बुध का धनु राशि में गोचर (7 जनवरी 2024)

Author: Acharyaa Parul | Updated Mon, 25 Dec 2023 03:09 PM IST

एस्ट्रोसेज का यह विशेष आर्टिकल आपको बुध का धनु राशि में गोचर के बारे में जानकारी प्रदान करेगा जो कि 07 जनवरी 2024 की शाम 08 बजकर 57 में होने जा रहा है। बुध के धनु राशि में प्रवेश से राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर कैसा होगा असर? इस बारे में जानने से पहले हम बात करेंगे ज्योतिष में बुध का महत्व। साथ ही जानेंगे, इसके प्रभाव से बचने के उपाय।


विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करें और जानें बुध का मकर राशि में गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बुध ग्रह की चाल एवं स्थिति में तेज़ी से परिवर्तन देखने को मिला है। विशेषकरवृश्चिक राशि और धनु राशि में कई बार गोचर कर चुके हैं। सबसे पहले बुध ने 27 नवंबर 2023 को धनु राशि में गोचर किया था, फिर बुद्धि के कारक ग्रह बुध 13 दिसंबर 2023 को ही इसी राशि में वक्री हो गए थे। इसके बाद पुन: अपनी राशि परिवर्तन करते हुए 28 दिसंबर 2023 को वृश्चिक राशि में प्रवेश किया और 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में ही मार्गी हो गए थे। अब 07 जनवरी को बुध का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है।

ज्योतिष में बुध और धनु राशि का महत्व

बुध ग्रह व्यक्ति के जीवन में अंतर्दृष्टि, याददाश्त और सीखने की क्षमता को दर्शाता है। साथ ही, यह चीज़ों को ग्रहण करने की क्षमता, वाणी, भाषा और फाइनेंस व बैंकिंग से जुड़े क्षेत्रों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही, इन्हें व्यक्ति के शरीर में तंत्रिका तंत्र, आंत, बाहें, मुंह, जीभ, इन्द्रियों, समझने की क्षमता, विवेक और अभिव्यक्ति आदि पर भी नियंत्रण प्राप्त है। बुध छोटी दूरी की यात्रा, लगातार की जा रही यात्राएं, शिक्षक, संचार, राइटिंग, प्रिंटिंग, स्टेशनरी, सचिव, सेक्रेटरी, कॉरेस्पोंडेंट, मेल करना आदि से जुड़े कामों को दर्शाते हैं। बुध देव को बुधवार का दिन समर्पित है और धातुओं में इनको तरल धातु पर स्वामित्व प्राप्त है। इनका प्रिय रंग हरा है और इन्हें प्रसन्न करने के लिए पन्ना रत्न धारण किया जाता है।

अब बात करते हैं धनु राशि कि तो वैदिक ज्योतिष में राशि चक्र की नौवीं राशि धनु है, जो अग्नि तत्व की राशि है और स्वभाव से दोहरी व पुरुष तत्व की राशि है। समृद्धि, प्रेरणा, ज्ञान और सौभाग्य यह सभी धनु राशि के कारक है। बुध का धनु राशि में गोचर विशेषज्ञों, मार्गदर्शकों और टीचर्स आदि के लिए अनुकूल साबित होगा और इस दौरान आप दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। हालांकि धनु राशि में बैठे बुध जातकों को कैसे परिणाम देंगे, यह बात पूरी तरह से किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध की दशा और स्थिति पर निर्भर होगी।

To Read in English Click Here: Mercury Transit In Sagittarius (07 Jan 2024)

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी व्यक्तिगत चन्द्र राशि अभी जानने के लिए चंद्र राशि कैलकुलेटर का उपयोग करें।

बुध का धनु राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और बुध का धनु राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होने जा रहा है। कुंडली में नौवां भाव धर्म, पिता, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थ स्थल, भाग्य और उच्च शिक्षा का भाव माना गया है। बुध बुद्धि और शिक्षा का कारक है और इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर धर्म और दर्शन से संबंधित नई चीज़ें सीखने की रुचि बढ़ेगी। इस वजह से आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और आप चीज़ों को अच्छे से समझने की कोशिश कर सकेंगे। बुध के नौवें भाव में गोचर के फलस्वरूप मेष राशि के जातक आध्यात्मिक विषयों के बारे में गहराई तक जानने के उत्सुक होते हैं। साथ ही, ये लोग किताबें पढ़ना, आध्यात्मिकता से जुड़े विषयों की खोज करना और लोगों को विभिन्न दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करते हैं। नौवां भाव गुरु, मेंटर और लंबी दूरी की यात्रा का भी भाव है। इस वजह से आध्यात्मिक गुरु और मेंटर आपका मार्गदर्शन करते हुए दिखाई देंगे।

इस दौरान आप लंबी दूरी की यात्राएं करना पसंद करेंगे और इस यात्रा की वजह से आपको विभिन्न संस्कृतियों को जानने और भिन्न-भिन्न जातियों के लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा। बुध तीसरे भाव के स्वामी हैं और इस वजह से आपके संचार कौशल में सुधार देखने को मिलेगा और आप अपने विचारों को प्रभावी ढंग से लोगों के सामने व्यक्त करने में सक्षम होंगे। साथ ही अपने ज्ञान को लोगों से साझा करेंगे। कुल मिलाकर, मेष राशि वालों के लिए यह गोचर अध्यात्म से जुड़े रहस्य और भिन्न-भिन्न संस्कृतियों को जानने की ललक बढ़ाएगा।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी के पौधे को पानी दें और रोज़ाना एक पत्ती का सेवन भी करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 को आपके आठवें भाव यानी कि अचानक से होने वाली घटनाओं, रहस्य, गूढ़ विज्ञान आदि के भाव में होने जा रहा है। जैसे ही बुध आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे वैसे ही आपके अंदर गुप्त और रहस्य विज्ञान से जुड़े क्षेत्रों के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ सकती है क्योंकि आठवां भाव छिपे हुए ज्ञान, परिवर्तन और जीवन व मृत्यु के रहस्यों से जुड़ा है। बुध के प्रभाव से व्यक्ति के भीतर छिपे हुए रहस्यों को जानने के प्रति रुचि पैदा होती है।

इस अवधि आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर जीवन के रहस्य को समझने की कोशिश कर सकते हैं और अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। आठवें भाव से बुध दूसरे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं, जो परिवार और निजी संपत्ति का प्रतिनिधित्व करता है। इसके परिणामस्वरूप आप धन, जीवनसाथी या उनसे जुड़े मामलों में फंस सकते हैं। इस अवधि आप अपरंपरागत तरीकों से या छुपकर अपने वित्तीय को कैसे बढ़ाया जाए इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आशंका है कि ससुराल पक्ष से आपका मेलजोल बढ़े। लेकिन नकारात्मक पक्ष यह है कि यह गोचर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जैसे एलर्जी, त्वचा संबंधित इन्फेक्शन, यूटीआई, निजी अंगों में संक्रमण आदि दे सकता है इसलिए थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।

उपाय: ट्रांसजेंडर्स का सम्मान करें और यदि संभव हो, तो हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां भी दें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के जातकों के लिए लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 को आपके सातवें भाव में होने जा रहा है, जो कि जीवनसाथी और बिज़नेस पार्टनरशिप का भाव है। इसके परिणामस्वरूप, बुध का गोचर आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए फलदायी साबित होगा। लग्न भाव के स्वामी सातवें भाव में प्रवेश करेंगे और ऐसे में, यह उन अविवाहित जातकों के लिए कई अवसर लेकर आएंगे जो कि शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जीवनसाथी चुनने में परेशानी हो रही थी। वे इस अवधि अपनी माता की सहायता से एक योग्य साथी के साथ विवाह कर सकते हैं। वहीं जो जातक पहले से ही शादीशुदा हैं वे अपने जीवनसाथी के साथ इस दौरान यादगार पल बिताने में सफल होंगे।

आपके पेशेवर जीवन की बात करें तो इस गोचर के दौरान आपका झुकाव व्यवसाय करने और कुछ नई डील करने में हो सकता है। आपका अच्छा संचार कौशल व बातचीत करने का तरीका आपके व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इस कारण आपको ऐसे अवसर मिलेंगे जो आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे। लग्न भाव के स्वामी बुध दर्शाते हैं कि इस अवधि आप दूसरों के माध्यम से अपने बारे में जानने की कोशिश करेंगे यानी लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं यह पता लगाने की कोशिश करेंगे। प्रथम भाव यानी लग्न भाव को मुख्य रूप से स्वयं का भाव कहा जाता है और यह दर्शाता है कि आप अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके अलावा, धर्म और दर्शन के बारे में बातचीत करते हुए नजर आएंगे। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सातवें भाव में बुध का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए निजी संबंधों और व्यावसायिक उद्यमों दोनों में साझेदारी के लिए फलदायी साबित होगा।

उपाय: बेडरूम में इनडोर पौधा रखें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध देव आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 को आपके छठे भाव में होने जा रहा है, जो कि शत्रु, स्वास्थ्य, प्रतियोगिता, मामा आदि का भाव है। कर्क राशि के जातकों के लिए जैसे ही बुध आपके छठे भाव गोचर करेंगे, इसके परिणामस्वरूप आपको ऐसा अनुभव हो सकता है कि आप अपने संचार में अधिक विश्लेषणात्मक और आलोचना करने वाले बन गए हैं। इस अवधि काम में आने वाली बाधाओं और रुकावटों का आप बड़ी ही चतुराई और बेहतर रणनीति के साथ सामना करते हुए दिखाई देंगे। यह अवधि वकील व कानून के पेशे से जुड़े जातकों के लिए शानदार साबित होगी।

कर्क राशि के जातक अपने बेहतर संचार कौशल की वजह से अपने विरोधियों व शत्रुओं को मात देंगे और यदि आप किसी कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो इससे बाहर निकलने में सक्षम होंगे। आगे बढ़ते हैं और बारहवें भाव पर बुध की दृष्टि की बात करते हैं, तो यह दर्शा रहा है कि आप इस दौरान विदेशी लोगों व एमएनसी कंपनियों के साथ अपने संचार को बढ़ाएंगे। कर्क राशि के जातक इस अवधि विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे। साथ ही, इस दौरान आपको विदेशी माध्यमों से भी व्यापार में लाभ होगा और नए संपर्कों से व्यापार की वृद्धि होगी। इस अवधि आपको आध्यात्मिक झुकाव महसूस होगा और इसके चलते आपकी रुचि इस ओर बढ़ते हुए दिखाई दिखेगी। स्वास्थ्य की बात करें तो इस गोचर के दौरान आप अपने और अपने जीवनसाथी के सेहत को लेकर चिंतित नजर आएंगे क्योंकि इस दौरान उन्हें कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका खर्च बढ़ सकता है।

उपाय: प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज धन से जुड़े मामलों को नियंत्रित करते हैं क्योंकि यह आपके दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का धनु राशि में गोचर 7 दिसंबर 2024 को आपके पांचवें भाव में होने जा रहा है। कुंडली में पांचवां भाव शिक्षा, प्रेम संबंध, संतान, सट्टेबाजी आदि का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह पूर्व पुण्य भाव भी है। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि बुध आपके वित्त को नियंत्रित करता है और अब ये पांचवें भाव में गोचर कर रहे हैं, जो दर्शा रहा है कि इस अवधि आप पांचवें भाव से संबंधित मामलों जैसे-बच्चों की शिक्षा पर या संतान की जरूरतों और विकास पर अत्यधिक खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, आशंका है कि आप प्रेमी/प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए भी धन ख़र्च करें। यदि कुंडली में आपकी दशा प्रतिकूल हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि आप सट्टेबाजी और शेयर मार्केट में हाथ आज़माने से बचें क्योंकि इस अवधि आपको हानि होने की संभावना है।

यह गोचर उन छात्रों के लिए भी अनुकूल साबित होगा, जो जनसंचार, गणित, कॉमर्स के क्षेत्र से जुड़े हैं या कोई अन्य भाषा सीख रहे हैं। ग्यारहवें भाव में बुध की दृष्टि के परिणामस्वरूप आप अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देंगे। इस दौरान आप अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करेंगे और बड़े पैमाने पर अपने ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, ये जातक अपने ज्ञान का उपयोग करते हुए समाज कल्याण में योगदान दे सकते हैं। आपके लिए नेटवर्किंग और संचार ऐसे साधन है जो आपके उद्देश्य की पूर्ति करेंगे। आप समान विचारधारा वाले व्यक्तियों से जुड़ेंगे और मिलकर लोगों पर अपने ज्ञान से सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। अंत में हम कह सकते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए उच्च और आध्यात्मिक शिक्षा के लिए यह अनुकूल समय साबित होगा।

उपाय: शुक्रवार के दिन माता सरस्वती की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के 5 फूल चढ़ाएं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध आपके दसवें और लग्न भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 7 दिसंबर 2024 को आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। कुंडली में चौथा भाव माता, घरेलू जीवन, घर, वाहन, संपत्ति आदि का भाव है। बुध आपके चौथे भाव में होना दर्शाता है कि इस अवधि में आप घर-परिवार और अपनी माता जी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और आपका सारा ध्यान घरेलू जीवन पर होगा। आप घर-परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। घरेलू खुशी और जीवन के मूलभूत पहलुओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस अवधि आप अपनी माता के साथ खुलकर बातचीत करते हुए नज़र आएंगे और घर का माहौल खुशनुमा बनाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान परिवार के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। आप अपनी तरफ से अपने परिवार के लोगों को अच्छा जीवन और अव्यवस्था को दूर करने की कोशिश करेंगे। जिसके चलते आप घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों, घर को रिनोवेट करवाने, नया घर या नया वाहन आदि खरीदने की योजना बना सकते हैं।

करियर के दसवें भाव पर बुध की दृष्टि घर और पेशेवर जीवन के बीच बेहतर संतुलन बनाए रखेगी। करियर के क्षेत्र में अपने ज्ञान को बढ़ाने और दूसरों के साथ साझा करने की भावना विकसित होगी। यह अवधि आपको सोच समझकर काम में आगे बढ़ने और जिम्मेदारियों को निभाने की सलाह देती है। इस अवधि आपका लक्ष्य अपने काम के माध्यम से अपने करियर में सफलता और प्रतिष्ठा हासिल करना होगा। आप कार्यक्षेत्र में रणनीति बनाकर आगे बढ़ेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर दर्शा रहा है कि आप इस अवधि अपने घर-परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगें।

उपाय: संभव हो, तो बुधवार के दिन 5-6 कैरेट का पन्ना रत्न पंचधातु या सोने की अंगूठी में जड़वाकर पहनें क्योंकि ऐसा करने से आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध आपके बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 को आपके तीसरे भाव में होगा। कुंडली में तीसरा भाव भाई-बहनों, रुचि, छोटी यात्राओं, संचार कौशल आदि का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, वाणी का कारक ग्रह होने के नाते बुध ग्रह का तीसरे भाव में गोचर तुला राशि वालों की वाणी और संचार क्षमता को प्रभावशाली बनाएगा। इस गोचर के दौरान आप स्वयं को विशेष रूप से बातूनी पाएंगे और इस वजह से जानकारी इकट्ठा करने और दूसरों तक साझा करने की इच्छा आपके अंदर जागृत होगी। इस दौरान आपकी ऊर्जा के कारण आपके विचार रचनात्मक होंगे। इसके परिणामस्वरूप जीवन के नए क्षेत्रों की खोज करने में आपकी रुचि बढ़ेगी। तीसरा भाव छोटी दूरी की यात्राओं से भी जुड़ा है और यह दर्शा रहा है कि इस दौरान आप अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाने के उद्देश्य में यात्रा कर सकते हैं।

यह गोचर कम्युनिकेशन, काउंसलिंग, टीचिंग और यात्रा से जुड़े लोगों के लिए शानदार साबित होगा। आप इन गतिविधियों के प्रति झुकाव महसूस कर सकते हैं। आपके बेहतरीन संचार कौशल की वजह से भाई-बहनों या चचेरे भाइयों के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और आप खुलकर उनसे बातचीत करेंगे। वे आपके द्वारा किये गए काम की सराहना करते हुए नज़र आएंगे। तीसरे भाव से बुध नौवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप आपको अपने पिता व गुरु का भी सहयोग प्राप्त होगा।

उपाय: बुधवार के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाएं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 7 जनवरी 2024 को आपके दूसरे भाव में होने जा रहा है, जो कि परिवार, बचत और वाणी आदि का भाव कहा गया है। वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बुध आपके दूसरे भाव में मौजूद होंगे और इस अवधि आपका ध्यान धन, संसाधनों और पारिवारिक वित्त की ओर केंद्रित होगा। इस गोचर के परिणामस्वरूप आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर काम करेंगे। साथ ही, आपकी संचार क्षमता प्रभावशाली होगी और वाणी में मधुरता देखने को मिलेगी। आप दूसरों के साथ अच्छे से बातचीत करने में सक्षम होंगे। इस वजह से परिवार के लोगों के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और आप उनके साथ अध्यात्म से जुड़ी बातें करते हुए नज़र आएंगे। यह गोचर यह भी दर्शाता है कि वृश्चिक राशि के जातक गूढ़ विज्ञान से संबंधित ज्ञान और सेवाओं के माध्यम से अपने धन में वृद्धि करने का रास्ता खोज सकते हैं और इस वजह से जो जातक ज्योतिषी, अंक शास्त्र, टैरो रीडर जैसे क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें इस दौरान लाभ होगा।

बुध का धनु राशि में गोचर नौकरीपेशा जातकों के लिए भी शानदार परिणाम लेकर आ रहा है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति मिल सकती है या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है या आपको अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है। वहीं जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं, उन्हें भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आपको आय के नए स्रोतों से धन लाभ होगा। सुख-सुविधाओं में जीवन व्यतीत करेंगे और साथ ही, आय का प्रवाह बना रहेगा। बुध दूसरे भाव में मौजूद हैं और आपके आठवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं, इसके परिणामस्वरूप आपकी बचत में अचानक से वृद्धि होगी और पार्टनर के साथ आप संयुक्त संपत्ति में निवेश कर सकते हैं।

दूसरे भाव में स्थित बुध की दृष्टि आपके आठवें भाव पर होगी जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी। इसके परिणामस्वरूप, आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों का समर्थन मिलेगा। कुल मिलाकर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए, यह गोचर अधिक अनुकूल रहेगा और आप अपने आर्थिक जीवन में स्थिरता लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, परिवार के लिए भी समय निकालेंगे।

उपाय: बुध के बीज मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 7 जनवरी 2024 को आपके लग्न भाव में गोचर होने जा रहा है। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर बुध की पहले भाव में स्थिति जातक को अत्यंत बुद्धिमान बनाती है और इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाने की इच्छा जागृत हो सकती है। आप तार्किक स्वभाव के होते हैं और आपकी रुचि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में होती है।

धनु राशि के जो जातक शिक्षक, प्रोफेसर, टीचर या उपदेशक आदि से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है। वे इस दौरान अपने ज्ञान को संचार के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे। यह अवधि धनु राशि के जातकों को उनकी रुचि के विषयों पर रिसर्च करने और खुद को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि आपका स्वभाव हर तरफ से ज्ञान प्राप्त करने वाला है और आपके इसी स्वभाव की वजह से आप खुद के अंदर सुधार महसूस करेंगे, जो आपके व्यक्तिगत विकास और समझ में योगदान देगा।

इस गोचर के दौरान आप अपनी जड़ों से जुड़ाव महसूस करेंगे और अपनी जीवन की यात्रा के बारे में गहराई सोच विचार कर सकते हैं। यह अवधि जीवन के लक्ष्यों, आकांक्षाओं और उस सभी दिशा पर विचार करने का समय है जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके अलावा, यह गोचर आपको नई शुरुआत करने और नए उद्यम शुरू करने का अवसर प्रदान करेगा।

बुध देव की दृष्टि आपके सातवें भाव पर पड़ रही होगी और इसके परिणामस्वरूप, धनु राशि वालों का वैवाहिक जीवन काफ़ी आनंदमय रहेगा। साथ ही, आपकी निजी और पेशेवर जीवन की साझेदारियों में सुधार देखने को मिलेगा। ऐसे में, आपको जीवनसाथी के साथ-साथ बिजनेस पार्टनर का भी हर कदम पर सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप उनके साथ धन, संसाधनों, धर्म और दर्शन के बारे में चर्चा कर सकते हैं, इससे आपको संतुष्टि महसूस हो सकती है। कुल मिलाकर, धनु राशि वाले जातकों के लिए यह समय आत्म-चिंतन, व्यक्तिगत विकास और उच्च ज्ञान की खोज का समय दर्शाता है।

उपाय: भगवान गणेश को दूर्वा (घास) अर्पित करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 7 जनवरी 2024 को आपके बारहवें भाव में होने जा रहा है। कुंडली में बारहवां भाव विदेश, अलगाव, अस्पताल, खर्चों, विदेशी कंपनियों जैसे एमएनसी आदि को दर्शाता है। चूंकि बुध आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहा है और बारहवां भाव अस्पतालों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में इस गोचर के परिणामस्वरूप आपको अपना ध्यान स्वास्थ्य मामलों पर अधिक देने की आवश्यकता होगी। साथ ही, आपको अधिक से अधिक आराम करने की भी सलाह दी जाती है। संभावना है कि आप इस दौरान विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और इस वजह से आपको विभिन्न संस्कृतियों और आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। बुध का धनु राशि में गोचर आपको स्वभाव में बातूनी और जिज्ञासु प्रकृति का बनाती है और इसके परिणामस्वरूप आप अपने बातचीत करने के तरीके से विदेशी लोगों के साथ संपर्क बढ़ाएंगे।

मकर राशि के व्यक्ति इस अवधि जीवन के सत्य के बारे में जानने और ज्ञान का विस्तार करने के लिए खुद का झुकाव आध्यात्मिकता की ओर बढ़ा सकते हैं। बुध की छठे भाव में दृष्टि आध्यात्मिकता, उच्च शिक्षा और रोजमर्रा के कार्यों के बीच संबंध को दर्शा रही है। इसके परिणामस्वरूप आप अपने आध्यात्मिक विचारों और उच्च शिक्षा के आधार पर दूसरों को सलाह देने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, इस अवधि आप दूर देशों व विभिन्न जातियों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही अपने नेटवर्क बढ़ाएंगे। कुल मिलाकर, मकर राशि के जातक बुध के गोचर के दौरान उच्च शिक्षा प्राप्त करने और विदेश यात्रा करके अपने ज्ञान को बढ़ाते हुए नजर आएंगे।

उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 को आपके ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है, जो कि धन लाभ, इच्छा, पेशेवर जीवन, बड़े भाई-बहनों, चाचा आदि का प्रतिनिधित्व करता है। सामान्यतौर पर ग्यारहवें भाव में बुध की मौजूदगी को पेशेवर और सामाजिक जीवन का दायरा बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है। इसके परिणामस्वरूप, बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि में यह जातक अपने लिए एक मज़बूत और उपयोगी नेटवर्क का निर्माण करने में सक्षम होंगे। साथ ही, अपने दोस्तों और बड़े भाई-बहनों की समय व्यतीत करेंगे। अगर बात करें आर्थिक जीवन की तो, ग्यारहवें भाव में बुध का गोचर आपके लिए काफ़ी लाभदायक साबित होगा। इस दौरान आपको वित्तीय लाभ होगा और आपके आय में बढ़ोतरी होगी। आप अपने सहकर्मियों और साथियों की तुलना में अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन कर सकते हैं।

यह अवधि आपको इस बात पर विचार करने के लिए प्रेरित कर सकती है क्या आप अपने स्किल्स और अपने योगदान के अनुरूप कार्य कर रहे हैं और क्या आपको इससे लाभ हो रहा है। ग्यारहवां भाव एक बड़ा समूह और समाज को दर्शाता है और इसके परिणामस्वरूप इस अवधि आपका झुकाव शिक्षक या उपदेशक के क्षेत्र से जुड़ने की ओर हो सकता है। पांचवें भाव पर बुध की दृष्टि शिक्षा और अध्ययन के प्रति झुकाव का संकेत दे रही है। इसके परिणामस्वरूप कुंभ राशि के जातक अपने ज्ञान को दूसरों से साझा करते हुए नज़र आएंगे। बुध की पांचवें भाव में दृष्टि सामाजिक जीवन में आपकी मुलाकात किसी रचनात्मक व बुद्धिमान व्यक्ति से हो सकती है, जो आपको सीखने और सिखाने में मददगार साबित होगा। कुल मिलाकर, कुंभ राशि के जातकों के लिए, यह गोचर दोस्तों, सहकर्मियों और बड़े भाई-बहनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामाजिक दायरे में संचार बढ़ाने का समय दर्शाता है।

उपाय: छोटे बच्चों को हरे रंग का कुछ सामान भेंट करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 को आपके पेशे और कार्यस्थल के भाव यानी कि दसवें भाव में होने जा रहा है। हालांकि, दसवें भाव में बुध के गोचर को अच्छा कहा जाता है, विशेष रूप से व्यापार के लिए। जैसे ही बुध आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे, आपका ध्यान आपके पेशेवर जीवन की ओर अधिक होगा। इस अवधि आप पूरी तरह से अपने काम में व्यस्त रहेंगे। इसके अलावा, सरकारी प्रक्रियाओं या कानूनी प्रणालियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं और आधिकारिक मामलों को समझने का प्रयास कर सकते हैं। आपके करियर की बात करें तो कार्यस्थल में आपके बातचीत करने के तरीके से आपके वरिष्ठ आपसे प्रसन्न होंगे और आपके काम की सराहना करते हुए नज़र आ सकते हैं। करियर में आगे बढ़ने के लिए यह अवधि आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

दसवां भाव अधिकार से जुड़ा है और ऐसे में, बुध का धनु राशि में गोचर मीन राशि के उन जातकों के लिए अनुकूल रहेगा जो राजनेता, धार्मिक गुरु, टीचर, लेक्चर, मोटिवेशनल स्पीकर, अधिकारी या किसी सरकारी संस्थानों से जुड़े हों क्योंकि इस दौरान आप दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने और अपनी बातें मनवाने में सक्षम होंगे। वहीं जो जातक नौकरी पेशा है, उन्हें इस दौरान लाभ होगा और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपको कार्यस्थल में अपने सहकर्मियों का भी साथ मिलेगा। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो, इस अवधि आप अपने पार्टनर की जिम्मेदारी बड़े अच्छे से निभाएंगे और आप दोनों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे। आपको अपने पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा और आप एक-दूसरे के साथ अच्छे और यादगार पल बिताएंगे।

चौथे भाव में बुध की दृष्टि दर्शा रही है कि शिक्षण और उपदेश के माध्यम से आपके अंदर मातृभूमि की सेवा करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आप अपने उच्च ज्ञान को दूसरों व परिवार के संग साझा करके पूरे वातावरण को धार्मिक बनाने का अवसर तलाश कर सकते हैं क्योंकि यह भाव सीखने, सिखाने और समर्पण की इच्छा को दर्शाता है। कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर सरकारी एजेंसियों, कानून अधिकारियों और कार्यस्थल में प्राधिकारियों के साथ अपने संपर्क को बढ़ाने का समय है।

उपाय: घर और कार्यस्थल पर बुध यंत्र की स्थापना करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Talk to Astrologer Chat with Astrologer