-तरीके और सेंस ऑफ ह्यूमर में बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा। हालांकि, वृश्चिक राशि वालों को अपनी सेहत के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको त्वचा संक्रमण, यूटीआई, तंत्रिका तंत्र आदि से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को अपना गुस्सा नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है। वृश्चिक राशि के जिन जातकों की रुचि गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष, टैरो रीडिंग और अंकज्योतिष आदि में है, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा।

उपाय: छात्रों और जरूरतमंद बच्चों को किताबें दान में दें और संभव हो, तो पढ़ाई में उनकी मदद करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके बारहवें भाव में मार्गी हो जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, हम कह सकते हैं कि धनु राशि के जातकों के लिए बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर आपको व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में राहत प्रदान करेंगे। हालांकि, आप जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, उनका समाधान पूरी तरह से नहीं होगा क्योंकि बुध आपके बारहवें भाव में मार्गी हो रहे हैं और इस भाव में वह अपनी शक्तियां खो बैठेंगे।

बुध मार्गी की अवधि में इस बात की प्रबल संभावना है कि आपके पार्टनर को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, चिकित्सा पर होने वाले खर्चो में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, पेशेवर जीवन में भी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी आपको व्यापार के क्षेत्र में किसी भी तरह के जोखिम लेने से बचना होगा। धनु राशि वालों को इस समय अपने वरिष्ठों के सामने अपने विचार शेयर करने और उनसे बातचीत करने में थोड़ी परेशानी आने की आशंका है। बुध की मार्गी चाल के दौरान आपको किसी भी तरह का कर्ज़ लेने या देने से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय: छात्रों और जरूरतमंद बच्चों को किताबें दान में दें और संभव हो, तो पढ़ाई में उनकी मदद करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली में बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। कुंडली में ग्यारहवां भाव धन लाभ, इच्छाओं, बड़े भाई-बहन और चाचा आदि का होता है। ऐसे में, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर मकर राशि वालों के जीवन में राहत लेकर आएंगे। इस समय आपको अपनों का साथ मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप धन से जुड़े मामलों पर काम करते हुए नज़र आएंगे। यदि आपने पैसों से जुड़ा कोई बड़ा फैसला रोका हुआ हैं, तो अब वह निर्णत आप ले सकते हैं।

बुध की मार्गी अवस्था में मकर राशि वाले अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे और जीवन में आने वाली हर समस्या को पार करने में सक्षम होंगे। अगर बीते दिनों में सामाजिक जीवन में या बड़े भाई-बहनों या फिर मामा आदि के साथ किसी तरह का कोई विवाद चल रहा था, तो अब आपको उससे मुक्ति मिल जाएगी। बुध की वक्री चाल के दौरान अगर आपके पिता का स्वास्थ्य कमज़ोर रहा था, तो वह उन सभी समस्याओं से उबर सकेंगे जिसके चलते आपको उनके स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा।

उपाय: प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 02 जनवरी 2024 को आपके दसवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। कुंडली में दसवां भाव पेशे और कार्यस्थल को दर्शाता है। ऐसे में, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर आपको पेशेवर जीवन में चल रही समस्याओं से राहत दिलाने का काम करेंगे। कुंभ राशि के जो जातक हाल-फिलहाल में ग्रेजुएट हुए हैं और करियर को शुरू करने के लिए इंटर्नशिप या नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह समय श्रेष्ठ रहेगा।

बुध मार्गी की अवधि में इन लोगों को अपने पेशेवर जीवन में अचानक से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह समय उन लोगों के लिए अच्छी रहेगा जो ज्योतिषी, रिसर्चर, डाटा एनालिस्ट या डेटा साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। कुल मिलाकर, बुध की मार्गी चाल कुंभ राशि वालों के लिए शानदार रहेगी और यह आपके लिए खुशियां लेकर आएगी। लेकिन, फिर भी हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि जल्दीबाज़ी में कोई भी निर्णयों लेने से बचें और सकारात्मक परिणाम पाने के लिए सोच-समझकर काम करें।

उपाय: घर और कार्यक्षेत्र में बुध यंत्र की स्थापना करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में और आपके नौवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। कुंडली में नौवां भाव धर्म, पिता, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थ यात्रा और भाग्य आदि का प्रतिनिधित्व करता है। इसके परिणामस्वरूप, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर मीन राशि के जातकों को घर-परिवार और शादीशुदा जीवन में चल रही समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेंगे। इस राशि के विवाहित लोगों को यदि अपनी माता और पत्नी के बीच चलने वाली जंग का सामना करना पड़ रहा था, तो अब वह राहत की सांस ले सकेंगे क्योंकि अब इन समस्याओं का अंत हो जाएगा। लेकिन, अगर आपकी माता या पार्टनर को स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ रहा था, तो बुध मार्गी के दौरान उनके स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा।

घर के उपकरण ख़राब होने, वाहन को नुकसान पहुंचने या फिर परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य कमज़ोर रहने की वजह से आपका जो खर्चे बढ़ गए थे, अब वह काबू में आ जाएंगे। अगर आपका पिता और गुरु के साथ कोई विवाद या मतभेद चल रहा था, उसका भी अंत हो जाएगा। बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर संकेत कर रहे हैं कि मीन राशि वालों के घर का माहौल धार्मिक बना रहेगा या फिर आप घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा, हवन आदि करवाने की योजना बनाते हुए नज़र आ सकते हैं। संभव है कि यह जातक अपनी माता या जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाएं। हालांकि, इस अवधि में आपको अपने बिजनेस पार्टनर या जीवनसाथी का हर कदम पर साथ मिलेगा जिसके चलते पेशेवर जीवन में आप आत्मविश्वास से भरे दिखाई देंगे। ऐसे में, आप कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Talk to Astrologer Chat with Astrologer