J अक्षर वालों का राशिफल 2022

यह राशिफल 2022, जो एस्ट्रोसेज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्मतिथि का ज्ञान नहीं है और उसके अभाव में वह अपना राशिफल जान पाने में असमर्थ हैं और उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला का “J” लेटर है। प्रत्येक व्यक्ति मेहनत करता है और वह चाहता है कि उसे उसकी मेहनत का पूरा फल मिले। वह भी समय से लेकिन कई बार स्थितियां ऐसी होती हैं कि खूब मेहनत करने के बाद भी परिणाम नहीं मिल पाते हैं इसलिए पहले से ही हमें इस संबंध में कुछ अनुमान मिल जाए कि हमें आने वाले समय में किस प्रकार के परिणाम प्राप्त होने वाले हैं तो हम उन्हें जानकर उनकी तैयारी कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राशिफल 2022 आपको वर्ष 2022 में होने वाली उन सभी संभावित परिस्थितियों का लेखा जोखा प्रदान करता है, जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करके आप यह समझ सकते हैं कि आपको इस वर्ष किस प्रकार के परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आइए जानते हैं वर्ष 2022 का राशिफल।


जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्मतिथि का ज्ञान नहीं है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला के "J" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे कि J अक्षर वालों का साल 2022 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “J” लेटर अंक 1 के अंतर्गत आता है। 1 नंबर अंक शास्त्र में मंगल का होता है। इसके अतिरिक्त यह मकर राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी शनि ग्रह है। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “J” लेटर वाले लोगों के लिए 2022 में मंगल और शनि की वर्ष 2022 के दौरान विभिन्न प्रकार की स्थितियों के कारण "J" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति होगी। तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से J नाम वालों का राशिफल 2022 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2022 कैसा रहने वाला है।

करियर और व्यवसाय

करियर के दृष्टिकोण से वर्ष 2022 आपके लिए काफी अच्छी स्थितियां लेकर आएगा। आप अपने करियर को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे और खूब जमकर मेहनत करेंगे। इस वर्ष आपकी मेहनत को पूरा प्रतिफल मिलेगा और आप जबरदस्त सफलता अर्जित करेंगे। वर्ष की शुरुआत से ही आपकी मेहनत जारी रहेगी और उसके फल मिलने का समय अप्रैल के मध्य के बाद से शुरू हो जाएगा। आप देखेंगे कि आप पहले जो परेशानी महसूस करते थे, अब धीरे-धीरे काम का दबाव आपके ऊपर से कम होने लगेगा और आप खुद को हल्का महसूस करेंगे और ज्यादा अच्छे तरीके से अपने काम को पूरा कर पाएंगे। इससे कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी पहचान मिलेगी और आप अपनी नौकरी में उन्नति प्राप्त कर पाएंगे। आपके लिए अप्रैल से जुलाई के बीच का समय अनुकूलता लेकर आएगा और इस समय के दौरान आपको वेतनमान वृद्धि का सुंदर समाचार सुनने को मिल सकता है। उसके बाद वर्ष के अंत तक भी आप काफी अच्छी स्थिति में रहेंगे और खुद को भाग्यशाली समझेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो वर्ष की शुरुआत तो आपके लिए बहुत अच्छी होगी और इसी समय के दौरान आपको अपनी समस्त योजनाओं को शुरू कर देना चाहिए क्योंकि वर्ष का मध्य और उत्तरार्ध थोड़ा कमजोर है इसलिए वर्ष के पूर्वार्द्ध को हथियार बनाकर आप व्यापार के क्षेत्र में अपना युद्ध शुरू कर सकते हैं और बाजार में अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं। इस वर्ष आपको किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।

क्या आपकी कुंडली में बन रहे हैं राजयोग ?

वैवाहिक जीवन

विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन पर नजर डालें तो यह कहा जा सकता है कि वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी और जैसा आप वर्तमान में महसूस कर रहे हैं, ऐसी स्थिति बनी रहेगी लेकिन मार्च से स्थितियों में बदलाव शुरू होगा। आप और आपके जीवनसाथी के बीच सामंजस्य तो बढ़िया रहेगा लेकिन उनके मन में अनेक ऐसी बातें आ जाएंगी, जिनका जवाब आपके पास नहीं होगा और वे मानसिक रूप से परेशान नहीं महसूस करेंगे। उनके मन में एक विचार चलेंगे, जिनके जवाब वह आप से प्राप्त करना चाहेंगे और कई बातों के जवाब आपके पास भी नहीं होंगे इससे उनके मन में एक तरह की कुंठा पैदा होने लगेगी और यह आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ाने का कार्य कर सकती है और इससे उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है इसलिए आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि यही आपका दायित्व भी है। अगस्त के बाद से आप देखेंगे कि जीवनसाथी से आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी। आप दोनों एक दूसरे के अच्छे और बुरे समय में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और अच्छे जीवन साथी का दायित्व निभाएंगे। आपके रिश्ते में जो परेशानियां हैं, वह दूर होने लगेंगी, जिससे परिवार के लोग भी खुशी महसूस करेंगे और परिवार का माहौल भी हल्का हो जाएगा और सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट रहेगी। वर्ष के पूर्वार्ध में आपके परिवार में कोई खुशखबरी आ सकती है या किसी का विवाह संपन्न हो सकता है।

शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव

शिक्षा

यदि हम विद्यार्थियों की बात करें तो वर्ष की शुरुआत से ही आप अपनी तेज बुद्धि से अपनी शिक्षा में जबरदस्त परिणाम प्राप्त करेंगे। आपकी मेहनत खूब अच्छी होगी लेकिन मेहनत से ज्यादा आप दिमाग का इस्तेमाल करेंगे, जो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सफलता दिलाने का काम करेगा लेकिन आपको शिक्षा में शॉर्टकट अपनाने से बचना चाहिए जो क्योंकि यह लंबे समय तक नहीं चलता और बाद में पछताना पड़ सकता है। अपनी संगति का ध्यान रखें क्योंकि संगति बिगड़ने से शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट आने की संभावना जनवरी से अप्रैल के बीच बन सकती हैं। उसके बाद आप अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सजग रहेंगे लेकिन परिवार का माहौल थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा होने के कारण पढ़ाई पर एकाग्रता बनाए रखने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ेगी। यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो उसके लिए अगस्त से अक्टूबर के बीच का समय अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको उसमें सफलता मिल सकती है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए फरवरी और मार्च के महीने में अनुकूल रहेंगे। उसके बाद सितंबर से नवंबर तक का समय भी अच्छी स्थिति प्रदान करने वाला रहेगा। इस दौरान यदि आप प्रयास करेंगे तो आपको अच्छे कॉलेज में नाम भी मिल सकता है। विदेश जाकर पढ़ने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए जनवरी और सितंबर से नवंबर के बीच का समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आपके प्रयास सफल रहेंगे और आपको विदेश जाने में कामयाबी मिलेगी और वहां अपनी मनपसंद का कॉलेज आपको मिल सकता है। पढ़ाई करके आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

प्रेम जीवन

प्रेम संबंधित मामलों के लिए वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। आप प्यार के सागर में इतना गहरा डूबेंगे कि आपको किसी और की परवाह नहीं रहेगी। आप अपने प्रियतम से अपना प्यार जताने और उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाएंगे और सामाजिक मर्यादाओं को भूल भी सकते हैं इसलिए थोड़ा सा संभल कर रहना चाहिए क्योंकि जोश के साथ होश खोना सही बात नहीं है। वर्ष की शुरुआत में आपको ज्यादा दिखावे से बचना चाहिए। वैसे आपके बीच में सब कुछ अच्छा रहेगा और आपका प्रियतम भी आपके प्यार को महसूस करेगा लेकिन जरूरत से ज्यादा दिखावा और अपने आपको सबसे अच्छा साबित करने की जो आपकी इच्छा होगी, वह आपके प्रियतम को अखर सकती है और आप के रिश्ते में दरार आ सकती है इसलिए सावधान रहें और इसी समय में किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप भी आपके रिश्ते में परेशानी पैदा कर सकता है। इस समय को निकालने के बाद मार्च से लेकर सितंबर तक का समय आपके प्रेम जीवन का राहत भरा समय रहेगा। आप और आपके प्रियतम के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी और आप अपने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाएंगे और एक दूसरे के साथ सदा सदा के लिए रिश्ता निभाने की कोशिश करते नजर आएंगे। आप अपने रिश्ते को पहचान दिलाने के लिए अपने परिजनों से बात करने की भी कोशिश करेंगे और उसमें आपको नवंबर से दिसंबर के बीच सफलता मिल सकती है। इस प्रकार वर्ष 2022 आपके प्रेम जीवन को परवान चढ़ाएगा और आप एक दूसरे की पूरी कद्र भी करेंगे।

आर्थिक जीवन

आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी। एक तरफ, आपकी आमदनी बढ़ेगी तो दूसरी तरफ, बेतहाशा खर्चे भी लाइन लगाकर खड़े नजर आएंगे। ऐसे में आपको यह समझना बेहद जरूरी होगा कि खर्चों में किस प्रकार कटौती की जाए और केवल बेहद जरूरी खर्च ही किया जाए क्योंकि कुछ खर्चे बेफिजूल के होंगे और कुछ आप अपनी शानो शौकत के लिए करेंगे, जिसकी वजह से आपको बाद में परेशानी भी उठानी पड़ सकती है इसलिए वर्ष की शुरुआत में थोड़ा हल्का हाथ रखें। अगस्त से अक्टूबर के बीच आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आपकी योजनाएं सफल होंगी और व्यापार से भी लाभ होगा तथा नौकरीपेशा लोगों को भी अपनी नौकरी में अच्छे वेतनमान के द्वारा आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपको किसी पॉलिसी से भी पैसा वापस मिल सकता है, जिससे आपको काफी खुशी होगी और आर्थिक स्थिति संभल जाएगी। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। उत्तरार्ध अपेक्षाकृत कमजोर रहेगा।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। आप अपनी अच्छी सेहत का आनंद लेंगे। केवल इधर-उधर की या बाहर की चीजें खाने से बचकर रहेंगे तो काफी हद तक इस वर्ष अपनी सेहत को अनुकूल बना पाएंगे। आपके लिए मई से सितंबर के बीच का समय कुछ नाजुक हो सकता है। इस दौरान कुछ पुराने रोग उभरकर आ सकते हैं, जिनकी वजह से आप काफी परेशानी महसूस करेंगे। इसके अतिरिक्त मानसिक तनाव आप को अकेला नहीं छोड़ेगा और आप ज्यादा चिंता करने के कारण उदर रोगों को भी निमंत्रण दे सकते हैं। किसी भी बात को लेकर यदि आप परेशान हैं तो उसे अपने किसी खास व्यक्ति से बताएं ताकि अपने दिल में उसे ना पालें। ऐसा करके आप बीमारी से बच सकते हैं। प्रतिदिन सुबह की सैर करें और थोड़ा व्यायाम अवश्य करें ताकि शरीर को तंदुरुस्त रखा जा सके। आपको मानसिक शांति के लिए योग और ध्यान का सहारा लेना चाहिए। इससे आपका मन भी तंदुरुस्त हो जाएगा और आप अच्छी सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे।

ऐस्ट्रोगुरु मृगांक से कॉल पर बात करें!

उपाय

आपको बुधवार के दिन पक्षियों को खाने के लिए अनाज के दाने और शनिवार के दिन चींटियों को आटा तथा मछलियों को चारा डालना चाहिए।

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Talk to Astrologer Chat with Astrologer