V नाम वालों का राशिफल 2022

राशिफल 2022 एक ऐसा माध्यम है, जो हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने में सक्षम है। यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें अपनी जन्मतिथि का वास्तविक ज्ञान नहीं है और उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला “V” लेटर है और वास्तविक जन्मतिथि का ज्ञान ना होने के कारण वे अपना राशिफल पढ़ पाने में असमर्थ हैं। हमारे जीवन में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं, कुछ अच्छे और कुछ बुरे। वह हमारे जीवन के किसी भी पहलू से संबंधित हो सकते हैं, चाहे वह हमारे करियर हो अर्थात नौकरी हो या व्यापार हो अथवा हमारा स्वास्थ्य हो। हमारा प्रेम जीवन हो अथवा दांपत्य जीवन को या विद्यार्थियों के लिए उनकी शिक्षा को इनमें से किसी ना किसी क्षेत्र में हमें अच्छे और बुरे परिणाम मिलते ही रहते हैं और इसकी वजह से हमारे मन में ही यह इच्छा जाहिर होती है कि हम यह जानने की कोशिश करें कि आने वाला साल हमारे लिए किस प्रकार के परिणाम लेकर आने वाला है। उसी इच्छा को समझते हुए एस्ट्रोसेज प्रस्तुत कर रहा है राशिफल 2022, जिसमें आपको ऊपर बताई गई सभी बातों का जवाब मिलेगा।


जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्मतिथि का ज्ञान नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के "V" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे कि V अक्षर वालों का साल 2022 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “V” लेटर छठे नंबर के स्थान पर आता है। 6 नंबर अंक शास्त्र में शुक्र का होता है। इसके अतिरिक्त यह वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी भी शुक्र ग्रह ही है। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “V” लेटर वाले लोगों के लिए 2022 में शुक्र की वर्ष 2022 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "V" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी। तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से V नाम वालों का राशिफल 2022 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2022 कैसा रहने वाला है।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

करियर और व्यवसाय

करियर को लेकर वर्ष की शुरुआत में थोड़ी सी सावधानी रखनी आवश्यक होगी क्योंकि वर्ष की शुरुआत में आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं, जो आपके काम में और आपके करियर में परेशानी खड़ी कर सकती हैं। थोड़ा संभल कर रहें और कार्यक्षेत्र में किसी से भी गलत व्यवहार ना करें तथा यदि आप कार्य क्षेत्र में किसी को पसंद भी करते हों तो यह बात लोगों के सामने प्रकट ना हो अन्यथा उस में आपकी मानहानि की संभावना बन सकती है। फरवरी और मार्च के महीने में आपको अपनी नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपनी मेहनत से अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। अप्रैल का महीना आपको प्रमोशन और तनख्वाह में वृद्धि प्रदान कर सकता है, जिससे आप काफी खुश नजर आएँगे। मई और जून आपके लिए थोड़े तनावपूर्ण महीने हो सकते हैं। इस दौरान काम में मन कम लगेगा। जुलाई से सितंबर तक का समय अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप अपनी नौकरी में अपने काम को पूरे मन से करेंगे। अक्टूबर का महीना कमजोर रहेगा। इस दौरान नौकरी में बदलाव के संकेत भी मिल सकते हैं। उसके बाद नवंबर और दिसंबर की सफलता प्रदान करेंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी। आपको वर्ष की शुरुआत में व्यापार में पूंजी निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान लगाया गया धन व्यर्थ हो सकता है इसलिए थोड़ी सावधानी रखें। आपके लिए फरवरी से लेकर जुलाई तक का समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपकी जो भी प्रयास करेंगे, वे सफलता अर्जित करेंगे और इससे व्यापार की उन्नति होगी। अगस्त से सितंबर के बीच का समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपकी कुछ योजनाएं सफल भी हो सकती है लेकिन उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है, मेहनत करके आगे बढ़ें। वर्ष के अंतिम महीने आपको अच्छी सफलता प्रदान करेंगे और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

वैवाहिक जीवन

यदि आपके वैवाहिक जीवन पर दृष्टि डाली जाए तो आपको थोड़ा सा संभल कर चलना होगा। वर्ष की शुरुआत कुछ कड़वी समस्याएं प्रदान कर सकती है। जीवनसाथी और आपके बीच सामंजस्य का अभाव होने और एक दूसरे से मनमुटाव होने की संभावना बन सकती है। इसकी वजह से दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने और रिश्ते की गंभीरता कम होने का खतरा रहेगा लेकिन आपको कोई भी गलत कदम उठाने से बचना चाहिए और थोड़ी शांति बनाए रखनी चाहिए। अप्रैल के बाद स्थितियां स्वतः ही संभलने लगेंगी। आप और आपके जीवन साथी को अपने रिश्ते को संभालने के लिए खुद ही प्रयास करने होंगे। इसमें आप परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन भी ले सकते हैं और उनकी वजह से आपका रिश्ता संभालेगा। वर्ष के मध्य से आप दोनों के रिश्ते में पड़ी समस्याओं की परत उतरने लगेगी और एक दूसरे से मधुर संबंध बनेंगे। जीवनसाथी आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे और व्यापार संबंधी कामों में भी आपकी सहायता के लिए आगे आएँगे। वर्ष के मध्य से लेकर वर्ष के पूरे उत्तरार्ध में आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप संतान से युक्त हैं तो आपको संतान संबंधी शुभ समाचार मिलेंगे और उनकी तरक्की देखकर आपको खुशी महसूस होगी।

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि देव का प्रभाव

शिक्षा

यदि शिक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी। आप अपनी पढ़ाई के प्रति सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की समस्या को अपनी पढ़ाई के रास्ते में न आने दें। मई के महीने से आपकी पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। आप मेहनत करेंगे। शिक्षा प्राप्त करेंगे और आपको अपने गुरुजनों और टीचर्स का भी सहयोग प्राप्त होगा, जो आपको सही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिसकी बदौलत आप अपने अध्ययन में और मजबूती से अभ्यास करते हुए आगे बढ़ पाएंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए थोड़ा समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। वर्ष के मध्य में ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है इसलिए वर्ष की शुरुआत से ही मेहनत करें। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। वर्ष की शुरूआत उनके लिए कठिन हो सकती है इसलिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी। आप यदि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या फाइनेंस के विद्यार्थी हैं तो आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। वर्ष का उत्तरार्ध आपको आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगा। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा रखते हैं तो उसके लिए आपको वर्ष के उत्तरार्ध तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी और तब अधिक प्रयास करने से आपको सफलता मिल पाएगी।

प्रेम जीवन

यदि आपके प्रेम जीवन की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी। आप अपने रिश्ते को लेकर सजग रहेंगे और अपने प्रियतम से अपने दिल की बात कहने में बिल्कुल भी हिचक महसूस नहीं करेंगे। इससे आपका रिश्ता धीरे-धीरे और अच्छा होने लगेगा। वर्ष का मध्य आपके लिए चुनौतियां लेकर आएगा। इस दौरान आपके व्यवहार में बदलाव आएंगे और एक दूसरे को समझने में समस्या होगी, जिससे आपके बीच लड़ाई झगड़े की नौबत आ सकती है। इस दौरान आपको धैर्य रखना होगा और संभव हो तो किसी खास मित्र की सहायता भी लेनी पड़ सकती है, जो आप दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर सकता है। इससे आपका रिश्ता फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट आएगा और वर्ष का उत्तरार्ध आप अपने प्रियतम के साथ हंसी खुशी व्यतीत करेंगे। यदि आप कुंवारे हैं तो इस वर्ष आपकी शादी हो सकती है और यदि आप किसी संबंध में हैं तो अपने प्रियतम को मनाने में कामयाबी मिल सकती है और आपका उनसे प्रेम विवाह भी हो सकता है।

आर्थिक जीवन

यदि आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष 2022 आपके लिए सामान्य परिणाम लेकर आएगा। वर्ष की शुरुआत में आप के खर्चे तेजी से आगे बढ़ेंगे। कुछ खर्चे आप ऐसे भी करेंगे, जो केवल अपने ऊपर करेंगे और लोगों से छिपा कर कर सकते हैं। आपको वर्ष की शुरुआत से ही बचत करने की आदत डालनी होगी, वरना खर्चे इतने होंगे कि आपकी आमदनी खर्चा नहीं संभाल पायेगी और आप वर्ष के अंत में हाथ मलते रह जाएंगे। हालांकि यदि आप नौकरी करते हैं तो वर्ष के मध्य में आपके पास अच्छी मात्रा में धन आएगा क्योंकि आपकी तनख्वाह में वृद्धि हो सकती है और यदि आप व्यापार करते हैं तो जुलाई के बाद से आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। आप को सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्ति के भी सुंदर संयोग वर्ष के मध्य में बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपनी तरफ से भी काफी प्रयास करने पड़ेंगे। यदि आप वर्ष की शुरुआत से ही संभल कर चलेंगे तो वर्ष की समाप्ति तक ठीक ठाक स्थिति में आ जाएंगे।

क्या आपकी कुंडली में बन रहे हैं राज योग?

स्वास्थ्य

आपको वर्ष की शुरुआत में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। इस दौरान आप के बीमार पड़ने या किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना बन सकती है। यदि पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो इस समय में आप की शल्य चिकित्सा हो सकती है। आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए। विशेषकर जनवरी से लेकर मार्च तक के समय में आप को ध्यान से रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस दौरान आप के बीमार पड़ने की संभावना हो सकती है। आपको पेट में दर्द, ब्लड प्रेशर की शिकायत और मौसम से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं। कुछ ऐसी समस्या भी हो सकती हैं, जो अचानक से प्रकट हों और उनको जान पाना आसानी से संभव न हो और इसके लिए आपको काफी प्रयास करने होंगे। इस वर्ष की शुरुआत से ही योगाभ्यास करना शुरू कर दें और जरूरत हो तो थोड़ा मेडिटेशन भी करें। इससे आप काफी हद तक स्वस्थ रह पाएंगे। यदि स्थिति बिगड़ने लगे तो डॉक्टर से संपर्क करें तथा उचित चिकित्सा और उपचार प्राप्त करें। वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और स्वास्थ्य में सुधार ले कर आएगा।

ऐस्ट्रोगुरु मृगांक से कॉल पर बात करें!

उपाय

आप को शुक्रवार के दिन स्फटिक की माला से कम से कम 108 बार माता महालक्ष्मी और शुक्र देव के मंत्र का जाप करना चाहिए।

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer