बुध का वृषभ राशि में गोचर (31 मई 2024)

Author: Acharyaa Kriti | Updated Mon, 06 May 2024 11:18 AM IST

बुध का वृषभ राशि में गोचर 31 मई 2024 को होगा। इस दौरान बुध वृषभ राशि में 12:02 पर गोचर कर जाएंगे। बुध को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध ग्रह बुद्धि, संचार क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति पर शासन करता है। इसके अलावा यह ग्रह जीवन के विभिन्न तत्वों तक फैला हुआ है। हमारे आसपास की दुनिया के प्रति हमारी बातचीत करने की शैली, धारणा और प्रतिक्रिया को बुध ग्रह ही आकार देता है। जहां मिथुन और कन्या राशि का शासन बुध ग्रह के पास है वहीं यह ग्रह हमारे सामूहिक चेतना में गहरा बदलाव लाने के लिए भी जाना जाता है। 31 मई 2024 को बुध का एक महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। यूं तो बुध के इस गोचर का प्रभाव देश-दुनिया और हर एक जातक पर देखने को मिलेगा हालांकि मेष राशि, कन्या राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि और तुला राशि के तहत पैदा होने वाले जातकों को विशेष रूप से बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव महसूस होगा क्योंकि बुध की गति इन राशियों की ऊर्जा के साथ गहराई से प्रतिद्वनित होती है।


2024 में कब-कब होगा बुध गोचर और आपको कैसे करेगा प्रभावित? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें जवाब

अपने इस विशेष लेख में आज हम चंद्र राशियों पर आधारित भविष्यवाणी देने जा रहे हैं। साथ ही यहां जानेंगे बुध का वृषभ राशि में गोचर आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेगा।

Click Here To Read In English: Mercury Transit In Taurus

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे घर का स्वामी है और बुध का वृषभ राशि में गोचर आपके दूसरे घर में होने जा रहा है।

इस गोचर के परिणाम स्वरुप मेष राशि के जातकों को अपने करियर और वित्तीय जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपकी एकाग्रता में भी कमी देखने को मिलेगी जिससे काम पर आपका समग्र प्रदर्शन प्रभावि त नजर आएगा।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको नुकसान होने की भी आशंका है और आपके विकास की गति धीमी होने की भी संभावना है।

आर्थिक तौर पर खर्चों और मुनाफों के बीच संतुलन बनाने में आपको परेशानियां उठानी पड़ेगी। साथ ही वित्तीय प्रबंधन भी आपके तनाव को बढ़ाने का काम करेगा। इस अवधि के दौरान धन लाभ होने की संभावना है। साथ ही लंबे समय से लंबित वित्तीय मामलों में भी आपको कोई हल मिल सकता है।

रिश्तों के मोर्चे पर बात करें तो तनाव होने की संभावना है। खास तौर पर पारिवारिक और संपत्ति से जुड़े मामलों को देखें तो। इसमें संचार से संबंधित कुछ परेशानियां आपके जीवन में उठ सकती हैं जिससे जीवनसाथी के साथ आपकी बहस होने की आशंका है। ऐसे में आप दोनों को सामंजस्य बनाए रखने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे। जुड़ाव का असर अस्थाई रूप से आप दोनों के बीच से इस अवधि में नज़र आ सकता है। इसके लिए कठिन दौर से निकलने के लिए धैर्य के साथ काम करें। इसके अलावा परिवार में नए सदस्यों के आगमन जैसी अच्छी खबर और संतुष्टि आपके जीवन में आ सकती है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य के मोर्चे पर मेष राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान तटस्थ परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको तंत्रिका तंत्र से संबंधित परेशानियां, कमजोरी आदि भी हो सकती है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है। जरूरत पड़े तो डॉक्टर से भी परामर्श अवश्य लें।

उपाय: भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है और आपके लिए इस गोचर के दौरान पहले घर में आ जाएगा।

बुध का वृषभ राशि में गोचर करियर के मोर्चे पर आपके जीवन में कुछ रुकावट आदि लेकर आ सकता है। साथ ही आपको नौकरी के अवसर से मिलने वाले लाभ में मुश्किल उठानी पड़ सकती है। कार्य में बुधिमता और कौशल के उपयोग और विविधता नजर आएगी जिससे पेशेवर जीवन में आपको सफलता मिलेगी।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस गोचर के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग सकती है। साथ ही आप पर्याप्त मात्रा में लाभ भी कमाएंगे। अच्छे कॉर्पोरेट रिश्ते बनाए रखने की क्षमता समग्र कल्याण और सफलता में योगदान देगी। कुछ चुनौतियों के बावजूद व्यक्ति कार्य संबंधित मामलों को चतुराई और दक्षता के साथ पूरा करने में कामयाब होंगे।

आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो वृषभ राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। पैसे कमाने के प्रति आपकी जागरूकता बढ़ेगी जिससे विवेकपूर्ण वित्तीय फैसले और संभावित रूप से ज्यादा बचत होने की संभावना नजर आ रही है। यह अवधि इस राशि के जातकों को वित्तीय अवसरों का लाभ उठाने और अपनी आर्थिक भलाई को सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

रिश्ते के मोर्चे पर बात बात करें तो वृषभ राशि के जातक अपने प्रियजनों के साथ सामंजस्य बनाए रखने और अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए तैयार नजर आएंगे। आप उनके साथ गुणवत्ता पूर्ण समय व्यतीत करेंगे जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और भावनात्मक रिश्ते मजबूत होंगे। यह गोचर परिवार और प्रियजनों के साथ यादगार पल व्यतीत करने के महत्व पर जोर देने वाला है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो वृषभ राशि में बुध के इस गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातकों को मजबूत कल्याण प्राप्त होगा अर्थात आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। हालांकि आंखों में जलन जैसे छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

उपाय: पक्षियों को मूंग की दाल खिलाएं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान मोक्ष और व्यय के बारहवें घर में आ जाएगा।

बुध का वृषभ राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों को अपने काम और अनुभव में कुछ रुकावटें, मान्यता और प्रेरणा की कमी के रूप में परेशानियां दे सकता है। इसके परिणाम स्वरुप आपको असंतोष और साथ ही समग्र खुशी और दक्षता में कुछ कमी देखने को मिलेगी।

इस राशि के जो जातक व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए बुध का गोचर कड़ी प्रतिस्पर्धा और चुनौती लेकर आने वाला है। वित्तीय घाटे और व्यावसायिक प्रयासों में प्रगति की कमी के चलते आपको लाभ कम मिलेगा।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो जातकों का बढ़ा हुआ खर्च विशेष तौर पर चिकित्सा से संबंधित खर्च आपको परेशानी में डाल सकता है। साथ ही आप अपने दायित्व को पूरा करने के लिए कहीं से धन उधार लेने की स्थिति में भी फंस सकते हैं। जातकों को इससे थोड़ा बोझिल अवश्य महसूस होगा। ऐसे में स्थिरता बनाए रखने के लिए आप कुछ वित्तीय ऋण लेते नजर आएंगे।

रिश्ते के मोर्चे पर जातकों को व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य और समझ की कमी महसूस हो सकती है। जीवनसाथी के साथ विवाद और संचार समस्याएं आपको परेशान करने वाली है जिससे बहस और भावनात्मक अशांति देखने को मिलेगी।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर के द्वारा दौरान गले में संक्रमण और आंखों में जलन उठानी पड़ेगी। हालांकि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं तो नहीं होगी लेकिन छोटी-मोटी बीमारियां आपको समय-समय पर परेशान कर सकती हैं। इन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी।

उपाय: रोजाना श्री सूक्त का पाठ करना और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जल दान करना आपके जीवन से चुनौतियों को कम करने और सकारात्मक ऊर्जा को आपके जीवन में आकर्षित करने में मददगार साबित होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें घर का स्वामी है और अब आपके भौतिक लाभ और इच्छा के 11वें घर में गोचर कर जाएगा।

बुध का वृषभ राशि में गोचर करियर के मोर्चे पर इस राशि के जातकों को अनुकूल और चुनौती पूर्ण दोनों ही तरह के परिणाम देने वाला है। जबकि आपके जीवन में यह एक नए अवसर लेकर आएगा। इस राशि के कुछ जातकों को नौकरी में बदलाव यहां तक की नौकरी छूटने का सामना भी करना पड़ सकता है जिससे आपको असंतुष्टि और अनिश्चितता की भावना परेशान करेगी।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो कर्क राशि के जातकों को मध्यम लाभ प्राप्त होगा। हालांकि आय और व्यय के बीच संतुलन बनाने में आपके संघर्ष करना पड़ सकता है। वित्तीय नुकसान और संभावित झटकों का जोखिम भी आपके जीवन में बना हुआ है इसलिए इस अवधि के दौरान अनावश्यक खर्च और यात्रा करने से बचें।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो कर्क राशि के जातकों को आवश्यक समायोजन करके अपने रिश्ते में सुखद संचार और सामंजस्य बढ़ाए रखने की सलाह दी जाती है। इस गोचर के दौरान रिश्तों में आपसी समझ और खुशी सुनिश्चित करना आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो कर्क राशि के जातकों को इस अवधि में छोटी-मोटी बीमारियां जैसे नाक बंद होना या गले में संक्रमण हो सकता है। हालांकि आप इससे जल्दी ही उभर भी जाएंगे और इस अवधि के दौरान कोई प्रमुख स्वास्थ्य समस्या भी नहीं होगी।

उपाय: बुध से संबंधित मंत्र 'ॐ बुधाय नमः' का जाप करने से इस गोचर के नकारात्मक प्रभावों को आप अपने जीवन से कम कर सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और अब इस गोचर के दौरान आपके नाम, प्रसिद्धि और मान्यता के दसवें घर में आ जाएगा।

बुध का वृषभ राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों को समृद्धि प्राप्त करने में कुछ चुनौतियां देने वाला है। साथ ही इस दौरान आपको भाग्य का भी पूरा साथ नहीं मिल पाएगा। आपको उचित अनुसंधान और योजना के साथ योजना बनाकर और अधिकतम लाभ और खुशी के लिए व्यवसायिकता के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचना महत्वपूर्ण रहेगा।

करियर के मोर्चे पर आपको अपने प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त करने में काम का दबाव और चुनौतियां उठानी पड़ सकती हैं। इस अवधि को सफलतापूर्वक पार करने के लिए कुशलता पूर्वक कार्य की योजना बनाना और व्यवस्थित रहना आवश्यक रहेगा।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएंगे इसलिए आपको चुनौतियों से पार पाने और सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी व्यावसायिक रणनीतियों को बदलने की आवश्यकता पड़ेगी।

आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो सिंह राशि के जातकों को इस दौरान खर्च और नुकसान दोनों ही उठाने पड़ सकते हैं। निवेश जैसे बड़े वित्तीय निर्णय इस दौरान लेने से बचें अन्यथा इससे आपको अनुकूल परिणाम नहीं मिलेगा। इस दौरान आपकी कमाई चुनौती पूर्ण साबित हो सकती है।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो इस राशि के जातक सामंजस्य बनाए रखने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते हैं खासकर अपने जीवन साथी के साथ संचार और समझ की कमी के चलते। इस गोचर के दौरान आपके जीवन में कलह क्लेश होने की आशंका है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो सिंह राशि के जातकों को गले और त्वचा से संबंधित परेशानियां उठानी पड़ सकती है। इसके लिए आपको निवारक उपाय करने और समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रख पाएंगे।

उपाय: बुध दोष या बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव का स्वामी है और अब यह आपके धर्म, आध्यात्मिकता और उच्च अध्ययन के नवम भाव में गोचर करने जा रहा है।

बुध का वृषभ राशि में गोचर इस राशि के जातकों को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कराने में मददगार साबित होगा। आप अपने काम से अपने वरिष्ठों को खुश करने और उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने में कामयाब होंगे। इस दौरान कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद ही शुभ रहने वाला है।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आप बेहद ही ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको किसी नई नौकरी का अवसर भी प्राप्त हो सकता है जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। बुध का वृषभ राशि में गोचर आपको अपने काम में उच्च सिद्धांत प्रदान करने में अनुकूल साबित होगा।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस दौरान उच्च मुनाफा होगा और आप आगे कोई नया व्यवसाय या उद्यम भी शुरू कर सकते हैं और इस गोचर अवधि के दौरान इसमें आप सफल भी होंगे। आप अपने व्यवसाय के लिए नई रणनीतियां तैयार करेंगे ताकि आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ उचित प्रतिस्पर्धा करने में कामयाब हो सकें। भाग्य पूरे समय आपके साथ रहेगा। इस राशि के जातकों पर भाग्य की विशेष कृपा नजर आएगी।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो कन्या राशि के जातकों के लिए यह अवधि स्थिरता और बचत में वृद्धि के संकेत दे रही है। आय का प्रवाह खर्चों से ज्यादा होगा जिससे आप आत्मविश्वास और संतुष्टि के साथ निवेश करने में कामयाब होंगे। कुल मिलाकर कन्या राशि के जातकों को इस अवधि के दौरान थोड़ा सतर्क रहना होगा।

बात जब रिश्ते और वित्त की आती है तो आपको थोड़ा अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस अवधि के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य और आनंदमय समय का लुफ्त उठाएंगे और अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंगे। आप दोनों का प्यार और स्नेह दूसरों के लिए उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा जिससे आपके जीवन में संतुष्टि और संतोष बढ़ेगा। इस राशि के जातकों के परिवार में मधुरता और सौहार्द बढ़ेगी।

इस गोचर के दौरान स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। आपके अंदर उच्च ऊर्जा स्तर रहेगी। विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की आपकी क्षमता आपके समग्र कल्याण और जीवन शक्ति में योगदान देगी।

उपाय: बुध का संबंध हरे रंग से जोड़कर देखा जाता है इसलिए हरे रंग के कपड़े या ऐसी चीज ज्यादा से ज्यादा धारण करें। इससे आपको इस गोचर के लाभकारी परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान अचानक हानि/ लाभ, दीर्घायु के अष्टम भाव में गोचर कर जाएगा।

इस गोचर के दौरान आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं में चुनौती और अप्रत्याशित मोड का सामना करना पड़ सकता है। काम में आपको भाग्य और उचित मान्यता की कमी मिलेगी। हालांकि इसके बावजूद आप अप्रत्याशित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विशेष रूप से विरासत आदि के रूप में जिससे आपको कुछ संतुष्टि प्राप्त होगी।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो तुला राशि के जातकों को अप्रत्याशित बदलाव उठाने पड़ सकते हैं जैसे की नौकरी में बदलाव या फिर कोई स्थानांतरण। हालांकि की यह परिवर्तन हमेशा मनचाही संतुष्टि लेकर आयें ऐसा मुमकिन नहीं है।

व्यावसायिक उपक्रमों को अज्ञात प्रतिकूल परिस्थितियों से वित्तीय असफलताओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आपको सावधान रहने और उचित प्रबंधन अपने की सलाह दी जाती है।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो तुला राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान खर्चों में वृद्धि का सामना करना पड़ेगा जिससे आपके जीवन में वित्तीय तनाव बढ़ सकता है। यात्रा के दौरान होने वाले किसी भी तरह के नुकसान और अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों से आपकी वित्तीय चिंता बढ़ने वाली है। ऐसे में आपको सावधानीपूर्वक बचत और वित्तीय योजना बनाने की आवश्यकता पड़ेगी।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे संभावित अहंकार, टकराव, प्रेम की कमी देखने को मिलेगी।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं में तनाव संबंधित परेशानियां या तांत्रिक संबंधित परेशानियां होने की आशंका है। इसके अलावा इस अवधि के दौरान आंख की बीमारियां आपकी परेशानियां बढ़ा सकती हैं।

उपाय: दान के काम में शामिल हों और जरूरतमंद लोगों को दान करें। विशेष रूप से बुधवार को बुध ग्रह से संबंधित दान करना आपके लिए शुभ साबित होगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और अब यह आपके विवाह और साझेदारी के सप्तम भाव में गोचर करने जा रहा है।

इस गोचर के दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को चुनौतियों और अवसर अर्थात मिश्रित परिणाम का सामना करना पड़ेगा। विशेष रूप से आपको अपने रिश्ते और वित्तीय मामलों में यह मिश्रित परिणाम हासिल होंगे। इस अवधि में आपको कुछ लाभ भी मिलने की संभावना है लेकिन आपको सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाए रखने में खर्च और कठिनाई भी उठानी पड़ेगी।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो जातकों को वरिष्ठों और सहकारियों के साथ काम के दबाव और तनावपूर्ण रिश्ते का अनुभव होगा। कड़ी मेहनत के बावजूद आपको पहचान या श्रेय नहीं मिलेगी जिससे आपको निराशा उठानी पड़ सकती है।

इस राशि के जो जा तक व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरुप आपकी मुनाफे में कमी और अप्रत्याशित असफलताएं जीवन में खड़ी होने वाली है।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो वृश्चिक राशि के जातकों को बुध गोचर के दौरान सावधानी बरतनी की आवश्यकता पड़ेगी और उन्हें विशेष रूप से नए निवेश के संबंध में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचने के लिए बुद्धिमता से कदम उठाने की सलाह दी जाती है। जोखिम को कम करने और स्थिरता बनाए रखने के लिए अच्छी वित्तीय योजना बनाना आपके लिए अति आवश्यक रहने वाला है।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो वृश्चिक राशि के जातकों को गलतफहमी और संघर्षों का सामना करना पड़ेगा जिससे आपके जीवनसाथी के साथ खुशियों में कमी देखने को मिलेगी। आपके लिए प्रभावी ढंग से बातचीत करना और किसी भी मुद्दे को धैर्य से समझ कर उसको हल करना महत्वपूर्ण रहने वाला है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो वृश्चिक राशि के जातकों को गले के संक्रमण और सिर दर्द के प्रति सावधान रहना होगा। यह इस अवधि के दौरान आपको परेशान करने वाले हैं। इस राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें और जितना हो सके नकारात्मकता से दूर रखें। कोई भी फैसला बुद्धिमानी से लें तभी आप इस समय अवधि से आसानी से निकल पाएंगे।

उपाय: ध्यान और योग का अभ्यास करने से आपके मन को शांति प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है और अब यह आपके ऋण, मुकदमेबाजी और शत्रु के छठे घर में गोचर करने जा रहा है।

इस गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों को रिश्तों और वित्तीय मामलों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपके करियर और शैक्षिक क्षेत्र में विकास और सफलता के अवसर भी आपको प्राप्त होंगे।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो धनु राशि के जातकों को रूकावटों और काम के दबाव का सामना करना पड़ेगा जिससे आपके जीवन में संतुष्टि और प्रगति में कमी आएगी इसीलिए इस अवधि में सावधानी पूर्वक योजना और दृढ़ता बनाए रखना आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें बढ़े हुए खर्चों और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा जिससे मुनाफा कमाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो वित्तीय स्थिरता में आपको थोड़ी चुनौती उठानी पड़ सकती है साथ ही नुकसान से बचने के लिए आपको कोई भी निवेश या बड़ा फैसला लेते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। चुनौतियों के बावजूद धनु राशि के जातक बाधाओं को पार करने में और अपने पेशेवर और शैक्षिक कार्य में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। टॉप मूल्य वित्तीय प्रबंधन और केंद्रीय प्रयासों में साझेदारी और साहस से आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो इस राशि के जातकों को वैवाहिक जीवन में कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय या फिर व्यावसायिक सहयोगियों के साथ रिश्ते में कुछ समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं जिसके चलते संभावित रूप से कानूनी कार्यवाही या फिर अलगाव की स्थिति आने पर बातचीत करना इन परेशानियों से आपको हल दिला सकता है। इन परेशानियों को रोकने के लिए आपको कूटनीतिक रवैया अपनाने की जरूरत पड़ेगी।

स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो पैरों और जांघों में दर्द जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती हैं जो मुमकिन है कि आपके अंदर कम ऊर्जा स्तर और तनाव के चलते उत्पन्न हो। जातकों को अपनी देखभाल को प्राथमिकता देने और इस अवधि के दौरान शारीरिक परेशानी को कम करने के उपाय तलाशने की सलाह दी जाती है।

उपाय: भगवान गणेश को दूर्वा घास अर्पित करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बुध नवम और छठे भाव का स्वामी है और अब आपके प्यार, रोमांस और संतान के पांचवे घर में गोचर करने जा रहा है।

बुध का वृषभ राशि में गोचर मकर राशि के जातकों या लड़कों को आध्यात्मिक विकास और व्यक्तिगत विकास की अवधि का अनुभव कराएगा। पंचम भाव में बुध का यह गोचर जीवन के विभिन्न पहलुओं में उन्नति और पूर्णता लेकर आएगा।

मकर राशि के जातकों के लिए करियर के मोर्चे पर उल्लेखनीय वृद्धि और उन्नति के अवसर मिलने की उच्च संभावना बन रही है। खासकर विदेशी भूमि पर पदोन्नति से आपके पेशेवर प्रयासों में खुशी और संतुष्टि मिलेगी।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें आशाजनक रिटर्न और नए अवसर प्राप्त होंगे।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो सट्टा निवेश आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। फिर भी निवेश के अनुभव से पहले उचित शोध करके ही कोई कदम आगे बढ़ाने की सलाह दी जाती है।

इस गोचर के दौरान पैसे बचाने के अवसर भी आपके लिए अनुकूल रहेंगे।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो विशेष रूप से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में सामंजस्य और संतुष्टि प्राप्त होगी। जो लोग प्रेम में है उन्हें अपने रिश्ते में रहते हुए विवाह के अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका प्रेम और रिश्ता और भी मजबूत बनेगा।

स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो बढ़ी हुई ऊर्जा और उत्साह के चलते इस गोचर के दौरान आपका स्वास्थ्य और जीवन शक्ति शानदार रहने वाली है। हालांकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आएंगी जिन्हें आप आसानी से दूर कर सकते हैं और व्यक्तिगत विकास और कल्याण पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

उपाय: बुध ग्रह की अशुभता को शांत करने के लिए मुमकिन हो तो बुधवार का व्रत करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम और पंचम भाव का स्वामी है और अब यह आपके आराम, माता और सुख के चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहा है।

बुध का वृषभ राशि में गोचर के दौरान कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल और प्रतिकूल दोनों तरह के परिणाम प्रदान करेगा। चतुर्थ भाव में बुध का गोचर जीवन के विभिन्न पहलुओं विशेष रूप से पारिवारिक मामलों और करियर में उतार-चढ़ाव लाता है।

करियर के मोर्चे पर जातकों को मध्यम प्रकृति का सामना करना पड़ेगा लेकिन वरिष्ठों और व्यवसाय में लगे जातकों के साथ काम के दबाव और विवादों की भी उम्मीद नजर आ रही है। आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा, चुनौती आदि भी उठानी पड़ेगी और इसलिए रणनीतिक निर्णय लेने में प्रभावी योजना या इन बाधाओं को सफलतापूर्वक पार करने के लिए आपको उचित राह अपनाने और लाभ और हानि के मिश्रण का सामना करने की स्थिति भी मिलने वाली है।

वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो यह समय संपत्ति में निवेश करने या दीर्घकालिक लाभ से संबंधित संपत्ति से दोबारा लेने का बहुत अनुकूल समय साबित होगा। इस अवधि में जातकों को कुछ खर्चों का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन वहीं आपको धन बचत के अवसर भी प्राप्त होंगे। अप्रत्याशित खर्चों को पूरा करने के लिए धन का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना महत्वपूर्ण रहेगा। वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए विवेक और सावधानी पूर्वक बचत बनाने की सलाह दी जाती है।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो इस राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम मिलेंगे क्योंकि यह परिवार के बारे में चिंतित हैं इसलिए जातकों को कुछ मुद्दों का समाधान भी मिल सकता है। जातक अपने परिवार के लोगों के साथ अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रखने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते हैं। कोई भी चुनौती अगर आपके जीवन में खड़ी होती है तो उसका हल निकालने के लिए बातचीत का सहारा लें।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो जातकों को उचित देखभाल करनी होगी क्योंकि आपको गले, पाचन में संक्रमण आदि के संदर्भ में ध्यान देने की आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि ऐसी समस्याओं जैसी छोटी-मोटी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। हालांकि कोई बड़ा खतरा इस दौरान आपके जीवन में नहीं आएगा।

उपाय: बुधवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें या विष्णु पुराण का पाठ करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान छोटी यात्रा, भाई बहन के तीसरे भाव में आ जाएगा।

बुध का वृषभ राशि में गोचर मीन राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम प्रदान करेगा। विशेष रूप से करियर, आर्थिक पक्ष, रिश्ते और स्वास्थ्य मोर्चों पर।

करियर के मोर्चे पर बात करें तो जातकों को इस अवधि में मध्यम वृद्धि और नौकरी में संभावित बदलाव प्राप्त हो सकते हैं। कुछ लोग बेहतर करियर की तलाश के लिए विदेश में स्थानांतरित होने के अवसरों का लाभ भी उठाते नजर आने वाले हैं। जबकि कुछ जातकों को वर्तमान भूमिकाओं या स्थिति में बदलाव प्राप्त हो सकता है।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें यह गोचर मध्यम मुनाफा तो देगा लेकिन साथ ही आगे बढ़ने में चुनौतियां भी लेकर आएगा। इस अवधि के दौरान आपके व्यावसायिक प्रयासों को बनाए रखने और विस्तारित करने के लिए रणनीतिक योजना और प्रभावी प्रबंधन बनाना अनिवार्य रहेगा।

आर्थिक मोर्चे पर बात करें तो जातकों को लाभ और खर्च दोनों उठाने पड़ेंगे। इस गोचर के दौरान आर्थिक रूप से उन्नति के अवसर आपको प्राप्त होंगे। साथ ही संभावित नुकसान से सावधान रहने की भी सलाह दी जा रही है। विशेष तौर पर यात्रा के दौरान।

रिश्ते के मोर्चे पर बात करें तो जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ बहस और संचार में कमी का सामना करना पड़ सकता है। यह चुनौतियां गलतफहमी और रिश्ते में समझ की कमी की वजह से उत्पन्न होंगी जिन्हें हल करने के लिए धैर्य और खुले संचार की आवश्यकता पड़ेगी।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो जातकों को गले में संक्रमण और त्वचा की समस्या जैसी संभावित समस्याओं के साथ औसत स्वास्थ्य का अनुभव होगा। हालांकि कोई प्रमुख स्वास्थ्य संबंधित चिंताएं नहीं होगी फिर भी आपको अपने देखभाल को प्राथमिकता देने और आवश्यक हो तो चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी जा रही है।

उपाय: बुधवार के दिन बच्चों या छोटे विद्यार्थियो को भोजन या फिर मिठाई अवश्य खिलाएँ।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Talk to Astrologer Chat with Astrologer