चीनी ज्योतिष पर आधारित एस्ट्रोसेज के इस चीनी राशिफल 2023 (Chinese Rashifal 2023) लेख में आपको वर्ष 2023 में सभी 12 चीनी राशियों के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों, बदलावों के बारे में जानकारी मिलेगी, जो हमारे विद्वान और अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। चीनी ज्योतिष के अनुसार, वर्ष 2023 यानी कि ईयर ऑफ द वाटर रैबिट मूल जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। ऐसे में आपके मन में यह सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि बाकी की चीनी राशियों को कैसे परिणाम मिलने की संभावना है तो आइए विस्तार से जानते हैं कि सभी 12 चीनी राशियों के लिए वर्ष 2023 कैसा रहने वाला है।
हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: चीनी राशिफल 2024
Read in English: Chinese Horoscope 2023
चीनी ज्योतिष के अनुसार, नया चीनी वर्ष 2023 वाटर रैबिट का वर्ष है। जो 22 जनवरी, 2023 को शुरू होगा। चीनी राशि चक्र में कुल 12 राशियां होती हैं, जिनमें रैबिट यानी खरगोश चौथे नंबर की राशि है। आइए जानते हैं कि चीनी राशि चक्र में किस राशि को नंबर पर रखा गया है-
चीनी ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक वर्ष सभी 12 राशियों में से किसी एक को समर्पित होता है। जैसे कि साल 2023 ईयर ऑफ द वाटर रैबिट है तो अगला साल 2024 ईयर ऑफ द ड्रैगन होगा। यह चक्र हर 12 साल में दोहराया जाता है। आइए जानते हैं कि चीनी राशिफल 2023 के अनुसार ईयर ऑफ द वाटर रैबिट कैसा साबित होने वाला है।
रैबिट वर्ष | तत्व | दिनांक |
2023 | वाटर | 22 जनवरी, 2023 - 9 फरवरी, 2024 |
2011 | गोल्ड | 3 फरवरी, 2011 - 22 जनवरी, 2012 |
1999 | अर्थ | फरवरी 16, 1999 - 4 फरवरी, 2000 |
1987 | फायर | 29 जनवरी, 1987 - 16 फरवरी, 1988 |
1975 | वुड | 11 फरवरी, 1975 - 30 जनवरी, 1976 |
1963 | वाटर | 25 जनवरी, 1963 - 12 फरवरी, 1964 |
1951 | गोल्ड | 6 फरवरी, 1951 - 26 जनवरी, 1952 |
1939 | अर्थ | 19 फरवरी, 1939 - 7 फरवरी, 1940 |
आइए जानते हैं कि इस वाटर रैबिट वर्ष में सभी 12 चीनी राशियों के जीवन पर क्या-क्या बदलाव आने की संभावना है।
(जन्म का वर्ष: 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984)
चूहा राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट बेहद अनुकूल रहने वाला है। संकेत मिल रहे हैं कि आपका प्रेम जीवन सुखद रहेगा और जो लोग सिंगल हैं या एकतरफा प्रेम में हैं, उन्हें इस वर्ष अपना मनपसंद साथी मिल सकता है।
करियर के लिहाज से देखा जाए तो आपको अपने करियर में बेहतरीन प्रगति देखने को मिलेगी। यदि आप अपने शौक और रुचि के कार्यों को पेशे के रूप में बदलना चाहते हैं तो इस वर्ष आपका यह ख़्वाब पूरा होने की संभावना प्रबल है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और आप धन की बचत भी कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए ज़रूरी होगा आप अपने ख़र्चों की सही ढंग से योजना बनाएं। सेहत के लिहाज से देखें तो इस वर्ष आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
(जन्म का वर्ष: 1949, 1961, 1973, 1985, 1997, 2009, 2021)
बैल राशि के जातकों को ईयर ऑफ द वाटर रैबिट के दौरान सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे। जो जातक पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं या वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे अपने प्रेम जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। उनका रिश्ता पहले से ज़्यादा मजबूत होगा। वहीं दूसरी ओर जो लोग सिंगल हैं, उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको अपने कार्यस्थल पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि साल के अंत तक चीज़ें सही होने लगेंगी। बस आपको केवल धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी।
आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने पैसों और ख़र्चों को लेकर सतर्क रहें क्योंकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं और आशंका है कि ज़्यादातर खर्चे फ़िज़ूल की चीज़ों पर होंगे। इसके कारण भविष्य में आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। सेहत के लिहाज से देखें तो यह वर्ष अनुकूल सिद्ध होगा। आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से अच्छा रहेगा।
(जन्म का वर्ष: 1938, 1950, 1962, 1974, 1986, 1998, 2010, 2022)
बाघ राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट अत्यंत फलदायी साबित होगा। आपका प्रेम जीवन बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। जो लोग सिंगल हैं, वे इस वर्ष किसी रिलेशनशिप में आ सकते हैं या विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।
पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको सुझाव दिया जाता है कि जितना ज़्यादा हो सके, लोगों से मुलाक़ात करें क्योंकि जितना अधिक आप लोगों से मिलेंगे, उतने की आपको मौके मिलेंगे, इसलिए इस वर्ष अपने सामाजिक दायरे को ज़रूर बढ़ाएं।
आर्थिक जीवन की बात करें तो इस वर्ष आपको आय के कई स्रोत ढूंढने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको सलाह दी जाती है कि मौसम बदलने के समय ख़ुद का ख़्याल रखें और छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
(जन्म का वर्ष: 1963, 1975, 1987, 1999, 2011, 2023)
इस वर्ष खरगोश राशि के जातकों को ज़्यादातर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। लेकिन जीवन के कुछ पहलुओं में समस्याओं से भी गुजरना पड़ सकता है। प्रेम जीवन की बात करें तो साल की पहली तिमाही में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति के कारण, करियर के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन यदि आप अपना करियर बदलने की योजना बना रहे हैं तो आपको कम से कम एक साल तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपको इस वर्ष काफ़ी सावधान रहने की आवश्यकता होगी। इस वर्ष आप धन तो कमाएंगे लेकिन हो सकता है कि किसी लापरवाही के कारण आपको धन हानि का सामना करना पड़े। स्वास्थ्य की बात करें तो इस वर्ष किसी भी प्रकार का एडवेंचर करने से बचें क्योंकि चोट लगने की आशंका है।
(जन्म का वर्ष: 1940, 1952, 1964, 1976, 1988, 2000, 2012)
ड्रैगन राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट सामान्य रूप से बेहतर रहने की संभावना है। यदि आप विवाहित हैं तो आप इस वर्ष अपने जीवनसाथी के साथ काफ़ी अच्छा समय बिता सकेंगे। जो लोग किसी नए प्रेम संबंध में हैं, उन्हें कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं सिंगल लोगों के लिए योग बन रहे हैं कि इस वर्ष उन्हें अपना हमसफर या पार्टनर मिल सकता है।
पेशेवर जीवन की बात करें तो आपकी मेहनत और लगन करियर के विकास में मददगार साबित होगी। कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा जाएगा और वरिष्ठों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आर्थिक जीवन की बात की जाए तो इस वर्ष आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खर्चों की सही ढंग से योजना बनाएं और जितना हो सके कम से कम खर्च करने की कोशिश करें। सेहत के लिहाज से, इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखने की ज़रूरत होगी। आपको सुझाव दिया जाता है कि संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम आदि को शामिल करें।
(जन्म का वर्ष: 1941, 1953, 1965, 1977, 1989, 2001, 2013)
सांप/सर्प राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट ज़्यादातर अनुकूल रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अभी तक आप जिन चीजों के लिए मेहनत करते आ रहे थे, उनका फल इस वर्ष आपको प्राप्त होगा।
यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए काफ़ी अच्छा रहना वाला है। आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो हो सकता है कि आप अपने प्रिय के लिए ज़्यादा वक़्त न निकाल पाएं। ऐसे में अगर आप वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करते हैं तो आप इस समस्या से निजात पाने में सफल होंगे।
पेशेवर जीवन के लिहाज से ईयर ऑफ द वाटर रैबिट उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। आशंका है कि कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिसके कारण आपकी प्रगति धीमी हो सकती है, इसलिए ख़ासतौर पर विरोधियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो यदि आप ज़रूरी और ग़ैरज़रूरी ख़र्चों को समझते हुए अपने ख़र्चों की सही योजना बनाते हैं तो आपके लिए यह वर्ष फलदायी सिद्ध होगा अन्यथा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। सेहत के दृष्टिकोण से यह वर्ष औसत रूप से फलदायी साबित होगा, इसलिए भूलकर भी अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
(जन्म का वर्ष: 1942, 1954, 1966, 1978, 1990, 2002, 2014)
घोड़ा राशि के जातकों को अपने जीवन के कुछ पहलुओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज से ईयर ऑफ द वाटर रैबिट अनुकूल सिद्ध होगा। जहां विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ ख़ुशनुमा लम्हों का आनंद लेंगे, वहीं सिंगल जातक भी किसी रिलेशनशिप में प्रवेश कर सकते हैं।
करियर के लिहाज से घोड़ा राशि के जातकों को वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बाद में चीज़ें आपके लिए बेहतर होती जाएंगी और आप अपने करियर में प्रगति देख सकेंगे।
आर्थिक रूप से देखें शुरुआत के कुछ महीनों तक आपकी आय का प्रवाह अच्छा रहेगा लेकिन हो सकता है कि बाद में आपको धन हानि का सामना करना पड़े। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ख़र्चों को नियंत्रित करें और भविष्य के लिए या विषम परिस्थितियों के लिए धन बचाकर रखें। वहीं व्यक्तिगत स्वास्थ्य की बात करें तो इस वर्ष आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
(जन्म का वर्ष: 1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015)
भेड़ राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। हालांकि इन चुनौतियों से आप काफ़ी कुछ सीखेंगे और मजबूत बनेंगे। प्रेम जीवन की बात करें तो इस वर्ष आप अपने प्रिय को ऐसा बिल्कुल न महसूस होने दें कि आप हमेशा उनके इर्द-गिर्द हैं, जिससे उन्हें असहज महसूस हो। आपको सुझाव दिया जाता है कि उन्हें स्पेस दें क्योंकि यह हर रिश्ते की मजबूती के लिए काफ़ी ज़रूरी होता है।
करियर के लिहाज से यह वर्ष फलदायी सिद्ध होगा। आपके द्वारा कार्यस्थल पर की गई कड़ी मेहनत की सराहना की जाएगी और आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है। ये सारी चीज़ें आपके करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।
इस वर्ष यदि आप अपने ख़र्चों को नियंत्रित नहीं करते हैं तो आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष थोड़ा कठिन साबित हो सकता है, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय सावधान रहें क्योंकि चोट/मोच लगने की आशंका है। साथ ही अपने बच्चों के स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ख़्याल रखें।
(जन्म का वर्ष: 1944, 1956, 1968, 1980, 1992, 2004, 2016)
बंदर/वानर राशि के जातक ईयर ऑफ द वाटर रैबिट के दौरान एक ख़ुशहाल जीवन का आनंद लेंगे। जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके रिश्ते में प्रेम व स्नेह बढ़ता हुआ नज़र आएगा क्योंकि इस वर्ष वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझने का प्रयास करेंगे। वहीं सिंगल जातकों को सलाह दी जाती है कि यदि आप अभी प्रेम संबंध बनाने की स्थिति में नहीं हैं तो ख़ुद को प्रेम की तरफ बेवजह न झोंकें क्योंकि समय आने पर आपका पार्टनर ख़ुद-ब-ख़ुद आपके जीवन में प्रवेश करेगा।
करियर के लिहाज से देखा जाए तो यदि आप लंबे समय से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं तो इस वर्ष आपको अपने करियर में उछाल देखने को मिलेगी। इसके लिए ज़रूरी होगा कि आप अपने लक्ष्य से न भटकें और सही दिशा में अपने प्रयास जारी रखें और धैर्य बनाए रखें। सेहत के लिहाज से छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद का ख़्याल रखें और नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि ज़रूर करें।
(जन्म का वर्ष: 1945, 1957, 1969, 1981, 1993, 2005, 2017)
मुर्गा राशि के जातकों को इस वर्ष कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस वर्ष विवाहित जातकों को अपने पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने जीवनसाथी में सामने बेझिझक अपनी बातों को रखें क्योंकि इससे आपके बीच चीज़ें स्पष्ट रहेंगी। वहीं मुर्गा राशि के सिंगल जातकों की बात करें तो वे इस वर्ष किसी रिलेशनशिप में प्रवेश कर सकते हैं।
पेशेवर रूप से देखा जाए तो जो जातक अपनी नौकरी बदलने या करियर बदलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि फ़िलहाल के लिए अपनी इस योजना को रद्द कर दें क्योंकि इस मामले में यह वर्ष अनुकूल साबित नहीं हो सकता है।
आर्थिक जीवन की बात की जाए तो इस वर्ष आपको अच्छे ढंग से बजट बनाकर चलने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अनावश्यक ख़र्च करने से बचें और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए धन बचाकर ज़रूर रखें। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा अर्थात आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की संभावना प्रबल है।
(जन्म का वर्ष: 1946, 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018)
कुत्ता राशि के जातकों को इस वर्ष सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो आपको अपने जीवन के कुछ पहलुओं में सफलता प्राप्त होगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन की बात करें तो आपको सलाह दी जाती है कि अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकल कर नई-नई चीज़ें करने का प्रयास करें। जैसे कि अपने प्रिय को कहीं बाहर घुमाने ले जाएं, किसी अच्छी जगह डिनर पर ले जाएं और उन्हें महसूस कराएं कि आप उनकी कितनी फ़िक्र और इज़्ज़त करते हैं।
पेशेवर जीवन की बात करें तो जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस वर्ष अच्छा मुनाफ़ा होगा। वहीं नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें धैर्य से काम लेने की ज़रूरत होगी।
आर्थिक जीवन की बात करें तो इस वर्ष आपका सही वित्तीय प्रबंधन आपको हर समस्या से बचाकर रखेगा। यदि कोई छोटी-मोटी आर्थिक समस्या आती है तो आप उसे बड़ी ही आसानी से हैंडल कर सकेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से इस वर्ष आपको अपनी सेहत का ख़्याल रखने की ज़रूरत हो सकती है क्योंकि कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद को चुस्त-तंदरुस्त बनाए रखने के लिए एक स्वस्थ लाइफ स्टाइल का पालन करें।
(जन्म का वर्ष: 1947, 1959, 1971, 1983, 1995, 2007, 2019)
सूअर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष फलदायी साबित होगा। अभी तक आप जिन परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इस वर्ष आपको मिलेंगे। प्रेम जीवन की बात करें तो आपको सुझाव दिया जाता है कि इस वर्ष अपने प्रिय को जितना हो सके स्पेशल महसूस कराने की कोशिश करें और ऐसे काम करें जो उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद हों। वहीं सिंगल जातकों की भी प्रेम कहानी की शुरुआत हो सकती है यानी कि उन्हें अपना हमसफ़र/प्रिय मिल सकता है।
पेशेवर रूप से देखा जाए तो जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का सकारात्मक फल इस वर्ष प्राप्त होगा। यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष के लिए अपनी योजना को रद्द कर दें क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है।
स्वास्थ्य के लिहाज से इस वर्ष आपको कुछ समस्याएं घेर सकती हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि मानसिक तनाव लेने बचें और अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें। बेहतर होगा कि आप नियमित रूप से योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें।
आशा है कि चीनी राशिफल 2023 का हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!