करियर राशिफल 2022: वार्षिक करियर 2022 भविष्यवाणी

एस्ट्रोसेज के करियर राशिफल 2022 में आपको साल 2022 में आपकी राशि के अनुसार करियर से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो जाएगी। वैदिक ज्योतिष पर आधारित साल 2022 का करियर राशिफल जातकों को इस बात की जानकारी देता है कि वह कौन सा समय या अवधि है जब वे नौकरी बदल सकते हैं और कैसी स्थिति में उन्हें नौकरी बदलने की जरूरत है। साथ ही आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि कब आप करियर में विस्तार की योजना बना सकते हैं और उस योजना को कब लागू करना या नहीं करना आपके करियर के लिए फायदेमंद सिद्ध होने की संभावना है। जो जातक इस करियर राशिफल 2022 की भविष्यवाणियों का पालन करते हैं उन्हें उस अवधि की जानकारी रहती है जब उनका विकास हो सकता है और कब उन्हें करियर में बड़े झटके लग सकते हैं।


2022 में बदलेगी आपकी किस्मत? विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात

मुफ्त करियर राशिफल 2022 करियर की नई शुरुआत कर रहे जातकों के लिए वर्ष 2022 में करियर की क्या संभावनाएं हैं, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान करता है। ग्रहों के गोचर के दौरान अनुकूल ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपको करियर में आने वाले अच्छे समय के बारे में पता चलेगा। इसके अलावा आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि वह कौन सी अवधि है जब आप अपनी किसी योजना को निष्पादित करने का या समय का सही इस्तेमाल करते हुए एक योजना बनाने का सही समय कब है जो आपको पदोन्नति और प्रोत्साहन दिला सकती है। करियर राशिफल 2022 से आपको करियर के लिहाज से अनुकूल और प्रतिकूल ग्रहों का भी अंदाजा होगा। इससे आपको अपनी नौकरी, व्यवसाय या पेशेवर सेवाओं से संबंधित बड़े निर्णय लेने में मदद मिलेगी।


वैदिक ज्योतिष यह मानता है कि प्रत्येक ग्रह का गोचर दुनिया भर के सभी जातकों के जीवन को प्रभावित करता है और जीवन में प्रमुख परिवर्तन लाने में सक्षम है। यही वजह है कि ग्रहों का गोचर वैदिक ज्योतिष में एक प्रमुख घटना मानी जाती है। ऐसे में साल 2022 में 03 प्रमुख गोचर होने वाले हैं जो सभी जातकों के जीवन पर एक बड़ा प्रभाव डालेंगे। ये वह गोचर हैं जो लगभग एक वर्ष या उससे अधिक समय में होते हैं जैसे कि राहु / केतु जो एक राशि से डेढ़ वर्ष के लिए गोचर करते हैं। एक वर्ष में गोचर करने वाला बृहस्पति भी वर्ष की पहली तिमाही में गोचर करेगा। इसके अलावा, सबसे धीमा ग्रह शनि भी अगली राशि में गोचर कर रहा है और वापस अपनी राशि में आ रहा है। ये कुछ ऐसे मौके हैं जिनका असर सभी राशियों के करियर पर पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि वैदिक ज्योतिष आधारित करियर राशिफल 2022 के अनुसार सभी बारह राशियों के करियर के लिए सितारे साल 2022 में अपने अंदर क्या कुछ नया समेटे हुए हैं।

Click here to read in English: Career Horoscope 2022

सभी ज्योतिषीय आकलन आपके चंद्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि करियर राशिफल 2022

2022 करियर राशिफल की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2022 की शुरुआत में मेष राशि के जातकों को करियर के लिहाज से अच्छे अवसर मिल सकते हैं। शनि छठे भाव के स्वामी बुध के साथ दशम भाव यानी कि कर्म भाव में स्थित होकर युति करेगा। ऐसे में इस अवधि में आप बेहतर नौकरी की संभावना को स्वीकार करते हुए नौकरी बदल सकते हैं। मेष राशि के वह जातक जो नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि उन्हें इस अवधि के दौरान अच्छी नौकरियों के प्रस्ताव मिल सकते हैं। साथ ही मेष राशि के जो जातक किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं उन्हें इस अवधि में काम शुरू करने पड़ जल्दी सफलता मिल सकती है।

वैदिक ज्योतिष आधारित करियर राशिफल 2022 के अनुसार आपकी अपनी मेहनत का फल मार्च के महीने से प्राप्त हो सकता है जब बुध लाभ भाव से गोचर करेगा और उसके बाद अप्रैल के महीने में शनि एकादश भाव में गोचर करेगा। इस अवधि में आपको करियर में अच्छा इन्सेंटिव प्राप्त हो सकता है और साथ ही वह जातक जो नौकरीपेशा हैं उनके वेतन में वृद्धि भी हो सकती है। साथ ही, वह जातक जो स्वयं का व्यवसाय करते हैं उन्हें इस अवधि के दौरान अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है। मेष राशि के उन जातकों को जो अपने कारोबार के विस्तार की दिशा में किसी भी प्रकार की नई नीतियों को लागू या कारोबार में निवेश करने की सोच रहे हैं यदि इस अवधि में अपनी इस योजना को लागू करते हैं तो उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार जुलाई के महीने में आपके दशम भाव में शनि का गोचर होगा जो कि फ्रेशर्स के लिए अच्छे अवसर और नौकरी के प्रस्ताव लेकर आ सकता है। धातु, स्टील, पेट्रोल या गैस उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा रहने की संभावना है। साथ ही, जो लोग निर्माण कार्यों और कृषि के उत्पाद से संबंधित व्यवसाय करते हैं, उन्हें भी इस अवधि में बेहतर नतीजे प्राप्त हो सकते हैं।

अगस्त के महीने में मेष राशि के छठे भाव से बुध का गोचर होगा जो कि मेष राशि के वह जातकों को जो वकील और चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, उनके लिए अच्छे अवसर लेकर आ सकता है। इस दौरान ऐसे जातक बाजार में यश अर्जित करने में सफल रह सकते हैं। साथ ही सामाजिक तौर पर भी उन्हें इस दौरान ख्याति मिल सकती है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं। इससे आपके कार्य में तेजी आ सकती है और साथ ही इससे आपके आय में वृद्धि के भी योग बनेंगे।

कुल मिला कर देखा जाए तो 2022 करियर भविष्यफल के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों को प्राप्त करने के लिए अच्छा समय साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान उन्हें अपने पेशेवर जीवन को बेहतर बनाने और आय में वृद्धि करने के कई मौके मिल सकते हैं।

वर्ष 2022 का मेष राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 मेष राशिफल

वृषभ राशि करियर राशिफल 2022

करियर राशिफल 2022 के अनुसार साल 2022 के दौरान वृषभ राशि के जातक अपने पेशे में पिछले साल के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। इस साल ग्रहों की स्थिति वृषभ राशि के जातकों के करियर को मजबूत करने के कई अच्छे अवसर लेकर आ सकता है। साल की शुरुआत में बृहस्पति आपके दशम भाव से गोचर करेगा जिसकी वजह से आप अपनी नौकरी या पेशे में परिवर्तन कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके करियर में कुछ बड़े बदलाव आने की भी संभावना है।

इसके अलावा आपके नवम भाव में शनि का गोचर होगा जिसकी वजह से आपके करियर में आने वाले इन बदलावों के सकारात्मक नतीजे आपको प्राप्त हो सकते हैं और आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। इस अवधि के दौरान वृषभ राशि के जातकों की वेतन वृद्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं। वह जातक जो स्वयं का व्यवसाय करते हैं उन्हें इस अवधि में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो उन्हें व्यवसाय में सफलता दिलाएगी।

2022 करियर भविष्यवाणी के अनुसार अप्रैल के महीने में शनि आपके दशम भाव से गोचर करेगा जो नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव लेकर आ सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे वृषभ के जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान आपको अपनी मनपसंद संस्था या संगठन में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। हालांकि बृहस्पति का आपके एकादश भाव से गोचर इस दौरान आपकी आय में कुछ उतार-चढ़ाव ला सकता है। करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार जो लोग शेयर बाजार में हैं या शेयरों और छोटे अवधि के निवेश करते हैं, उन्हें इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपको आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

जुलाई के महीने में शनि का गोचर वापस आपके नवम भाव में होगा। इस दौरान आपको अपने साथियों और सहकर्मियों के साथ सावधानीपूर्वक बात और व्यवहार करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस अवधि के दौरान आपका उनसे किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। ऐसे में यदि आप इस अवधि के दौरान अपने सहकर्मियों व सहयोगियों के साथ अपने संबंध मधुर रख पाते हैं तो इससे आपकी छवि अपनी कंपनी या संगठन में और भी बेहतर हो सकती है जो कि भविष्य में आपके करियर के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसके बाद आपको अपनी टीम और प्रबंधन से पूरा समर्थन और सहयोग मिल सकता है जिससे आपकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और आपके कार्य कौशल में सुधार आएगा।

वैदिक ज्योतिष आधारित करियर भविष्यफल 2022 के लिहाज से देखा जाए तो साल 2022 का अंतिम कुछ समय व्यवसायियों के लिए आर्थिक लिहाज से सुस्त रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपकी आय की गति धीमी रहने की आशंका है लेकिन यह समय उन जातकों के लिए शुभ है जो व्यवसाय से संबंधित कुछ नया पेश करने या फिर व्यवसाय से जुड़ी नई नीतियों को बनाने की योजना बना रहे हैं।

वर्ष 2022 का वृषभ राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 वृषभ राशिफल

मिथुन राशि करियर राशिफल 2022

वैदिक ज्योतिष आधारित करियर राशिफल 2022 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2022 करियर के लिहाज से अच्छा रहने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष मिथुन राशि के जातक अपना आर्थिक जीवन सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। इस साल आपको एक से अधिक स्रोतों से कमाई के अवसर प्राप्त होने की संभावना है। साल की शुरुआत में अधिक मेहनत करने और बेहतर पैसा कमाने के नए रास्ते मिल सकते हैं। करियर भविष्यवाणी 2022 के अनुसार आपके दशम भाव का स्वामी बृहस्पति वर्ष की शुरुआत में नवम भाव में होगा जिसकी वजह से आपके पेशेवर जीवन में सौभाग्य का आगमन होगा। इस अवधि के दौरान आप संपत्ति खरीदने या बेचने के दौरान ग्राहक से बेहतर ढंग से सौदा करने में सक्षम रह सकते हैं जिससे किसी भी सौदे से आपको भरपूर लाभ हो सकता है। यह समय निर्माण श्रमिकों, बिल्डरों और दलालों के लिए अनुकूल रह सकता है। यदि आप भूमि पर निवेश करने की कोई योजना बना रहे हैं तो यह अवधि इस कार्य के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकती है।

साल 2022 की शुरुआत में आपके अष्टम भाव से बुध और शनि का गोचर होगा जो कि उन लोगों के लिए अनुकूल हो सकता है जो कोयला उद्योग, खनन, बीमा या बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं। इस दौरान आप अपने ग्राहकों के साथ अच्छी तरह संवाद कर उनसे बेहतर ढंग से सौदा करने में सक्षम रह सकते हैं। अप्रैल महीने में शनि मिथुन राशि के नवम भाव से गोचर करेगा जिसकी वजह से आपके प्रोफेशनल लाइफ में कुछ बड़े बदलाव आने की आशंका है। इस दौरान आपका भाग्य आपका उम्मीद अनुसार साथ नहीं दे सकता है और आपको खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। आप इस दौरान कार्यक्षेत्र में होने वाले राजनीति का शिकार भी हो सकते हैं जो कि आपके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा।

करियर भविष्यफल 2022 के लिहाज से देखा जाए तो अप्रैल के महीने में बृहस्पति आपके दशम भाव से गोचर करेगा, जो करियर 2022 वार्षिक राशिफल के अनुसार उतार-चढ़ाव के बावजूद आपके करियर में कुछ स्थिरता ला सकता है। जो लोग बहुराष्ट्रीय कंपनियों या ग्लोबल कंपनियों में काम कर रहे हैं उनके लिए साल 2022 का दूसरा भाग अनुकूल रहने की संभावना है। साथ ही, जो लोग आयात निर्यात के क्षेत्र से जुड़ा कार्य करते हैं या विदेशी बाजार से जुड़ा व्यापारिक कार्य करते हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल रह सकता है। साल 2022 की इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। वहीं साल 2022 के अंत में बारहवें भाव से मंगल का गोचर होगा जिसकी वजह से उन जातकों को कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो विदेश में काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।

वर्ष 2022 का मिथुन राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 मिथुन राशिफल

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

कर्क राशि करियर राशिफल 2022

वार्षिक करियर राशिफल 2022 के अनुसार कर्क राशि के जातकों के करियर के लिए यह साल करियर में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। आपके नवम भाव यानी कि भाग्य भाव का स्वामी साल की शुरुआत में अनिश्चितताओं के आठवें भाव में स्थित रहेगा जिसकी वजह से इस अवधि में कार्यस्थल पर कुछ अराजक स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इस अवधि में आपके मन में हमेशा नौकरी छूटने का डर बना रह सकता है और साथ ही इस अवधि में आप अपने वर्क प्रोफ़ाइल से भी असंतुष्ट रह सकते हैं। 2022 करियर राशिफल के अनुसार देखा जाए तो इस बात की आशंका है कि साल की पहली तिमाही के दौरान आप नौकरी छोड़ सकते हैं।

अप्रैल महीने से कर्क राशि के कर्मचारियों के लिए बेहतर समय रहने की संभावना है। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस समय के दौरान कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। वे जातक जो साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं या फिर पार्टनरशिप फर्मों में हैं, उनके लिए यह समय अच्छा नहीं रहने की आशंका है। ऐसा इसलिए क्योंकि शनि जो कि साझेदारी के भाव का स्वामी है, अष्टम भाव में गोचर करेगा जिसकी वजह से जातकों के भागीदार असंगत और अनिश्चित व्यवहार दिखा सकते हैं। भागीदारों के इस व्यवहार के कारण व्यापार में बाधा आने की आशंका है। वह जातक जो स्टील या पेट्रोल उद्योग से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने की संभावना है।

2022 करियर राशिफल के अनुसार इस वर्ष का अंत उन लोगों के लिए अच्छा रहने की संभावना है जो शिक्षण व्यवसाय, वकालत या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हैं। यह अवधि उन लोगों को भी सफलता दिला सकती है जो गैर सरकारी संगठन, मिठाई की दुकानें और खाद्य उद्योग से जुड़े अन्य व्यवसाय चला रहे हैं। यह समय उन फ्रेशर्स के लिए भी अनुकूल साबित हो सकती है जो अपने शौक और रुचि को अपने पेशे के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

वर्ष 2022 का कर्क राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 कर्क राशिफल

सिंह राशि करियर राशिफल 2022

सिंह राशि के जातकों का करियर, करियर भविष्यवाणी 2022 के अनुसार साल 2022 में शानदार रहने की संभावना है। आपके छठे भाव का स्वामी साल की शुरुआत में अपनी राशि में स्थित होगा। इस वजह से सिंह राशि के जातक इस अवधि में अपने काम के प्रति समर्पित और ऊर्जावान रह सकते हैं। इस अवधि में सिंह राशि के जातक अपने शत्रुओं और विरोधियों पर पूरी तरह से हावी रह सकते हैं। साथ ही, आप अपने कार्य कौशल और कड़ी मेहनत से अपने साथियों व सहकर्मियों पर गहरा छाप छोड़ने में कामयाब रह सकते हैं। सिंह राशि के वह जातक जो समाज में कानूनी सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेंसी या एजेंसी जैसी किसी भी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने से संबंधित कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय इस लिहाज से अनुकूल है क्योंकि आपको इस कार्य में शीघ्र सफलता मिलने की संभावना है।

अप्रैल के महीने में आपके छठे भाव के स्वामी का गोचर आपके साझेदारी के भाव होगा। यह अवधि उन लोगों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है जो पेशेवर सेवाओं में हैं क्योंकि इस दौरान आपको अच्छे ग्राहक मिलने की संभावना है। जो जातक निर्माण कार्य से संबंधित व्यवसाय करते हैं या फिर स्टॉक ब्रोकर के तौर पर काम कर रहे हैं उनके लिए भी समय फायदेमंद रह सकता है। वहीं सिंह राशि के वह जातक जो साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें इस दौरान थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपका आपके साझेदार के झगड़ा या किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है जो आपके व्यवसाय पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

सिंह राशि के वह जातक जो नौकरीपेशा हैं उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सम्मान प्राप्त हो सकता है। वहीं अगस्त और सितंबर के महीने में आपको अपने शत्रुओं के कारण किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी, अप्रैल से पहले आपके छठे भाव में शनि के स्थित होने की वजह से इसका आपके काम और पेशे पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष आधारित वार्षिक करियर राशिफल 2022 के अनुसार साल 2022 के मध्य में, आप अपनी आय और वित्तीय संसाधनों से जुड़ी कुछ नयी जिम्मेदारियों और कार्य का भार अपने कंधे पर उठा सकते हैं।

सिंह राशि के वह जातक जो सरकारी नौकरी में हैं उनके लिए अक्टूबर का महीना थोड़ा सुस्त साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान नीच का सूर्य आपके पेशे के घर को प्रभावित करेगा जिसकी वजह से आपका आपके उच्च अधिकारियों के साथ कुछ विवाद हो सकता है जो कि आपकी छवि और प्रतिष्ठा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। हालांकि, आप साल 2022 के अंत तक आप अपने कार्य और कौशल से टीम सदस्यों और अपने अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल रह सकते हैं। करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार आपके नवम भाव से राहु का गोचर आपको किसी भी सौदे या संवाद में प्रभावशाली और आत्मविश्वासी बना सकता है।

वर्ष 2022 का सिंह राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 सिंह राशिफल

कन्या राशि करियर राशिफल 2022

करियर राशिफल 2022 के अनुसार कन्या राशि के जातकों का करियर इस वर्ष अच्छा रहने की संभावना है। इस वर्ष आप अपने काम का आनंद उठाते हुए अपने पेशेवर जीवन में नई चीजों को सीखते हुए बिता सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में आपके दशम भाव का स्वामी आपके पांचवें भाव से गोचर करेगा। आप इस अवधि में अपने शौक को पेशे में बदलने या अपनी रुचियों से अच्छा पैसा कमाने की योजना बना सकते हैं। यह समय उन जातकों के लिए भी अनुकूल रहने की संभावना है जो नई चीजें सीखना चाहते हैं और अपने कार्य कौशल में इजाफा करना चाहते हैं। साथ ही अगर आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं तो यह समय इसके लिए अनुकूल साबित हो सकता है।

वर्ष की पहली तिमाही के दौरान आपके पंचम भाव में शनि का गोचर होगा जिसकी वजह से आपको आर्थिक तौर पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान व्यापार मालिकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान किसी को भी उधार दिया गया पैसा आपको आर्थिक तौर पर नुकसान दे सकता है। साथ ही इस अवधि में बाजार से पैसा उधार लेना भी उचित नहीं है अन्यथा आप अपने कर्ज को चुका पाने में असमर्थ हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप केवल दिन-प्रतिदिन के कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें और उपलब्ध संसाधनों को ही काम में लाने का प्रयास करें।

2022 करियर भविष्यफल के अनुसार अप्रैल के महीने में बृहस्पति का आपके सप्तम भाव में गोचर होगा जिसकी वजह से आपको किसी से साझेदारी में काम करने के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं जो कि भविष्य में आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। वहीं वह जातक जो साझेदारी फर्म या संयुक्त रूप से कोई व्यवसाय कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने की संभावना है। कन्या राशि के वह जातक जो अपने काम का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं वह भी इस दौरान निवेश कर सकते हैं क्योंकि इस अवधि में आपको सफलता मिलने की संभावना अधिक है। इस दौरान कन्या राशि के वह जातक जो शिक्षक हैं या फिर शैक्षणिक संस्थान चला रहे हैं, उन्हें अच्छी खासी आमदनी होने के योग बन रहे हैं।

आपके पंचम भाव में शनि गोचर के दौरान वक्री होंगे जो आपके लिए शुभ रहेगा। यह आपके लाभ के घर को प्रभावित करेगा इसलिए इस अवधि के दौरान कन्या राशि के जातकों को प्रोत्साहन या उनके वेतन में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।

साल 2022 की दूसरी छमाही 2022 करियर राशिफल के अनुसार कॉर्पोरेट कर्मचारियों और प्रशासनिक नौकरी कर रहे जातकों के लिए अच्छा रहने की संभावना है। कन्या राशि के जातक अपने सहकर्मियों के कार्यों पर नजर रखें और हर एक कदम समझदारी से उठाएं। अपने आप को बुरी परिस्थितियों में पड़ने से बचाने के लिए कार्यस्थल में अपने अनुभव का उपयोग करें।

कन्या राशि के जातकों के लिए जुलाई, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में पेशे से अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस दौरान आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। करियर भविष्यफल 2022 के लिहाज से देखा जाए तो यदि इस अवधि के दौरान कन्या राशि के जातक कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपको उस व्यवसाय में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आपको इस दौरान अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का सहयोग और साथ मिल सकता है। कन्या राशि के वह जातक जो साझेदारी में पेशा कर रहे हैं उन्हें इस दौरान लाभ हो सकता है और आप इस दौरान अपने साझेदार के कार्यों से संतुष्ट रह सकते हैं।

वर्ष 2022 का कन्या राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 कन्या राशिफल

कब चमकेगा आपकी किस्मत का सितारा? अभी खरीदें अपनी कुंडली आधारित: राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि करियर राशिफल 2022

वैदिक ज्योतिष पर आधारित करियर भविष्यवाणी 2022 के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष करियर के लिहाज से शुभ रह सकता है। इस वर्ष तुला राशि के जातक अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं फिर चाहे वे किसी भी संगठन के लिए काम कर रहे हों या अपना खुद का व्यवसाय ही क्यों न कर रहे हों। साल की शुरुआत में व्यवसाय के भाव में शनि की दृष्टि रहेगी। यह विशेष रूप से तुला राशि के उन जातकों के लिए व्यापार में नई संभावनाएं और वृद्धि लेकर आ सकता है जो निर्माण कार्य, ऑटोमोबाइल, तेल, गैस, पेट्रोलियम या इस्पात उद्योग से जुड़े हैं। इस अवधि में ये जातक अपने उत्पादों की मांग में वृद्धि और संभावित ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होता देख सकते हैं। अगर विस्तार की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल अनुकूल है, सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

अप्रैल के बाद के समय में तुला राशि के जातकों को परियोजनाओं से अच्छी कमाई होने की संभावना है। तुला राशि के वह जातक जो लोग सट्टा बाजारों में हैं उनके लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकती है क्योंकि इस दौरान उनकी अच्छी कमाई हो सकती है। वे जातक जो किसी नई परियोजना को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, वे यदि इस अवधि में उसे शुरू करें तो उन्हें उस कार्य में आसानी से सफलता मिलने की संभावना है। यह अवधि उन जातकों के लिए विशेष रूप से अनुकूल रह सकती है जो अपने शौक और रुचियों से पैसा कमाना चाहते हैं। इस अवधि में शनि अपनी सातवीं दृष्टि से आपके आय भाव को सक्रिय करेगा।

2022 करियर राशिफल के अनुसार अप्रैल के महीने में बृहस्पति का आपके छठे भाव में गोचर होगा जो कि नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय साबित हो सकता है। इस अवधि के दौरान नौकरी बदलने या अपनी मनपसंद नौकरी ढूंढने में सफल रहने की संभावनाएं हैं। तुला राशि के जो जातक शिक्षण पेशे में हैं या वकील के रूप में कार्यरत हैं, उनके लिए यह अनुकूल अवधि रहने की संभावना है क्योंकि इस अवधि में आप यश अर्जित कर सकते हैं जिसकी वजह से लोग आपको जानना शुरू कर देंगे और आपकी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहेंगे।

आशंका है कि जो लोग साझेदारी फर्मों या संघों में काम कर रहे हैं, उनके लिए साल का उत्तरार्ध अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार इस दौरान आपके सप्तम भाव से राहु का गोचर होगा जिसकी वजह से कुछ विवाद हो सकता है। साथ ही आप या आपके साझेदार इस दौरान एक-दूसरे के प्रति कुछ गलत इरादे रख सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते समय सतर्क रहें। इसके अलावा जो लोग एक संयुक्त उद्यम शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें इंतजार करना चाहिए क्योंकि साल का आखिरी हिस्सा अच्छे सौदे या साझेदारी के लिहाज से तुला राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहने की आशंका है।

वर्ष 2022 का तुला राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 तुला राशिफल

वृश्चिक राशि करियर राशिफल 2022

वैदिक ज्योतिष आधारित करियर राशिफल 2022 के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2022 की शुरुआत करियर के लिहाज से उतनी अच्छी नहीं रहने की आशंका है।

इस दौरान ऐसे जातक जो पार्टनरशिप फर्म या ज्वाइंट वेंचर में काम करते हैं उन्हें अपने साझेदार और सहयोगियों के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप में से कुछ लोग फर्म को पूरी तरह से भंग करने का विचार भी कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि के दौरान कुछ भी नया शुरू न करें क्योंकि आपके किसी भी प्रयास का इस दौरान निम्न फल प्राप्त होने की आशंका है। वृश्चिक राशि के सप्तम भाव से राहु का गोचर होगा जो कि आपके व्यापार के सहयोगियों के मन में कुछ भ्रष्ट विचार पैदा कर सकता है। ऐसे में आपको इस दौरान उनकी हर हरकत पर नजर रखने की जरूरत है और साथ ही उनके हर इरादे को ढंग से समझने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा इस अवधि में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपके व्यावसायिक संबंधों को भंग या खत्म करने या आपकी बाजार में बनी बनाई प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की जा सकती है।

करियर भविष्यवाणी 2022 के अनुसार अप्रैल महीने में आपके आय भाव पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ेगी जिससे नौकरीपेशा जातकों के करियर में एक शुभ अवधि साबित हो सकती है। इस दौरान आपकी वेतन वृद्धि और पदोन्नति की प्रबल संभावनाएं हैं। वृश्चिक राशि के वह जातक जो स्वयं का व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस दौरान अपने पिछले बकाया और नुकसान की वसूली करने में सफलता हासिल हो सकती है। वैसे जातक जो कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं, वे इस अवधि का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि इस दौरान आप लंबी अवधि के निवेश से अच्छी कमाई करने में सफल रह सकते हैं।

छठे भाव का स्वामी मंगल, जुलाई और अगस्त के महीनों में अपनी राशि में गोचर करेगा जिसका फायदा वृश्चिक राशि के उन जातकों को मिल सकता है जो नई नौकरी की तलाश में हैं या फिर बेरोजगार हैं। इस दौरान आपको कुछ अच्छे नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। आप इस अवधि में अपने काम के प्रति महत्वाकांक्षी, समर्पित और ऊर्जावान रह सकते हैं जिससे आपको पेशेवर जीवन में लाभ मिल सकता है। करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार यह अवधि प्रमुखों, सर्जनों और रियल एस्टेट एजेंटों के लिए शानदार रहने की संभावना है। आपके कार्य कौशल के कारण आपको कुछ लोकप्रियता मिल सकती है।

साल 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान वृश्चिक राशि के वह जातक जो सरकारी कर्मचारी हैं और जो इस क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे, उन्हें इस कार्य में सफलता मिल सकती है क्योंकि सूर्य पेशे के घर पर सीधी दृष्टि डालेगा। इस अवधि में यह नौकरीपेशा जातकों का प्रभुत्व बढ़ सकता है और उन्हें कार्यक्षेत्र में नए या विशेष अधिकार और हैसियत प्राप्त हो सकती है। 2022 करियर राशिफल के अनुसार यह समय उन जातकों के लिए बेहतर रहने की संभावना है जो बेरोजगार हैं क्योंकि इस दौरान उन्हें मनपसंद नौकरी मिल सकती है।

वैदिक ज्योतिष आधारित करियर राशिफल 2022 के जरिये उद्यमियों को सलाह दी जाती है कि साल 2022 के अंतिम भाग में आप लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि इस अवधि के दौरान आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

वर्ष 2022 का वृश्चिक राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 वृश्चिक राशिफल

धनु राशि करियर राशिफल 2022

करियर राशिफल 2022 के अनुसार साल की शुरुआत में धनु राशि के जातकों के किस्मत का सितारा चमक सकता है। आपके नवम भाव का स्वामी सूर्य लग्न राशि से गोचर करेगा जिसकी वजह से आपका कार्यक्षेत्र में दबदबा बढ़ सकता है। इस दौरान आप अपने नियोक्ता और प्रबंधक को बहुत कम या बिना मेहनत का काम किए भी खुश रखने में सफल रह सकते हैं। इस अवधि में आप अपने प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों पार हावी रह सकते हैं। साथ ही, आपको इस अवधि में अपने पुरुष बॉस या उच्च अधिकारियों से सहयोग प्राप्त हो सकता है। स्वयं का व्यवसाय कर रहे धनु राशि के जातक इस दौरान अपने व्यावसायिक क्षेत्र के बाजार में अपना यश प्राप्त कर सकते हैं।

अप्रैल के बाद आपके दशम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ेगी जो उन लोगों के लिए लाभकारी रहने की संभावना है जो कोई शिक्षण संस्थान चला रहे हैं या फिर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। खानदानी व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह समय शुभ रह सकता है। इस दौरान आपके भाई-बहन और परिवार के सदस्यों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त हो सकता है और आप उनकी मदद और समर्थन से आप अपने कार्यस्थल पर कुछ नए व सकारात्मक परिवर्तन कर सकते हैं।

करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार जून के महीने में आपके छठे भाव से शुक्र का गोचर होगा जिसका फायदा उन जातकों को मिलेगा जो बैंकिंग क्षेत्र, ऑटोमोबाइल उद्योग, रचनात्मक क्षेत्र जैसे डिजाइनिंग या स्टाइलिंग से जुड़े कार्य कर रहे हैं। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। आपकी आपके काम के ऊपर अच्छी पकड़ रह सकती है और इस अवधि में आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन प्राप्त होने की संभावना है। इस अवधि में आपके कार्यस्थल का माहौल सुखद रह सकता है और आप अपने सहकर्मियों की मदद से अपने कौशल को साबित करने में सक्षम रह सकते हैं।

साल की तीसरी तिमाही में बुध आपके दशम भाव से गोचर करेगा जो कि मार्केटिंग, मीडिया, पत्रकारिता, अकाउंटिंग और शिक्षा के पेशे से जुड़े लोगों के लिए फलदायी रहने की संभावना है। 2022 करियर भविष्यवाणी के अनुसार इस अवधि में आप अपने ग्राहकों के साथ अच्छी तरह संवाद करने में सफल रह सकते हैं जिसकी वजह से आपके हाथ इस दौरान अच्छे सौदे लगने की संभावना अधिक है। इस अवधि में आप अपनी क्षमताओं और कूटनीति के कौशल के लिए अपने संगठन में प्रतिष्ठा अर्जित करने में सफल रह सकते हैं।

वर्ष 2022 का धनु राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 धनु राशिफल

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

मकर राशि करियर राशिफल 2022

साल 2022 के करियर वार्षिक राशिफल के अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रह सकती है। मकर राशि के स्वामी शनि वर्ष की शुरुआत में अपने ही भाव में स्थित होंगे और पेशे के दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे। इस अवधि के दौरान आपको अपने पिछले प्रयासों के परिणाम और फल प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। साथ ही, इस अवधि में आपके मेहनती काम को सराहा जाएगा और उसी के कारण आपको पदोन्नति भी मिल सकती है। नौकरीपेशा जातक, विशेष रूप से जो कंपनी सचिव या चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम कर रहे हैं, वे अपने काम करने के कौशल से अपने संगठनों में अपना स्थान बनाने में सफल रह सकते हैं।

जुलाई के महीने में छठे भाव के स्वामी का अपने भाव से गोचर होगा जिसकी वजह से उन लोगों को सफलता मिल सकती है जो प्रतिष्ठित नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। आपके कूटनीतिक कौशल और संवाद क्षमता में निखार आने की संभावना है जो आपके जीवन में सफलता और उपलब्धियां लेकर आ सकता है। 2022 करियर भविष्यफल के अनुसार इस अवधि में उन जातकों को भी सकारात्मक नतीजे प्राप्त हो सकते हैं जो बैंक में कार्यरत हैं और वे जातक जो प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद उसके परिणाम के इंतजार में हैं। इस दौरान आपकी प्रतिस्पर्धात्मक भावना प्रबल रहने की संभावना है और आप अपने असाधारण कौशल से अपने विरोधियों को मात देने में सक्षम रह सकते हैं। हालांकि आपको थोड़ा सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आप अपने कार्यस्थल पर कई शत्रु भी बना सकते हैं।

वार्षिक करियर भविष्यफल 2022 के लिहाज से देखा जाए तो अक्टूबर और नवंबर का महीना मकर राशि के उन जातकों के लिए सफलता से भरा हो सकता है जो डिजाइनिंग उद्योग, आभूषण, सुगंध और लक्जरी उत्पादों से जुड़ा व्यापार कर रहे हैं। इस दौरान आपके उत्पाद को बाजार में पहचान मिल सकती है जिसकी वजह से उत्पाद की बिक्री में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। आप अपनी असाधारण सेवाओं और अच्छे उत्पादों के दम पर ग्राहकों को सफलतापूर्वक आकर्षित और संवाद करने में सफल रह सकते हैं। वर्ष का यह भाग किसी भी प्रकार के नए उत्पादों के प्रयोग या बाजार में लॉन्च के लिए बेहतर समय साबित हो सकता है।

वर्ष 2022 का मकर राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 मकर राशिफल

कुंभ राशि करियर राशिफल 2022

करियर भविष्यफल 2022 के अनुसार कुंभ राशि के जातक इस वर्ष करियर के लिहाज से उतार चढ़ाव का सामना कर सकते हैं। साल की शुरुआत आपके पेशे में कुछ बदलाव लेकर आ सकती है। पेशे के दशम भाव का स्वामी इस दौरान केतु के साथ होगा जो व्यापार प्रतिनिधियों के लिए प्रतिकूल सौदे ललेकर आ सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण रहने की आशंका है क्योंकि आपको इस दौरान कार्यक्षेत्र की राजनीति से पीड़ित होना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपके लिए अपने वर्तमान संगठन में काम करते रहना रहना काफी मुश्किल महसूस हो सकता है। इस अवधि के दौरान कुंभ राशि के जातकों की नौकरी छूटने की आशंका है।

वार्षिक करियर राशिफल 2022 के अनुसार अप्रैल के महीने में एकादश भाव के स्वामी बृहस्पति का आपके दूसरे भाव में गोचर होगा जो कि आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है, खासकर उद्यमियों के लिए। इस दौरान आप कुछ ऐसे लाभदायक सौदे कर सकते हैं जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। जुलाई तक की यह अवधि कुछ नए लोगों से संपर्क बनाने और फर्म और आपके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए प्रबल रह सकती है क्योंकि इस दौरान आप आसानी से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

अप्रैल के बाद दशम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि रहेगी जिससे आपके पेशे में स्थिरता आ सकती है। कुंभ राशि के वे जातक जो उच्च पद पर आसीन हैं या फिर अधिकारी, प्रशासनिक नौकरी या सरकारी नौकरी कर रहे हैं उनके लिए यह अवधि सकारात्मक रह सकती है। इस अवधि में आप अपने प्रबंधक और सहकर्मियों के बीच अच्छी प्रतिष्ठा और सम्मान हासिल करते नजर आ सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आपकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज करना सभी के लिए मुश्किल कार्य हो सकता है जिसकी वजह से इस दौरान आपको आपकी मेहनत व क्षमताओं के लिए हर तरह का प्रोत्साहन प्राप्त हो सकता है फिर चाहे वह आर्थिक रूप में हो या फिर मौखिक रूप में हो।

कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर भविष्यवाणी 2022 के अनुसार साल के आखिरी दो महीने कुछ अनिश्चितता लेकर आ सकते हैं क्योंकि इस दौरान अष्टमेश आपके व्यवसाय के भाव से गोचर करेंगे। ऐसे में जो लोग सट्टा बाजारों में कारोबार कर रहे हैं उन्हें ज्यादा निवेश नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपको नुकसान होने की आशंका अधिक रहेगी। इस दौरान नौकरी में बदलाव या जबरदस्ती तबादला होने की भी आशंका है। आपको किसी अन्य विभाग में तैनात किया जा सकता है जो कि आपकी कार्यकुशलता के विपरीत होगा।

वर्ष 2022 का कुंभ राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 कुंभ राशिफल

मीन राशि करियर राशिफल 2022

साल 2022 के वार्षिक करियर राशिफल के अनुसार देखा जाए तो साल 2022 का उत्तरार्द्ध मीन राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है। साल की शुरुआत में आपके बारहवें भाव में बृहस्पति के गोचर होगा जिसकी वजह से आपको कुछ नुकसान होने की आशंका है। हालांकि, यह अवधि उन लोगों के लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर साबित हो सकती है जो विदेशी ग्राहकों या विदेशी बाजारों के साथ काम करते हैं। साथ ही मीन राशि के वह जातक भी जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों या वैश्विक कंपनियों में कार्यरत हैं, उनके लिए यह समय बेहतर रहने की संभावना है। लेकिन इस अवधि में आपके खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है जिसकी वजह से आपके मन में अपनी नौकरी खोने को लेकर भय या फिर कहें तो एक प्रकार की असुरक्षा महसूस हो सकती है।

अप्रैल के महीने में बृहस्पति का लग्न राशि में गोचर होगा जिसकी वजह से आपको आपके करियर में मजबूती और स्थिरता प्राप्त हो सकती है। इस अवधि में आप ऊर्जा से भरे रह सकते हैं और अपने पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपकी महत्वाकांक्षा में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान आप अपने काम के प्रति समर्पित नजर आ सकते हैं और इसके विस्तार के नए रास्ते खोलने पर आपका ध्यान रह सकता है। यह अवधि आपको अपने पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने करियर पथ में एक कदम आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है। 2022 करियर भविष्यवाणी के अनुसार मीन राशि के वे जातक जो खाद्य और औषधि उद्योग से जुड़े हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रहने की संभावना है। साथ ही वह जातक जो कला के क्षेत्र से जुड़े हैं जैसे कि डांस, एक्टिंग या सिंगिंग में हैं, उनके लिए भी यह अवधि अनुकूल रहने की संभावना है।

वैदिक ज्योतिष आधारित करियर भविष्यवाणी 2022 के अनुसार जो लोग विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे मई से जुलाई के बीच अपने प्रयास तेज कर दें क्योंकि इस अवधि में आपको सफलता मिलने की संभावना अधिक है। वह जातक जो अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ निवेश करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें जुलाई के बाद यह कार्य करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह अवधि इस कार्य के लिए अनुकूल साबित हो सकती है। वहीं वह जातक जो चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए साल की यह अवधि अनुकूल रह सकती है।

मीन राशि के सप्तम भाव का स्वामी साल 2022 के अंत तक व्यवसाय भाव में स्थित रहेगा। ऐसे में जो लोग संगठन में काम कर रहे हैं उनके लिए साल का यह समय उत्कृष्ट परिणाम देने वाला साबित हो सकता है। पूरे साल की आपकी कड़ी मेहनत इस अवधि में आपके पक्ष में सफलता और उपलब्धियां लेकर आ सकती हैं। इस दौरान आपके काम में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है और आप स्वयं को स्थिर स्थिति में पा सकते हैं।

वर्ष 2022 का मीन राशि के लिए विस्तृत फलादेश पढ़ें – 2022 मीन राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Talk to Astrologer Chat with Astrologer