V अक्षर वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव के बारे
में जानकारी देता है। इसके आधार पर ही हमें यह पता चलता है कि वर्ष 2021 हमारे लिए
किस तरह का परिणाम देने वाला साबित होगा। हमें अपनी नौकरी और बिज़नेस को लेकर किस तरह
के परिणाम प्राप्त होंगे, क्या हमारे प्रयास सफल होंगे या हमें प्रतीक्षा करनी होगी?
हमारी लव लाइफ कैसी रहेगी? हमारा वैवाहिक जीवन सुखमय होगा अथवा तनाव के बीच गुजरेगा?
विद्यार्थियों के लिए साल 2021 किस तरीके के परिणाम प्रदान करेगा तथा स्वास्थ्य को
लेकर कोई चिंता की बात तो नहीं है। यह सभी बातें राशिफल 2021 के माध्यम से हमें जानने
को मिल सकती हैं।
यह राशिफल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपनी सही जन्म तिथि का ज्ञान नहीं
है और जिनका नाम अंग्रेजी वर्ण माला के "V" लेटर से शुरू होता है। इस लेख में हम जानेंगे
कि V अक्षर वालों का साल 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पे “V” लेटर
छठे नंबर के स्थान पर आता है। 6 नंबर अंक शास्त्र में शुक्र का होता है। इसके अतिरिक्त
यह वृषभ राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी भी शुक्र ग्रह ही है। इसका तात्पर्य यह
हुआ है कि “V” लेटर वाले लोगों के लिए 2021 में शुक्र की वर्ष 2021 के दौरान विभिन्न
प्रकार की स्थितियों के कारण "V" लेटर वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के फलों की प्राप्ति
होगी। तो आइये अब हम जानते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य
एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से V नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं
कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
करियर को लेकर वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। प्रथम महीने के शुरुआती कुछ दिन आपके करियर को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन उसके बाद आप को बहुत ध्यान से काम करना होगा कि जनवरी के अंतिम दिनों तक आपको अपने काम को लेकर थोड़ा संजीदा होना होगा क्योंकि उसमें कोई ना कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। जनवरी से मार्च के बीच आपको नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपके द्वारा अपने सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करके अच्छा काम करने में सफलता मिलेगी। आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आप से संतुष्ट रहेंगे और आप अपने काम से खुश होंगे। यदि आप बिज़नेस करते हैं, तो वर्ष की शुरुआत में आपको अपने साझीदार से अच्छे संबंध रखने होंगे क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही आप दोनों के बीच विवाद हो सकता है, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा, लेकिन यदि आप इस समय को निकाल गए, तो फरवरी से मई और उसके बाद अगस्त से सितंबर के महीने बहुत अच्छे रहेंगे। इस समय में आपका बिज़नेस उन्नति करेगा और आपको अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत में यदि आप प्रयास करेंगे, तो विदेशी संपर्कों से आपको बिज़नेस में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और आप का ब्रांड मजबूत होगा। वर्ष के अंतिम दो महीने सामान्य ही रहेंगे। इस समय में आप अपने वर्ष भर में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा करने में व्यस्त रहेंगे और आपको समझ आएगा कि कहां कहां आप को अच्छा लाभ मिला है।
वैवाहिक जीवन
यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात की जाए, तो वह थोड़ी खट्टी मीठी रहेगी क्योंकि आपके रिश्ते में प्रेम बना रहेगा, लेकिन एक दूसरे को समझ पाने में आपको कुछ समस्या होगी, जिससे आप की फ्रीक्वेंसी आपस में मैच नहीं होने के कारण आपके बीच विरोधाभास जन्म ले सकता है और इस वजह से दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने के आसार दिखाई देते हैं। जनवरी के अंत में यह अपने चरम पर होगा, लेकिन फरवरी से स्थितियां सुधरेंगी और आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएँगे। यह वह समय होगा, जो आपके बीच प्रेम की वृद्धि करेगा और आप एक दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ कर अपने शादीशुदा जीवन को नएपन के साथ ख़ुशियों से भरा बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। अप्रैल से मई के दौरान आपके जीवनसाथी बहुत खुश नजर आएँगे और उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कुराहट होगी, जो आपको भी खुशी से भर देगी। इस समय में जीवन साथी के माध्यम से लाभ हो सकता है। जून-जुलाई में जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं और उनकी वजह से आपका काफी खर्चा भी होगा। उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और आप अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा हो जाएंगे। इस समय में आप एक दूसरे की जरूरत अंदर से महसूस करेंगे और आपका रिश्ता सुदृढ़ होगा।
शिक्षा
इस वर्ष शिक्षा के दृष्टिकोण से आपको मिश्रित फल प्राप्त होंगे। वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी। इस समय में आपको अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा। आपके रास्ते में कुछ रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन आप एकनिष्ठ होकर पढ़ाई करें। धीरे-धीरे सब सही हो जाएगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी इस समय का भरपूर लाभ लेने की कोशिश करेंगे और इस वर्ष उनका केंपस इंटरव्यू में सिलेक्शन भी हो सकता है और उच्च शिक्षा को लेकर आपको बेहद अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे तथा आप की मेहनत आपके परीक्षा परिणाम में दृष्टिगोचर होगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और वर्ष के मध्य में उन्हें अच्छी सफलता कंपटीशन एग्जाम में मिल सकती है। विदेश जाकर करने का सपना देख रहे विद्यार्थी वर्ष की शुरुआत में सफलता पा सकते हैं। इसके बाद उन्हें सितंबर - अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधित मामलों के लिए वर्ष 2021 अच्छा रहेगा। आपको वर्ष की शुरुआत में प्रयासों के फलस्वरूप अपने प्रियतम से विवाह करने में सफलता मिल सकती है। वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहने की ओर संकेत कर रहा है। हालांकि वर्ष का उत्तरार्ध भी आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन उस समय में आपको अपने प्रियतम के साथ अपनी बॉन्डिंग को सुधारने के लिए काफी प्रयास करने होंगे। आप दोनों के बीच अहम का टकराव संभव है, जिससे बचने के लिए आपको प्रयास करने होंगे। आपके रिश्ते को किसी दूसरे व्यक्ति के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए जहां तक संभव हो अपने रिश्ते को मजबूत बनाकर रखें, ताकि किसी तीसरे के लिए उसमें जगह ही ना बचे। कोई भी समस्या है तो आपस में सुलझा लें। आप और आपका प्रियतम साथ में कोई काम करने का भी विचार कर सकते हैं।
आर्थिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें, तो आपको इस वर्ष मिश्रित परिणाम की प्राप्ति होगी। आर्थिक चुनौतियाँ भी धीरे-धीरे आपके सामने आएँगी और जैसे ही आप वर्ष के मध्य में पहुँचेंगे, कुछ आर्थिक चुनौतियों जरुरत से ज्यादा बढ़ जाएंगी। ऐसे में आपको अपनी जमा पूँजी को बाहर निकालना पड़ सकता है, इसलिए वर्ष की शुरुआत में ही जब आपके पास धन की स्थिति अच्छी हो तो कुछ बचत करें, जो वर्ष के मध्य में आपके काम आ सके और आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ भी ना पड़े। अगस्त से आगे का समय अनुकूल रहेगा और आपको आर्थिक चुनौतियों से निजात मिलने की संभावना रहेगी। इस वर्ष किसी भी तरह की टैक्स चोरी से बचना चाहिए, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
स्वास्थ
अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतना आपके लिए बहुत आवश्यक होगा क्योंकि यह वर्ष स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा वर्ष साबित हो सकता है। महिलाओं को वर्ष की शुरुआत में मासिक धर्म से संबंधित शिकायतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि फरवरी से उनको स्वास्थ्य लाभ होगा। इस वर्ष कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या तो दिखाई नहीं देती, लेकिन फिर भी आपको कमर में दर्द और अत्यधिक थकान के कारण शारीरिक कमज़ोरी का सामना करना पड़ सकता है। समय निकालकर थोड़ी लंबी सैर और साइकिलिंग जैसे काम करना आपकी स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में लाभदायक साबित होगा, इसलिए जल्द से जल्द इसकी आदत डाल लें और तंदुरुस्ती का लाभ उठाएं।
उपाय: आपको प्रत्येक शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के किसी मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए।