N नाम वालों का राशिफल 2021
राशिफल 2021 हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, जो जीवन में कुछ प्राप्त करना चाहता
है। जिस प्रकार वर्ष 2020 में सभी कुछ धरा का धरा रह गया और कोरोना ने सभी समस्याओं
और ख़ुशियों पर जीत प्राप्त कर ली। अब कोई नहीं चाहता कि 2021 भी वैसा ही जाए, जब आदमी
को नौकरियों के लिए परेशान होना पड़े, बिज़नेस आये या लोग स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं
के शिकार हों, इसलिए हम यह राशिफल 2021 प्रस्तुत कर रहे हैं उन लोगों के लिए, जिन्हें
अपनी सही जन्म तिथि मालूम नहीं है और उनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्ण माला का
“N” लेटर है। नया वर्ष आते ही आपके भी मन में यह इच्छा जागृत होगी कि इस वर्ष आपकी
नौकरी में क्या बदलाव आएँगे, आपका कैरियर कैसा होगा, क्या शादी विवाह का कोई योग बनेगा
या आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी अथवा स्वास्थ्य को लेकर आपको किस बात का ध्यान रखना होगा।
इन सभी समस्याओं का समाधान राशिफल 2021 है जो अंग्रेजी के "N” अक्षर वालों के लिए दिया
गया है।
चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “N ” लेटर पांचवे नंबर के स्थान पर आता है और 5 नंबर अंक ज्योतिष में में बुध ग्रह के अधीन होता है। यह अनुराधा नक्षत्र के अंतर्गत आता है जिसका स्वामी शनि है और इसकी राशि कन्या बनती है जिसका स्वामी बुध है। इसका अर्थ यह हुआ है कि “N ” लेटर वाले लोगों के लिए 2021 में बुध और शनि के द्वारा विभिन्न प्रकार से बनने वाले योगों और दोषों के आधार पर आपके जीवन में विभिन्न प्रकार के शुभाशुभ फलों की प्राप्ति होगी। तो आइए चलते है और जानते हैं आपके आने वाले वर्ष 2021 में कैसा रहेगा आपका जीवन।
करियर और व्यवसाय
करियर को लेकर आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपका मुख्य ग्रह बुध ग्रह आपके लिए अच्छे परिणाम प्रदान करने के योग बनाएगा। आपकी बुद्धि तेज रहेगी और आप अपना दिमाग लगाकर अपनी चुनौतियों को हल करने में सफल होंगे जिससे अपने प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट को सही समय पर पूरा कर पाने में सफलता मिलेगी और इससे आपकी स्थिति भी कार्य क्षेत्र में मजबूत होगी। आपको वर्ष के मध्य में कोई ट्रांसफर भी मिल सकता है जिससे आने वाले समय में आप को आर्थिक तौर पर काफी लाभ होंगे और आपका कद भी बढ़ेगा। यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो यह मान कर चलिए कि इस वर्ष आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन वर्ष का पूर्वार्ध ही ज्यादा अच्छा रहेगा। उसके बाद की स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है इसलिए आपको जो काम करना है, जनवरी से मार्च-अप्रैल तक निपटा लें। उसके बाद कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। आपके खर्चे बढ़ेंगे जिनकी वजह से थोड़ा मानसिक तनाव बढ़ सकता है। अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध स्थापित करके रखें क्योंकि इनका आने वाले समय में आपको फायदा मिल सकता है।
वैवाहिक जीवन
विवाहित जातकों के लिए वर्ष शुरुआत से ही बहुत अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके जीवनसाथी कार्यरत हैं तो उन्हें कहीं बहुत बड़ी उपलब्धि मिल सकती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी जिससे आपको भी अर्थ लाभ हो सकता है और आप भी काफी खुश होंगे। आपके जीवन साथी नौकरी बदलने में भी सफल रहेंगे और उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में जबरदस्त सफलता के साथ-साथ उत्तम पद की प्राप्ति भी हो सकती है। साल के मध्य में आप और आपके जीवनसाथी के मध्य बिना वजह के तकरार होने के योग बनेंगे इसलिए सावधानी रखें और बेवजह किसी ने वाद विवाद को बढ़ने ना दें और जीवन साथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए वर्ष के शुरुआती तीन - चार महीने बहुत उपयोगी रहेंगे।
शिक्षा
शिक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा। आप पढ़ाई में जमकर मेहनत करेंगे और आपकी मेहनत साफ दिखाई भी देगी क्योंकि इसके आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आप जिस क्षेत्र में भी पढ़ाई कर रहे हैं, उस क्षेत्र में आपका नाम हो सकता है और आपको स्कूल या कॉलेज में अवार्ड से नवाजा भी जा सकता है। आप में से कुछ लोगों को मेरिट स्कॉलरशिप भी मिल सकती है। वर्ष के मध्य से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनने शुरू हो जाएंगे लेकिन आलस को त्यागना होगा जो कि इस समय में आपके अंदर अलग घर कर जाएगा। उच्च शिक्षा के सपने देख रहे विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी और उसके बाद उन्हें लंबी लंबी यात्राएं करने और घर से काफी दूर किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। वहीं जो लोग शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए वर्ष के पूर्वार्ध के चार महीने ही शुभ रहेंगे, तदुपरांत उन्हें प्रतीक्षा लंबी करनी पड़ेगी।
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधित दृष्टिकोण से देखने पर यह वर्ष अच्छा रहेगा। आपके प्रेम विवाह के योग बनेंगे और जो अड़चनें चली आ रही थीं वो भी अब दूर हो जाएंगी। आप के परिजन भी मान जाएंगे जिससे आपका खुशी-खुशी विवाह संपन्न हो जाएगा और आप पूरी तरह से सुख के सागर में होंगे। हालांकि ऐसा वर्ष के शुरुआती महीनों में ही संभव होगा। यदि आप इन महीनों में चूक गए तो फिर आपके इंतजार लंबा हो जाएगा। वर्ष के मध्य से आगे के समय में आपको अपने प्रिय से अपने दिल की बात मनवाने के लिए बहुत एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा और कोशिश करनी होगी कि आपके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा ना हो क्योंकि इस समय में ऐसे योग बन सकते हैं।
आर्थिक जीवन
आर्थिक तौर पर देखें तो आपके लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है। ग्रहों की स्थिति आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के स्पष्ट संकेत दे रही है। आप खूब मेहनत करेंगे और दिन रात मेहनत करेंगे कि आपके पास धन की बरसात होने लगे और वास्तव में ऐसा होगा भी क्योंकि आपके पास कई माध्यमों से धन आएगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वर्ष के अंतिम चार - पांच महीनों में आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। जो लोग व्यापार करते हैं, उनके व्यापार में लंबी दूरी की यात्राएं और विदेशी कंपनियों के साथ काम करना बड़ा फ़ायदेमंद रहेगा जो उन्हें आर्थिक तौर पर उभारेगा। नौकरी के सिलसिले में ट्रांसफर के योग बनेंगे और यह योग आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होंगे। उनसे आपकी आर्थिक स्थिति सबल हो जाएगी।
स्वास्थ
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत से ही समय ध्यान देने वाला होगा। वर्ष की शुरुआत में आपको कोई त्वचा संबंधित समस्या या फिर उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है। इसके बाद का समय उत्तम रहेगा लेकिन वाहन दुर्घटना से बचाव की स्थिति पर ध्यान दें और ज्यादा वाहन ना चलाएँ। काम के सिलसिले में काफी यात्राएं बढ़ सकती हैं जो आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी थका देंगी। इनका असर भी आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इसलिए इनसे बचने की कोशिश करें।
उपाय: आपको अपने दोनों हाथों से बुधवार के दिन साबुत मूंग खिलानी चाहिए जो एक दिन पहले ही भिगोकर रखी गई हो। इसके अतिरिक्त एक उत्तम गुणवत्ता का पन्ना रत्न पहनना भी फ़ायदेमंद साबित होगा।