लग्न राशिफल 2023
लग्न राशिफल 2023: आप में से कई लोगों को लग्न राशि (लग्न कुंडली) और चंद्र राशि (चंद्र कुंडली) के बीच स्पष्ट अंतर नहीं मालूम होगा। तो बता दें कि कुंडली के पहले भाव को लग्न कहकर भी संबोधित किया जाता है, जिसे हर कुंडली की रीढ़ माना जाता है। कुंडली के पहले या लग्न भाव को सर्वाधिक महत्व दिया गया है। लग्न आपके रवैये, रूपरेखा, दिखावे और आचरण का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं चंद्रमा हमारे मन और भावना के प्रतीक हैं। इस लग्न राशिफल 2023 आर्टिकल में आपको लग्न आधारित वार्षिक भविष्यफल पढ़ने को मिलेगा। इसमें हम सभी 12 राशियों के प्रेम, करियर, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं कि साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है।
अपने जीवन को कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
जीवन में ऐसे कई लोगों होते हैं जिनके पास भरपूर धन-दौलत और मान-सम्मान होता है, लेकिन फिर भी वे अंदर से संतुष्ट और खुश नहीं होते हैं या यूं कहें कि वे अपनी मौजूदा स्थिति का आनंद लेने में सक्षम नहीं होते हैं। दरअसल यह स्थिति तब होती है जब लग्न कुंडली में ग्रहों की स्थिति और योग अनुकूल होते हैं, लेकिन चंद्र कुंडली में प्रतिकूल होते हैं। इसी तरह कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके जीवन में बहुत कुछ नहीं होता, लेकिन फिर भी वे अपने जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं। ऐसी स्थिति तब होती है जब चंद्र कुंडली में ग्रहों की अनुकूल स्थिति होती है और अच्छे योग बन रहे होते हैं, लेकिन तब लग्न कुंडली में मौजूद ग्रह प्रतिकूल स्थिति में मौजूद होते हैं। जीवन को संतुलित बनाए रखने के लिए दोनों ही कुंडलियों के भाव मायने रखते हैं। तो आइये बिना देर किये विस्तार से जानते हैं लग्न राशिफल 2023 के अनुसार साल 2023 में सभी 12 राशियों को कैसे फल प्राप्त होंगे।
Click here to read in English: Ascendant Horoscope 2023
लग्न राशिफल 2024 पढ़ने के यहाँ क्लिक करें : लग्न राशिफल 2024
मेष राशि
मेष लग्न राशिफल 2023 के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 कई बदलाव लेकर आएगा। यह बदलाव आपके शारीरिक रूप रंग को लेकर हो सकते हैं। अप्रैल माह (22 अप्रैल 2023) में बृहस्पति का गोचर आपके लग्न भाव में होगा, जिसके परिणामस्वरूप आपका वजन बढ़ने की संभावना बनेगी। ऐसे में इस अवधि में आपको अपने खानपान को लेकर सजग रहने की जरूरत होगी अन्यथा मोटापे की समस्या परेशान कर सकती है। आप अच्छी आदतें जैसे कि अच्छा खानपान, व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। यह आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कुल मिलाकर आपको इस वर्ष खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और काम पर ध्यान बढ़ाने के लिए आपको मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है, ताकि आप आवेग में आकर कोई भी गलत फैसला न लें। हालांकि आप इस दौरान भरपूर ऊर्जा महसूस करेंगे, लेकिन अपनी ऊर्जा के स्तर को नियंत्रित करना भी जरूरी होगा। हर मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।
आपके ग्यारहवें भाव में शनि के गोचर के कारण आपको अपने पेशेवर जीवन में कड़ी मेहनत से लाभ प्राप्त हो सकता है। अगर आप इस वर्ष प्रमोशन, वेतन में वृद्धि या बेहतर अवसर की उम्मीद कर रहे हैं तो यह वर्ष आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। लग्न राशिफल 2023 के अनुसार यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित होगा।
विस्तार से पढ़ें: मेष राशिफल 2023
वृषभ राशि
इस वर्ष आपके बारहवें भाव (मेष राशि) और चतुर्थ भाव (सिंह राशि) एक साथ सक्रिय हो रहे हैं, जिसके कारण आप 2023 में प्रॉपर्टी, गाड़ी, नया घर खरीदने या पुराने मकान की मरम्मत पर पैसे लगा सकते हैं। यदि आप विदेश में भूमि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार दूसरे कारकों से भी आपको सहयोग मिल सकता है। इस वर्ष आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है इसलिए नियमित अंतराल पर उनका रूटीन चेकअप करवाएं।
करियर के दृष्टिकोण से शनि आपके दसवें भाव में विराजमान हैं, जो आपको करियर में बेहतर परिणाम देंगे। काम के सिलसिले से आपको विदेश यात्रा का अवसर भी प्राप्त होगा। इसके साथ- साथ आप घरेलू जीवन का भी भरपूर आनंद लेंगे।
प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो आप रोमांस भरे पलों का आनंद लेंगे। शादीशुदा लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल साबित होगा। स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। नियमित रूप से व्यायाम करें। इसके अलावा संतुलित आहार लें और ध्यान करें। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा। शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करें।
विस्तार से पढ़ें: वृषभ राशिफल 2023
मिथुन राशि
इस वर्ष मिथुन राशि वालों का तीसरा भाव और ग्यारहवां भाव सक्रिय हो रहा है। इस दौरान आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी और आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे। आपका मेल-जोल समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से भी हो सकता है, जिससे आपको लाभ होगा। ग्यारहवें भाव में बृहस्पति के गोचर के कारण आपकी कई मनोकामनाएं पूरी होंगी। आप अपने पार्टनर के साथ अपनी मनपसंद जगह जाकर छुट्टियां बिताने की योजना बना सकते हैं।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
हालांकि आपको अपने सामाजिक और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो संभावना है कि आप अपने प्रेमी को नजरअंदाज कर सकते हैं व भावनात्मक चोट पहुंचा सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है इसलिए जितना हो सके उनके साथ समय बिताएं। आपको इस वर्ष नियमित रूप से गौ सेवा (गाय की सेवा) करने और उन्हें हरा चारा खिलाने की सलाह दी जाती है।
विस्तार से पढ़ें – मिथुन राशिफल 2023
कर्क राशि
साल 2023 में आपका दसवां और दूसरा भाव सक्रिय हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आपका पेशेवर जीवन बेहतरीन रहने वाला है। आप पैसा कमाने और धन की बचत करने में सफल होंगे। राहु के दसवें भाव में स्थित होने से विदेश से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। हालांकि चौथे भाव में केतु की स्थिति के कारण आपकी माता जी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आपको उनकी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। उपाय के तौर पर गली के कुत्तों को खाना खिलाएं।
इसके साथ ही आपको अनुशासन में रहने की सलाह दी जाती है। पानी, भोजन या प्राकृतिक संसाधनों को बर्बाद न करें। मध्य वर्ष आपके लिए फलदायी रहेगा क्योंकि अधिकांश ग्रह आपके लग्न में गोचर करेंगे, जिससे आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। हर सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की आदत बना लें।
विस्तार से पढ़ें – कर्क राशिफल 2023
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
सिंह राशि
लग्न राशिफल 2023 के अनुसार, यह साल आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस वर्ष आप सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे और आपकी मनोकामना भी पूरी होगी क्योंकि आपका लग्न और नौवां भाव (मेष राशि) सक्रिय हो रहा है। इस वर्ष आपके व्यक्तित्व में बदलाव देखा जाएगा और आप बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में भी सक्षम होंगे क्योंकि प्रमुख ग्रह बृहस्पति और शनि आपकी राशि पर दृष्टि डाल रहे हैं। आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को शामिल करें।
नवविवाहित जोड़ों का वैवाहिक जीवन सुखद रहने की संभावना कम है क्योंकि शनि सातवें भाव में स्थित है और यह अवधि आपके वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से अनुकूल नहीं रह सकती है। आपके पार्टनर के साथ वाद-विवाद की प्रबल संभावना है। हालांकि जो जातक लंबे समय से विवाहित जीवन में हैं और रिश्ते को बनाए रखने के लिए समस्याओं से जूझ रहे हैं, वे इस दौरान राहत महसूस करेंगे और अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
विस्तार से पढ़ें – सिंह राशिफल 2023
कन्या राशि
यह वर्ष आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस वर्ष आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर स्वास्थ्य को लेकर क्योंकि आपका बारहवां और आठवां भाव सक्रिय हो रहा है और राहु-केतु 8/2 अक्ष पर स्थित होंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और नियमित जांच कराएं। अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम आदि शामिल करें और संतुलित आहार का सेवन करें। साथ ही शराब या अत्यधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करें। सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय भी सावधान रहें।
कन्या राशि के लोग अपनी व्यावहारिकता और संचार कौशल के लिए जाने जाते हैं। ये लोग बिना किसी को ठेस पहुंचाए काम करते हैं, लेकिन इस वर्ष केतु आपके दूसरे भाव में विराजमान है जिसके कारण 30 अक्टूबर 2023 तक अपने विचारों को व्यक्त करते समय, आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप उसे उचित तरीके से प्रस्तुत करें क्योंकि संवाद में कठिनाइयां हो सकती हैं और आप बातचीत में कठोर हो सकते हैं, जिससे लोगों को ठेस पहुंचा सकती है। इसके कारण संभावना है कि आपको परिवार में विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अक्टूबर और नवंबर का महीना आपके लिए बेहतरीन रहेगा क्योंकि बुध (1 अक्टूबर) और शुक्र (3 नवंबर) आपके लग्न में गोचर करेंगे और केतु भी आपके पहले भाव में गोचर करेगा। ऐसे में आपको खुद के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। संभव हो तो 5-6 कैरेट का पन्ना पहनें। बुधवार के दिन इसे पंच धातु या सोने की अंगूठी में स्थापित करें। यह शुभ फल देगा, लेकिन इसके लिए आपको विश्वसनीय ज्योतिषी से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
विस्तार से पढ़ें – कन्या राशिफल 2023
तुला राशि
इस वर्ष आपका ग्यारहवां और सातवां भाव सक्रिय हो रहा है। ऐसे में अगर आप व्यापार के क्षेत्र में पार्टनरशिप करने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसके द्वारा आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही ये पार्टनरशिप आपको बढ़िया नेटवर्क बनाने में मदद करेगी।
प्रेम और वैवाहिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो जो लोग प्रेम संबंध में हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन साथ ही परिवार के विरोध का सामना कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और अपने प्रेमी के साथ शादी करने की मनोकामना आपकी पूरी होगी।
आपके लिए वर्ष का दूसरा भाग अधिक फलदायी रहेगा क्योंकि उस समय अधिकांश शुभ ग्रह आपके लग्न में गोचर करेंगे। इस वर्ष बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको सलाह दी जाती है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें पांच लाल फूल अर्पित करें। शुक्र की होरा में प्रतिदिन शुक्र मंत्र का जाप या ध्यान करें। साथ ही अपने बेडरूम में रोज क्वार्ट्ज स्टोन रखें।
विस्तार से पढ़ें – तुला राशिफल 2023
वृश्चिक
लग्न राशिफल 2023 के अनुसार, इस वर्ष आपका आठवां भाव (मेष राशि) और चतुर्थ भाव (सिंह राशि) सक्रिय हो रहा है, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के अधिक ध्यान देने की जरूरत है, खासकर वरिष्ठों को। आपको पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं, पेट में संक्रमण, खांसी, मोटापा या दिल से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी वजह से आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है। ध्यान व अन्य शारीरिक गतिविधियां आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। इसके अलावा आपको अपनी माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है इसलिए समय-समय पर उनकी जांच कराएं और जितना हो सके उनके साथ समय बिताएं।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
इस वर्ष सकारात्मक परिणामों के लिए आपको सलाह दी जाती है कि आप भगवान कार्तिकेय और हनुमान जी की पूजा करें और कार्तिकेय स्तोत्र या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
विस्तार से पढ़ें – वृश्चिक राशिफल 2023
धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए यह एक आशाजनक वर्ष है। अप्रैल (22 अप्रैल) के महीने में आपके लग्नेश बृहस्पति आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे और सभी त्रिकोण भावों को प्रभावित करेंगे, विशेषकर पांचवें भाव (मेष राशि) और नौवें भाव (सिंह राशि) को। इसके कारण आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
छात्रों के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा। विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी यह वर्ष अनुकूल फल लेकर आ रहा है। वहीं जो लोग पीएचडी जैसे उच्च अध्ययन कर रहे हैं उन्हें अपने शिक्षकों और सलाहकारों से सहयोग मिलेगा। हालांकि, आपको पढ़ाई में अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है क्योंकि राहु भी अक्टूबर के महीने तक आपके पांचवें भाव में मौजूद है, जिसके कारण आपको टारगेट पूरा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।
लग्न राशिफल 2023 के अनुसार जो शादीशुदा जातक परिवार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस दौरान अच्छी खबर मिल सकती है। हालांकि अक्टूबर के आखिरी तक पांचवें भाव में राहु की उपस्थिति के कारण गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। आपको सलाह दी जाती है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं।
विस्तार से पढ़ें – धनु राशिफल 2023
मकर राशि
इस वर्ष आपका चौथा भाव (मेष राशि) और आठवां भाव (सिंह राशि) सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण इस वर्ष आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। आपको अचानक कुछ समस्याओं और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन चौथे भाव के संदर्भ में समय बेहतर रहेगा। ऐसे में अगर आप नया घर खरीदने, घर का नवीनीकरण करने या नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य की बात करें तो आपको इस दौरान अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। नियमित रूप से व्यायाम करें और खानपान को लेकर जरूरी परहेज करें। इसके साथ ही स्वच्छता बनाए रखें और सुरक्षित ड्राइव करें। अगस्त और दिसंबर के महीने में अधिक सतर्क रहें और रूटीन चेकअप करवाएं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए केवल सात्विक भोजन करने की कोशिश करें। इसके अलावा अपनी माता जी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें।
अगर मकर राशि के बच्चे बाहर खेलते हैं या कैंपिंग ट्रिप पर जाते हैं तो सावधानी जरूर बरतें क्योंकि संभावना है कि साल के मध्य में मामूली चोट आ सकती है। ऐसे में अगर आपका बच्चा खेलकूद या अन्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल है तो माता-पिता को सतर्क रहने की जरूरत है।
विस्तार से पढ़ें – मकर राशिफल 2023
कुंभ राशि
लग्न राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष आपका सातवां भाव (सिंह राशि) और तीसरा भाव (मेष राशि) सक्रिय हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप यह समय आपके लिए बेहतर परिणाम ला सकता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो जो लोग विवाह करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए विवाह के योग बनते नजर आ रहे हैं। वहीं जो लोग पहले से ही शादीशुदा हैं और वैवाहिक जीवन में संघर्ष का सामना कर रहे हैं, उनकी समस्या का निवारण होगा। आपका पार्टनर आपके द्वारा लिए गए निर्णय का सहयोग करेगा।
कोई नई बिजनेस पार्टनरशिप या नई डील आपके लिए फलदायी साबित होगी। वहीं जो लोग पहले से ही पार्टनरशिप बिजनेस में हैं, उनके पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। जैसे-जैसे वर्ष समाप्त होगा चीजें आपके पक्ष में होने लगेंगी, क्योंकि आपके दसवें भाव का स्वामी मंगल अपनी ही राशि वृश्चिक (16 नवंबर) में गोचर करेगा, जो बेहद सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। लग्न राशिफल 2023 के अनुसार आप अभी तक जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, उनका समाधान निकलेगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपने सहयोगियों और बाकी कर्मचारियों को खुश रखें। इससे शनि की कृपा आप पर बनी रहेगी।
विस्तार से पढ़ें – कुम्भ राशिफल 2023
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
इस वर्ष आपका दूसरा भाव (मेष राशि) और छठा भाव (सिंह राशि) सक्रिय हो रहा है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। दूसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि अधिक चिकना और मीठा भोजन करने से परहेज करें वरना आपको मोटापा, पाचन और लीवर से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पेशेवर लिहाज से यह समय आपके लिए आशाजनक रहेगा। इस दौरान आपकी वेतन वृद्धि और पदोन्नति होने की प्रबल संभावना है क्योंकि दसवें भाव का स्वामी और लग्नेश बृहस्पति दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। जो लोग बहुराष्ट्रीय कंपनी या विदेशी कंपनी में काम कर रहे हैं, उन्हें भी इस दौरान लाभ के रूप में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, क्योंकि विदेशी तत्वों के कारक ग्रह राहु आपके दूसरे भाव में मौजूद हैं और ग्यारहवें भाव के स्वामी शनि बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। संभावना है कि काम के सिलसिले से आपको विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का ध्यान रखें और अगर संभव हो तो गुरुवार के दिन सोने की अंगूठी में नीलम रत्न धारण करें। यह शुभ फल देगा, लेकिन इसके लिए किसी ज्योतिषी की सलाह जरूर लें।
विस्तार से पढ़ें – मीन राशिफल 2023
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम कामना करते हैं कि आने वाला साल आपके लिए शुभ हो।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025