विवाह योग 2025

Author: Deepika Gola | Updated Wed, 02 Oct 2024 08:06 PM IST

विवाह योग 2025: हिंदू धर्म में विवाह को बहुत शुभ एवं प्रमुख संस्कार माना जाता है क्योंकि यह सात जन्मों का बंधन होता है। शादी में न सिर्फ केवल दो आत्माओं का मिलन होता है, बल्कि इसमें दो परिवार एक बंधन में बंध जाते हैं। विवाह के इस पावन बंधन में पति-पत्नी हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देते हैं और हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन, वर्तमान समय में परिस्थितियों में बदलाव हुआ है और आजकल एक अच्छा वर या वधु मिलना बेहद मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से अक्सर विवाह में देरी हो जाती है या फिर सही मुहूर्त न मिलने या विवाह योग न बनना भी विवाह में देरी का कारण बनता है। एस्ट्रोसेज ने “विवाह योग 2025” का यह लेख विशेष तौर पर तैयार किया गया है जिसके माध्यम से हम आपको बताएंगे कि साल 2025 में राशि अनुसार कब बनेंगे आपके विवाह के योग।


Read in English: Vivah Yoga in 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

विवाह योग 2025: नए साल में आपके घर कब बजेगी शहनाई?

मेष राशि

मेष राशि के जिन जातकों की उम्र विवाह योग्य हो गई है और जो जीवनसाथी की तलाश में भी है, तो विवाह योग 2025 बता रहा है कि यह साल आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा। इस साल के शुरूआती पांच महीने यानी कि जनवरी से लेकर मई के मध्य तक गुरु ग्रह की स्थिति आपके परिवार में सदस्यों को बढ़ाने का काम करेगी। ऐसे में, इन जातकों के घर-परिवार में विवाह होने की संभावना हैं। साथ ही, जब मई मध्य के बाद गुरु ग्रह की दृष्टि आपके लिए विवाह के योग बनाएगी, तब इस दिशा में प्रयास करने पर आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2025

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जो जातक विवाह बंधन में बांधना चाहते हैं या आप शादी योग्य हो गए हैं, तो उनके लिए नया साल यानी कि वर्ष 2025 सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इस साल के आरंभ से मई के मध्य भाग तक का समय शादी के बंधन में बंधने के लिए उत्तम कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान गुरु महाराज की स्थिति और दृष्टि शुभ रहेगी। साथ ही, इस अवधि में आप सगाई या फिर विवाह करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

जो जातक प्रेम विवाह करने के इच्छुक हैं, तो इस समय आपकी यह मनोकामना पूरी होने के योग बनेंगे। दूसरी तरफ, मई के मध्य के बाद का समय परिवार में नए सदस्यों को जोड़ने का काम करेगा और ऐसे में, इस राशि वाले शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, मई 2025 के अंतिम दिनों में होने वाले शादी-विवाह परिवारजनों की सहमति से होंगे।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2025

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मिथुन राशि

विवाह योग 2025 के अनुसार, मिथुन राशि के जो जातक शादी करने के इच्छुक है और काफी समय से इसके लिए प्रयासरत भी है, उनके लिए साल 2025 काफ़ी शुभ रहने का अनुमान है। विशेष रूप से देवगुरु बृहस्पति की स्थिति मई मध्य के बाद अच्छी कही जाएगी और ऐसे में, इस राशि वालों का विवाह होने की प्रबल संभावना बनेगी। साथ ही, वर्ष 2025 में मिथुन राशि के जो लोग विवाह करेंगे, उनका साथी मानसिक रूप से बेहद मजबूत होगा और वह किसी क्षेत्र के विशेषज्ञ हो सकते हैं। आपके विवाह के प्रयासों को सफल बनाने में शनि देव भी सहायक साबित होंगे। कुल मिलाकर, साल 2025 विवाह से जुड़े मामलों के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशिफल 2025

कर्क राशि

कर्क राशि के विवाह योग्य जातकों के विवाह बंधन में बंधने के लिए, साल 2025 का शुरुआती समय फलदायी रहेगा। विवाह योग 2025 के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से लेकर मई माह का मध्य भाग आपका विवाह करवा सकता है क्योंकि इस दौरान गुरु ग्रह की दृष्टि आपके लिए अनुकूल रहेगी। विशेष रूप से, ऐसे जातकों के लिए जिनकी कुंडली में प्रेम विवाह का योग है या फिर जो प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनका यह सपना इस साल हकीकत में बदल सकता है। बता दें कि जहां मई से पहले का समय आपके विवाह के लिए अनुकूल कहा जाएगा, तो वहीं मई के बाद का समय इतना मददगार साबित न होने की आशंका है।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कर्क राशिफल 2025

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

सिंह राशि

सिंह राशि के जिन जातकों की विवाह की उम्र हो गई है या फिर जो विवाह करने के इच्छुक है और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए साल 2025 शानदार कहा जाएगा। इस साल मई मध्य के बाद का समय आपको विवाह बंधन में बांधने में सफलता दिला सकता है। अगर आप इस वर्ष सगाई या विवाह करने की सोच रहे हैं, तो इस साल को दोनों के लिए ही अच्छा कहा जाएगा। दूसरी तरफ, जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनको यह वर्ष सकारात्मक परिणाम दे सकता है और ऐसे में, आप खुश दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, मई के बाद का समय इंटरकास्ट विवाह करने वाले जातकों के लिए सहायक साबित होगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2025

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के ऐसे जातक जो शादी करना चाहते हैं या विवाह करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, तो उनके लिए विवाह योग 2025 कहता है कि विवाह की दृष्टि से साल का पहला भाग काफी अच्छा रहेगा और इस समय आपको विवाह बंधन में बंधने में सफलता मिलेगी। आपकी कुंडली में बृहस्पति की शुभ स्थिति होगी और ऐसे में, आपको पूर्वजन्म के अच्छे कर्मों के आधार पर सुयोग्य और धार्मिक प्रवृत्ति का जीवनसाथी मिलने की संभावना है। लेकिन, मई के मध्य के बाद शादी करने से बचें और बेहतर होगा कि मई के पहले भाग में ही शादी-विवाह की बात पक्की कर लें।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कन्या राशिफल 2025

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव

तुला राशि

तुला राशि के जो जातक शादी करना चाहते हैं या फिर किसी न किसी वजह से आपके विवाह योग नहीं बन पा रहे हैं, तो बता दें कि विवाह योग 2025 के अनुसार, इस संबंध में नया साल यानी कि वर्ष 2025 परिणाम आपके पक्ष में दे सकता है। जहां साल के शुरुआती महीने कमज़ोर रहेंगे और ऐसे में, सगाई या रोका आदि में भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं इसलिए इस दौरान शादी-विवाह की बातों को आगे बढ़ाने से बचें। लेकिन, विवाह की दृष्टि से, साल का दूसरा भाग ज्यादा अच्छे परिणाम लेकर आएगा। ऐसे में, मई मध्य के बाद का समय अनुकूल रहेगा और आप सगाई और विवाह दोनों कर सकते हैं। कुल मिलाकर, विवाह के लिए साल की शुरुआत कमज़ोर रहेगी, लेकिन मई के अंतिम चरण के बाद से विवाह या विवाह से संबंधित कार्य आप कर सकते हैं।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जो जातक शादी करना चाहते हैं, तो आपके लिए नए साल यानी कि वर्ष 2025 का पहला हिस्सा बहुत शुभ कहा जाएगा और इस दौरान आपका विवाह हो सकता है। ऐसे में, आपके लिए मई 2025 के मध्य भाग तक की अवधि सकारात्मक रहेगी और आपके प्रयासों को सफल बनाने का काम करेगी। इस दौरान गुरु महाराज की शुभ स्थिति विवाह बंधन में बंधने की इच्छा को पूरा करेगी, बल्कि यह उन लोगों की मनोकामना को भी पूरा करेंगे जो प्रेम विवाह करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

सामान्य शब्दों में कहें, तो गुरु ग्रह आपको प्रेम विवाह का आशीर्वाद देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस अवधि में उन लोगों का सच भी सामने आ सकता है जो आपसे प्यार का दिखावा कर रहे हैं। इस प्रकार, आप जान सकेंगे कि आपके प्रेम की नींव रिश्ते को शादी में बदलने लायक मज़बूत है या नहीं। हालांकि, इन जातकों को मई मध्य के बाद विवाह जैसा शुभ कार्य करने से बचना होगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2025

प्रेम संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लीजिये प्रेम संबंधी परामर्श

धनु राशि

विवाह योग 2025 कहता है कि धनु राशि के जो जातक विवाह योग्य है या लंबे समय से विवाह करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो साल का दूसरा भाग आपके लिए फलदायी कहा जाएगा और आपको इस मामले में अच्छे परिणाम दे सकता है। साल 2025 के पहले भाग में विवाह के लिए आपके द्वारा किये गए प्रयास आपको मनचाही सफलता देने में पीछे रह सकते हैं, परंतु गुरु ग्रह की शुभ स्थिति विवाह मार्ग में आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने का काम करेगी। इस प्रकार, साल के पहले भाग की तुलना में साल का दूसरा भाग विवाह या सगाई जैसे मांगलिक कार्यों के लिए अनुकूल रहेगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि के जो जातक आने वाले नए साल में विवाह बंधन में बंधने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए साल 2025 का पहला भाग उत्तम कहा जाएगा। इस दौरान विवाह संपन्न करने की दिशा में उठाये जा रहे क़दमों को तेज़ी से आगे बढ़ाएं क्योंकि साल 2025 के जनवरी से लेकर मई के मध्य तक शुभ ग्रह बृहस्पति आपको सफलता दिलाने में सहायक साबित होंगे। यह अवधि विशेष रूप से मकर राशि के उन जातकों के लिए सर्वश्रेठ रहेगी जिनकी कुंडली में विवाह की दशाएं चल रही हैं। हालांकि, साल का दूसरा भाग शादी-विवाह की दृष्टि से कमज़ोर रहने की आशंका है।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2025

वैदिक ज्योतिष के मानदंडों के अनुसार सही नाम चुनने के लिए यहाँ क्लिक करें !

कुंभ राशि

विवाह योग 2025 के अनुसार, कुंभ राशि के विवाह योग्य जातकों और विवाह के इच्छुक लोगों के लिए आने वाला साल अर्थात वर्ष 2025 विवाह के मामले में सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। इस साल के पहले भाग की तुलना में साल का दूसरा भाग आपके लिए ज्यादा अनुकूल साबित होगा, लेकिन बता दें कि पहला भाग भी ठीक-ठाक रहेगा न ज्यादा अच्छा और न ज्यादा बुरा। इस दौरान सगाई या विवाह से जुड़े मामले कोशिश करने पर आगे बढ़ेंगे, परंतु दूसरे भाग के परिणाम ज्यादा मज़बूत रहेंगे। कुल मिलाकर, साल 2025 विवाह से संबंधित मामलों के लिए श्रेष्ठ रहेगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: कुंभ राशिफल 2025

मीन राशि

मीन राशि के विवाह योग्य जातकों को शादी-विवाह के मामले में साल 2025 अनुकूल परिणाम प्रदान कर सकता है। लेकिन, ऐसा तब ही होगा जब आप थोड़ी अधिक मेहनत करेंगेक्योंकि इस साल के जनवरी से लेकर मई माह के मध्यावधि तक राहु-केतु का सातवें भाव पर प्रभाव रहेगा। ऐसे में, यह दोनों छाया ग्रह विवाह से जुड़े कार्यों में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। हालांकि, गुरु महाराज की शुभ दृष्टि आपको विवाह के अवसर देती रहेगी। विवाह के मामलों में राहु-केतु का प्रभाव और गुरु की दृष्टि में से गुरु का प्रभाव मज़बूत रहेगा इसलिए शादी करने की दिशा में आपके प्रयासों को यह सफलता दिलवा सकते है। इस प्रकार, साल का पहला भाग तमाम समस्याओं के बाद सफलता दे सकता है जबकि दूसरा भाग शादी-विवाह के लिए कमज़ोर रहेगा। कुल मिलाकर, शादी-विवाह के लिएवर्ष का पहला भाग फलदायी साबित होगा।

विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2025

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. कुंडली में विवाह योग कैसे देखें?

कुंडली के सातवें भाव में सूर्य और राहु ग्रह के मौजूद होने पर 27वें वर्ष से योग बनते हैं जबकि मंगल देव के उपस्थित होने पर 28वें वर्ष, शनि और केतु के होने पर 30वें वर्ष के बाद शादी के योग बनते हैं।

2. कुंडली में कब बनते हैं दो विवाह के योग?

ज्योतिष के मुताबिक, जातक की कुंडली के सातवें भाव के स्वामी के छठे, आठवें और बारहवें भाव में उपस्थित होने से दो विवाह के योग बनते हैं।

3. क्या मीन राशि वाले 2025 में शादी कर सकते हैं?

हाँ, मीन राशि वालों के विवाह के लिए साल 2025 का पहला भाग शुभ रहेगा।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer