घर ख़रीदने के शुभ योग 2023: आजकल की दौड़ती-भागती ज़िंदगी में हर इंसान का यही सपना होता है कि उसका अपना एक ऐसा आशियाना हो जहाँ वह शांति और सुकून के कुछ पल गुजार सके। लेकिन महंगाई के इस दौर में अपने घर के सपने को हकीकत में बदलना बहुत मुश्किल हो गया है और इंसान तमाम कोशिशों के बाद भी घर बनाने में असफल रहता है। इसलिए एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है यह विशेष आर्टिकल, जिसमें हम आपको बताएंगे कि नये साल में किस राशि के लिए घर खरीदने के योग बन रहे हैं।
Read in English: Good Time to Buy House in 2023
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
यह आर्टिकल पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है, जो कि हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषाचार्यों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, स्थिति एवं दशाओं की गणना कर तैयार किया गया है। यह लेख उन राशियों के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेगा जिनके साल 2023 में नया घर लेने की संभावनाएं प्रबल हैं और किन राशियों को मकान बनाने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतज़ार। साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन सा भाव और ग्रह होता है घर का कारक? अब बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 के बारे में।
राशि अनुसार घर खरीदने के शुभ योग 2024 पढ़ने के यहाँ क्लिक करें : राशि अनुसार घर खरीदने के शुभ योग 2024
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में बारह भाव होते हैं और प्रत्येक भाव मनुष्य जीवन के किसी न किसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। इसी तरह संपत्ति, भूमि और भवन का कारक ग्रह बृहस्पति को माना गया है। बाकी अन्य ग्रह आपके भवन की गुणवत्ता निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर हम भावों की बात करें तो, किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में घर का भाव चौथा होता है। अब हम नज़र डालते हैं घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मेष राशि
घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 के अनुसार, नए साल यानी वर्ष 2023 में घर और संपत्ति के कारक ग्रह बृहस्पति आपके बारहवें भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में, घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 की भविष्यवाणी कहती है कि 2023 के दौरान मेष राशि के जातकों के लिए भूमि, संपत्ति या नया घर खरीदने की प्रबल संभावना बन रही है। हालांकि, आप जो संपत्ति इस समय खरीदेंगे, हो सकता है वह आपके मौजूदा घर से दूरी पर स्थित हो। वहीं, जो लोग अब तक घर नहीं खरीद सके हैं, उनके लिए मई से लेकर अक्टूबर तक का समय संपत्ति में निवेश करने के लिए उत्तम साबित होगा। संभव है कि आपके द्वारा ख़रीदे गये नए मकान में आप जल्द ही रहने के लिए जा सकते हैं और अगर आपका कोई संपत्ति विवाद चल रहा है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है।
मिथुन राशिमिथुन राशि के जो जातक नया घर लेना चाहते हैं या फिर काफ़ी लंबे अर्से से घर लेने के लिए प्रयासरत हैं, तो बता दें कि घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में आप संपत्ति में धन निवेश करने में सक्षम होंगे लेकिन साल की शुरुआत में आपको किसी भी तरह की खरीदारी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, चाहे वह चल संपत्ति हो या फिर अचल संपत्ति। हालांकि भगवान शनि की कृपा और इनके द्वारा आपके भाग्य में वृद्धि करने से आपको अच्छाखासा मुनाफा हो सकता है। साथ ही, इस समय यदि आप कोई भूमि या मकान खरीदते हैं तो अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल करके आप इस मकान को बहुत बढ़िया बनाएंगे। इसके अलावा, मार्च से अप्रैल के बीच की अवधि किसी भी तरह की अचल संपत्ति खरीदने के लिए उपयुक्त होगी जिससे आपके घर में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।
शनि रिपोर्ट से जानें शनि की साढ़े साती और शनि की महादशा के बारे में सब कुछ
कन्या राशिकन्या राशि के जो जातक अपने दिल में नया घर लेने का सपना संजोये हुए हैं तो इन जातकों का ये सपना साल 2023 में पूरा हो सकता है। घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 के अनुसार, ये साल आपके लिए सफलता लेकर आएगा और आपको संपत्ति में निवेश करने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह यह संपत्ति के लिहाज़ से जैसे घर, मकान, ऑफिस या भूमि आदि खरीदने के लिए अच्छा समय रहने वाला है लेकिन वर्ष के पूर्वार्ध में सामान्य से औसत ही रहेगा।
जनवरी से अप्रैल महीने के दौरान आप किसी बड़ी संपत्ति या जमीन-जायदाद की खरीद कर सकते हैं और जो लोग सरकारी कर्मचारी हैं, उन्हें सरकार की तरफ से रहने के लिए कोई मकान मिल सकता है जिससे रहने की समस्या का समाधान हो जाएगा। यह समय मकान बनवाने के लिए श्रेष्ठ है लेकिन मई से लेकर अगस्त के महीने मकान की खरीद के लिए उचित नहीं हैं। अगर आप चाहें तो सितंबर से अक्टूबर के दौरान मकान खरीदने की सोच सकते हैं, परंतु नवंबर-दिसंबर में घर खरीदना आपके लिए ज़्यादा फायदेमंद होगा तथा आपके कोई अन्य संपत्ति लेने के भी योग बनेंगे।
तुला राशितुला राशि उन भाग्यशाली राशियों में से एक है जिनके लिए साल 2023 में घर लेने के शुभ योग बन रहे हैं। घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 की भविष्यवाणी कह रही है कि साल 2023 संपत्ति या नया घर खरीदने के हिसाब से अच्छा रहने की संभावना है। अगर हम घर खरीदने की बात करें तो ऐसा कह सकते हैं कि मई से जुलाई के बीच का समय नए घर की खरीद के लिए बेहद शानदार है और इस दौरान किसी प्रकार की अचल संपत्ति खरीदने की प्रबल संभावना है। आप अपने परिवार के साथ रहने के लिए नया घर खरीदने या घर बनाने के लिए जमीन खरीदने का प्रयास कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत में कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी और ऐसे में आप किसी से लोन लेकर भूमि खरीदने में सफल रहेंगे। इससे आपके परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
वृश्चिक राशिवृश्चिक राशि वाले जो जातक बहुत समय से मकान खरीदने या नया घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए नए घर के योग बनते नज़र आ रहे हैं। घर ख़रीदने के शुभ योग 2023 भविष्यफल के अनुसार, वर्ष 2023 संपत्ति लाभ की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। अगर हम साल के शुरुआती महीनों की बात करें तो ये थोड़े कमजोर साबित हो सकते हैं क्योंकि कर्मफल दाता शनि आपके चौथे भाव के स्वामी के रूप में अपने से द्वादश भाव अर्थात कुंडली के तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे और इसी भाव में शुक्र भी मौजूद होंगे। इस दौरान संपत्ति बेचने से आपको लाभ मिल सकता है।
हालांकि, जब शनि ग्रह 17 जनवरी को आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, तब का समय नया घर बनाने या भवन की खरीद के लिए अच्छा रहेगा। इस समय आप किसी बड़ी संपत्ति का निर्माण करने में सक्षम होंगे। संभव है कि आप कोई नया घर, भवन या भूमि भी खरीद सकते हैं। साथ ही, यदि आप घर बनवाना चाहते हैं या घर का सौंदर्यीकरण करना चाहते हैं तो आप जुलाई से अगस्त के बीच ऐसा कर सकते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।