धनु राशिफल 2025

Author: Acharya Hanuman Mishra | Updated Thr, 14 Nov 2024 04:13 PM IST

धनु राशिफल 2025 को एस्ट्रोसेज के विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा धनु राशि के जातकों के लिए तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत आपको जानकारी प्राप्त होगी कि वर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है। इस साल कब आपको सावधान रहना होगा और कौन सा समय रहेगा आपके लिए शुभ? साथ ही, हम आपको ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए सरल उपाय भी प्रदान करेंगे इसलिए धनु राशिफल 2024 को अंत तक जरूर पढ़ें।


Read in English - Sagittarius Horoscope 2025

साल 2025 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

धनु राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां शनि का गोचर साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है; वहीं मार्च के बाद शनि ग्रह स्वास्थ्य के मामले में कमजोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर ऐसे लोग जिन्हें सीने या हृदय के आसपास से संबंधित कोई परेशानी पहले से है, उन्हें मार्च महीने के बाद से अपेक्षाकृत अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि मई के बाद से राहु का गोचर चतुर्थ भाव से हट जाएगा, इसलिए परेशानियां कम हो जाएंगी लेकिन अप्रैल से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में पहुंचकर पहले भाव को देखेगा और समस्याओं को समाप्त करने का काम करेगा। भले ही शनि की दृष्टि के कारण कुछ समस्याएं आए लेकिन बृहस्पति उन्हें ठीक करवाने में भी मददगार बनेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि इस वर्ष बीच-बीच में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल सकती हैं लेकिन आपके संयम, समझदारी और बृहस्पति की कृपा से समस्याएं जल्दी ही दूर हो सकेंगी और आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात !

साल 2025 में धनु राशि वालों की शिक्षा

धनु राशि वालों, शिक्षा के मामले में साल 2025 एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है।धनु राशिफल 2025 के अनुसारएक ओर जहां बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक छठे भाव में रहते हुए प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देना चाहेगा, तो वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति सभी तरह के विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अर्थात मई महीने के मध्य भाग से पहले का समय सिर्फ कुछ विशेष विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रह सकता है, तो वहीं बाद का समय सभी विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन इस बीच में शनि और राहु की गोचर के चलते आपको अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने में कुछ कठिनाई का अनुभव भी करना पड़ सकता है। अर्थात पढ़ाई में मन कम लगेगा। ऐसे में लगातार कोशिश करके अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने की, मन लगाने की कोशिश करनी है। यदि आप लगातार ऐसी कोशिश करेंगे तो देर सवेर आप न केवल अपने सब्जेक्ट को अच्छी तरह से जान सकेंगे, समझ सकेंगे बल्कि उस विषय में आप अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे।

साल 2025 में धनु राशि वालों का व्यवसाय

धनु राशि वालों, व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से भी साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां दशम भाव पर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव बना रहेगा, वहीं मार्च से लेकर बाकी के समय में शनि का प्रभाव रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से बहुत अच्छी नहीं कही जाएंगी। अर्थात कामों में धीमापन देखने को मिल सकता है। आप जिनके साथ मीटिंग करने जा रहे हैं या जिन पर आपका काम धंधा निर्भर करता है उन लोगों का अधिक सपोर्ट नहीं मिल पाएगा।धनु राशिफल 2025 के अनुसारआपकी रुचि भी काम धंधे में कुछ हद तक कम हो सकती है लेकिन इन सबके बीच सकारात्मक बात यह रहेगी कि मई महीने के मध्य भाग से लेकर साल के बाकी के समय में बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा, जो आपके व्यापार व्यवसाय को बढ़ावा देने का काम करेगा। बुध का गोचर भी साल के अधिकांश समय आपका फ़ेवर करता हुआ प्रतीत हो रहा है। इन सभी स्थितियों को मिलाकर हम कह सकते हैं कि इस साल व्यापार व्यवसाय आसान नहीं रहेगा। मेहनत अधिक लग सकती है, कठिनाइयां भी रह सकती है लेकिन लगातार कोशिश करते हुए आप न केवल अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे, बल्कि व्यापार व्यवसाय में तरक्की भी कर सकेंगे और अच्छा मुनाफा भी कमा सकेंगे। फिर से स्पष्ट कर दूं कि यह तमाम उपलब्धियां संभव है लेकिन उनके लिए कठिन श्रम, परिश्रम और अच्छी योजनाओं पर काम करने की आवश्यकता रहेगी।

साल 2025 में धनु राशि वालों की नौकरी

धनु राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी हम साल को मिला-जुला कहना चाहेंगे। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा। जो नौकरी के लिए कोशिश कर रहे लोगों के लिए मददगार बन सकता है। प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाएं हो या फिर साक्षात्कार इन मामलों में आपको सफलता मिलेगी और आप नौकरी की प्राप्ति भी कर सकते हैं लेकिन शायद आप अपनी उपलब्धियां को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट न रहें। राहु का गोचर भी मई के महीने तक ऐसा ही संकेत कर रहा है कि आपके मन मस्तिष्क में असंतोष के भाव रह सकते हैं, जो नौकरी को लेकर के भी रह सकते हैं। मई के बाद राहु और बृहस्पति दोनों का गोचर अनुकूल हो रहा है। ऐसी स्थिति में नौकरी में आप और भी अच्छा कर सकेंगे।धनु राशिफल 2025 के अनुसारसभी तरह की नौकरी करने वाले लोग कुछ नया प्रयोग कर सकेंगे। नई जगह की तलाश कर सकेंगे। साथ ही साथ प्रमोशन इत्यादि भी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि इसी बीच में मार्च महीने के बाद से शनि के गोचर में हुआ परिवर्तन मन में असंतोष देने का काम कर सकता है। अर्थात उपलब्धियां तो मिलती हुई प्रतीत हो रही है लेकिन उपलब्धियां को लेकर संतुष्टि के भाव नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस वर्ष कुछ कठिनाइयों के बाद आप अपनी नौकरी में अच्छा कर सकेंगे। नौकरी में बदलाव भी संभव रहेगा। साथ ही साथ कुछ लोगों को प्रमोशन भी मिलेगा लेकिन शायद अपनी उपलब्धियों को लेकर मन में संतोष का वह भाव न रहें, जिसकी आपने उम्मीद की थी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

साल 2025 में धनु राशि वालों का आर्थिक पक्ष

धनु राशि वालों, आर्थिक मामलों के लिए साल 2025 एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति छठे भाव में रहेगें। बृहस्पति का छठे भाव में गोचर अच्छा नहीं माना गया है लेकिन बृहस्पति ग्रह नवम दृष्टि से धन भाव को देखकर धन संचय के मामले में आपके लिए मददगार बनेंगे। धन स्थान के स्वामी शनि देव भी मार्च के महीने तक तीसरे भाव में अपनी राशि में रहकर आपकी आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहेंगे। मार्च के बाद शनि की स्थिति कमजोर हो जाएगी, जबकि मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो जाएगी। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति लाभ भाव को देखकर अच्छी आमदनी करवाने का प्रयास करेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि भले ही ग्रह गोचर की स्थितियां बदलेगी लेकिन पहले भी कुछ ग्रह अच्छे तो कुछ ग्रह कमजोर परिणाम दे रहे हैं और बदलाव के बाद भी कुछ ग्रह अच्छे तो कुछ ग्रह कमजोर परिणाम देंगे।धनु राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामले में ग्रह गोचर मिले-जुले परिणाम देंगे लेकिन धन के कारक बृहस्पति का लाभ अथवा धन भाव से कनेक्शन बना ही रहेगा। अतः परिणाम एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। यानी कि आप साल के पहले हिस्से में अच्छी बचत कर सकेंगे और बचत किए हुए धन का सदुपयोग कर सकेंगे, वहीं साल के दूसरे हिस्से में आप अच्छी कमाई कर सकेंगे।

साल 2025 में धनु राशि वालों की लव लाइफ़

धनु राशि वालों, साल 2025 के पहले हिस्से की बात की जाय तो यह प्रेम संबंध के लिए थोड़ा सा कमजोर रह सकता है जबकि मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति सप्तम भाव में जाकर आपकी लव लाइफ में अच्छी खासी अनुकूलता देने का काम कर सकते हैं। पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति ओवरऑल एवरेज परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है जबकि शुक्र ग्रह की स्थिति पूरे वर्ष में काफी हद तक अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रही है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि सामान्य तौर पर यह वर्ष प्रेम संबंध के लिए अच्छा रहेगा लेकिन साल का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर रह सकता है। जबकि साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसी स्थिति में साल के पहले भाग में प्रेम संबंधों को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना है। छोटे-मोटे विवाद होने की स्थिति में भी लव पार्टनर को पूरा समय देना है। उसे मनाने की कोशिश करनी है न कि विवाद को बढ़ाना है। साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।धनु राशिफल 2025 के अनुसारउस समय आपका पार्टनर भी पूरी समझदारी से काम लेगा और आपके लव लाइफ में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

साल 2025 में धनु राशि वालों का विवाह व वैवाहिक जीवन

धनु राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है अथवा जो लोग विवाह करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है। साल के पहले हिस्से में प्रयत्न उतने अच्छे रंग नहीं ला सकेंगे जिससे कि सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकें लेकिन मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति जो आपके लग्न या राशि के स्वामी भी हैं; आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे और आपके विवाह के रास्ते खोल सकेंगे। अतः साल का दूसरा हिस्सा विशेषकर मई महीने के मध्य के बाद विवाह सगाई जैसे मामलों में अच्छी खासी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वैवाहिक संबंधों की बात करें तो इस मामले में भी साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। साल के पहले हिस्से में भी कोई बड़ी प्रतिकूलता नजर नहीं आ रही है लेकिन तुलना करने पर हम पाते हैं कि साल के दूसरे हिस्से में आप अपने वैवाहिक जीवन का बेहतर आनंद उठा सकेंगे।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राज योग रिपोर्ट

साल 2025 में धनु राशि वालों पारिवारिक व गृहस्थ जीवन

धनु राशि वालों, पारिवारिक मामलों में इस वर्ष आप सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके दूसरे भाव का स्वामी शनि ग्रह; मार्च के महीने तक काफी अच्छी स्थिति में है। अतः महत्वपूर्ण पारिवारिक निर्णयों को इस बीच में संपन्न कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। बाद के समय में शनि ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है। ऐसे में बाद के परिणाम भी कमजोर रह सकते हैं लेकिन बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता लगभग पूरे महीने ही कोई बड़ी समस्या नहीं आने देगी। कहने का तात्पर्य है कि साल सामान्य तौर पर पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा है। फिर भी महत्वपूर्ण निर्णयों को साल की शुरुआती हिस्से में संपन्न कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा।धनु राशिफल 2025 के अनुसार,गृहस्थ जीवन की बात करें तो इस मामले में भी साल की शुरुआती महीने अर्थात जनवरी से लेकर मार्च तक के महीने ज्यादा अच्छे रहेंगे। बाद के समय में शनि का चतुर्थ भाव में गोचर गृहस्थजीवन में कुछ परेशानियां दे सकता है। विशेष कर मार्च से मई के बीच में परिणाम अधिक कमजोर रह सकते हैं। बाद के समय में राहु का गोचर चतुर्थ भाव से दूर हो जाएगा। अतः कुछ समस्याएं कम हो सकती हैं लेकिन शनि की स्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस पूरे वर्ष ही आपको गृहस्थ संबंधी मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है।

साल 2025 में धनु राशि वालों का भूमि, भवन, वाहन सुख

धनु राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामलों की बात करें तो इस मामले में साल थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। हालांकि इस साल का दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक चतुर्थ भाव में राहु का गोचर रहेगा जो भूमि और भवन से संबंधित मामले में कुछ अड़चने या परेशानियां देने का काम कर सकता है। बेहतर होगा जमीन जायदाद से जुड़े मामलों को इस बीच में टाला जाए फिर भी यदि ऐसे निर्णय लेने बहुत जरूरी हो तो विवादित और संदेहास्पद सौदों से बचा जाए। अगर आपको किसी भी तरह के फर्जीवाड़े या फ्रॉड का संदेह हो तो ऐसे सौदों से दूर रहना ही समझदारी का काम होगा। मई महीने के बाद से राहु का गोचर चतुर्थ भाव से दूर हो जाएगा और चतुर्थ भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो जाएगी लेकिन शनि का गोचर चतुर्थ भाव में आ जाएगा। ऐसे में परिणाम भले ही तुलनात्मक रूप से बेहतर हो लेकिन मामले रिस्क फ्री जोन में नहीं रहेंगे। अर्थात कुछ न कुछ रिस्क बना ही रहेगा। फिर भी इस मामले में साल के पहले हिस्से की बजाय साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। वाहन आदि से संबंधित मामलों की बात करें तो इस मामले में भी साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा रहेगा। अतः यथा संभव वाहन की खरीदारी से बचना उचित रहेगा लेकिन यह वाहन खरीदना बहुत जरूरी हो तो मई महीने के मध्य भाग के बाद ही खरीदारी करना समझदारी का काम होगा।

साल 2025 में धनु राशि वालों के लिए उपाय

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या 2025 धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा?

वर्ष 2025 में धनु राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न मोर्चों पर अनुकूल-प्रतिकूल परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। इस वर्ष मेहनत ही आपकी सफलता की कुंजी रहेगी।

2. धनु राशि के भाग्य में क्या लिखा है?

धनु राशि के जातक स्वभाव से बेहद ही चंचल और विनोदी होते हैं, अर्थात ये लोग अपने साथियों के साथ खूब मस्ती करते हैं। आम तौर पर यह प्रेम में समर्पित रहते हैं और अपने साथी के लिए बहुत वफादार और ईमानदार होते हैं।

3. धनु राशि की कुलदेवी कौन है?

जीवन में सफलता और समृद्धि के लिए धनु जातकों को माता कमला या माता सिद्धिदात्री की उपासना करनी चाहिए।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer